Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

बिहार पुलिस की बर्बरता: क्लर्क को लूट की शिकायत पर पीटा गया!

PJPrashant Jha2
Jul 10, 2025 18:02:30
Patna, Bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट की शिकायत करने थाना पहुचे कॉलेज के क्लर्क को पुलिस ने की बेहरमी से पिटाई..बंद कमरे में 100 से ज्यादा लाठियां मारी..जिसके साथ हुई लूट, पुलिस ने उसी को थाना में बंद कर की पिटाई ... पुलिस की पिटाई से घायल अस्पताल में हुआ भर्ती ...फिर थानेदार अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से कान पकड़कर मांगा माफी... यह वीडियो बिहार में पुलिस की निर्ममता का है। अस्पताल में बेड पर भर्ती विशाल कुमार विष्णुदेव नारायण इंटर कालेज में क्लर्क है और एक दिन पहले कॉलेज से दो लाख 11 हजार 200 लेकर बैंक जाते समय लूटेरों ने पैसेलूट लिए तो लूट की शिकायत करने विशाल कुमार रामपुर हरि थाना पहुंचे. पर थानेदार ने शिकायत कर्ता को ही पकड़ लिया और इतना पीटा की मरणासन्न हालत में अस्पताल में दाखिल होना पड़ा. मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने क्लर्क को बंद कमरे में लाठी से पिटाई की..सौ से ज्यादा लाठी मारा..उतना से भी मन नही भरा तो फिर थप्पर से भी पीटा..रोते गिड़गिड़ाते विशाल मिन्नत करते रहे उनसे लूट हुई पर थानेदार तो गब्बरसिंह बन गया. घटना दिनांक 8 जुलाई 2025 की है. थानाध्यक्ष ने शिकायत कर्ता को केस में फसाकर इनकाउंटर की धमकी देने लगा.. रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट के बाद भगा दिया. अगले दिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया जहाँ वर्तमान में उनका ईलाज चल रहा है.. मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष बुधवार रात पीड़ित विशाल से मिलने सदर अस्पताल पहुचे..थानाध्यक्ष ने पीड़ित को बोला केस कर दिए हैं मुझे ऐसा कोई इंटेंसन नही था..हम भी डंडा लाते हैं हमको भी पिट दीजिये दो लोगो के सामने....जो करना है कर सकते हैं इसलिए सॉरी बोलने आए हैं..सॉरी बोलते है..वे विशाल के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगे..थानेदार परिजन और पीड़ित के सामने काफी गिड़गिड़ाए..थानेदार का कान पकड़कर माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है..जो तेजी से वायरल भी हो रहा है..वीडियो वायरल और मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जांच का आदेश एएसपी को दिया है..जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.. मामले को लेकर पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया गया है। बाईट-विशाल,पीड़ित बाईट- सुमन कुमार ,पीड़ित के पिता बाईट-एसके झा,अधिवक्ता
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top