Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में वार्ड सदस्यों का जेडीयू कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन!
RZRajnish zee
Aug 11, 2025 11:09:40
Patna, Bihar
रजनीश पटना Anchor राज्य के अलग अलग हिस्सों से पटना आए वार्ड सदस्यों ने जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ... इनका कहना है कि लगातार सरकार से मांग की जाती रही लेकिन इनकी मांग नहीं सुनी गई ..वार्ड में विकास कार्य रुक है और जनता को ये ज़बाब नहीं दे पाते हैं.. सोमवार को सामूहिक रूप से जेडीयू कार्यालय के बाहर निर्वाचन प्रमाण पत्र जलाकर विरोध जताया ..इनका कहना है कि इन्हें चुनकर कर आने के बाद भी अधिकार नहीं मिला है लिहाजा प्रमाण पत्र रखने का भी कोई मायने नहीं है,विरोध कर रहे वार्ड सदस्यों की व्यथा जानी जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने  वॉक थ्रू
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Aug 11, 2025 13:50:28
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ सोजत के राजपोल गेट पर यातायात पुलिस ने बाइक को रोका, ऐसे में बाइक सवार युवक ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ की बदसलूकी, घटना स्थल पर लोगों की जमा हुई भारी भीड़, घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल, सुचना पर पुलिस पहुंची मौके पर हाथापाई करने वाले बाइक सवार युवक को किया गया डिटेन, जी राजस्थान नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि ।
0
comment
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 11, 2025 13:50:09
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra दोपहर में शुरू हुई 2 घंटे की बारिश से शहरी इलाके के कई सड़क मार्गों और मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन कर दी है चाहे रोडवेज बस अड्डा हो या फिर कलेक्ट्रेट सहित कई मोहल्लों के हालात यही बयां कर रहे हैं। सड़कों पर जल जमाव की स्थिति देखी जा सकती है ऐसे में नगर पालिका के दावों की पोल 2 घंटे की बारिश ने ही खोल कर रख दी जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कई लोगों के वहां बारिश में फंसे नजर आए।
0
comment
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 11, 2025 13:50:01
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_fzb_chapa_r) Date-11/08/2025 दर्जनभर प्रेमी जोड़े पकड़े Anc - यूपी के फिरोजाबाद में, रेस्टोरेंट और कैफे गली गली में खुल गए है ! यहां पर खाने के शौकीन तो नहीं दिखते , लेकिन इन केफे के नाम पर अय्याशी के अड्डे जरूर खुल गए है , पिछले दिनों बालाजी मंदिर रोड पर पुलिस ने छापा मारकर प्रेमी युगलों को पकड़ा था! वहीं आज पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नारायण तिराहे के पास स्थित दो कैफे से एक दर्जन से अधिक प्रेमी जोड़ो को पकड़ा है! पुलिस की छप्परमार कार्यवाही से रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया! Vo- आपको बता दे कि , फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में अधिक तर रेस्टोरेंट में देह व्यापार का कारोबार जोर शोर से चल रहा हैं तहसील के पास चंद कदमो पर चल रहे द होट पिज़्ज़ा कैफे और बैठक रेस्टोरेंट में अय्याशी के अड्डे की जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद तहसीलदार मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने दो रेस्टोरेंट पर छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा , प्रेमी जोड़े पकड़ लिए! हड़कंप मच गया पुलिस जोड़ो को थाने ले गयी और दोनों रेस्टोरेंट को शील कर दिया दिया! Byte - डॉ गजेंद्र सिंह (एसडीएम शिकोहाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment
Report
MKMohammed Khan
Aug 11, 2025 13:49:50
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ से 10 किलोमीटर के फ़ासले पर वाक्य दौराई गाँव से आशिकाने हज़रत ईमाम हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो का एक पैदल काफिला 16 सफर को दौराई से तारागढ़ के लिये रवाना हुआ । शौहाद ऐ कर्बला के चेहलूम के मौके पर जायरीने ईमाम हुसैन नजफ से कर्बला तक पैदल सफर तय करते है । उसी कि याद में आशिकाने ईमाम हुसैन का एक काफिला दौराई से तारागढ़ के लिए पैदल सफर पर रवाना हुआ । इस काफिले मैं औरतें बच्चे नौजवान व बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हर साल कि तरह इस साल भी यह काफिला दौराई गाँव मे वाक्य हज़रत सैय्यदा बीबी जैनब रदियल्लाहो तआला अन्हा के रोजे से अन्दर वाली मस्जिद होते हुए मौला अब्बास के रोजे पर पहुंचा । यहां से पैदल सफर करते हुए यह काफिला तारागढ पर ईमाम हुसैन के रोजे पर पहुंचा । आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये रास्ते में जगह जगह खाने व पानी का इन्तेज़ाम किया गया । दोपहर 2 बजे रोजा ऐ ईमाम हुसैन पर एक मजलिस का भी इनेकाद हुआ, जिसको मौलाना हैदर विजनोरी साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद अलमे मुबारक बरामद हुआ । बादे मजलिस तारागढ़ पंचायत कि तरस से आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये लंगर का एहतेमाम किया गया । इस पैदल जुलुस का अहतेमाम दौराई कि अन्जूमन शहिदाने फुरात,अन्जूमन फाताहे फुरात व अन्जूमन जाफरया के हुआ । बाईट, सैय्यद ज़ाकिर अब्बास मेहंदी,दौराई,अजमेर
