Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
मोदी के जन्मदिन पर श्रीनगर में भाजपा का ब्लड डोनेशन कैंप: जानिए असर
FWFAROOQ WANI
Sept 17, 2025 12:42:43
Srinagar,
BJP Organises Blood Donation Camp in Srinagar on PM Modi’s Birthday images / Visuals Srinagar, Sep 17: BJP Constituency President for Lal Chowk, Umar Rather, on Tuesday organised a blood donation camp to mark the birthday of Prime Minister Narendra Modi. A large number of BJP workers as well as members of the general public participated in the camp and donated blood for patients in Jammu and Kashmir. Umar Rather said the initiative was a positive step by the BJP unit in Srinagar to help save lives. “The credit goes to the Prime Minister of India, as various programmes are being organised across the country on his birthday,” he added.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 17, 2025 14:41:51
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 17, 2025 14:33:11
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बजाज फाइनेंस कंपनी और आम लोगों से उनके फर्जी कागजात बनवाकर कंपनी से लोन निकालकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के 25 हजार रुपये के फरार इनामिया आरोपी राशिद खान उर्फ सानू और एक महिला आरोपी को आज सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । आरोपी के पास से करीब 31 लाख रुपये की बरामदगी की गई है ,जिसमें 2 लाख 47 हजार रुपये नगद और करीब 27 लाख रुपये की नई कार साथ ही 1.5 लाख रुपये बैंक एकाउंट में फ्रीज कराया गया है । पुलिस के अनुसार राशिद खान उर्फ सानू अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी के अधीकारियों की मिलीभगत के साथ आम लोगों के कागजातों पर कंपनी से लॉन निकाल लेता था और उस पैसे को आपस मे बांटकर अपन ऐशो आराम में खर्च किया करते थे । जब इस पूरे फर्जीवाड़ा और के बारे में कम्पनी को जानकारी हुई जिस पर पुलिस में शिकायत की गई । जिस शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने खुलासा करते हुये पूरे गिरोह का खुलासा करते हुये आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की । जिसमें आज पुलिस टीम ने एक महिला सहित दो फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई , फरार आरोपी राशिद खान उर्फ शानू पर पुलिस टीम ने 25 हजार का इनाम भी रखा गया था । पुलिस ने आरोपियों को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार किया है । साथ ही मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस जांच में जुटी हुई है । Byte - मोहम्मद मुश्ताक ( SP ललितपुर)
3
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 17, 2025 14:31:18
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- युवकों की बेरहमी से पिटाई... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। एंकर :--- विकासनगर में दो युवकों की सरेआम कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है... वायरल वीडियो में देखिए कैसे कुछ लोग खुद ही जज बनकर इन दोनों युवकों को तालिबानी सजा दे रहे हैं । वीडियो विकासनगर के कटा पत्थर क्षेत्र का बताया जा रहा है... जिसमें दो युवकों को लात - घुसे और हॉकी स्टिक से जमकर पीटा जा रहा है... तस्वीरों में देखिए कैसे पहले जमकर हॉकी - स्टिक चलती रही और उसके बाद लात - घूसो की ये अनगिनत बरसात जारी रही। मानो ये लोग इन दोनों युवकों को जान से मार डालना चाहते हो। वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है और इन सभी सवालों को तलाश रही है कि....बेरहमी से युवकों को पीटते ये लोग कौन है ? क्यों इन लोगों को सजा दी जा रही है ? आखिर दोनों युवकों का गुनाह क्या है ? कानून को अपने हाथों में लेते इन लोगों की दबंगई का खुमार पुलिस कैसे उतरती है...ये देखना अभी बाकी है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 17, 2025 14:30:55
Danti, Uttar Pradesh:Slug - नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ Place - मीरजापुर Date - 17.09.25 Report - राजेश मिश्र फर्जी कंपनी की आड़ में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ । एसओजी, सर्विलांस और कटरा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को किया गिरफ्तार । युवाओं से वसूले गए अभियुक्तों के बैंक खाते में रखे गए 8 लाख रुपए को किया गया सीज। लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर 10 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिल को भी किया गया बरामद, एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता करते हुए किया खुलासा । एक रिपोर्ट Vo - मीरजापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड, ककरहवा में लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से एक कार्यालय खोला गया था । कंपनी की आड़ में विभिन्न प्रदेशों के युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बुलाया जाता था और उनसे 24000 जमा करने के बाद ट्रेनिंग और अन्य कार्यों के नाम पर उन्हें बंधक बना लिया जाता था जब युवक नौकरी की बात करते थे तो उनको डराया और धमकाया जाता था साथ ही बिना पहचान के कंपनियों के बने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों को बेचकर उनसे मिलने वाले कमिशन से अपने दिए हुए रुपए वापस पा सकते हो। कंपनी को चलाने वाले लोग युवाओं से यह भी कहते थे कि अपनी तरह दूसरे युवाओं को नौकरी का लालच देकर फंसाओ तब तुम्हे और ज्यादा कमिशन मिलेगा । कंपनी द्वारा ऑफिस से दूर उनके जाल में फंसे गए युवाओं को रखने के लिए एक छोटा कमरा किराए पर लिया गया था। नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए एक कानपुर जनपद निवासी युवक की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार की है एसपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया कि कक्षा 8 और 10 पास विभिन्न प्रदेश और जिलों के रहने वाले 14 युवकों द्वारा यह ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। इस तरह फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी का स्वप्न दिखाकर कई जिलों से आने वाले युवकों से 24 000 वसूला जाता था और उनको सस्ते सौंदर्य प्रशासन देकर उसे बेचने पर जोर दिया जाता था कंपनी के लोग युवकों से कहते थे कि इसे बेचकर कमीशन पाव और इसे ही नौकरी समझो जब युवक अपना रुपया वापस मांगते थे तो कंपनी के कर्मचारी उन्हें डरते और धमकाते थे कंपनी के लोग नौकरी के झांसी में फंसे युवकों से अपने तरह ही दूसरे लोगों को फसाने की बात भी कहते थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके पास से बरामद सामनों की जांच विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ से कराने के साथ ही कंपनी की भी गहराई से जांच किया जा रहा है । पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि और कहां-कहां इस तरह की फ्रॉड कंपनी खोली गई है, कौन-कौन से लोग इस कंपनी से जुड़कर इस गोरख धंधे को चलाने का कार्य अभी भी कर रहे हैं - Bite 1- नितेश सिंह, एसपी सिटी
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 17, 2025 14:30:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:TT: डॉक्टर: राधामोहन अग्रवाल सांसद राज्यसभा। गोरखपुर से खास रिपोर्ट दिनांक: 17 सितंबर 2025 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधामोहन अग्रवाल से संवाददाता नागेन्द्र मणि त्रिपाठी ने की खास बातचीत आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सच्चे देव शिल्पी" बताते हुए कहा कि— प्रधानमंत्री मोदी दिन-रात अपने अच्छे कार्यों से विश्व समुदाय में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि— अमेरिका जितना टैरिफ लगाएगा, हम उससे ज्यादा GST घटाते जाएंगे। इसका असर भारत पर नहीं पड़ेगा।” सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि आज पूरा विश्व भारत की तेजी से बढ़ती मजबूत अर्थव्यवस्था को देख रहा है और आने वाले समय में भारत वैश्विक नेतृत्व की नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा।
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 14:25:34
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में भारत सरकार के महत्वकांक्षी अभियान "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत की गयी I इस अभियान का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया है। उक्त कार्यक्रम का सार्वजानिक प्रसारण मंडल रेल चिकित्सालय में देखा गया I अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ० महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है I महिलाए परिवार की नींव होती हैं, उनके स्वास्थ्य रहने से पूरा परिवार स्वास्थ्य रहता है I यह अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की अवधारणा को साकार करने हेतु।
2
comment0
Report
Sept 17, 2025 14:21:52
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 14:21:50
Gainsari, Uttar Pradesh:पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण,परिवहन व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजानंदन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक राकेश पाल के कुशल नेतृत्व जरवा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम लोहटी से अंकित श्रीवास्तव पुत्र सीमेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू निवासी बड़की सखुइनिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के पास से एक बोरी में 21.39 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 17, 2025 14:20:55
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर : यमुनानगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है… जहां पुत्रवधू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या का यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।  यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में 12 सितंबर को 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और CIA-1 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया। दरअसल मृतक की बहू ललिता ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि मृतक को दोनों के नाजायज़ रिश्ते की भनक लग चुकी थी। यही डर ललिता और उसके प्रेमी को सता रहा था। और इसी डर को मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर खौफनाक प्लान तैयार किया और गला रेतकर हत्या कर दी। डीएसपी रजत गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में cia 1 की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी ललित व उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिमांड पर लिया गया है।  बाइट : रजत गुलिया, डीएसपी पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या की साजिश और घटनाक्रम से जुड़े सभी राज खोले जा सकें। यमुनानगर का यह मामला रिश्तों को कलंकित करने वाला है… जहां एक पुत्रवधू ने अपने ही ससुर की जान ले ली। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top