Back
बीजेपी और हिन्दू संगठनों की मजार तोड़फोड़ पर सूफ़ी वारसी का तीखा हमला!
ASAkash Sharma
Aug 11, 2025 11:08:49
Fazalpur, Uttar Pradesh
Story Deatils......
फतेहपुर मे बीजेपी और हिन्दू संगठन के लोगो द्वारा मजार मे तोड़फोड़ कर पूजा पाठ करने पर भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी कशिश वारसी का हमला,
किसी भी संगठन का क़ानून हाथ मे लेना जायज नहीं,
ये बीजेपी के लोग नहीं थे,
सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास तो ये सरकार कों बदनाम करने की नाकाम साजिश है,
जो क़ानून हाथ मे लेकर काम करते है क़ानून के दायरे मे काम नहीं करते वो सरकार, राष्ट्र और समाज दोनों के दुश्मन होते है,
मे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील करूंगा जो क़ानून हाथ मे ले रहे है उनको खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
वहीँ तोड़फोड़ कर पूजा करने वालो के मंदिर होने के दावे पर बोले सूफ़ी कशिश वारसी,
अगर वो कह रहे है मंदिर तोड़कर बनाया गया है तो उसके लिए न्याय पालिका है,
न्याय पालिका के पास जाए वो,
क़ानून हाथ मे लेकर शहर और प्रदेश का माहौल ख़राब करने से क्या फायदा,
सरकार कों बदनाम करने से क्या फायदा क्योंकि बदनाम तो सरकार हो रही है,
अगर उनका दावा है मंदिर था तो न्यायपालिका खुली है तमाम दरवाज़े खुले है,
सर्वे का डिपार्टमेंट भी खुला हुआ है वो सर्वे करेगा की मंदिर था या नहीं था,
ये इस घटना कों अच्छा नहीं देखता हूं क्योंकि....
ये लोग कोमी एकता की जड़ो कों कमजोर करना चाहते है,
देश और प्रदेश मे कोमी एकता की जड़े मजबूत थी मजबूत है और मजबूत रहेंगी।
Byte :- सूफ़ी कशिश वारसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowAug 11, 2025 13:47:59Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के निहालगंज और कोतवाली थाना क्षेत्र में लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर
धौलपुर जिले में चोरों ने 7 मकानों को निशाना बनाया है। निहालगंज थाना क्षेत्र में तीन और कोतवाली थाना क्षेत्र में चार मकान में चोरी हुई। जिसमें पुलिस लाइन में मौजूद तीन कांस्टेबल के क्वार्टर भी शामिल हैं। चोर लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड पर लक्ष्मी चंद गुप्ता के घर से चोर 25 हजार रुपए नगद, सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरों ने मेन गेट और बेडरूम का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया था
चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस लाइन में रहने वाले तीन कांस्टेबलो के क्वार्टर को भी चोरों ने निशाना बनाया हैं। जिसमें सबसे अधिक चोरी कांस्टेबल विजय प्रताप के क्वार्टर में हुई हैं। जहां से चोर करीब 5 से 6 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए। घटना के बाद का सिटी मुनेश मीना ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वही निहालगंज थाना क्षेत्र में बीपी काम्पलेक्स के पीछे मोहन शर्मा के घर से चोर 8 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने ले गए। यहां भी चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे। इसी थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी में रहने वाली रितिका व्यास के घर से चोर 50 हजार रुपए नगद और करीब 1 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए।
वही निहालगंज में ही चोपड़ा मंदिर के पीछे रहने वाले रजत शर्मा के घर से चोरों ने 50 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के गहने और बच्चों की गुल्लक में रखी नगदी भी चुरा ली। एक ही रात में कई जगह चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 11, 2025 13:47:49Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक के बरौनी थाना इलाके में आज शाम को पिकअप चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा हो गया, हादसे में पांच मवेशियों की मौके पर मौत हो गई।
दरअसल पीपलू उपखंड के ग्राम सोहेला के पास नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक पीकअप ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई।
बरौनी थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन में 14 मवेशी लदे थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। राहगीरों की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात बहाल किया गया।
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 11, 2025 13:47:40Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना, डीसीपी ऑफिस शॉट्स,
यमुनापार उत्तर पूर्वी दयालपुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में हुई फायरिंग की वारदात के मुख्य आरोपी को नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस के अनुसार 4 फरवरी 2025 की रात करीब आठ बजे गली नंबर 2 नेहरू विहार में नसीम नामक युवक पर तीन बदमाशों ने हमला किया था
पीड़ित ने बताया था कि वह स्कूटी से जा रहा था तभी तीन युवक बाइक पर उसका पीछा करने लगे और एक आरोपी ने पिस्टल से फायर कर दिया जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए
इस मामले में डायलपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी
जांच के दौरान फायरिंग में शामिल आरोपी की पहचान हो गई थी लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार रहा जिसके बाद अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया
इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ इंचार्ज एएटीएस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी हरुन सैफी पुत्र अय्यूब निवासी गली नंबर 7 नेहरू विहार को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की और बताया कि पीड़ित नसीम से उसका पुराना विवाद चल रहा था
पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
Accused Wanted in Attempt to Murder Case of PS Dayalpur Arrested by Team AATS/NED.
On 04.02.2025, at about 08:00 PM, a firing incident was reported at PS Dayalpur. During the enquiry, the victim, Naseem S/o Islamuddin, R/o Gali No. 6, New Mustafabad, aged 36 years, stated that while he was passing through Gali No. 2, Nehru Vihar, on his scooty, three persons on a motorcycle chased him. One of them fired at him with a pistol and then fled from the spot.
Accordingly, a case under Sections 109(1)/351(3)/3(5) BNS was registered at PS Dayalpur, and investigation was taken up. During the course of investigation, the accused involved in the firing was identified, but he continuously absconded to evade arrest. Subsequently, he was declared a proclaimed offender by the Hon’ble Court.
Inspector Yogesh Vashishtha, IC/AATS, along with his team, made extensive efforts and successfully traced and arrested the accused, identified as Harun Saifi S/o Ayub, R/o Gali No. 07, Nehru Vihar, New Mustafabad, Delhi, aged- 22 years.
During sustained interrogation, accused Harun Saifi confessed to the crime and disclosed that he had an old dispute with the victim Naseem. Detailed verification revealed that he had previously been involved in six criminal cases, including Attempt to Murder, Extortion, and Arms Act offences.
Further investigation in the case is in progress.
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 11, 2025 13:47:28Alwar, Rajasthan:
\Bकृपया इस खबर में नाबालिग के वीडियो पर मौजिक लगा दे\B
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में मालवीय नगर चौराहे पर एक दुकान में चोरी कर रहे एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि वो चोर नाबालिग बताया गया है. जाग होने पर लोगों के वहां आने के बाद बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी फरार हो गया. हालांकि चोर को रात भर खंभे के बांधे रखने की बात कही जा रही. लेकिन पुलिस और आसपास के लोग इसकी पुष्टि नहीं कर रहे. उस आरोपी को सोमवार सुबह पुलिस को सुपुर्द किया. पकड़े गए चोर ने तीन दुकानों में चोरी करना भी कबूल किया है. अब पुलिस चोर से पूछताछ करने में लगी है.
स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह तो प्रियांशु मीणा निवासी शांतिकुंज के कहने पर आया था. हमने साथ साथ तीन दिन से लगातार चोरी की.पहले तो पान वाले की दुकान से 450 रुपए नकदी व अन्य सामान चोरी की है. काफी संख्या में सिगरेट के पैकेट चोरी कर ले गए. इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से इयर फोन, लीड सहित अन्य सामान चाेरी की है.
__दुकान मालिक सतीश गुर्जर ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने गांव गया हुआ था. मुझे फोन आया कि एक चोर को पकड़ा है
जिसने तुम्हारी दुकान में चोरी की है. उसने बताया कि उसकी खटाना मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप है. मेरी दुकान का शटर जब नहीं टूटा .तो एक शटर को टेढ़ा कर वह अंदर घुसा और एक लोहे के तार के माध्यम से बाहर खड़े युवक ने सामान बाहर निकाला. जिसमें नामी कंपनियों की ईयर बर्डस थी और सारा महंगा महंगा सामान समेट कर कर ले गए .जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग वहां पहुंचे. लोगों को आता देख जो बाहर खड़ा साथी था वो भाग गया .जो दुकान में अंदर घुसा हुआ था उसको पकड़ लिय.
उसने बताया कि दूसरी दुकान से सिगरेट व नकदी ले गए. सरस डेयरी के बूथ का ताला तोड़ने की कोशिश की. उसका ताला नहीं टूटा.
बाइट__सतीश गुर्जर, मोबाइल दुकान संचालक
(खाने के बाहर खड़े हुए)
विशेष__नाबालिक के सभी वीडियो पर मोजिक लगा दें
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 11, 2025 13:47:16Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 11 08JALG_THACKERAY_ANDOLAN
Assigned by -
Date- 11 -08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
जळगाव
जळगाव मध्ये शिवसेना ठाकरे गटाच्या वतीने जिल्हाधिकारी कार्यालयावर महायुती सरकारची अंत्ययात्रा काढण्यात आली
जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या समोर महायुती सरकारचा प्रतीकात्मक मृतदेह जाळण्यात येऊन सरकारचा तीव्र शब्दात निषेध व्यक्त करण्यात आला
यावेळी आंदोलनामध्ये संजय शिरसाठ संजय गायकवाड भरत गोगावले तसेच माणिकराव कोकाटे यांचे मुखवटे लावलेले व्यक्ती तसेच छायाचित्रांनी लक्ष वेधले..
जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आंदोलनाचे सभेत रूपांतर होऊन या ठिकाणी सुद्धा व्यासपीठावर शिवसेनेच्या पदाधिकाऱ्यांनी पत्ते खेळत माणिकराव कोकाटे यांचा निषेध केला...
छत्रपती शिवाजी पुतळ्यापासून जिल्हाधिकारी कार्यालयापर्यंत महायुती सरकारची अंत्ययात्रा काढण्यात येऊन महायुती सरकारमधील भ्रष्ट मंत्र्यांच्या राजीनामाची मागणी करण्यात आली.
जळगाव जिल्ह्यातील मंत्री गुलाबराव पाटील मंत्री संजय सावकारे तसेच मंत्री गिरीश महाजन यांच्यावर सुद्धा शिवसेना ठाकरे गटाच्या पदाधिकाऱ्यांनी आंदोलनात टीका केली.
बाईट _संजय सावंत,( संपर्कप्रमुख शिवसेना ठाकरे गट)
0
Report
TDTRILOCHAN DAS
FollowAug 11, 2025 13:47:11Pattamundai, Odisha:
SLUG -1108ZO_PTM_COLLEGE_R
TRILOCHAN DAS
PATTAMUNDAI
11-08-25
ANCHOR - କେନ୍ଦ୍ରାପଡ଼ା ଜିଲ୍ଲା ରାଜନଗର ଶ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ସମ୍ମୁଖରେ ଧାରଣା ଦେଇଛନ୍ତି ନିଯୁକ୍ତି ପାଇଁ ଥିବା ଆଶାୟୀ | ଗତ 6 ତାରିଖ ରେ କଲେଜରେ ବିଭିନ୍ନ ବିଭାଗ ରେ 9ଜଣ ନିଯୁକ୍ତି ପାଇଁ ବିଜ୍ଞାପନ ବାହାରିଥିଲା | ଅନେକ ଆଶାଇ ଆବେଦନ କରିଥିଲେ କିନ୍ତୁ ଚଞ୍ଚକତା କରାଯାଇ ନିର୍ଦିଷ୍ଠ କେତେ ଜଣ ଙ୍କୁ ତରବରିଆ ଭାବେ ନିଯୁକ୍ତି କରାଯାଇଥିବାରୁ ଆଶାଇ ମାନେ ପ୍ରତିବାଦ କରି କଲେଜ ସମ୍ମୁଖରେ ଧାରଣା ରେ ବସିଛନ୍ତି | ଏ ନେଇ କଲେଜ ଅଧକ୍ଷ ଙ୍କୁ ପଚାରିବାରୁ ଅଭିଯୋଗ ପାଇଛି ନିଯୁକ୍ତି ରେ ମୋର କୌଣସି ଭୂମିକା ନାହିଁ କହି ପ୍ରସଙ୍ଗ ରୁ ଏଡାଇ ଯାଇଛନ୍ତି |
Byte - ସୁନିଲ କୁମାର ସାହୁ (ଆଶାଇ)
Byte - ମନୋରଞ୍ଜନ ମହାନ୍ତି (କଲେଜ ଅଧକ୍ଷ )
0
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowAug 11, 2025 13:35:58Rohtak, Haryana:
रोहतक:-रोहतक जींद रोड़ पर चांदी गांव के टोल पर फिर हुआ हंगामा,17 गांव के ग्रामीणों ने करवाया टोल फ्री।
ग्रामीणों का कहना,नियमो की हो रही अनदेखी,फ्री होने चाहिए आसपास के गांव का टोल।
चांदी टोल पर धरने पर बैठे ग्रामीण,पुलिस मौके पर,टोल बैरीरयर हटाए,किसान नेता भी पहुँचे।
एंकर रीड़:- रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के टोल पर एक बार फिर से हंगामा हो गया है आज 17 गांव के सरपंच व ग्रामीण इकट्ठा हुए और टोल बैरियर हटा दिए जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों का टोल फ्री हो करवाया गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टोल कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और आसपास के गांव से भी टाल वसूल रहे हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा यही नहीं किसान नेता भी वहां पर पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है की खेतों के रास्ते में टोल पड़ता है जिसके चलते टोलकर्मी मनमाने ढंग से टोल वसूल रहे हैं।
वीओ:-1 रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के पास टोल पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज 17 गांव की पंचायत व ग्रामीण एकत्रित हुए और टोल पर जमकर हंगामा किया यही नहीं टोल बैरियर को हटा दिया गया और आने जाने वाले वाहनों के लिए टोल को फ्री करवाया गया। वहीं टोल कर्मचारियों से बातचीत का विकल्प भी रखा गया लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल को फ्री किया जाए वही आसपास के गांव से टोल नहीं वसूला जाए। वही खरेंटी गांव के पूर्व सरपंच जगबीर पहलवान ने कहा की चांदी गांव का टोल खेतों के रास्ते में पड़ता है और टोल कर्मचारियों को पहले भी समझाया गया था लेकिन टोल के नजदीक गांव का टोल फ्री करने की बजाय उनसे टोल वसूला जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है टोल कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। वही चिड़ी गांव के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं देंगे क्योंकि यह उनके अशिकारो का हनन है। गौरतलब है कि 30 जुलाई से चांदी गांव के टोल की शुरुआत की गई थी तब से लेकर आज तक हर रोज टोल पर हंगामा हो रहा है।
बाइट:-जगबीर पहलवान सरपंच खरेंटी
बाइट:-सुरेन्द्र ग्रामीण
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 11, 2025 13:35:14Prayagraj, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
बर्खास्त हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को हाईकोर्ट ने किया बहाल,
आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक को बर्खास्त किया था,
साल 2023 में ट्रेन में सफर के दौरान एक युवती ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था,
मामले में आरोपी बनाए गए हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को छेडखानी के आरोप में बर्खास्त किया गया था,
लोवर कोर्ट ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को मामले में बरी कर दिया था,
बरी किए जाने के बावजूद आईजी रेंज बरेली रहे राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद की बर्खास्तगी बहाल नहीं की,
हाईकोर्ट पहुंचे हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने आईजी राकेश सिंह के बर्खास्तगी के आदेश को चुनौती दी,
हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने वकील अनुरा सिंह के जरिए हाईकोर्ट में बर्खास्तगी आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की,
हेड कांस्टेबल की तरफ से आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह की बेटी अनुरा सिंह ने दलीलें रखीं,
हाईकोर्ट ने मामले में याची हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद के बर्खास्तगी आदेश को रद्द कर दिया,
इस तरह से एक बेटी वकील के रूप में अपने पिता आईजी रहे राकेश सिंह के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपनी दलीलों के जरिए जीत हासिल की।
बाइट -- अनुरा सिंह, याची हेड कांस्टेबल की वकील एवं रिटायर्ड आईजी राकेश सिंह की बेटी
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 11, 2025 13:35:03Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग -
आगरा के अछनेरा में बड़ा हादसा,
कुए के पास शराब पी रहा युवक कुएं में गिरा,
गांव का व्यक्ति युवक को बचाने कुएं में उतरा,
शराबी युवक को कुएं से निकाला गया,
बचाने उतरा व्यक्ति कुएं में फंसा,
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,
कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को कुएं से निकाला गया,
दोनों को गंभीर हालत में आगरा किया रेफर,
थाना अछनेरा क्षेत्र के किरावली रोड का मामला।
युवक की हुई मौत
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Report
MCManish Chaudary
FollowAug 11, 2025 13:34:57Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला विधायक हरीश धामी नें धारचूला से भाजपा की ब्लॉक प्रमुख की दावेदार पर उठाये सवाल
कहा बीजेपी की ब्लॉक की प्रतियाक्षी का जाती प्रमाण पत्र ही गलत हैं
बाइट विधायक धारचूला हरीश धामी
2
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 11, 2025 13:34:20Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ़्तारी के विरोध में यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। भारी बारिश के बावजूद सपाई बड़ी संख्या पर सड़क पर उतरे। सपाइयों ने सुपर मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय से लेकर डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद स्मारक तक प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के इलज़ाम को सच बताते हुए कहा कि बढे हुए वोटों को तुरंत खत्म कराया जाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है उसके बावजूद गृह मंत्री का उसके पक्ष में खड़े होना गड़बड़ी को दिखाता है। वीरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि भाजपा जब तक चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट.. वीरेंद्र सिंह.. सपा, जिलाध्यक्ष
2
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 11, 2025 13:34:12Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - रामनगरी अयोध्या में थाना इनायतनगर क्षेत्र के रायबरेली हाईवे पर थार व फारचुनर सवार दो दबंग भाईयो समेत 8,10 लोगो ने बहन भाई के साथ बदतमीजी की और कहर बरपाया। भाई अपने बहन का इलाज करा कर ई रिक्शा से अपने घर इनायतनगर जा रहा था। तभी ओवरटेक करने के फिराक में थार सवार दो सगे भाइयों ने अपने दोस्तो के साथ ई रिक्शा को रोककर ड्राइवर और महिला के भाई की जबरदस्त पिटाई की जिसमें बहन ने हिम्मत दिखाते हुए पिटाई का वीडियो बनाया और एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में इनायतनगर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों राजेश सिंह व संजय सिंह समेत 8, 10 लोगो के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपी दोनों सगे भाइयों राजेश और संजय सिंह को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल जिस गाड़ी से ओवरटेक किया गया और मारपीट की घटना की गई उस थार गाड़ी पर सत्ता रूढ़ पार्टी बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।
Byte - महिला का वायरल बयान
Byte - बलवंत चौधरी, एसपी ग्रामीण
3
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 13:33:57Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच एनएच-43 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो (MP18 ZG 0613) जिसमें 09 सवार थे, ने सामने से आ रही बाइक (MP65 MA 3418) को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा, की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई, जिसमें वाहन में सवार कई लोग भी मौत और गंभीर चोटों का शिकार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से अस्पताल पहुँचाया। पुलिस की तत्परता से कई घायलों की जान बचाई जा सकी।
अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों का विवरण इस प्रकार है ।
गंभीर घायल —
1. अमलेंद्र सिंह पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — रेफर बिलासपुर
2. आशीष केवट पिता भोला केवट (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मनेंद्रगढ़ अस्पताल
3. विकास सिंह पिता चरकू सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
4. करण सिंह पिता देवान सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
5. गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
मृतक —
1. अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा — बाइक सवार, मृत स्पॉट
2. भूपेंद्र घसिया पिता सूरज सहिस (17), निवासी छौहरी, थाना भालूमाड़ा — कोतमा अस्पताल
3. सौरभ प्रधान पिता हुकुम सिंह प्रधान (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — कोतमा अस्पताल
4. शुभम चौधरी पिता राकेश चौधरी (20), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
5. राहुल पिता तीरथ केवट (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
बाइट 01
आरती शाक्य
SDOP कोतमा
अभय पाठक
2
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 11, 2025 13:33:48Saiki, Bihar:
स्लग/cmo
मुख्यमंत्री श्री साय सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को दिए 186 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात।
विभिन्न कार्यों का लोकार्पण।
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 11 अगस्त सोमवार को सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जनमानस को संबोधित करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दी, जिसमें 90 करोड़ की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन तथा 96 करोड़ की लागत से हुए विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।पंडाल का निरक्षण में मुख्यमंत्री पहुंचे जिसमें पशु विभाग के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को दुधारू गाय वितरण की,साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में गोद भराई एवं अन्न प्रासन की और आशीर्वाद दिए साथ ही वन विभाग के गोमर्दा अभ्यारण के जंगल सफारी का सेल्फी ली सारंगढ़ गौवरोपथ भारत माता चैक से कोशिर रोड तक,नगरपालिका के गार्डन,पीजी कॉलेज, इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार,राष्ट्रीय राज मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा,करने के बाद नवीन जिले में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम से लगाए पेड़।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टंकराम वर्मा, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद पूर्वविधायक सारंगढ़ केरा बाई मनहर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय, उपस्थित रहे।
बाइट/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
4
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 11, 2025 13:33:38Robertsganj, Uttar Pradesh:
डीएम ने तिरंगा बाइक रैली को किया रवाना, बगैर हेलमेट के बाइक सवार निकले रैली में।
Arvind dubey
Sonbhdra
Anchor --- सोनभद्र जिले में भव्य तरीके से तिरंगा बाइक रैली निकली गई, इस रैली को डीएम बी0एन0 सिंह ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस रैली का आयोजन किया गया पर रैली में प्रशाशन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिस बाइक रैली को डीएम ने रवाना किया उसमें बाइक चला रहे या उसपर बैठे ज्यादातर पुलिसकर्मियों के सिर पर हेलमेट नहीं पहने नजर आए। इतनी बड़ी चूक से प्रशाशन की किरकिरी हो रही है जब खुद बगैर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता को क्या शिक्षा देंगे।
बता दें कि जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा बाइक रैली में पुलिस विभाग जिला पंचायत, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मलित रहे तिरंगा । बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सर्ण जयतीं चैक बढ़ौली चैराहा होते हुए रामलीला मैदान पर पहुची।
पर बाइक रैली में बड़ा सवाल खड़ा होता है। इस रैली में बाइक सवारों के सिर पर हेलमेट नहीं लगाए थे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसी बड़ी लापरवाही जब जिले के आला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा तो आज जनता को कैसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया जा सकता है। वहीं मामले में कोई अधिकारी अब बोलने को तैयार नहीं है।
2
Report