Back
बृजभूषण शरण का शायराना अंदाज, दादरी में किसान धमकियां धरी रह गईं!
Charkhi Dadri, Haryana
विनेश के गृह जिला दादरी में सम्मानित हुए बृजभूषणशरण, धरी रह गई किसान व खाप पंचायतों की धमकियां
: शायराना अंदाज में बोले बृजभूषण शरण, इतने गहरे घावकहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे
: जो हम हैं, हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाकेमें जाकर पूछ लेनाचरखी दादरी। विनेश फोगाट के गृह जिला चरखरी दादरी के बौंद कलां गांव में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रचना परमार के सम्मान में पहुंचे डब्ल्यूएफआईके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सम्मान समारोह में पहुंचे। कार्यक्रमको लेकर किसान संगठनों व खाप पंचायतों द्वारा विरोध करने की धमकियां धरी रह गई। सीसीटीवीकैमरों की निगरानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातों के बीच कार्यक्रम में पहलवानरचना परमार को सम्मानित किया गया। इस दौरान बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाज में कहाकि इतने गहरे घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे। बृजभूषण शरण नेखाप पंचायतों व किसान संगठनो द्वारा दादरी आगमन को लेकर जताए जा रहे विरोध को नजरअंदाजकिया और वे करीब ढाई घंटे दादरी में रहे।बता दें कि एशियन चैंपियनशीप अंडर-17 में बौंदकलां की बेटी रचना परमार के सम्मान में अयोजित समारोह में पहुंचे डब्ल्यूएफआई केपूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पहुंचे और बेटी को सम्मानित किया गया। समारोह में सांसदधर्मबीर, विधायक सुनील सांगवान व योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे। हालांकि किसान वखापों द्वारा विरोध करने की बात कही गई, बावजूद इसके बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाजमें अनेक बातों में दोहराया। बृजभूषण ने कहा कि ओलंपिक में अभी तक कुश्ती में भारतका गोल्ड मेडल नहीं आया है लेकिन गोल्ड का सूखा खत्म होगा और हरियाणा का ही कोई सपूतइस उपलब्धि को हासिल कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का काम करेगा और इसकी जिम्मेवारीयोगेश्वर दत्त की होगी। उन्होंने कहा वे हरियाणा से प्यार करते थे और करते रहेंगे।उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत ही शायरी से की और करीब आधे घंटे के भाषण के दौरानतीन से चार बार अपनी बात शायरना अंदाज में रखी। इतने घाव कहां से आए होंगे, कभी उसनेभी दोस्त बनाए होंगे लाइनों पर लोगों ने खूब ताली बजाई। इस दौरान मीडिया से बातकरते हुए यौन शोषण के आरोप की बात पर बृजभूषण ने शायर के माध्यम से खाप व विनेश परअप्रत्यक्ष पर रूप से निशाना साधा। कांग्रेस व खापों के विरोध पर कहा कि जिनका जोकाम है वे करते रहेंगे। जो हम हैं, हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछलेना। सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कम भीड़ पर नाराजगी जताई। कहा कि यह बेटीकेवल एक समाज या परिवार की नहीं है। यह बेटी हिंदूस्तान की है। बेटी की सफलता में लोगोंको शामिल होना चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। विधायक सुनील सांगवानने बेटी की उपलब्धि पर क्षेत्र की शान बताया और उनके उज्ज्वज भविष्य की कामना की। रचनापरमार ने अपनी उपलब्धि पर क्षेत्र के अलावा डब्ल्यूएफआई और बृजभूषण के सहयोग काधन्यवाद किया।
इनपुट : सम्मान समारोह में मंच पर मौजूद विधायक वसांसद, पहुंचे बृजभूषण लोगों से मिलते, स्वागत करते व सम्मान समारोह के शाटस
विजवल: बृजभूषण शरण का पूरा संबोधन
बाइट : बृजभूषण शरण, डब्ल्यूएफआई पूर्व अध्यक्ष वपूर्व सांसदपहलवान रचना परमार, गोल्ड मेडलिस्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement