Back
रतनगढ़ में बस खराब, यात्रियों का हंगामा और टिकट वापसी की मांग!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई खराब
करीब डेढ़ घंटे तक यात्री हुए परेशान
आक्रोशित यात्रियों ने रोकी अन्य बसें
टिकट के रुपए वापिस करने की, कि मांग
डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस आने पर हुए रवाना
NH 11 पर जयपुर पुलिया की है घटना
चूरू।
सरदारशहर से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस रतनगढ में तकनीकी कारणों से खराब हो गई। काफी देर तक दूसरी बस नहीं आने से यात्रियों ने हंगामा कर दिया तथा कोटा जा रही बस को रोककर अपना आक्रोश जताते हुए टिकट के रुपए लौटाने की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस आने पर यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। मामला रतनगढ में नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर पुलिया का है। मामले के अनुसार सुबह छह बजे सरदारशहर से चलकर जयपुर जाने वाली रोडवेज की बस पहले तो रतनगढ़ के गांव मालासर में खराब हो गई। इसके बाद चालक जैसे-तैसे बस को रतनगढ़ तक लेकर आया। रतनगढ़ से करीब पांच दर्जन सवारियां लेकर बस सुबह सात बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। रतनगढ़ से निकलते ही नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो गया तथा बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका। लेकिन काफी देर तक जब दूसरी बस नहीं आई, तो यात्रियों ने हंगामा मचा दिया और टिकट के रुपए वापिस लौटाने की मांग करने लगे। इसी दौरान सरदारशहर से कोटा जा रही एक अन्य बस को यात्रियों ने रोक लिया और अपना आक्रोश जताने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब दूसरी बस आई, तब जाकर यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि उनका आज सीकर में फर्स्ट ग्रेड की परीक्षा का पेपर है, लेकिन बस खराब होने के कारण उन्हें काफी देरी हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बाईट - प्रियंका, परिचालक।
बाईट - बस में सवार यात्री।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement