Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

BSP बोले: बिहार में 243 सीट अकेले लड़ेगी, तैयारी पूरी

SKSundram Kumar
Sept 14, 2025 08:00:29
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पहुंचे पटना एयरपोर्ट इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर के कहा कि हमारी BSP पार्टी बिहार के अंदर सभी 243 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर के कमर कस दी गई है पहले से हमारा काम चल रहा था. अभी पूरे प्रदेश के अंदर कई जिलों के अंदर हमारी सर्वजन हितायत जागरूक यात्रा चल रही है जिसमें सर्व सामाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. बिहार के अंदर लंबे समय से जंगल राज गुंडाराज है. शिक्षा को खत्म किया गया रोजगार को खत्म किया गया आज बिहार के जो वासी है दो वक्त की रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में जाकर के मजदूरी करते हैं. शिक्षा का स्तर प्रदेश में गिरा हुआ है. अपराध बढ़ा हुआ है. जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के अंदर बहुजन समाज पार्टी ने गुंडाराज को खत्म किया शिक्षा का राज स्थापित किया रोजगार के अवसर दिए. ऐसे सारे काम उत्तर प्रदेशों की आवश्यकता कम बिहार में भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर के कहा कि चुनाव है चुनाव में तो सारे लोग आएंगे कोई नई बात नहीं है. बिहार से जंगल राज हालत तो नहीं बदले. यहां पर अपराधियों को जेल के कानून में संशोधन करके छोड़ा गया तो बिहार बिहार से जब जेल से कैदियों को छोड़ा जाएगा तो बिहार में शांति व्यवस्था बहाल होगी. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर के कहा कि,एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का पानी और उसका हर चीज का विरोध करते हैं, फिर उसके साथ मैच क्यों. बाइट: रामजी गौतम, सांसद राजसभा (BSP)
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GJGaurav Joshi
Sept 14, 2025 10:03:36
Nainital, Uttarakhand:एंकर। नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित 14 वीं मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन में भारत के सभी राज्यों समेत केन्या के धावकों ने प्रतिभाग किया। माउंटेन मैराथन में मणिपुर के मायानगम विजेता रहे। तीन वर्गों में आयोजित दौड़ में 1500 से अधिक धावक 'रन फॉर उत्तराखंड ' थीम के साथ दौड़े। मानसून मैराथन का शुभारंभ एलआईसी के महाप्रबंधक डी के जोशी और पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्बियाल ने किया। 21 किमी पुरुष वर्ग में सेना के मायानगम लंगलैंग, महिला वर्ग में अर्पिता सैनी तथा वरिष्ठ वर्ग में मुकेश राणा विजेता रहे। 10 किमी पुरुष वर्ग में मनोज सिंह, महिला वर्ग में रुबी कश्यप ,वरिष्ठ वर्ग में राजेंद्र प्रसाद,पांच किमी पुरुष में राघवेंद्र व महिला वर्ग में दिव्या मेहरा ने पहला स्थान हासिल किया। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एलआइसी डीके जोशी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इस दौरान पर्यटन सचिव धीरज घर बयान कहा इस तरह के कार्यक्रम से पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है साथ ही मानसून का सीजन के दौरान पर्यटकों को पहाड़ों की तरफ घूमने आना चाहिए। मानसून में पहाड़ों का सौंदर्य देखने को मिलता है। मैराथन जीतने के बाद धावक खुश नजर आए उन्होंने कहा नैनीताल के ट्रैक बेहद कठिन है और ओलंपिक की तैयारी करने के लिए बेहद उपयुक्त है। बाइट -धीराज सिंह गर्बियाल, पर्यटन सचिव उत्तराखंड बाइट - मायानगम मैराथन विजेता बाइट - अर्पिता सैनी, विजेता
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Sept 14, 2025 10:02:50
Pithoragarh, Uttarakhand:नन्नी बेटी को न्याय दिलाने के लिए रोड पर उम्डा भारी जन दिव्यांग व्यक्ति जो सही से चल और फिर नहीं सकता है वह भी अपनी व्हीलचेयर में नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए रोड पर आए और प्रदर्शन कार्यों के साथ जुलूस का हिस्सा बने नेनीताल जनपद के काठगोदाम में बीते 2014 में सात वर्षीय नन्ही परी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से आरोपी के बरी होने पर परिजन और आम जनमानस आहत हैं। परिजनों नें प्रदेश सरकार पर कमजोर पैरवी का आरोप लगाते हुए कहा कि पास्को कोर्ट और हाईकोर्ट में दोष सिद्ध होने के बाद भी सर्वोच्च न्यायालय में न्याय नहीं मिला। परिवार ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी बचाओ के नारे अब खोखले साबित हो रहे हैं। परिजनों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की जाए और आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए। परिजनों ने दोहराया कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है की बेटी के गुनाहगारों को फांसी की सजा दी जाए। इस मामले पर विभिन्न संगठनों ने भी आक्रोश जताया है। रोडो मैं भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और बुजुर्गों का जलसा लाभ देखने को मिला यहां तक की एक दिव्यांग व्यक्ति जो सही से चल और उठ नहीं सकता है वह भी व्हीलचेयर में नन्ही बेटी के लिए न्याय के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जुलूस के साथ पहुंचा और उसके द्वारा कहा गया कि आज हमारी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है यह बहुत दुर्भाग्य की बात है आज हम पिथौरागढ़ वास रोड में आए हैं और बेटी के न्याय के लिए आए हैं प्रदेश सरकार को इस मामले में सोचना चाहिए और नन्ही परी के और न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक रिपीट पिटीशन दायर करना चाहिए जिससे नन्ही परी को दोबारा उसका न्याय मिल सके, सभी सामाजिक संगठन बुजुर्ग महिलाएं वह बच्चे रामलीला फील्ड में एकत्रित हुए और वहां से पिथौरागढ़ के व्यस्त धर्म चौराहे से होते हुए एक विशाल जुलूस लेते हुए जिलाधि कारी कार्य के समीप से होते हुए रामलीला मैदान जहां धरना प्रदर्शन है वहां पर सभी लोग एकत्रित हुए जहां जिलाधिकारी के जनपद में न होने की वजह से एसडीएम को उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया और सरकार से पैरवी की गई कि जल्द से जल्द इस मामले में रिपीट पिटीशन दायर की जाए ताकि नन्ही परी को न्याय मिल सके बाइट चन्द्री चंद चाचा पीड़िता बाइट विकलांग बाइट पिता पीड़िता
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 14, 2025 10:02:30
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई के रहने वाले श्रवण कुमार मिश्रा की लखनऊ के KGMU में इलाज के अभाव में मौत हो गई।उन्हें वार्ड से बाहर निकाल दिया गया,दर्द से तड़प रहे मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो से इलाज करने के लिए मिन्नतें की लेकिन चिकित्सकों ने उनका उपचार नहीं किया नतीजतन करीब 3 घंटे तक तड़पने के बाद स्ट्रेचर पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।परिजनों ने एक वीडियो बनाकर भी वायरल किया है जिसमें श्रवण कुमार मिश्रा स्ट्रेचर पर तड़प रहे हैं और इलाज करने वाला कोई नहीं है।उनका इलाज के अभाव में दम तोड़ते अंतिम सांस लेने तक का ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।परिजनों का कहना है काकोरी में एक्सीडेंट होने के बाद मरीजो को लाया गया था जिसके बाद वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाल दिया गया था।जिनमें गंभीर हालत में उनका मरीज भी था,करीब 3 घंटे तक तड़पने के बाद उनके मरीज ने दम तोड़ दिया। दरअसल हरदोई जिले के विकासखंड बावन की बजेहरा ग्राम पंचायत के मजरा उमरन के रहने वाले 45 वर्षीय श्रवण कुमार मिश्रा विगत 10 सितंबर को अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ी।परिजनों के मुताबिक उनकी यूरिन पास नहीं हो रही थी।ऐसे में परिजन उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन लेकर पहुंचे जहां समुचित उपचार न मिलने पर उन्हें हरदोई शहर के मंगलम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां रात भर वह भर्ती रहे।हालत बिगड़ने पर मंगलम अस्पताल के चिकित्सक ने इलाज करने से इनकार कर दिया और दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन श्रवण कुमार मिश्रा को उपचार के लिए हरदोई जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से कुछ देर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मृतक श्रवण कुमार मिश्रा के दामाद आदेश तिवारी ने बताया कि वह 11 सितंबर की शाम 6 बजे मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पहले 3 बार स्टाफ ने इधर-उधर करके टरकाया।बाद में काफी मिन्नतों के बाद किसी तरह भर्ती किया।वहां ड्यूटी पर मौजूद कोई डॉक्टर हाथ तक लगाने को तैयार नहीं हुआ।जो भी डॉक्टर स्ट्रेचर के नजदीक आता,परेशानी जानकर कहता कि यूरोलॉजी के डॉक्टर को दिखाओ।उन्होंने बताया कि कोई अन्य डॉक्टर देख नहीं रहा था और यूरोलॉजी के डॉक्टर नहीं थे।उनको मरीज को भर्ती कर उन्हें इधर से उधर टरकाया जाता रहा। आदेश ने बताया कि इस दौरान काकोरी बस एक्सीडेंट में घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाने के दौरान पहले से भर्ती मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया।इसके बाद उनका कोई उपचार नहीं किया गया वह चिकित्सकों की मिन्नतें करते रहे गुजारिश करते रहे लेकिन किसी ने उनका उपचार नहीं किया जिसकी वजह से उनके मरीज ने इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर स्ट्रेचर पर ही दम तोड़ दिया। इस बारे में परिजनों का कहना है कि इसमें डॉक्टरों की संवेदनहीनता की वजह से उनके मरीज की जान गई अगर समय पर उनके मरीज को उपचार मिल जाता तो आज वह उनके बीच होते।उनकी मांग है कि ड्यूटी पर लापरवाह दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित को सहायता दी जाए।श्रवण कुमार मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है ,एक बेटी की शादी हो चुकी है।श्रवण कुमार मिश्रा के पास 6 बीघा जमीन है जिसमें वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बाइट -- आदेश तिवारी मृतक के दामाद बाइट -- मनोज कुमार मिश्रा मृतक के भाई
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 14, 2025 10:02:09
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_BJP_Seva_R पीएम मोदी के जन्म दिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रहे हैं, ये सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सेवा भाव से लोगों के बीच जुट रहेगें। बीजेपी राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया, देश के पीएम नरेंद्र मोदी निचले स्तर से आए हुए कार्यकर्ता हैं। गरीबी को नज़दीक से देखा है और गरीब कल्याण के लिए देश आजाद होने के बाद पहली बार 11 वर्षों से अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 17 सितंबर को उनका जन्मदिन है उस दिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम के तहत सेवा के माध्यम से आम जनों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जाएंगे और कार्यक्रम के माध्यम से जनता का सेवा करना है। बाइट ...आदित्य साहू, सांसद, बीजेपी झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न है किसकी सेवा , दीन दुखियों की सेवा , जो पिछली पंक्ति में बैठते हैं उनकी सेवा ,पिछड़े अति पिछड़े की सेवा या चंद पूंजीपतियों की सेवा। ये सेवा करेगें , इस पखवाड़ा में 10 बीस और पूंजीपतियों का लोन माफ कर देंगे । सेवा तो हो गया , क्योंकि इनको लगता है उन्हीं के बदौलत सत्ता में हैं। इनका सेवा पखवाड़ा देखने लायक होगी कहां, किस क्षेत्र में जाते हैं। पहलगाम हादसा हुआ था कहा गया था टेरर और टॉक साथ नहीं चलेगा, खून और पानी साथ नहीं बहेगा, लेकिन क्रिकेट खेलेंगे पाकिस्तान के साथ क्योंकि सेवा करना है आईसीसी का , बीसीसीआई का, और उस पर कौन लोग काबिज हैं बताने की आवश्यकता नहीं है। इनके सेवा की परिभाषा कुछ अलग है। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 14, 2025 10:02:00
Katihar, Bihar:कल 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देंगे कटिहार रेल मंडल को नयी सौगात, तीन नयी ट्रेनों के परिचालन को मिलेगी हरी झंडी रेल लाइन की शुरुआत से भारत नेपाल के तराई क्षेत्र में बनेंगे सुधारत्मक कदम भारत नेपाल सीमा से प्रारंभ होकर ट्रेन दक्षिण भारत तक जाएगी ट्रेन के प्रारंभ होने से भारत नेपाल का संबंध होगा मजबूत जोगबनी से चलने वाली ट्रेन सीमांचल और कोसी के भागों से सटते हुए राज्य मुख्यालय से जुड़ेगी अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का भी शुभारंभ जोगबनी से दानापुर के लिये वाया पूर्णियां व सहरसा के रास्ते 26301 और 26302 एक जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड स्टेशन के लिए भी 16601 और 16602 नम्बर की एक जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार से वाया पूर्णिया- अररिया व गलगलिया होते हुए सिलीगुड़ी के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की इसी दिन शुभारंभ प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया की धरती से सीमांचलवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार रेल मंडल से तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को जोगबनी, फारबिसगंज और अररिया से रवाना करेंगे । साथ ही अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का भी शुभारंभ करेंगे । इस रेल लाइन पर प्रधानमंत्री फिलहाल एक जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन को भी पूर्णियां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर अररिया से रवाना करेंगे। अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन परियोजना का अनावरण और तीन जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेन खुलने पर कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जोगबनी से दानापुर के लिये वाया पूर्णियां व सहरसा के रास्ते 26301 और 26302 एक जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी । साथ ही जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड स्टेशन के लिए भी 16601 और 16602 नम्बर की एक जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कटिहार से वाया पूर्णिया- अररिया व गलगलिया होते हुए सिलीगुड़ी के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की इसी दिन शुभारंभ होगी। बाइट -- अनूप कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल -- कटिहार रेल मंडल कार्यालय, प्रतीकात्मक रेल व डिब्बा व रेल गाड़ी व अन्य
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 14, 2025 10:01:39
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर.....अलीगढ़ में आज बजरंगबल ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का जोरदार विरोध किया। उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद की जड़ें खत्म नहीं होतीं, तब तक खेल और खून साथ-साथ नहीं चल सकते। वीओ....एशिया कप के तहत आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच का देशभर में क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अलीगढ़ में बजरंगबल के पदाधिकारियों ने इस मैच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। केपी इंटर कॉलेज पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद जब देश ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे सर्जिकल स्ट्राइक किए, तब पाकिस्तान को सबक मिला। लेकिन अब भी सीमा पार से आतंक की वारदातें थम नहीं रही हैं। बाइट : गौरव शर्मा, संयोजक, बजरंगबल, अलीगढ़
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 14, 2025 10:01:15
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज महिला ने प्रेमी संग मिल पहले पति को पिलाई शराब, फिर हाथ पैर बांध बेरहमी से गला घोंटकर किया हत्या, वारदात को हादसा बताने के लिए 25 किलोमीटर दूर शव को सड़क पर फेका, मगर खुल गई पोल, पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल स्टोरी फीड स्लग-1409zup_mghj_killer_wife स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- यूपी के महराजगंज जिले के कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी गला घोंटकर हत्या कर दी है। इसके बाद इस हत्या को सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश में वारदात से 25 किलोमीटर दूर शव को फेंका गया था। लेकिन पुलिस ने इस पूरे झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। इस हत्या ने चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड की यादें ताजा कर दी। जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी और शव को एक नीले ड्रम में छिपा दिया था। वी/ओ- दरअसल राजाबारी निवासी केशव राज रौनियार का बेटा 26 वर्षीय नागेश्वर रौनियार बीते शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाइक लेकर घर से निकला थे जो पूरी रात घर नहीं लौटे। युवक के पिता केशव राज रौनियार ने बताया कि बहु नेहा रौनियार अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर बेटे नागेश्वर रौनियार की बेरहमी से गला घोंट हत्या कर दी। इतना ही नहीं प्रेम में हुई अंधी बहु प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा नाटक रचा की मानों बेटा नागेश्वर की सड़क हादसा हुआ है। क्योंकि बेटे के शव को बहु प्रेमी के साथ मिलकर करीब 25 किलोमीटर दूर निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित दमकी गांव के सामने सड़क पर फेक फरार हो गई थी। वही बेटे का शव मिलने की सूचना उन्हें कोतवाली ठूठीबारी पुलिस से मिली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बाइट-केशव राज रौनियार,मृतक के पिता वी/ओ-जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति गैस एजेंसी धमकी के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इसकी जब गहन छानबीन की तो पता चला कि मृतक ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार की पत्नी नेहा रौनियार का राजाबरी निवासी जितेंद्र के साथ अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। वही नेहा का पति नागेश्वर इस प्रेम में बाधा डाल रहा था। इसी बात को लेकर प्रेमी जितेंद्र और प्रेमिका नेहा ने मिलकर एक साजिश रची और जितेंद्र के किराये के रूम पर नागेंद्र को बुलाकर उसे शराब पिलाया और नशे की हालत में उसके हाथ पैर बांध दिए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी हत्या की घटना को छुपाने के लिए जितेंद्र ने शव को बाइक पर लाद दिया जिसको पीछे से उसकी प्रेमिका नेहा ने पकड़ लिया और सड़क किनारे गैस एजेंसी के पास ले जाकर डाल दिया ताकि लगे कि यह हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना है। वह पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम संबंध में बाधक बन रहे नागेश्वर की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। प्रेमिका नेहा और प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पीटीसी- अमित त्रिपाठी बाइट- सोमेंद्र मीणा, पुलिस अधीक्षक बाइट- नेहा,आरोपी पत्नी बाइट-जितेंद्र, आरोपी प्रेमी
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 14, 2025 10:00:11
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 09:57:44
Nuh, Haryana:Story :- किसान खरीफ फसलों के नुकसान का ब्यौरा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जरूर दर्ज करवाएं - डीसी अखिल पिलानी डीसी नूंह अखिल पिलानी ने कहा कि लगातार बारिश व जलभराव से जिला के जिन किसानों की खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है, वे उसका ब्यौरा 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जरूर दर्ज कराएं, ताकि उन्हें सरकार की ओर से समय पर सहायता दिया जाना संभव हो सके। डीसी अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को पूरे जिले के लिए ओपन कर दिया है, इसलिए किसान बारिश व जलभराव से हुई फसलों के खराबे की रिपोर्ट पोर्टल पर जरूर दर्ज करवा दें। किसान अपनी फसलों के खराबे का सही ब्यौरा दर्ज करें, क्योंकि बाद में दर्ज ब्यौरे की फिजिकल वेरिफिकेशन भी की जानी है। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों ने अब तक करी
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top