Back
मुजफ्फरपुर पुलिस की बेरहमी: शिकायतकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल!
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:26
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में दिखा पुलिस का बेरहम चेहरा,लूट के शिकार शिकायतकर्ता कॉलेज के लेखापाल को थानेदार ने उसी को थाना में बंद कर की बेरहमी की पिटाई, जब मामला तुल पकड़ा तो अस्पताल पहुँच कर थानेदार ने कान पकड़ कर पीड़ित से मांगी माफी,वीडियो हुआ वायरल, पुलिस इस बेरहम चेहरा का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग तो एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा देखने को मिला है और एक थानेदार ने लुट के शिकार व्यक्ती को पहले खूब पिटाई की फिर अस्पताल पहुंच कर पिटाई से घायल पीड़ित से कान पकड़ कर माफी मांगते हैं,जिसका विडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामला जिले के रामपुर हरि थाना का है,जहाँ लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल विशाल कुमार शिकायत करने थाना गये,लेकिन पुलिस ने लुट की घटना को दबाने के लिए शिकायतकर्ता लेखापाल को ही थाना में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट किया.शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट का मामला मानवाधिकार आयोग भी पहुंच गया है.हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है.पूरा मामला विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा,मुजफ्फरपुर के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार से जुड़ा है,जिसके साथ 8 जुलाई 2025 को रुपये बैंक में लेकर जाने के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गई.पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही बेरहमी से मारने व पीटने लगे और थाना में बंद कर दिया.थाना में उसके साथ काफी गाली गलौज व बेरहमी से मारपीट की गई.उसके बाद थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया.पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा उन पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह स्वीकार करें कि उसी ने स्वयं पैसे को लुटा है और नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की गई और रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट कर भगा दिया गया.अगले दिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ वर्तमान में उसका ईलाज चल रहा है.लेखापाल विशाल कुमार ने कहा की मामला तुल पकड़ लिया तो अब वह आकर माफी मांगते.जबकि पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है.मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला बताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस रक्षक के जगह भक्षक की भूमिका में ज़्यादा दिखलाई पड़ रही है.आये दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है.उन्होंने माननीय आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी,मुजफ्फरपुर
बाइट - एस के झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
बाइट - विशाल कुमार,पीड़ित
*इनपुट - मणितोष कुमार*
ध्यानार्थ सर साथ में साथ में 1 मिनट 40 सेकेंड का वायरल वीडियो भी है जिसमे मोटे कर एक व्यक्ती है वही थानेदार है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement