Back
बड़ौत-छपरौली सड़क निर्माण का बोर्ड, लेकिन असली स्थिति क्या है?
Baghpat, Uttar Pradesh
एंकर :--- आए दिन होने वाले भ्रष्टाचार और घोटालों के बीच फर्जीवाड़े से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है| बड़ौत-छपरौली मार्ग से बोहला वाया मलकपुर सड़क का निर्माण 87.60 लाख रूपये की लागत से होना दर्शाते हुए ठेकेदार द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है जबकि धरातल पर टूटी-फूटी सड़क के अलावा कुछ नहीं है यानी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। यह फर्जीवाड़ा है या लापरवाही, यह तो जांच का विषय है, लेकिन पांच किलोमीटर लंबे इस टुकड़े पर चलने वाले लोग न केवल विभाग की फजीहत कर रहे हैं जबकि भ्रष्टाचार के जमकर आरोप भी लगा रहे हैं।
दरअसल बड़ौत-छपरौली मार्ग पर जहां से बोहला वाया मलकपुर संपर्क मार्ग शुरु होता है वहीं पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम से बोर्ड लगा है जिस पर पांच किलोमीटर मार्ग के कार्य का शुरु होना चार फरवरी 2025 व कार्य पूर्ण होने का समय तीन जून 2025 दर्शाया गया है। इसी के साथ दूसरा बोर्ड भी यहीं लगा है जिस पर पांच वर्ष तक अनुरक्षण लागत 44.31 लाख रुपये लिखी हुई है। लोगों की नजर जब बोर्ड पर गई तो यह सब पढ़ने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग सड़क निर्माण के जिम्मेदारों पर आरोप लगाने लगे कि लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर एक भी इंच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। मलकपुर गांव में लगभग 200 मीटर तक रोडे और मिट्टी डाली गई है जो आमजन की परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क में गड्ढों की भरमार है। हादसों में लोग आए दिन घायल हो रहे है। यह सड़क कागजों में बना दी गई और कार्यपूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया। यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। मीडिया की टीम ने सड़क पर जाकर देखा तो वहां बोर्ड तो लगा था लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ था। लोगों ने ने भी बताया कि सड़क नहीं बनी है। फाइलों में सड़क बना दी गई है, जिसका बोर्ड मार्ग के शुरुआत में लगा दिया गया है इसकी जांच होनी चाहिए।
सड़क की जानकारी ---
बड़ौत-छपरौली रोड से बोहला वाया मलकपुर मार्ग की दूरी 5.150 किलोमीटर है जिसकी अनुबंधित लागत 87.60 लाख रूपये है। पांच वर्ष के लिए सामान्य अनुरक्षण लागत 44.31 लाख रूपये है। कार्य प्रारंभ होने की तिथि 4 फरवरी 2025 और कार्य पूर्ण होने की तिथि 3 जून 2025 है। ठेकेदार का नाम मैं. अंशु कान्ट्रेक्टर खतौली मुजफ्फरनगर जबकि कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बागपत, बोर्ड पर लिखा है।
बड़ौत-छपरौली मार्ग से मलकपुर होते हुए बोहला गांव तक सड़क का निर्माण छह महीने के अंदर नहीं हुआ है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं। जब सड़क बनी ही नहीं है तो सड़क निर्माण का बोर्ड लगाया जाना भी गलत है इससे लोग भ्रमित होते हैं। इस सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए
पांच साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क गांव के अंदर से होकर जाती है सड़क जर्जर हो गई है। गांव में एक जगह रोडे डाले गए हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए कि जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो निर्माण पूरा होने का बोर्ड क्यों लगाया गया है। सड़क का निर्माण् होना चाहिए।
बाईट :--- केशव (ग्रामीण )
बाईट :--- परविंद्र कुमार ( जिला पंचायत सदस्य )
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement