Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

भाजपा कार्यालय का उद्घाटन: सिरसा में सुनीता दुग्गल की बड़ी घोषणा!

VIJAY KUMAR
Jul 05, 2025 16:30:45
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में भाजपा कार्यालय काफी अच्छा बना हुआ है कल इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा वर्चुअल किया जाएगा जिसमें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी , प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भी उपस्थित रहेंगे। सुनीता दुग्गल ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता सिरसा से इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहे इस कार्यालय की बात करे तो बहुत ही आलीशान यह कार्यालय आज हमें मिला है जिसका कल उद्घाटन होने वाला है। 2200 वर्ग गज के करीब इसकी जगह है और इसमें दो फ्लोर हैं। ग्राउंड फ्लोर है और एक फर्स्ट फ्लोर है और इसमें हर तरह की सुविधा से लैस है यह और जब भी कोई कोई कॉन्फ्रेंस हो तो कॉन्फ्रेंस रूम है और अगर हमारे संगठन की कोई बैठक है तो उसके लिए जो है एक रूम है। अलग से सभागार है और इसके साथ-साथ अगर जो कोई कार्यकर्ता हैं वो अगर हमारे किसी संगठन के हमारे लीडर्स के साथ या हमारे जिला अध्यक्ष जी से या के हमारे मंडल अध्यक्ष हैं उनसे मिलने के लिए आते हैं तो उसके लिए भी प्रॉपर स्थान है। वोल 1 सुनीता दुग्गल ने सिरसा में भाजपा के नए कार्यालय में प्रेस वार्ता की। सुनीता दुग्गल ने केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा कि केंद्रीय सरकार के जो 11 साल हुए हैं उसमें आप लोगों ने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से एक अंतोदय के माध्यम से गरीब इंसान तक सभी सुविधाएं सरकार की पहुंचे उस तरीके से सभी योजनाओं को जो लागू किया है। उसके बारे में हम लोग विस्तार से पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं और पूरे के पूरे हिंदुस्तान के अंदर जगह-जगह पर हमारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसमें जो है वो कार्यक्रम किए हैं और इसमें आप यह देखिए आप चाहे रेलवे की बात करें इंफ्रास्ट्रक्चर जिस तरीके से जो है पूरे हिंदुस्तान के अंदर अगर आप देखें तो एक अलग ही उदाहरण जो है प्रस्तुत होता है। चाहे आप इसमें जो है ट्रेन की बात करें, चाहे हम आप एयरपोर्ट्स की बात करें, चाहे आप जो रोड्स हैं उनकी बात करें इसके साथ-साथ मुझे लगता है कि जिस तरीके से हम लोगों ने चाहे हम अंतरिक्ष की बात करें, चंद्रयान की बात करें तो जो हमारी गति है आज की तारीख में आप देखिए कि भारत जो है वो चौथी अर्थव्यवस्था है। हम पांचवी से भी छलांग लगाकर और चौथी पर पहुंच चुके हैं। और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरीके से चहुंमुखी विकास पूरे हिंदुस्तान का हो रहा है तो उससे पूरा डंका जो है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बज रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी को 25वां लगातार आप यह देखिए कि उनके जो विभिन्न कंट्रीज हैं उनका जो है ऑनर उनको मिला है तो यह हम सब लोगों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है। तो आप सब देख सकते हैं कि किस तरीके से 11 वर्षों में जो विकास हुआ है हम लोग निरंतर विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। 2047 में जो टारगेट है कि हमारा भारत विकसित भारत होना चाहिए। हम उस तरफ बढ़ रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि जो हमें मिला है 11 साल में उसका बखान हम कर रहे हैं। तो वो अपनी पार्टी के जो पहले उन्होंने किया उसका बखान करके बताएं या कि जो अभी 11 वर्षों में उनको यह लगता है कि हमने रोड्स नहीं बनाई तो उसके बारे में बताएं। हमने ट्रेन का काम नहीं किया उसके बारे में बताएं। अभी पिछले दिनों ही 103 जो रेलवे स्टेशन है उनका माननीय प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पण किया। हमारे सिरसा लोकसभा की मैं बात करूं तो डबवाली का हम खुद करके आए जिसमें माननीय महामहिम हमारे गवर्नर साहब वहां पर उपस्थित थे। हमारे सभी नेतागण वहां पर उपस्थित थे और अभी सेकंड फेज के अंदर आप देखना कि लगातार इस लोकसभा के बाकी के चार रेलवे स्टेशन है चाहे हम उसमें कालांवाली और सिरसा नरवाना , भट्टू की बात करें वो भी बहुत तेज गति से वहां पर भी काम चल रहा है। और सेकंड फेज में मुझे पूरी उम्मीद है कि वहां का लोकार्पण भी माननीय प्रधानमंत्री जी करेंगे। तो जिस तेज गति से विकास हो रहा है मुझे लगता है कि वो शायद कांग्रेस पार्टी को पच नहीं रहा है इसलिए उनको अपच हो गई है और इसलिए ये बौखलाहट में वो इस तरह के बयान करते हैं। वोल 2 सुनीता दुग्गल ने कहा कि अगले 4 साल में बहुत तेज गति से विकास होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छा काम कर रहे है। हम चाहे रोजगार की बात करें। अभी पिछले दिनों ही जिस तरह से डी ग्रुप के हमारे बहुत से युवा बच्चे जो हैं उसमें सिलेक्ट हुए हैं और बहुत बड़ी लिस्ट जो आई है और लगातार एक के बाद एक जो है अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के अंदर जो है वो हमारे युवाओं की भर्ती होने जा रही है। नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में एक पारदर्शिता के साथ सरकार चल रही है और जहां कहीं पर भी आपने देखा होगा जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार के लिए करते हुए लगातार जो है कई ऐसे अधिकारी जहां पर जिनकी शिकायतें मिली हैं उनको गिरफ्तार भी किया गया है और उनके खिलाफ जो है वो कानूनी कारवाई भी कर रहे हैं और डिपार्टमेंटल इंक्वायरीज भी चल रही हैं। कांग्रेस के संगठन को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में दिन रात का अंतर है। आप जैसे कहें कि एक साउथ पोल है तो दूसरा नॉर्थ पोल है। हमारी आज संगठन जो है वह पन्ना प्रमुख तक पहुंच चुका है। और आप यह देखिए कि हमारे सिर्फ संगठन की ही अगर कोई बैठक होती है तो हमारे जिला अध्यक्ष से लेकर और उसके बाद जो है मंडल अध्यक्ष और उसके बाद नीचे जो हमारे शक्ति केंद्र प्रमुख हैं और बूथ प्रमुख हैं अगर वो सब इकट्ठे हो जाते हैं तो एक ऐसा आभास होता है जैसे कि कोई छोटी सी रैली हो रही हो। तो यह संगठन का अंतर है और उनके यहां पर अभी तक जिला अध्यक्ष जो है वो भी तैयार नहीं हो रहे हैं और पिछले दिनों मुझे पता लगा था कि उनकी जो एक कार्यकर्ता जिसकी डेथ हो चुकी है उसको उन्होंने सचिव घोषित कर दिया। तो इससे आप उनकी संजीदगी का अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां उनका संगठन और कहां हमारा संगठन है। बाइट सुनीता दुग्गल , पूर्व सांसद , सिरसा लोकसभा क्षेत्र।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement