Back
कुरुक्षेत्र में पुलिस नाकाबंदी पर ब्लैक स्कॉर्पियो चालक ने मारी टक्कर!
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र में ब्लैक स्कॉर्पियो के चालक ने पुलिस नाकाबंदी पर नहीं रोकी गाड़ी,पुलिस ने गाड़ी का किया पीछा, स्कॉर्पियो चालक ने SHO की गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर, चालक फरार,पुलिस ने गाड़ी को लिया कब्जे में
कुरुक्षेत्र:- करनाल में आज गोलियां चला कर आरोपी कुरुक्षेत्र अंबाला की तरफ फरार हुए थे।जिसके बाद से कुरुक्षेत्र में नाकाबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग किया जा रही थी। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 में भी पुलिस ने नाकाबंदी करके चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसके चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। और गाड़ी को और तेज गति से भागकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद SHO नरेश पुलिस गाड़ी लेकर ब्लैक स्कॉर्पियो का पीछा करने लगे और जैसे ही पुलिस की गाड़ी को ब्लैक स्कॉर्पियो के आगे लगाकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो ब्लैक स्कॉर्पियो के चालक ने SHO की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और कुरुक्षेत्र सेक्टर 17 में अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो को पार्किंग में खड़ी करके आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। और अभी आरोपी मौके से फरार हो गए है। उन्होंने कहा कि गाड़ी की तलाशी भी ली गई है। लेकिन फिलहाल गाड़ी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आरोपी अपने साथ कुछ भी संदिग्ध चीज लेकर गए हो। उन्होंने कहा की गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
बाईट:- थाना प्रभारी नरेश कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement