Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

कवर्धा में बोर वाहन हादसे ने छीनी पाँच मजदूरों की ज़िंदगी!

STSATISH TAMBOLI
Jul 11, 2025 09:36:05
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा _____ बोर वाहन ने छीन ली ज़िंदगी: आगरपानी घाट में दर्दनाक हादसे में पाँच मजदूरों की मौत, चार घायल ______ एंकर एक दर्दनाक हादसे ने सुबह-सुबह कबीरधाम जिले के आगरपानी घाट को शोक की चादर में लपेट दिया। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा एक बोरवाहन अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वही उपचार के दौरान दो ने दम तोड़ दिया कुल पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदय विदारक घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट की है, जहां तड़के मजदूरों से भरा वाहन अचानक संतुलन खो बैठा। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार अधिकतर मजदूर जसपुर जिले से ताल्लुक रखते थे, जो अपने परिवारों की रोज़ी-रोटी के लिए दूर-दराज काम करने निकले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मजदूरों की शिनाख्त का कार्य जारी है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। आपको बताते चले कि आगरपानी घाट की यह सड़क पहले से ही खतरनाक मानी जाती रही है। अब यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की आंखें खोलने के लिए काफी है। जो लोग कल तक अपने घर के लिए रोटी कमाने निकले थे, आज वे ताबूत में लौटेंगे। इस हादसे ने न सिर्फ परिवारों को उजाड़ा है, बल्कि कई मासूम बच्चों से उनके पिता और कई माँओं से उनके बेटों को छीन लिया है। समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या मजदूरों की ज़िंदगी इतनी सस्ती है बाइट_घायल मजदूर बाइट_आशीष कंसारी थाना प्रभारी कुकदुर थाना wt_ सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top