Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

झज्जर में दो युवकों के शव मिले: क्या है रहस्य?

Sumit Tharan
Jul 06, 2025 08:06:42
Jhajjar, Haryana
झज्जर जिले के बेरी की बाकरा हैड़ के पुल में फंसे मिले दो युवकों के शव :रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान :किसी युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में गांधी नगर रोहतक में रहता था अमित :शव की पहचान के लिए अमित की पत्नी व परिजन भी पहुंचे मौके पर : अमित और लक्ष्मण ने एक साथ लगाई थी रोहतक नहर में छलांग :मौत के कारणों का खुलासा नहीं,पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम :परिजनों की तरफ से इस बारे में पुलिस को नहीं दी गई कोई शिकायत : शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंपे गए युवकों के शव एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- झज्जर जिले के कस्बा बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड़ पर बरामद हुए है।पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हैड़ के पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। जब पुलिस उस शव को निकलवाने पहुंची तो पुलिस को कुछ ही देर बाद एक शव और बहकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया। रविवार को दाेनों शवोेंं की पहचान युवकों के परिजनों ने की। शवों की पहचान रोहतक गांधी नगर के रहने वाले अमित व खगरिया बिहार के रहने वाले लक्ष्मण के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन रलेशनशिप में रहता था। आज शवों की पहचान के लिए लक्ष्मण की पत्नी जोकि अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी भी अमित की मां और बहन के साथ यहां आई है। तीनों ने शवों की पहचान की है। लेकिन इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। बाइट: जांच अधिकारी,योमेश बेरी थाना पुलिस जिला झज्जर। झज्जर सुमित कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement