Back
सावन में चमत्कार: सड़क खुदाई में मिली शिव गुफा!
RSRavi sharma
Jul 29, 2025 20:00:16
Jammu,
सावन महीने में हुआ चमत्कार,
सड़क खुदाई के दौरान मिली शिव गुफा,
साधनहीन में भगवान शिव की पूजा की जाती है और इस समय जम्मू कश्मीर में यात्राएं भी चल रही हैं !
इसी दौरान धरमसाल इलाके में सड़क खुदाई के दौरान एक शिव गुफा मिली है जिस के बाद लोगों में खुशी का माहौल है और लोग भारी संख्या में यहां पहुच कर गुफा देख रहे है और पूजा भी कर रहे हैं !
दरअसल जिला राजौरी के सयोट कालाकोट सड़क का काम चल रहा है इसी दौरान खुदाई का काम चल रहा था और अचानक यह गुफा निकली है जहां कई मूर्तियों के आकार भी हैं और शिवलिंग भी!
जैसे ही यह खबर आई लोगों का यहां जमावड़ा लग गया और भारी संख्या में आस-पास के लोग यहां जमा होने लगे और यहां पर पूजा अर्चना शुरू की !
भगवान शिव में आस्था रखने वाले लोग सावन महीने में इसे चमत्कार मान रहे हैं और यहां पूजा कर रहे हैं
अटैच पीटीसी
अटैच विजुअल °
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
मौलाना साजिद रशीदी के सांसद डिंपल यादव पर की अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा महिला मोर्चा में आक्रोश का माहौल है,इसी कड़ी में डीएम कार्यालय के बाहर भारी संख्या में महिला मोर्चा की सदस्यों ने मौलाना विरोधी नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि जिस तरह से साड़ी भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान है ऐसे में मौलाना का सपा सांसद पर अभद्र टिप्पणी करना सीधे तौर पर हिंदू भावनाओं पर आघात है,उन्होंने कहा कि भले ही डिंपल यादव दूसरे दल की है और भाजपा की उनसे मानसिकता नहीं मिलती है लेकिन भारतीय महिला होने के नाते महिला मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करता है,विरोध प्रदर्शन के बाद महिला मोर्चा की सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा,जहां जिलाधिकारी ने ऐसे संवेदनशील मामलों को संज्ञान लेते कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 09:53:11Chittorgarh, Rajasthan:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक समाप्त.. बैठक मर लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले.. डिप्टी सीएम अरुण ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की दी जानकारी.
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
खनिज निधि खर्च का नया नियम लागू
DMF फंड का 70% अब केवल पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण जैसे जनहित कार्यों पर खर्च होगा।
रेत नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी
पुराने सभी रेत नियम निरस्त, खदानों का आवंटन अब ई-नीलामी से। अवैध खनन पर कड़ा नियंत्रण होगा।
कृषि भूमि मूल्यांकन में बड़ा बदलाव
500 वर्गमीटर की दर समाप्त, अब पूरी ज़मीन का मूल्यांकन हेक्टेयर दर से। शहरी सीमावर्ती ग्रामों की ज़मीन के लिए वर्गमीटर दर लागू।
नवा रायपुर को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
CSCS को 7.96 एकड़ जमीन आवंटित। युवाओं को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सुविधाएं, छत्तीसगढ़ को खेलों में नई पहचान।
बाइट- अरुण साव, डिप्टी सीएम
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 30, 2025 09:53:07Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर
अनियंत्रित होकर मदरसे की बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर।।
बाइक सवार संदीप वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा उम्र 20 साल पाला गांव का है निवासी। हालत नाजुक देख परिजन ले गए मेडिकल कॉलेज।।
मदरसे की बस स्कूली बच्चों को तिगोड़वा से मिठवल जा र रही थी लेने तभी अनियंत्रित होकर बस पलटी।।
बस चालक सहित पांच मदरसे की छात्राओं को आई चोटें।।
मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो के साथ मिलकर किया राहत बचाव।
पथरा थाना क्षेत्र के पाली गांव के मदरसे की थी बस।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 09:52:59Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
सीएम साय दो दिवसीय दिल्ली के लिए हुए रवाना.. दिल्ली दौरे पर सीएम साय का बयान-
छत्तीसगढ़ के सांसदों से आज मुलाकात होगी.. कल केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की जाएगी.. संसद सत्र के चलते जो मंत्री मिलेंगे उनसे मुलाकात करेंगे..
नन की गिरफ्तारी मामले में सीएम साय ने कहा-
पुलिस अपना काम कर रही है.. केरल से आए डेलिगेशन से मुलाकात की, संगठन के लोगों से भी मुलाकात की है..
बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 30, 2025 09:52:55Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
( AVB )
Rounak vyas
bikaner
Story - “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरियालो राजस्थान” का दिख रहा असर
हरियालो राजस्थान में कालासर ग्राम पंचायत बनी मिसाल!,
हज़ारो पौधारोपण के की मिसाल पेश,
पीएम और सीएम को दिया ज़मीनी रूप,
Intro -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “हरियालो राजस्थान” अभियान को बीकानेर की कालासर ग्राम पंचायत ने ज़मीनी रूप दिया है। l पंचायत में जबरदस्त पौधारोपण अभियान चला, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कालासर पंचायत में 5 हजार पौधे वितरित किए गए, जबकि 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सरपंच पूनम देवी गोदारा और प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा की अगुवाई में ट्रॉली, बाइक और साइकिल पर ग्रामीणों ने पौधे ले जाकर ‘हर घर एक पेड़’ का संकल्प लिया पंचायत भवन, स्कूल, मंदिर, श्मशान भूमि और खेल मैदान तक हरियाली फैलाने का संकल्प लिया गया। सरपंच पूनम देवी ने आह्वान किया— “हर नागरिक निभाए भागीदारी, कालासर को बनाए हरा-भरा!
Logsheet
shorts
बाईट - लक्ष्मण गोदारा (सरपंच प्रतिनिधि)
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowJul 30, 2025 09:52:510
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 30, 2025 09:52:44Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
न्यायालय के सामने डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया जब्त
जहाजपुर न्यायालय परिसर के सामने डीजे बजाना आयोजकों को भारी पड़ गया। न्यायालय के मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे जब्त कर लिया। यह कार्रवाई बीएनएस की धारा 207 के अंतर्गत की गई है।
एएसआई इस्लाम खां ने जानकारी देते हुए बताया कि पैदल यात्रा के दौरान डीजे का तेज़ आवाज़ में संचालन किया जा रहा था, जो न्यायालय परिसर के शांति क्षेत्र में आता है। इसे देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तुरंत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीजे को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया।
बिना अनुमति डीजे बजाने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?
प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना डीजे बजाना कानून का उल्लंघन है। विशेष रूप से धार्मिक या सार्वजनिक आयोजनों में डीजे बजाने के लिए पुलिस या प्रशासन से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य होता है। बिना अनुमति डीजे बजाने पर पुलिस निम्नलिखित कार्रवाई कर सकती है।
बीएनएस की धारा 207 (पूर्व में एमवी एक्ट की धारा 207): अनुमति न होने या नियमों के उल्लंघन पर वाहन (जैसे डीजे वैन) को जब्त किया जा सकता है। शांतिभंग की कार्रवाई (धारा 151 BNS / CrPC 107/116):
अगर डीजे की आवाज़ से सार्वजनिक शांति भंग होती है तो आयोजकों पर शांति भंग की कार्यवाही की जा सकती है।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 के तहत: अदालत, स्कूल, अस्पताल आदि के 100 मीटर के दायरे में डीजे बजाना कानूनन निषिद्ध है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई संभव है।
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowJul 30, 2025 09:52:32Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 30/7/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड
एंकर - चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियाँ कर ली हैं। चमोली ज़िले में 26 जिलापंचायत, 244 क्षेत्र पंचायत और 615 ग्राम प्रधान के पदों की मतगणना गुरुवार को होनी है। चमोली में कुल 9 ब्लॉक हैं जहाँ पर पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है, जिनमें दशोली, ज्योतिर्मठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, नारायण बगड़, थराली और देवाल शामिल हैं। इन 9 ब्लॉकों में मतगणना के लिए 83 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 465 कर्मचारी, 93 सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बाइट - w/ t - पुष्कर चौधरी
बाइट - संदीप तिवारी - ज़िला निर्वाचन अधिकारी (डीएम)
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 30, 2025 09:52:25Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर
उपकोष कार्यालय में छत से गिरा प्लास्टर
छत का प्लास्टर गिरने से कमर्चारियों में मचा हड़कंप
उपकोष अधिकारी भी आए करंट की चपेट में
दीवार पर लगे पर्दा हटाते समय आया करंट
तहसील कार्यलय परिसर में एक कमरे में चलता है कार्यालय
डर के साए में काम करने के लिए मजबूर हुए कर्मचारी
बरसात के मौसम में कभी भी गिर सकता है जर्जर भवन
तहसील कार्यालय में अधिकांश कमरे हो चुके हैं जर्जर
एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में पिछले 4 घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां शहर की सड़क जलमग्न हो गई.... तो वहीं तहसील परिसर में चलने वाले उपकोष कार्यालय की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया.... इतना ही नहीं डर के मारे ACM कोर्ट की लाइट कटवा दी गई... ACEM दफ्तर भी जर्जर अवस्था में है.... जहां दो RAS अधिकारी ACEM के पद पर तैनात हैं जर्जर भवन में बैठे कर्मचारी डर के साये में काम करने को मजबूर है.... उपकोष कार्यालय का जायजा लिया हमारे संवाददाता प्रदीप सोनी ने....
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 09:51:23Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो साल से फरार था और अपनी पहचान छिपाकर महाराष्ट्र, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव में रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सांगवान के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी सहीराम के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने यह कार्रवाई की गई। आरोपी को आगरा से पकड़ा गया।
मामला 31 मार्च 2023 का है जब एक महिला ने दीपेश तोमर के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, हथनी, पुणे और नासिक में काफी प्रयास किए। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक धौलपुर ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था
अंततः साइबर सेल धौलपुर की मदद से आरोपी का पता लगाया गया। साइबर सेल के कॉन्स्टेबल नरेंद्र करीमपुर ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाकर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। 29 जुलाई 2025 को आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया
0
Report
Bezbari, Uttar Pradesh:
सीतापुर जनपद के थाना थानगांव में तैनात डायल 112 की 1829 पी आर वी फोर्स के एक पुलिस कर्मी का आन ड्यूटी रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में डायल 112 की गाड़ी पर सिर में पगड़ी बांध कर बैठे वर्दीधारी का नाम जोरावर सिंह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो थानगांव और राजपुर रोड का तीन दिन पहले का है जो लकड़ी ब्यवसाई के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर मंडी जाने के लिए थानगांव की तरफ जा रहा था। वायरल वीडियो से प्रतीत होता है तभी डायल 112 की गाड़ी पर तैनात वर्दीधारी ने ट्रैक्टर ट्राली क
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 30, 2025 09:51:16Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से समीक्षा बैठकों का दौर शुरू कर दिया है । बुधवार को सबसे पहले दिन टिहरी लोकसभा की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठकों को लेकर देखिए रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से योजनाओं की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया है। बुधवार को सबसे पहले टिहरी लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक का आयोजन कियागया। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य सचिव आनंद वर्धन टिहरी लोकसभा के विधायक और शासन के आल्हा अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया की लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी योजनाओं की प्रगति क्या है इस पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर क्या स्थिति है इस पर अधिकारियों से जानकारी ली गई। बैठक में विधायकों ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया
बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
वॉक थ्रू सुरेंद्र डसीला
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 30, 2025 09:51:12Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू पहुंचे डीएम दरबार
- गनर हटाए जाने और बिना अप्लाई किए असलला लाइसेंस की जांच को लेकर पुलिस की मंशा पर उठाए सवाल
- जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस की कार्यपाली पर किया सवाल
- डीएम से गनर वापस किये जाने की पूर्व सपा विधायक ने की मांग
- मीडिया से बात करते हुए अपने साथ अनहोनी की जताई आशंका
- बिना नाम लिए वर्तमान सैयदराजा विधायक पर साधा निशाना
- वर्तमान विधायक पर सट्टा शासन से मिलकर अपनी हत्या कि साजिश करने का लगाया आरोप
- सैयदराजा विधानसभा से 2012 से 2017 तक सपा विधायक के रूप में रहे हैं मनोज सिंह डब्लू
- 2012 विधानसभा चुनाव में सैयदराजा से पूर्व एमएलसी बाहुबली बृजेश सिंह को मनोज सिंह डब्लू ने दी थी मात
- बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने 2017 विधानसभा चुनाव में मनोज सिंह डब्लू को सैयदराजा सीट पर दी थी पटखनी.
- पहले भी वर्तमान सैयदराजा विधायक और पूर्व सपा विधायक में चला था आरोप प्रत्यारोप का दौर.
- पूर्व विधायक ने कहा डीएम से मिला है कार्रवाई का आश्वासन
Byte : मनोज सिंह डबल्यू, पूर्व सपा विधायक, सैयदराजा, चंदौली.
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 30, 2025 09:51:04Jhunjhunu, Rajasthan:
किसान नेता शीशराम ओला की जयंती पर बुडानिया में किया पौधारोपण
गांव बुडानिया में बुधवार को युवा कांग्रेस नेता विकास गुर्जर के नेतृत्व में किसान नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री से सम्मानित स्व. श्री शीशराम ओला जी की जयंती पर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर सुरेश बुडानिया, राजेश लमौड़, जलेंसिंह झाझड़ीया, शीशराम नुन, विश्वंभर स्वामी, अर्जुन मनकश, कृष्ण सिराधना, पंकज गुर्जर, सुनील स्वामी, हीतेश भाम्बू, श्रवर गुर्जर, राजकुमार, रमेश व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 30, 2025 09:50:57Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
एंकर
-झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के गुमाना का बास मे पशुपालक राकेश महला के बाड़े में बंधी लगभग 25 भेड़ों को एक अज्ञात जंगली जानवर ने मार डाला। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पीड़ित किसान गहरे सदमे में है। किसान राकेश महला ने बताया कि भेड़ें हर रोज की तरह शाम को बाड़े में बांध दी गई थीं। रात के समय गांव में कुत्तों के भौंकने और अजीब सी आवाजें सुनाई दीं।
सुबह जब किसान बाड़े में पहुंचा तो करीब 25 भेड़ें मरी पड़ी थीं, जिनके शरीर पर पंजों और दांतों के गहरे निशान थे। कुछ भेड़ें अधमरी हालत में तड़पती मिलीं, सूचना के बाद वन विभाग और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित पशुपालक को आर्थिक सहायता की मांग की है
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report