Back
खंडार में टूटी पुलिया: पेट्रोल-डीजल की मारामारी से हाहाकार!
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 06:17:00
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-9571435333
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हेडलाइन: खंडार में टूटी उघाड़ पुलिया, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडरों की मारामारी।
एंकर: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर उघाड़ पुलिया टूटने से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिया टूटते ही आवागमन ठप हो गया और हालात ऐसे बने कि पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कालाबाजारी की आशंका के चलते लोग जमाखोरी करने लगे हैं।
इसके चलते भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जैसे ही ग्रामीणों और कस्बेवासियों को पुलिया टूटने की जानकारी मिली, लोग पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर उमड़ पड़े। हालात यह बने कि पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं। लोग बालेर, बहरावंडा कलां, खंडार, दौलतपुरा पाली और छाण सहित आसपास के इलाकों से आकर वाहनों, ड्रम और केन में अतिरिक्त पेट्रोल-डीजल भरवाने लगे। वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसियों पर भी उपभोक्ता अतिरिक्त गैस सिलेंडर लेने पहुंचे और भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
खबर:- स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी पुलिया टूटने के हालात बने थे, उस समय कालाबाजारी और जमाखोरी हावी हो गई थी। इसी कारण अब फिर से लोगों में डर है कि कहीं ईंधन और घरेलू गैस की किल्लत न हो जाए। यही वजह रही कि पुलिया टूटते ही लोग स्टॉक जमा करने लगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिया टूटने के पीछे घटिया निर्माण जिम्मेदार है। अब स्थिति यह है कि एनएच-552 के खंडार से गुजरने वाले मार्ग पर सीधा संपर्क कट गया है और ईंधन व घरेलू गैस संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन और जिम्मेदार विभाग हालात से रूबरू होते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
विजुअल/फोटो अटैच।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Hathras, Uttar Pradesh:
थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित रत्नगर्भा कॉलोनी के निकट एक लाइब्रेरी में देर रात्रि बदमाशों ने लाइब्रेरी का ताला तोड़नेथाना हाथरस गेट क्षेत्र की रत्नगर्भा कॉलोनी के निकट स्थित एक लाइब्रेरी में देर रात्रि बदमाशों ने लाइब्रेरी का ताला तोड़ने का किया प्रयास। बदमाशों से जब ताला नहीं टूटा तो बदमाशों ने बाइक से लाइब्रेरी का गेट ही तोड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश इसमें भी सफल नहीं हो सके और वहां शोर मचने पर भाग गए पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 22, 2025 08:34:36Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज करंट की चपेट में आने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
स्टोरी फीड स्लग-2208ZUP_MGHJ_CURRENT_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकडहर गांव में आज सुबह करंट की चपेट में आने से बाप औऱ बेटे आकर झुलस गए जिसके बाद दोनों की हालत नाजुक देख ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बाप, बेटे की स्वास्थ्य जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया । जिसकी जानकारी मिलने ही परिजनों के चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक सुकडहर निवासी 57 वर्षीय श्रीकांत यादव करीब 9 बजे घर के पीछे मोटर लगे पम्प पर नहाने पहुंचे थे। जहां पर वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। वही कुछ दूर पर खड़े बेटे 23 वर्षीय संतोष यादव पिता को अचानक मोटर पंप पर अचेत देख तत्काल पास पहुंच गया। जिस दौरान वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। ग्रामीणों ने दोनों को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए । पति और बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग महिला कमलावती दहाड़ मारकर चीखने चिल्लाने लगी। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल बना रहा।
वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि करंट के चपेट में आने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत हुई है और पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है ।
बाइट- अवैधनाथ यादव, रिश्तेदार
बाइट-सिद्धार्थ, एएसपी
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 22, 2025 08:34:15Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी अयोध्या पहुंच कर रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन किए। इस दौरान केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला। प्रियंका चतुर्वेदी ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली बताया। भगवान रामलला की कृपा देश और लोकतंत्र पर बनी रहे। अयोध्या की धरती से प्रियंका चतुर्वेदी ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा।कानून संशोधन को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया। विपक्षी नेताओं पर CBI और IT के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि CBI और इनकम टैक्स का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए किया जा रहा है। एक साल बाद क्लीन चिट दी जाती है। सवाल तो उठेंगे ही।बिहार चुनाव पर भी प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा दावा किया उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन की जीत होगी, जनता सत्ता पक्ष से नाराज़ है। प्रियंका चतुर्वेदी ने अयोध्या में विकास के साथ रोजगार की भी मांग रखी।
Byte-- प्रियंका चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद शिवसेना महाराष्ट्र
0
Report
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने किया स्वामी विवेकानंद माडल विद्यालय का औचक निरीक्षण, कक्षा,कक्ष, एम डी एम कक्ष का किया निरीक्षण, साथ ही कृमि उर्मी दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को एलबेंडाजोल दवाई की वितरित इस दौरान छात्र छात्राओं से विद्यालय के बारे में ओर संस्था प्रधान से जानकारी ली साथ ही स्कूल के भवन ओर शिक्षकों के जो पद रिक्त है उनकी जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को जल्द पद भरने के निर्देश दिए
6
Report

Bellampalle, Telangana:
తాండూర్ మండలం నర్సాపూర్ ఆదివాసీ గూడెంలో శుక్రవారం సీపీఎం నాయకులు పర్యటించారు. లచ్చు పటేల్ గూడెంలో ఇటీవల వర్షాలకు తెగిపోయిన బ్రిడ్జి రోడ్డును వారు పరిశీలించారు. జిల్లా కార్యదర్శి సంకె రవి మాట్లాడుతూ ఆదివాసీలపై కేంద్ర, రాష్ట్ర ప్రభుత్వాలు కక్షపూరితంగా వ్యవహరిస్తున్నాయాన్నారు. తక్షణమే అధికారులు స్పందించి బ్రిడ్జి నిర్మాణ పనులు చేపట్టకపోతే ఎమ్మెల్యే క్యాంపు కార్యాలయం వరకు లచ్చు పటేల్ గూడెం నుంచి పాదయాత్ర చేపడతామని, క్యాంపు కార్యాలయం వద్ద నిరాహార దీక్ష చేపడతామని హెచ్చరించారు
5
Report
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
अवैध मादक पदार्थ मामले में डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गश्त के दौरान डग आगर मार्ग पर तुलजा भवानी मंदिर के पास मोटरसाइकिल से आ रहे व्यक्ति की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ एम डी एम ए 6.98 ग्राम सहित 2 लाख 70 हजार रूपये किए बरामद आरोपी कृष्णा भारतीय निवासी नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जप्त, पुलिस आरोपी से रूपये और मादक पदार्थ मामले में कर रही पूछताछ
8
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली। तहसील आंवला क्षेत्र के ग्राम आजमपुर निवासी राकेश अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। राकेश का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग ने उसकी एक भैंस और चार बकरियां चोरी कर लीं।पीड़ित ने बताया कि उसने पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय थाने में की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। राकेश ने आरोप लगाया कि दबंगई के दम पर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं।
6
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश देवरिया जिला जहां- स्वर्गीय विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी की पांचवीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक गांव पर आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते के लिए हजारों लोग पहुंचे थे।उनके सुपुत्र श्री अजय प्रताप सिंह पिंटू (पूर्व विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशी, देवरिया) ने कहा-
“मेरे पिता श्री जन्मेजय सिंह जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित, पिछड़े, दलित और उपेक्षित वर्गों की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने सदैव उन वर्गों के अधिकारों की बात की, ।
12
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 22, 2025 07:18:58Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर लगातार हो रही बारिश की वजह घर के छत पर पानी जम जा रहा है. वंही बारिश के कारण गमला में पानी जमा होने की वजह से डेंगू होने की ज्यादा संभावना होती है। छोटा गोबिंदपुर में बढ़ते डेंगू के मामले डेंगू एवं भोला बगान में डेंगू संभावित की मौत के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा भोला बगान में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।इस क्रम में जिस घर में निधन की बात कही जा रही है। उनके घर के ऊपर बहुत ज़्यादा जल जमाव देखा गया ।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा कि डेंगू स्वच्छ जल में मच्छर के होने से होता है ।इसी लिए लोगों को ख़ुद जागरूक होना होगा ताकि इससे भी सतर्कता बरती जा सके,एवम् इस बीमारी को दूर भगाया जा सके ।जिला परिषद् कार्यालय में निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर भी वितरण किया जा रहा है ।
बाईट : डॉ परितोष सिंह (जिला परिषद)
11
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 22, 2025 07:18:45Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- परसरा चौराहे पर मजदूरों से मारपीट का वीडियो वायरल
ANCHOR-- कौशांबी जिले में अराजक तत्वों ने मजदूरों को बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी परसरा चौराहे का है।
VO- कोखराज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों का आतंक देखने को मिला। भरवारी परसरा चौराहे पर गुरुवार रात 8 बजे मजदूरी कर लौट रहे तीन मजदूरों पर आधा दर्जन दबंगों ने लाठियों, डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल मजदूर ज्ञान बाबू और गन्ना मोहल्ले के नाते दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने पहुंचे थे। तभी दबंगों ने उन्हें और उनके साथियों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात पीड़ितों ने कोखराज थाने में लिखित शिकायत दी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
12
Report
APAmbarish Pandey
FollowAug 22, 2025 07:18:36Delhi, Delhi:
Centre significantly increases in fees for the renewal of vehicle registration, particularly for older vehicles.
The move aims to discourage 15 years and older vehicles in the country
Govt has increased the fees for renewing vehicle registration.
- Invalid carriage: ₹100
- Motorcycle: ₹2,000
- Three-wheeler/Quadricycle: ₹5,000
- Light motor vehicle: ₹10,000
- Imported motor vehicle (2 or 3 wheels): ₹20,000
- Imported motor vehicle (4 or more wheels): ₹80,000
- Other vehicles: ₹12,000
- These fees don't include Goods and Services Tax (GST)
- Vehicles older than 15 years can be registered for up to 20 years from the date of first registration.
Hike in re-registration of vehicles will be applicable in the country except Delhi -NCR
Ministry of Road Transport and Highways has issued these new rules related to the Central Motor Vehicles Rules, 1989.
12
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 22, 2025 07:18:30Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया थाना गोपीगंज, थाना भदोही, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान ग्राम बैंदाखास बहद में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर तीन अपराधियों से मुठभेड़ हुई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रतापगढ़ के सुनील कुमार सरोज और रमेश कुमार सरोज तथा प्रयागराज निवासी मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन शामिल हैं। इनके कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ हुई पुलिस फायरिंग में सुनील और रमेश के पैरों में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है।
वीओ 1—पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों अपराधी शातिर गिरोह का हिस्सा हैं, जिनके विरुद्ध भदोही, प्रयागराज, कौशांबी और रायबरेली जिलों में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। भदोही जनपद के विभिन्न थानों में भी इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं यह गिरोह बैंकों से पैसा निकालने वाले अनपढ़ और बुजुर्ग लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करता था। ये अधिक पैसा देने का लालच देकर नकली नोट थमा देते और असली नोट लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े अपराधी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। उच्चाधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट—अभिमन्यु मांगलिक,एसपी भदोही
12
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 22, 2025 07:18:20Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --ट्रेन हादसे मे 2 की मौत
रिपोर्ट--राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --धामपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है… जहां दो किशोर ट्रेन की चपेट में आकर हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए। दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते वारिस थे। अब मां-बाप का सहारा छिन गया है… और गांव की गलियों में सिर्फ मातम और सन्नाटा पसरा है। देखिए ये रिपोर्ट।”
वीओ --गुरुवार देर शाम धामपुर कस्बे के पास गांव मोहड़ा में एक चीख ने पूरे गांव को दहला दिया। रेलवे लाइन पार कर रहे 18 वर्षीय प्रिंस और 17 वर्षीय शिवम अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों लहूलुहान हालत में गिर पड़े। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।जैसे ही ये खबर गांव पहुँची… हर घर से चीख-पुकार की आवाज़ें आने लगीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों ही परिवारों की आंखों का तारा… अब हमेशा के लिए चला गया।
प्रिंस जम्मू में नौकरी करता था। इस बार रक्षाबंधन पर घर आया हुआ था और वापसी की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन जाने से पहले ही मौत उसे अपने साथ ले गई।वहीं शिवम अपने घर का इकलौता बेटा था। तीन साल पहले उसकी एक बहन का भी देहांत हो गया था। अब घर में सिर्फ दो बहनें और मां रह गई हैं… मां खुद विकलांग हैं। बेटे की लाश को देखकर वह बार-बार बेसुध हो जाती हैं।
गांव वाले बताते हैं कि रेलवे ट्रैक बीचोंबीच आबादी से गुजरता है। रोज़ बच्चे और ग्रामीण इस ट्रैक को पार करते हैं। लेकिन कोई फाटक, कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं। आए दिन जानवर और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
शुक्रवार को गमगीन माहौल में दोनों किशोरों की शव यात्रा निकली। पूरा गांव इस अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा। गलियों से गुजरते हुए हर कोई आंसू पोंछता नजर आया। शेरकोट बैराज पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। चिताओं की लपटें उठीं तो गांव के आंसू और भी गहरे हो गए।
बाइट -होरी सिंह पूर्व प्रधान
बाइट --उमेश चौहान स्थानीय निवासी
13
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 22, 2025 07:18:14Delhi, Delhi:
जो शख्स संसद की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था उसका नाम राम कुमार बिंद है
उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला है
सूरत की फैक्ट्री में काम करता है
3 दिन पहले सूरत से निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा
रास्ते में इसका समान भी किसी ने छीन लिया था
संसद के पास जामुन के पेड़ पर चढ़ा हुआ था, दीवार फांदने की कोशिश किया उसी दौरान CISF के जवानों ने पकड़ लिया
राम कुमार बिंद बार बार यही बोल रहा है " भटक गया, भटक गया"
किसी तरह के नशे में लग रहा है, बहुत मुमकिन है कि ट्रेन में जहर खुरानी गैंग ने निशाना बनाया हो
इसके भाई से एजेंसी के लोगों ने बातचीत कर ली है
12
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 22, 2025 07:18:09Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले के ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी ऊफान पर, उत्तर प्रदेश के माताटीला डैम से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी दोनों नदियां उफान पर हैं, जिला प्रशासन ने नदी के किनारों पर अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही लाउडस्पीकर से लगातार एनाउसेंट भी किया जा रहा है।
14
Report