Back
कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने जनसुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0507ZRJ_PRTP_JAN_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने अंबा माता गांव स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एंकर/इंट्रो : कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने शनिवार को अंबा माता गांव स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुँचकर अपनी समस्याएं मंत्री मीणा के समक्ष रखीं।
मीणा ने प्रत्येक फरियादी से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली, पानी, पेंशन, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, राशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। मंत्री मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित के मामलों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dwarka, Gujarat:
વીઓ :- કલ્યાણપુર, ખંભાળિયા, દ્વારકા, અને ભાણવડ તાલુકાના ગ્રામ્ય પંથકમા વહેલી સવારથી જ મેઘ મહેર શરૂ થઈ છે. ખંભાળિયા તાલુકાના લાલપરડા, ભાળથર, લાલુકા, હંજડાપર સહિતના ગામડાઓમાં વરસાદથી ખેતરોમાં પાણી વહેતા થયા છે, જ્યારે કલ્યાણપુર પંથકના હરિપર અને ખીરસરા સહિતના ગ્રામ્ય વિસ્તારમાં વરસાદ શરૂ થતાં ખેડૂતોમાં ખુશીનો માહોલ છવાયો છે. દ્વારકા શહેરમાં પણ વહેલી સવારથી જ વરસાદી માહોલ હોય, અડધો ઇંચ વરસાદ ખાબકતા બજારોમાં પાણી વહેતા થયા હતા. ભાણવડ પંથકમાં પણ વહેલી સવારથી જ વરસાદી માહોલ જામ્યો છે. આ સારા વરસાદથી મગફળી, કપાસ, સોયાબીન સહિતના પાકને ફાયદો થશે, અને સતત વરસી રહેલા વરસાદથી ગ્રામ્ય વિસ્તરમાં નદી, નાળા અને તળાવોમાં નવા નીરની આવક થઈ છે.
Anchor voiceover + phono
સ્ટોરી whatsapp કરેલ છે એન્ટ્રી માટે છે
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
सहरसा से चलकर आनंद विहार जा रही थी सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, छपिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर शार्ट सर्किट किया जा रहा ठीक।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के छपिया रेलवे स्टेशन पर सहरसा से आनंद विहार जा रही सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अचानक बिना किसी स्टॉपेज के छपिया रेलवे स्टेशन पर रुक गई और एक-एक कर यात्री उतरने लगे। जब छपिया रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने जानकारी की तो पता चला कि छपिया रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले ही एसी बोगी में धुआं उठता। देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था दो यात्री ट्रेन की स्पीड कम होने पर कूद गए जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। तत्काल छपिया रेलवे स्टेशन और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा शार्ट सर्किट को देखा गया। जहां शार्ट सर्किट से धुआं उठ रहा था उसे फिलहाल डेढ़ घंटे से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक ठीक नहीं हो सका है। गोंडा के छपिया रेलवे स्टेशन पर ही डेढ़ घंटे से सहरसा आनंद विहार स्पेशल ट्रेन खड़ी हुई है जो अभी तक आनंद विहार के लिए रवाना नहीं हुई है। पहले इस ट्रेन का नाम गरीब रथ स्पेशल था लेकिन बाद में इस ट्रेन का नाम चेंज करके सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस कर दिया गया है।
वीओ- वही इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन का नाम पहले गरीब रथ था बाद में इसको स्पेशल ट्रेन बना दिया गया है। यह सहरसा से चलकर के दिल्ली के आनंद विहार तक जाती है वहां से चलकर के आ रही थी। बस्ती से निकली है यह ट्रेन और गोंडा से पहले ही 2 किलोमीटर पीछे गाड़ी रुकी थी लाइन क्लियर नहीं था। एसी बोगी के चार्जिंग पॉइंट में कहीं शार्ट सर्किट हो गया था पूरे एसी बोगी में धुआं उठ गया था तब तक अफरा तफरी मच गया लोग भागने लगे और कूदने लगे हैं दो लोगों को मामूली चोटे आई है। बाकी मौके पर यहां पर सब अधिकारी आ गए हैं जहां दिक्कत थी जहां से धुआं उठा था उसे सुधारा जा रहा है अधिकारी लगे हुए है।
बाइट- चश्मदीद यात्री।
Visual
0
Share
Report
Jind, Haryana:
*कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का बड़ा बयान*
*कांग्रेस के तीनों सांसद हिसार से जेपी, सिरसा से शैलजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी--एक्सीडेंटल सांसद ---कृष्ण बेदी*
कांग्रेस ने की लूट खसूट की राजनीति---बेदी
भूपेंद्र हुड्डा व राहुल गांधी भी संतुष्ट नही कर सकते तीनो सांसद को---बेदी
कांग्रेस के विधायक व एमपी भी करते है नायब सैणी की तारीफ----बेदी
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर हरियाणा सरकार के कॅबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जींद के जयंती मंदिर में पहुंचे । जयंती मंदिर में चल रही कथा में मत्था टेकने के पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा, हिसार सांसद जयप्रकाश, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी एक्सीडेंटल सांसद बताया
वीओ--–--- जींद में कुमारी शैलजा, जेपी व सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा बीजेपी सरकार के कार्य से असंतुष्ट होने के पलटवार जवाब में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमे हरियाणा प्रदेश की जनता ने जिम्मेदारी दी है ओर जनता हमसे सन्तुष्ट है तभी जनता ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है । उनकी संतुष्टि से जनता को कोई सरोकार नही है , वे तो एक्सीडेंटल सांसद है , अचानक हालात बने की वो एमपी बन गए , चुनाव तो वो रोते पीटते लड़ रहे थे । उनकी सन्तुष्टि हमारी जिम्मेदारी नही है उनकी सन्तुष्टि राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा करवाये । राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा से वे तीनो सन्तुष्ट हो नही सकते ।
वीओ। कांग्रेस सांसद जेपी के द्वारा मोहन लाल बडौली को बेचारा व दुखी आत्मा बताए जाने पर बेदी ने कहा कि कोई कुछ बोल दे उसकी जुबान पर लगाम हम तो लगा नही सकते , जनता जनार्दन सब देखती है कौन किन शब्दो का प्रयोग करता है । 5 साल जनता इनकी वाणी ,विचार देखती है फिर चुनाव के बाद गिनती वाले दिन कहते है ईवीएम हैक हो गयी ,लोग 5 साल इन्हें देख रहे है, लोग व वोट तो आपका आईना है । कांग्रेस वाले अर्नगल आरोप लगाते रहते है जैसे इनकी सोच वैसे इनकी वाणी ।
वीओ। शेलज के ग्रुप डी के रिज़ल्ट को ढ़कोसला बताए जाने के जवाब में बेदी ने पलट वार करते हुए कहा कि शैलजा चिल्लाकर कहती थी हमने 500 लड़के लगा दिए , कांग्रेस ने सिस्टम बिगाड़ दिया था मेरिट के लोगो की अनदेखी करके बईमानी से नॉकरी देते थे हमने पारदर्शिता से काम किया है । इन्हें लगता है तो कोर्ट में जाए ।
वीओ-- इनके लगाए गेस्ट टीचर,अडोगीक जवानो को आज भी हम भुगत रहे है इन्होंने लूट खसूट की राजनीति की है । इनके विधायक भी अब नायब सैणी की तारीफ करते है पर्दे बीके पीछे तो ये भी तारीफ करते है हमारे वाला तो बनता नही ।
जलद ही जीन्द पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगे 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
बाईट कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
0
Share
Report
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर की शिवपुरी बी कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। 29 वर्षीय मनीष कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष कुछ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने आया था। वह प्राइवेट नौकरी करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी – करीब छह महीने पहले ही उसने जीवन की नई शुरुआत की थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
वीओ -- मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मनीष ने अपनी पत्नी को मायके छोड़कर लौटने के बाद से काफी तनाव में रहना शुरू कर दिया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान था और धीरे-धीरे उसका संतुलन भी बिगड़ने लगा था। घरवाले भी उसकी हालत से चिंतित थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगा। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जाट अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।”
बाइट -- बलबीर सिंह, जाँच अधिकारी
Last वीओ -- इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मनीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब सवाल यह है कि एक युवा, जो हाल ही में शादी करके नया जीवन शुरू कर रहा था, आखिर ऐसी परिस्थिति में कैसे पहुंचा कि उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा?
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो आया सामने,गुटबाजी के चलते दो समुदायों के युवकों के बीच हुई थी भिड़ंत
एंकर -- हरदोई में आपसी वर्चस्व और गुटबाजी के चलते दो समुदायों में हुई भिड़ंत के मामले का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जिसमें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले युवक दूसरे मोहल्ले में जाकर युवकों को दौड़ाते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल कल दो समुदायों के युवक आपस में भिड़ गए थे जिसमें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले एक युवक के सीने में गोली लगी थी जबकि पिटाई से गंभीर रूप से घायल दूसरे समुदाय के युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया था इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से प्रकरण की जांच कर रही है।
Vo--हरदोई में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार में दो समुदायों के बीच हुई भिड़ंत का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बाइक पर सवार होकर कुछ युवक हाथ में अवैध तमंचे और ईंट पत्थर लेकर आते हैं और फायरिंग कर दहशत फैलाते हैं मारपीट करते हैं और भीड़ को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल यह मामला शुक्रवार की शाम का है जब मंगली पुरवा के रहने वाले शामीन गाजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महोलिया शिवपार मोहल्ले में जाकर दूसरे समुदाय के युवकों पर धावा बोल दिया।शामीन गाजी और उसके साथियों ने जमकर फायरिंग की और उत्पात मचाया।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में शामीन गाजी को गोली लगी थी जबकि दूसरे सामुदाय से ताल्लुक रखने वाले शिवा गुप्ता नाम के युवक को मारपीट के दौरान गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां से शामीन गाजी को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।पुलिस ने शामीन गाजी की बहन रोशनी की तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया और आज आरोपी रजत गुप्ता,मन्नू और रिंकू गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रिंकू गुप्ता का शामीन गाजी के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद रिंकू गुप्ता और उसके साथियों ने शामीन गाजी के घर पर ईंट पत्थर चलाए थे।घटना के बाद शामीन गाजी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और बदला लेने के लिए महोलिया शिवपार में रिंकू गुप्ता के मोहल्ले में जाकर अवैध असलहों से लैस होकर हमला कर दिया था और फायरिंग व मारपीट की वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ भाग निकले थे लेकिन इस दौरान शामीन को गोली लगी थी जबकि मोहल्ले में खड़े शिवा गुप्ता को शामीन गाजी और उसके साथियों ने जमकर पीटा था जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था उसका उपचार किया जा रहा है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस नए सिरे से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिर वर्चस्व की इस जंग में दूसरे मोहल्ले में जाकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक कौन हैं।
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0507ZUP_FZB_input_cow_R)
Date--05/07/2025
गौवंशो की सेवा
Anc--यूपी उत्तर प्रदेश, जो देश के 16 प्रतिशत पशुधन का घर है, गोवंश संरक्षण के माध्यम से अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। वही फिरोजाबाद जिले में भी ग्रामीण अंचल के लोग योगी सरकार की इस योजना की तारीफ कर रहे हैं यदि हम जिले की बात करें तो 67 गौशालाएं संचालित हो रही है जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं जिसमें लगभग 4000 के करीब आवारा गौवंश सुरक्षित है, जिले के लोगों का मानना है कि गौशालाएं खुलने या गौवंश की सेवा करने के बाद उन्हें रोजगार मिल रहा है और गाय की सेवा करने का मौका भी
WT
Byte -मोनू ( केयरटेकर)
Byte मुकेश -- गौवंश पालक
Byte -- सतेन्द्र कुमार (गौवंश पालक)
Byte-- विनीता देवी (सफाई कर्मी)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान है आए दिन हो रही चोरी और चोरी की कोशिश ने स्थानीय रहवासियों की नींद उड़ा रखी है।
पिछले दिनों हुई चोरी के साथ साथ बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया जिसका वीडियो सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया घटना के समय स्थानीय रहवासियों के शोर मचाने के बाबजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद देखे गए कि एक घर को छोड़ दूसरे घर को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- क्या आप बोतल बंद पानी पीते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह आपको बीमार कर सकता है। बीमारी भी कोई छोटी-मोटी नहीं। कम न्यूट्रिशन से आपके दिल पर प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल
पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जांच के लिए भेजा गया बोतलबंद क्लियर ब्रांड के पानी का नमूना अधोमानक पाया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया ने विक्रेताओं पर पांच-पांच हजार और कंपनी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पानी में मैग्नीशियम की मात्रा 2% कम पाई गई। उन्होंने बताया कि मैग्नीशियम हार्ट के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। और मैग्नीशियम शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक न्यूट्रिशन है। नमूना फेल होने के बाद एक बार फिर
जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नामचीन ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी 'क्लियर ब्रांड' के डिस्ट्रीब्यूटर यूनिवर्सल ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा। और दोबारा से सैंपल भरा है।
बाइट- स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी
0
Share
Report
Patna, Bihar:
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले
तेजस्वी यादव के नेतृत्ववाली महागठबंधन और मजबूत होने जा रही है महागठबंधन में रालोजपा शामिल होने जा रही है जिसको खुद तेजस्वी ने अपनी सहमति दे दी है और सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
स्व. रामविलास पासवान की 79वीं जयंती पर तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि जो लोग एनडीए को हराना चाहते हैं हमलोग उनके साथ है तेजस्वी ने कहा कि पशुपति पारस जी हमारे अभिभावक हैं वह कुशल संगठन संचालक हैं सभी ने देखा कि उनके साथ क्या हुआ था, जिसके बाद उन्होंने महागठबंधन में आने की इच्छा जाहिर की है हमारे लिए यह खुशी की बात है तेजस्वी यादव ने कहा कि इस संबंध में गठबंधन की बाकी पार्टियों से बात हुई है लेकिन इतनी भागदौड़ है कि समय नहीं मिल पा रहा है अब फुर्सत मिलते ही इसको लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी तेजस्वी ने इशारों में पशुपति पारस को महगंठबंधन में शामिल करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है
बाइट----तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा वह जल्द ही रांची जानेवाले हैं हेमंत जी के पिता शिबु सोरेन की तबीयत खराब है उनसे मिलने जाना है साथ ही हेमंत जी ने भी इच्छा जाहिर की है कि उनकी पार्टी जेएमएम महागठबंधन में शामिल हो इस पर बात की जाएगी हम सबकी एक ही इच्छा है कि बिहार से मौजूदा सरकार को हटाना
बाइट----तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0507ZUP_FZB_CEC_R )
Date--05/07/2025
मुख्य चुनाव आयुक्त
Anc--मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज एक निजी दौरे पर फिरोजाबाद में आए थे जहां उन्होंने बिहार की मतदाता सूची..... तथा विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर किए जा रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
प्रश्न:
विपक्ष बार-बार चुनाव आयोग पर सवालिया निशान लगता है विपक्ष कहता है कि वह शिकायत दर्ज करते हैं लेकिन शिकायतों का निस्तारण या निर्णय कोई और करता है
उत्तर:- इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का संवाद लगातार होता रहता है इसलिए पिछले 4 महीना में हर असेंबली कांस्टीट्यूएंसी जो पार्टी मीटिंग करवाई गई हर जिले में जो पार्टी मीटिंग कराई गई और हर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां भी जो पार्टी मीटिंग कराई गई कुल मिलाकर लगभग 5 हजार ऐसी मीटिंग हुई जिसमें 28 हजार लोगों ने राजनीतिक दल के नेताओं ने भाग लिया है यही नहीं चुनाव आयोग स्वयं सभी नेशनल पार्टी और स्टेट पार्टी से मिल रहा है। पांच नेशनल पार्टी भी मिल चुके हैं और चार से अधिक स्टेट पार्टी भी मिल रही है, अगर कोई विषय आता है तो कई बार जो पार्टी डेलिगेट्स भी आती है तो चुनाव आयोग उनसे भी मिलता है। चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से लगातार संवाद बना रहता है। चुनावी प्रक्रिया में सबसे प्रमुख तो मतदाता है लेकिन उसके बाद सबसे इंपॉर्टेंट स्टेक होल्डर है वह हमारे राजनीतिक दल होते हैं और उनसे हमारा संवाद लगातार बना रहता है
प्रश्न: मतदाता सूची के बारे में क्या कहेंगे
उत्तर:- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कई बार का क्या होता है जो चुनाव आयोग के आदेश होते हैं अगर उनको पढ़ने के बाद चर्चा की जाए तो कई सारे विषयों का समाधान उसी में ही निहित है.... जैसे की बिहार में 22 साल पहले एक एक 2003 की जो मतदाता सूची है उसमें जो उसमें प्राथमिक दृष्टि से संविधान के अनुच्छेद 326 के अंतर्गत पात्र माना जाएगा अर्थात जिन लोगों का नाम और सूची में है उनका कोई कागज नहीं देना और उनके बच्चों के मतदाता पात्र बनते हैं तो उनको भी अपने भी माता-पिता के लिए कोई कागज नहीं देना जहां तक समय परिधि की बात है जब 2002 में मतदाता सूची बिहार में ज्ञान परीक्षण हुआ था तब भी 15 जुलाई से 14 अगस्त 31 दिन में हुआ था इस बार भी 24 जून से लेकर 25 जुलाई तक 31 दिन के अंदर ही हो रहा है.
Byte--ज्ञानेश कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report