Back
बिहार में बढ़ते अपराध: 72 वर्षीय आनंदी मोदी की हत्या से दहशत!
ANAbhishek Nirla
Jul 29, 2025 19:01:59
Jamui, Bihar
जमुई: बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों ने आम जनता की नींद हराम कर दी है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में मंगलवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने 72 वर्षीय आनंदी मोदी की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आनंदी मोदी अपने घर में अकेले रहते थे। देर शाम अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के सबके पास एक से एक खोखा भी बरामद किया है वहीं उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतक के पुत्र को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
बिहार में लगातार हो रही हत्याओं के बीच जमुई की यह वारदात राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
UPUmesh Parab
FollowJul 30, 2025 08:34:34Oros, Maharashtra:
अँकर ---- गणेशोत्सवाच्या शुभमुहूर्तावर तळकोकणात प्रथमच सुरू होणाऱ्या सागरी रोरो सेवेसाठी आवश्यक असलेल्या जेटीच काम आता अंतिम टप्प्यात आलंय सिंधुदुर्ग जिल्ह्यातील विजयदुर्गात ही जेटी उभारली जात असून 15 ऑगस्ट पासून मुंबई ते विजयदुर्ग अशी सागरी रोरो सेवा सुरू होणार असल्याची प्राथमिक माहिती समोर येतेय. मत्स्य व बंदर विकास मंत्री नितेश राणे यांनी या सेवेची घोषणा केली होती. ही सेवा सुरू झाल्यानंतर भाऊचा धक्का. ते विजयदुर्ग हे अंतर अवघ्या साडेचार तासात पार करता येणार आहे. M 2 M ही बोट तब्बल 620 प्रवासी आणि 60 गाड्या घेऊन मुंबई ते विजयदुर्ग असा प्रवास करणार आहे.
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 30, 2025 08:33:47Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर में कोका कोला स्टाफ बस की हाइवा से भीषण भिड़ंत, 15 से 20 लोग घायल!
एंकर.अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर ब्रिज के पास आज बुधवार सुबह लगभग 10 बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक बस और हाइवा में भीषण भिड़ंत हो गई, जानकारी अनुसार बस रिछाई स्थित कोका कोला प्लांट जा रही थी तभी महाराजपुर ब्रिज के पास ये भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं सभी घायलों को सुहागी स्थित मां कामख्या हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां सभी का इलाज जारी हैं
बाइट प्रवीण कुमरे टी आई आधारताल
0
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 30, 2025 08:33:38Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - कुकरेल के ढाबा में घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत
एंकर...... बिरेतरा निवासी तिजेंद्र साहू, उम्र 29 साल, जो होटल-ढाबा में मजदूरी का काम करता था, उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई..... जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात तिजेंद्र कुकरेल स्थित लल्लू ढाबा के पास गंभीर रूप से घायल हालत में पाए गए..... राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके जरिए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया..... वही अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया..... काफी कोशिशों के बाद भी बुधवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया.... तिजेंद्र की मौत कैसे हुई—यह जलने से हुई या किसी एक्सीडेंट का मामला है—इस पर सस्पेंस बना हुआ है..... डॉक्टरों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.... फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 30, 2025 08:33:15Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पति की संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों हाथ पैर बधे हुए उसकी पहली पत्नी के घर पर लाश मिली है ,जिसको लेकर मृतक के परिजन हत्या की आसंका जताते हुए अपने करीबियों पर ही शक जाहिर कर रहे है ,तो वही पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुटी हुई है !!
वीओ 01 पूरा मामला बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से लगे हुए भनौरा गांव का है जहाँ पर बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि भनौरा गांव में पति मनोज गुप्ता और उसकी पहली पत्नी के बीच विवाद चल रहा है ,जिसके बाद पुलिस जब जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव के साथ मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और जब उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो मजोज गुप्ता के दोनों हाथ पैर बधे हुए थे और वह अचेत अवस्था मे था ,जिसके बाद एम्बुलेंस से मनोज गुप्ता को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था
आपको बता दे कि मृतक मनोज गुप्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदर गांव का रहने वाला था और उसने पहली पत्नी के होते हुए भी करीब चार साल पहले दूसरी शादी कर ली थी ,दूसरी पत्नी आदिवासी वर्ग आती है जो पेशे से एक शिक्षक है और उसका अब एक दो साल का बेटा भी है ,,इन्ही सब बातों को लेकर मनोज और उसकी पहली पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था और जमीन के बंटवारे को लेकर पहली पत्नी और उसके बच्चे पहले पुलिस के पास शिकायत भी किये थे चुकी पारिवारिक विवाद होने के कारण अभी दोनो का केश चल रहा था ,,,,इसी बीच कल बीती रात मृतक मनोज गुप्ता अब अपनी दूसरी पत्नी के साथ था उसको पहली पत्नी के घर से लाइट बनाने के लिए फोन आया था और मनोज लाइट बनाने के लिए भनौरा गांव में स्थित मकान में आया था लेकिन सुबह उसकी हाथ पैर बंधी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया !!
मृतक मनोज गुप्ता के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके भाई को घर परिवार वालो ने ही हाथ पैर बांधकर बिजली के करंट लगाकर हत्या कर दी है
तो मृतक मनोज गुप्ता की दूसरी पत्नी ने बताया है कि शादी के बाद से मनोज का पहली पत्नी से अक्सर विवाद हुआ करता था ,और कल मनोज को फोन करके बिजली बनाने के लिए बुलाया गया था लेकिन जब मैं फोन लगाकर संपर्क करने की कोशिश की तो मेरे फोन का कोई जवाब नही आया और सुबह उनकी मौत की खबर मिली
वही पुलिस अब घटना में मर्ग कायम कर घटनास्थल को सील करते हुए आगे की विवेचना में जुटी हुई है लेकिन मृतक के शरीर पर बिजली के तार से जलने के निशान पाए गए है जिससे यह तो अस्पस्ट है कि मनोज की मौत करंट लगने से ही हुई है,, फिलहाल मृतक मनोज गुप्ता की पहली पत्नी भी घटना के बाद से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है ,,,जिसके स्वस्थ होने पर पुलिस की पूछताछ में मामले का पटाक्षेप होने की संभावना जताई जा रही है,
बाइट_ मृतक का भाई
बाइट चाँदनी पंडो_ मृतक की दूसरी पत्नी
बाइट _भापेंद्र साहू थाना प्रभारी
WT
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowJul 30, 2025 08:33:02Vijayapura, Karnataka:
बीजापुर ब्रेकिंग
सीआरपीएफ 22 वीं बटालियन मिंगाचल में पदस्थ जवान ने कि खुदखुशी।
सुबह 5 बजे अपने सर्विस राइफल से पप्पू यादव ने ख़ुद को मारी गोली।
कोठारी गांव, भोजपुर जिला बिहार का रहने वाला है जवान।
कल ही अपने गृहग्राम से बटालियन हेडक्वार्टर पहुँचा था जवान।
सुबह तैनात मोर्चे में जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसास से ख़ुद को मार ली गोली।
बाइट-जितेंद्र यादव, SP बीजापुर।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 30, 2025 08:32:58Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। शहर से लगे सेंदरी के स्कूल में करंट की चपेट में आए बच्चे के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने स्व संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया है।सेंदरी स्थित स्वामी आत्मानंद प्राथमिक स्कूल में करंट लगने से चौथी कक्षा में पढ़ रहा निलेश पटेल झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों ने बताया कि दीवार में करंट है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दे दी गई है। बच्चे को करंट लगने की घटना।को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए शिक्षा सचिव से जवाब मांगा है। साथ ही प्रतिवेदन मांगा है कि कितने स्कूलों के ऊपर से हाइटेंशन की तार गुजरी है और इसे हटाने के लिए क्या किया जा रहा है।बारिश के सीजन में करंट जल्दी फैलने की आशंकाओं के बीच शहर व अंचल में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जिनके ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है। बारिश के मौसम में इसके कारण स्कूल की दीवार में करंट आने की आशंका रहती है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं हैं। और न ही बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसकी परवाह है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 30, 2025 08:32:36Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 प्रभावशील कर दिया गया है। इसके तहत कोई भी मालिक अपने पशुओं को खुले में नहीं छोड़ सकेगा। उन्हें अपने सभी पशुओं को बांधकर रखना होगा। अधिनियम का उल्लंघन करने पर उन्हें कठोर सजा या जुर्माना से दण्डित किया जाएगा। इस आदेश के तहत अब कोई भी पशु मालिक अपने मवेशियों को सार्वजनिक सड़कों या स्थानों पर नहीं छोड़ सकेगा। ऐसा करने पर मालिक भारतीय संहिता 2023 की धारा 291 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कठोर सजा या जुर्माना भुगतना पड़ेगा। यह निर्णय उन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की पृष्ठभूमि में लिया गया हैं जिनमें मुख्यतः खुले में छोड़े गए मवेशी जिम्मेदार पाए गए हैं।एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राजमार्गों, राज्यीय मार्गों और अन्य स्थानीय सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से जनहानि,मालहानि जैसे गंभीर घटना घटित होती है। जिससे कानून एवं लोक शांति व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। इन आवारा पशुओं के मार्गाे में एकत्रित होने से अत्यावश्यक सेवा एवं आपातकालीन सेवा देने वाले वाहनों का आवागमन भी गंभीर रूप से प्रभावित होता है।प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह न केवल यातायात का मामला है, बल्कि यह एक गंभीर प्रशासनिक चुनौती बन चुका है, जिसके लिए लापरवाह पशु मालिक सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। इसलिए, जिलेभर में सार्वजनिक मार्गों और स्थलों पर पशुओं को छोड़ना अब प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई पशु मालिक आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया गया है और सभी पशु मालिकों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने मवेशियों को बांधकर रखें, ताकि आमजन की सुरक्षा, यातायात की सुविधा और शांति व्यवस्था बनी रहे।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 30, 2025 08:32:21Raipur, Chhattisgarh:
का अपडेट
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक शुरू. मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हो रही है बैठक. खाद-बीज की उपलब्धता पर चर्चा संभव. रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा, मॉनसून के हालात पर चर्चा संभव. धान खरीदी नीति को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी........
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 30, 2025 08:32:15Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ आम लोगों के लिए एक राहत भरी ख़बर आयी है. हिमाचल पथ परिवहन ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने पहले की तरह ही आठ घंटे से ज़्यादा ड्यूटी देते रहने का फ़ैसला लिया है. इससे पहले अपनी मांगों के पूरी न होने की वजह यूनियन ने सिर्फ़ आठ घंटे ड्यूटी देने की बात कही थी. यूनियन की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने बातचीत कर यूनियन को भी यह बड़ा फ़ैसला लेने से रोक लिया है. यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी पहले की तरह ही ड्यूटी करेंगे. सिर्फ आठ घंटे ड्यूटी करने का फ़ैसला वापस ले लिया गया है.
VO—- HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बातचीत के लिए बुलाया. इसके लिए उन्होंने अपने विभाग के मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार व्यक्त किया. मान सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निगम के लिए 150 करोड़ रुपये का लोन लेने की बात कही है. इससे कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी हो जाएंगी. कर्मचारियों को मेडिकल रीइंबर्समेंट के साथ दो महीने का ओवरटाइम दिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने वक़्त पर वेतन देने का भी वादा किया है. सरकार के साथ बातचीत के बाद यूनियन ने सिर्फ़ आठ घंटे की ड्यूटी करने के फ़ैसले को वापस लिया है.
बाइट—- मान सिंह, प्रधान, HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 30, 2025 08:32:09Mahendragarh, Haryana:
महेंद्रगढ़ में धारा 163 का उल्लंघन
एग्जाम सेंटर के बाहर 200 मीटर की परिधि में खुली है फोटो स्टेट की दुकान
महेंद्रगढ़ गर्ल्स कॉलेज में बनाया गया हैं HTET का सेंटर
सेंटर के समाने खुली है फोटो स्टेट की दुकानें
जिला उपायुक्त की जानकारी में डाला गया मामला
0
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर सांसद माननीय श्री राकेश राठौर जी के अनुज कांग्रेस कमेटी सीतापुर के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय श्री अनुपम राठौर जी ने आज जनपद सीतापुर में विकास भवन के सामने कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं साथियों के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियाँ यूरिया कालाबाजारी,विधुत कटौती आदि मुद्दों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया! इस दौरान साथ में तमाम गणमान्य साथी उपस्थित रहे l
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 30, 2025 08:31:10Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
निजी स्कूल के पास छात्रा को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का मामला
घटना सीसीटीवी में हुआ कैद
छात्रा को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाता दिखा युवक
छात्रा गाड़ी में बैठने का कर रही है विरोध
पुलिस के मुताबिक परिचित है युवक
पुलिस ने अब छात्रा को गाड़ी के बैठाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया
थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 स्थित गिझोड गांव के मदर टेरेसा स्कूल के पास का मामला।
0
Report
D1Deepak 1
FollowJul 30, 2025 08:30:59Delhi, Delhi:
लोकेशन : प्रेम नगर
स्टोरी : मॉनसून का वक्त है और इस वक्त हादसों की संभावना भी बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में गलियों में लटकती हुई बिजली की तारें मौत को दावत दे रही है। जिसके कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
लोगों का कहना है कि लंबे समय से ये बिजली की तारें सड़क पर पड़ी हुई है। कई गलियों में तो लोगों ने इन तारों को लकड़ी की मदद से उठाया हुआ है, लेकिन अब भी कई जगहों पर तारें जमीन पर पड़ी हुई है। जो हादसे को दावत देने का काम कर रही है।
आपको बता दें कि बारिश के इस मौसम में तमाम स्थानीय यहां से निकलते है और बच्चे गली में खेलते है। अगर ऐसे में इन तारों में दौड़ रहे करंट के कारण कोई हादसा हुआ। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?
बाइट : स्थानीय निवासी
WKT
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 30, 2025 08:30:50Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - केकड़ी : विद्यालय में पानी भरने से छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजने से साफ इनकार कर दिया
शोलिया के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय सरवाड़ पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए बताया की बरसात के समय स्कूल में दो-दो तीन-तीन फीट पानी भर जाता है जिसके चलते छात्र छात्राओं की छुट्टी करनी पड़ती है वही छत से पानी टपकता रहता है । गत दिनों बरसात का पानी स्कूल में भर जाने से मिड डे मील का पोषाहार और रिकॉर्ड बरसात की भेट चढ़ गया । ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन काफी पुराना है जिसके चलते स्कूल से पानी टपकता रहता है ओर भवन गिरने के कगार पर है इसलिए प्राथमिकता से नया भवन बनाया जाए । ग्रामीणों ने चेतावनी दी की अगर नया भवन नहीं बनाया गया तो ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 30, 2025 08:30:41Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
एंकर— ग्राम पंचायत तूंगा के नगराजपुरा श्मशान घाट की नवनिर्मित दीवार एक ही बारिश में ढह गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है,,,,,, दीवार का निर्माण हाल ही में कराया गया था, लेकिन पहली ही तेज बारिश में इसके जर्जर होने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं,,,,,, स्थानीय ग्रामीणों ने दीवार निर्माण को भ्रष्टाचार का परिणाम बताते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं,,,,,,, ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं, जिससे दीवार कुछ ही महीनों में कमजोर होकर धराशायी हो गई,,,,,, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की,,,,
0
Report