4
comment
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 11, 2025 13:49:29
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / रामगढ़ ) स्लग :--- उफान पर गदेरे। एंकर :--- मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई....प्रदेश भर में जोरदार बारिश हो रही है... भारी बारिश से नदी गदेरे उफान पर हैं। तस्वीरे देहरादून के रामगढ़ क्षेत्र की हैं... जहां भारी बारिश के बाद सड़क के इस रपटे पर पानी का सैलाब आ गया। तस्वीरों में देखिए दो पहिया वाहन और रिक्शा कैसे रपटे के बीच में फंस गए... स्थानीय लोगों ने पानी के सैलाब से फंसे वाहनों को बा मुश्किल बाहर निकाला। प्रशासन ने भारी बारिश के दौरान इन रपटो को पार करने के लिए सावधानी बरतने के चेतावनी बोर्ड भी लगाए हुए हैं.... लेकिन घंटो इंतजार करने के बाद पानी का जलस्तर कम होने पर लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर इन रपटो को पार करने के लिए मजबूर है.... ऐसी रपटो पर लोग लगातार पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं ... Walkthrough on Ground Zero
4
comment
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 11, 2025 13:49:23
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर  गाजीपुर पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान, सोशल मीडिया डीजीपी के यहां से अलर्ट के बाद 18 मिनट में पहुंची मदद इंस्टाग्राम पर सुसाइडल पोस्ट डालने के बाद अलर्ट हुई पुलिस 18 मिनट में 12 किमी तय कर पहुंची सादात पुलिस टीम अचेत युवती को महिला सिपाही की मदद से पहुंचाया अस्पताल समय रहते इलाज से टली मौत, पीड़िता अब स्वस्थ प्रेमी से नाराज होकर उठाया था खतरनाक कदम परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की सीओ भड़कूड़ा सुधाकर पाण्डेय ने घटना की पुष्टि गाजीपुर में रविवार की देर शाम पुलिस की फुर्ती और समर्पण ने एक युवती की जिंदगी बचा ली। मामला थाना सादात क्षेत्र के कुन्दर्शीपुर गांव का है, जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली। सूचना सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस से सीधे गाजीपुर मीडिया सेल को मिली। मीडिया सेल ने तत्काल सादात पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए 12 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 18 मिनट में तय कर पीड़िता के घर पहुंची। वहां युवती अचेत अवस्था में चारपाई पर पड़ी मिली। महिला सिपाही की मदद से उसे तुरंत सीएचसी सादात पहुंचाया गया, जहां timely इलाज से उसकी जान बचाई गई। सीओ भड़कूड़ा सुधाकर पांडेय ने जानकारी दी कि युवती ने अपने प्रेमी से नाराज होकर यह कदम उठाया था। यदि समय पर इलाज न मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल पीड़िता पूरी तरह स्वस्थ है और घटना की जांच जारी है। परिजनों ने मीडिया सेल गाजीपुर और थाना सादात पुलिस की सतर्कता, लगन और कर्मठता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। बाइट-सुधाकर पाण्डेय-  सीओ भड़कूड़ा, गाजीपुर
0
comment
Report
AMAjay Mishra
Aug 11, 2025 13:49:13
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार आ रही गोली चालन की घटनाओं के बाद अब एक और युवक का सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुआ है मिस्टर_ जगमोहन_ शुक्ला नाम की आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक किस तरह अवैध हथियार लेकर उसका प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि युवक ने यह वीडियो कब अपलोड किया अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि लगातार पुलिस का साइबर सेल सोशल मीडिया में इस तरह अपलोड किये जा रहे वीडियो पर निगाह बनाए हुए हैं जो भी सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो या फोटो अपलोड किए जाते हैं पुलिस उसे मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करती है पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति से हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले की भी जानकारी जुटाइ जाती है हाल फिलहाल में पुलिस ने दो ऐसे स्पॉट चिन्हित किए हैं जहां से लगातार अवैध हथियार जिले में आ रहे हैं इसमें से एक तो इंदौर का आसपास का क्षेत्र है और दूसरा छतरपुर जिले से जुड़े हुए कुछ इलाके हैं जल्द ही पुलिस हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी और सख्त कार्रवाई करेगी बाइट: विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा
0
comment
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 11, 2025 13:49:06
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -ट्रेन मार्ग से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा सरगुजा दौरे पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले रेंज स्तरीय पुलिस विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 6 जिलों के पुलिस की गतिविधियों, प्रयत्नों सहित अभियानों की समीक्षा थी। वही पुलिस विभाग में आज की बैठक के बाद और कसावट देखने को मिलेगा। प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकल जा रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्री के सरगुजा दौरे के दौरान अंबिकापुर के सर्किट हाउस से घड़ी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक ,प्रधान आरक्षक, एएसआई की एसओपी को न्यायालय ने निरस्त कर दिया हैं। जिसके बाद विभाग ने गृह मंत्रालय को भेजा था। जिसमें कोई निराकरण नही हो सका है। जिसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि एक बार समीक्षा करना होगा और न्यायालय के क्या निर्देश है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आगे बढ़ना होगा। बाईट_01_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़ बाईट_02_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़ बाईट_03_विजय शर्मा_डिप्टी सीएम व गृह मंत्री_छत्तीसगढ़
0
comment
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 11, 2025 13:48:48
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।राजद पीसी न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: एसआईआर में धांधली के आरोप को लेकर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश रौशन ने सोमवार को प्रेस वार्ता की और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए। विधायक ने आरोप लगाया कि एक तरफ चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से चलाने का दावा करता है, वहीं इस्लामपुर विधानसभा की मतदाता सूची में बड़ी संख्या में मृत व्यक्तियों के नाम अब भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 174 इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर यह फर्जीवाड़ा साफ दिख रहा है। राकेश रौशन ने उदाहरण देते हुए बताया कि एकंगरसराय प्रखंड के सिर्फ तीन मतदान केंद्रों पर ही 13 मृत व्यक्तियों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गहन मतदाता पुनरीक्षण किया गया और फॉर्म में सेल्फ डिक्लेरेशन की प्रक्रिया अपनाई गई, तो फिर मृत मतदाताओं के नाम सूची में कैसे रह गए? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह दावा किया था कि सभी मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और जिनका नाम दो जगह पर दर्ज है, उसे भी काटा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग से 15 ऐसे नाम देने को कहा था, जिनसे फर्जीवाड़ा साबित हो सके। “हमारे पास सिर्फ इस्लामपुर विधानसभा से ही ऐसे कई नाम हैं जो आयोग के दावों को गलत साबित करते हैं। बाइट।राकेश रौशन राजद विधायक ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment
Report
LBLAILESH BARGAJE
Aug 11, 2025 13:48:40
Pune, Maharashtra:
रिपोर्टर - लैलेश बारगजे स्लग:- मिलिंद एकबोटे ऑन अजित पवार फीड 2C Anc:- राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी "मला कुरेशी लोकांवर अन्याय झाल्याचे चालणार नाही" असे बेजबाबदारपणाचे वक्तव्य केलय असं म्हणत गोसेवा संघाचे मिलिंद एकबोटे यांनी अजित पवारांवर टीका केली...अजित पवारांना असे वक्तव्य करताना जनाची नाही तर मनाची बाळगायला हवी होती असा घणाघात एकबोटे यांनी केला...अजित पवारांना मोदींचा आशीर्वाद मिळाला आणि त्यांना उपमुख्यमंत्री पद मिळाले आहे याची जाणीव पवारांनी ठेवावी... भगव्याचा मान राखून हिंदुत्वाची जाण राखली पाहिजे... असं मिलिंद एकबोटे म्हणाले. साऊंड बाईट- मिलिंद एकबोटे, महाराष्ट्र गोसेवा संघ
0
comment
Report
BSBhanu Sharma
Aug 11, 2025 13:47:59
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के निहालगंज और कोतवाली थाना क्षेत्र में लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर धौलपुर जिले में चोरों ने 7 मकानों को निशाना बनाया है। निहालगंज थाना क्षेत्र में तीन और कोतवाली थाना क्षेत्र में चार मकान में चोरी हुई। जिसमें पुलिस लाइन में मौजूद तीन कांस्टेबल के क्वार्टर भी शामिल हैं। चोर लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। कोतवाली थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड पर लक्ष्मी चंद गुप्ता के घर से चोर 25 हजार रुपए नगद, सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरों ने मेन गेट और बेडरूम का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया था चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस लाइन में रहने वाले तीन कांस्टेबलो के क्वार्टर को भी चोरों ने निशाना बनाया हैं। जिसमें सबसे अधिक चोरी कांस्टेबल विजय प्रताप के क्वार्टर में हुई हैं। जहां से चोर करीब 5 से 6 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए। घटना के बाद का सिटी मुनेश मीना ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही निहालगंज थाना क्षेत्र में बीपी काम्पलेक्स के पीछे मोहन शर्मा के घर से चोर 8 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने ले गए। यहां भी चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे। इसी थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी में रहने वाली रितिका व्यास के घर से चोर 50 हजार रुपए नगद और करीब 1 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए। वही निहालगंज में ही चोपड़ा मंदिर के पीछे रहने वाले रजत शर्मा के घर से चोरों ने 50 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के गहने और बच्चों की गुल्लक में रखी नगदी भी चुरा ली। एक ही रात में कई जगह चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं
0
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 11, 2025 13:47:49
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक के बरौनी थाना इलाके में आज शाम को पिकअप चालक द्वारा ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा हो गया, हादसे में पांच मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल पीपलू उपखंड के ग्राम सोहेला के पास नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक पीकअप ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई। बरौनी थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन में 14 मवेशी लदे थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। राहगीरों की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात बहाल किया गया।
0
comment
Report
RKRakesh Kumar
Aug 11, 2025 13:47:40
Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना, डीसीपी ऑफिस शॉट्स, यमुनापार उत्तर पूर्वी दयालपुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में हुई फायरिंग की वारदात के मुख्य आरोपी को नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार 4 फरवरी 2025 की रात करीब आठ बजे गली नंबर 2 नेहरू विहार में नसीम नामक युवक पर तीन बदमाशों ने हमला किया था पीड़ित ने बताया था कि वह स्कूटी से जा रहा था तभी तीन युवक बाइक पर उसका पीछा करने लगे और एक आरोपी ने पिस्टल से फायर कर दिया जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए इस मामले में डायलपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी जांच के दौरान फायरिंग में शामिल आरोपी की पहचान हो गई थी लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार रहा जिसके बाद अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ इंचार्ज एएटीएस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी हरुन सैफी पुत्र अय्यूब निवासी गली नंबर 7 नेहरू विहार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की और बताया कि पीड़ित नसीम से उसका पुराना विवाद चल रहा था पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Accused Wanted in Attempt to Murder Case of PS Dayalpur Arrested by Team AATS/NED. On 04.02.2025, at about 08:00 PM, a firing incident was reported at PS Dayalpur. During the enquiry, the victim, Naseem S/o Islamuddin, R/o Gali No. 6, New Mustafabad, aged 36 years, stated that while he was passing through Gali No. 2, Nehru Vihar, on his scooty, three persons on a motorcycle chased him. One of them fired at him with a pistol and then fled from the spot. Accordingly, a case under Sections 109(1)/351(3)/3(5) BNS was registered at PS Dayalpur, and investigation was taken up. During the course of investigation, the accused involved in the firing was identified, but he continuously absconded to evade arrest. Subsequently, he was declared a proclaimed offender by the Hon’ble Court. Inspector Yogesh Vashishtha, IC/AATS, along with his team, made extensive efforts and successfully traced and arrested the accused, identified as Harun Saifi S/o Ayub, R/o Gali No. 07, Nehru Vihar, New Mustafabad, Delhi, aged- 22 years. During sustained interrogation, accused Harun Saifi confessed to the crime and disclosed that he had an old dispute with the victim Naseem. Detailed verification revealed that he had previously been involved in six criminal cases, including Attempt to Murder, Extortion, and Arms Act offences. Further investigation in the case is in progress.
0
comment
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 11, 2025 13:47:28
Alwar, Rajasthan:
\Bकृपया इस खबर में नाबालिग के वीडियो पर मौजिक लगा दे\B एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर में मालवीय नगर चौराहे पर एक दुकान में चोरी कर रहे एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि वो चोर नाबालिग बताया गया है. जाग होने पर लोगों के वहां आने के बाद बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी फरार हो गया. हालांकि चोर को रात भर खंभे के बांधे रखने की बात कही जा रही. लेकिन पुलिस और आसपास के लोग इसकी पुष्टि नहीं कर रहे. उस आरोपी को सोमवार सुबह पुलिस को सुपुर्द किया. पकड़े गए चोर ने तीन दुकानों में चोरी करना भी कबूल किया है. अब पुलिस चोर से पूछताछ करने में लगी है. स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह तो प्रियांशु मीणा निवासी शांतिकुंज के कहने पर आया था. हमने साथ साथ तीन दिन से लगातार चोरी की.पहले तो पान वाले की दुकान से 450 रुपए नकदी व अन्य सामान चोरी की है. काफी संख्या में सिगरेट के पैकेट चोरी कर ले गए. इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से इयर फोन, लीड सहित अन्य सामान चाेरी की है. __दुकान मालिक सतीश गुर्जर ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने गांव गया हुआ था. मुझे फोन आया कि एक चोर को पकड़ा है जिसने तुम्हारी दुकान में चोरी की है. उसने बताया कि उसकी खटाना मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप है. मेरी दुकान का शटर जब नहीं टूटा .तो एक शटर को टेढ़ा कर वह अंदर घुसा और एक लोहे के तार के माध्यम से बाहर खड़े युवक ने सामान बाहर निकाला. जिसमें नामी कंपनियों की ईयर बर्डस थी और सारा महंगा महंगा सामान समेट कर कर ले गए .जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग वहां पहुंचे. लोगों को आता देख जो बाहर खड़ा साथी था वो भाग गया .जो दुकान में अंदर घुसा हुआ था उसको पकड़ लिय. उसने बताया कि दूसरी दुकान से सिगरेट व नकदी ले गए. सरस डेयरी के बूथ का ताला तोड़ने की कोशिश की. उसका ताला नहीं टूटा. बाइट__सतीश गुर्जर, मोबाइल दुकान संचालक (खाने के बाहर खड़े हुए) विशेष__नाबालिक के सभी वीडियो पर मोजिक लगा दें
0
comment
Report
WJWalmik Joshi
Aug 11, 2025 13:47:16
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 11 08JALG_THACKERAY_ANDOLAN Assigned by - Date- 11 -08-25 File _VDO 2Photo Byte -1 जळगाव जळगाव मध्ये शिवसेना ठाकरे गटाच्या वतीने जिल्हाधिकारी कार्यालयावर महायुती सरकारची अंत्ययात्रा काढण्यात आली जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या समोर महायुती सरकारचा प्रतीकात्मक मृतदेह जाळण्यात येऊन सरकारचा तीव्र शब्दात निषेध व्यक्त करण्यात आला यावेळी आंदोलनामध्ये संजय शिरसाठ संजय गायकवाड भरत गोगावले तसेच माणिकराव कोकाटे यांचे मुखवटे लावलेले व्यक्ती तसेच छायाचित्रांनी लक्ष वेधले.. जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आंदोलनाचे सभेत रूपांतर होऊन या ठिकाणी सुद्धा व्यासपीठावर शिवसेनेच्या पदाधिकाऱ्यांनी पत्ते खेळत माणिकराव कोकाटे यांचा निषेध केला... छत्रपती शिवाजी पुतळ्यापासून जिल्हाधिकारी कार्यालयापर्यंत महायुती सरकारची अंत्ययात्रा काढण्यात येऊन महायुती सरकारमधील भ्रष्ट मंत्र्यांच्या राजीनामाची मागणी करण्यात आली. जळगाव जिल्ह्यातील मंत्री गुलाबराव पाटील मंत्री संजय सावकारे तसेच मंत्री गिरीश महाजन यांच्यावर सुद्धा शिवसेना ठाकरे गटाच्या पदाधिकाऱ्यांनी आंदोलनात टीका केली. बाईट _संजय सावंत,( संपर्कप्रमुख शिवसेना ठाकरे गट)
0
comment
Report
Advertisement
Back to top