Back
बिहार होमगार्ड का जबरदस्त प्रदर्शन, 21 मांगों के लिए सड़क पर उतरे!
IAImran Ajij
Aug 27, 2025 12:01:51
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
2708ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- बिहार होमगार्ड जवानों नें बुधवार को NH 727 बेतिया-गोरखपुर मुख्य सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल 21 सूत्री मांगों को लेकर गृह रक्षको ने बगहा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया । साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन बगहा एसडीएम गौरव कुमार को सौंपा ।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे गृहरक्षकों ने सबसे पहले भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास से रैली निकाली। बाद में गृहरक्षको की रैली बगहा रेल्वे स्टेशन चौराहा से लेकर अनुमंडल मुख्यालय होते हुए पटखौली थाना औऱ पुनः अंबेडकर प्रतिमा के आगे संपन्न हुई । इस दौरान गृह रक्षको की रैली धरना के रूप में तब्दील हो गई।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें जिला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गिरी ,सचिव मोहन साह, डेलिगेट मोहम्मद हसनैन, आरती कुमारी औऱ अशोक शुक्ला ने बताया कि गृह रक्षक दैनिक भत्ता 1500 रुपया प्रति दिन करने के साथ-साथ रेगुलर ड्यूटी ,वर्दी भत्ता सहित माह में 5 दिनों का अवकाश समेत अन्य 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना औऱ प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी होमगार्ड जवान आरती औऱ अशोक का कहना है कि अगर 31 अगस्त तक सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो गृह रक्षक केंद्रीय कमेटी इसको लेकर चरणबंद आंदोलन करेगी। इसके साथ हीं सभी गृह रक्षक अपने ड्यूटी का त्याग करेंगे। अब लड़ाई आर पार कि होंगी, करो या मरो का नारा बुलंद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चश्मा उतार कर होमगार्ड जवानों कि समस्याओं कों देखने की अपील किया गया ।
बाइट - आरती कुमारी, होमगार्ड जवान
बाइट - अशोक शुक्ला, प्रदर्शनकारी जवान
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 27, 2025 14:16:24Bihar:
समस्तीपुर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं, संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना अनुचित।
एंकर :समस्तीपुर जिले के कर्पूरी सभागार में शिक्षा विभाग समस्तीपुर जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार , समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ,समस्तीपुर विधान पार्षद डॉक्टर तरुण कुमार चौधरी समस्तीपुर विधानसभा के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण किया गया ।इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले में 134 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया उन्होंने बताया कि वर्षों कागजात की कमी को लेकर अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था कागजात पूरा होने के बाद कर्पूरी सभागार में सभी अनुकंपा आश्रितों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है नियुक्ति पत्र में मिलने के बाद अनुकंपा आश्रितों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है ।
वही नालंदा में हुए उन पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हम नालंदा जिला के पामा गांव गए हुए थे जहां जीविका की दीदी का एक्सीडेंट हुआ था और एक ही गांव के नौ लोगों का मृत्यु हो गई थी मैं जीविका दीदी के लिए गया था ।ताकि उनके परिवार से मिलकर कुछ सहायता की जा सके । लेकिन इस दौरान कुछ युवाओं ने कुछ भला बुरा कहना शुरू कर दिया इसके बाद में वहां से निकल पड़ा पीछे क्या हुआ इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है ।
वही विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि आज की तारीख में विपक्ष के बाद कोई मुद्दा नहीं है अगर विपक्ष के पास मुद्दे होते तो वह मुद्दा लेकर चलते हैं उन मुद्दों पर बातचीत करते हैं लेकिन एसाईआर जैसे मुद्दे को लेकर चल रहे हैं । भारत के निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है उस पर सवाल खड़ा करके जो राजनीति हो रही है जो कहीं से नियम संगत नहीं है
वाइट :श्रवण कुमार ,मंत्री बिहार सरकार
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 27, 2025 14:16:09Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2708ZUP_AMR_VEENT_R
एंकर अमरोहा में गरजे विनीत अग्रवाल शारदा – अमेरिका को दी खुली चुनौती, राहुल-अखिलेश पर कसा तंज”
अमरोहा में पहुंचे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा अमरोहा दौरे पर पहुंचे और उन्होंने यहां मंच से बड़ा बयान देते हुए अमेरिकी सरकार पर सीधा हमला बोला। शारदा ने कहा कि “भारत अब किसी से डरने वाला नहीं है, हमारे उद्योगपति भी साफ कह चुके हैं कि हम अमेरिका के सामने झुकेंगे नहीं। अगर अमेरिका हमारा सामान नहीं लेगा तो हम किसी और देश को भेज देंगे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों को ‘स्वदेशी अपनाओ, स्वदेशी सम्मान’ का संदेश दे रहे हैं और इसी के लिए भाजपा एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। शारदा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “राहुल और अखिलेश के अंदर औरंगज़ेब और बाबर की आत्मा बसती है।” भाजपा नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
बाइट विनीत अग्रवाल शारदा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 27, 2025 14:15:43Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के सामना बाहु में अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी कार पर ज्वलनशील पदार्थ डाला, और मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, ज्वलनशील पदार्थ से कार मालिक का हुआ नुकसान, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम शुरू किया,
वीओ-1-
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच अधिकारी अनिल ने बताया देर रात मामले में शिकायत प्राप्त हुई है.गांव में पहुँचकर मामले की जांच कर रहे हैं.जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।जांच अधिकारी ने बताया गाड़ी मालिक का लाखो का नुकसान हुआ है सारा पेंट खराब हो चुका है.जाच कर रहे है जो भी कार्यवाही होगी कि जाएगी।
वीओ-2-
घटना की जानकारी देते हुए कार मालिक विक्रम शर्मा ने बताया रात की घटना है.सीसीटीवी कैमरों में सब कुछ कैद है.दो लोग स्कूटी पर आए हैं स्कूटी खड़ी करके एक अज्ञात व्यक्ति मुह को बाधकर आया है और उसने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है और फरार हो गया.उन्होंने बताया गाड़ी का अगला हिस्सा बिल्कुल खराब हो गया है.कुछ महीने पहले भी ऐसी घटना सामने आई थी।कोई केमिक डाल दिया था. हमने इग्नोर कर दिया था, लेकिन अब फिर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।उन्होंने बताया उनकी किसी से कोई रंजिश नही है। फिर भी ऐसी घटना सामने आई है।
बाइट- 1- अनिल कुमार, पुलिस जांच अधिकारी, 33 सेकिंड
बाइट-2- विक्रम,शर्मा, 1मिनट 34 सेकिंड,
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 27, 2025 14:15:30Karauli, Rajasthan:
42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
हिण्डौन सिटी। जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देश पर हिण्डौन सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है।
हिण्डौन सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बरगमा मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। नाकाबंदी के दौरान, पुलिस ने देखा कि एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर पर सवार दो व्यक्ति, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान कैलाश चंद मीणा (40 वर्ष, निवासी मेडी, थाना बजीरपुर, सवाई माधोपुर) और राजेश कुमार उर्फ कल्ला (32 वर्ष, निवासी फैलीकापुरा, थाना सदर, हिंडौन, करौली) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान कैलाश चंद के पायजामे की बायीं जेब से और राजेश उर्फ कल्ला की कैप्री की दाहिनी जेब से पॉलिथीन की थैलियों में भूरा-मटमैला पदार्थ मिला, जिसे जांचने पर स्मैक पाया गया। पुलिस ने कांटे से तौल कर स्मैक का शुद्ध वजन 42 ग्राम पाया और इसे जब्त कर लिया। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया। थाने लौटने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
Belatal, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के जैतपुर विकासखंड अंतर्गत बड़खेरा गांव में स्थित प्राचीन कराकदेव मंदिर में एक भयावह घटना घट गई। मंदिर की सफाई कर रहे 40 वर्षीय खचोरापाल को अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया। जैसे ही सांप ने काटा, व्यक्ति तड़पने लगा और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तत्काल इकट्ठा हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि खचोरापाल गंभीर रूप से घायल हैं। उनके परिजन भी तुरंत पहुंच गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सांप को मार गिराया। परिजन तुरंत मरा हुआ सांप लेकर घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समारोह में विधायक सहित अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
Madhubani, Bihar:
VIGILENCE,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी उद्योग विभाग का कर्मी मो शाहीद खान को 15,000 रुपया रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार,साहरघाट थाना के बसवरिया गांव निवासी सुशील कुमार ने लघु उद्योग के लिए दो लाख रुपया ऋण लिया था।इसी में तीसरी किश्त 50 हजार रुपया बकाया था,इससे सम्बंधित रिपोर्ट देने के लिए शाहिद खान ने रिश्वत की मांग की थी।मो शाहीद खान उद्योग केंद्र मधुबनी में MSME के पद पर है।सुशील कुमार ने निगरानी थाना में मामला दर्ज कराया और विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।निगरानी टीम पटना ने उद्योग विभाग कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के नाक के नीचे रिश्वत का खेल चल रहा है ऐसे में अधीकारियों पर उंगली उठना लाजिमी है।
4
Report
:
टाइगर रिजर्व बैरियर से वाचर की मौजूदगी में निकल रही जलौनी लकड़ी।
दियोरिया कला। दियोरिया पूरनपुर रोड पर स्थित टाइगर रिजर्व रेंज कार्यालय के बैरियर से वाचर की मौजूदगी में साइकिल पर जलौनी लकड़ी निकाली जा रही है और बैरियर पर तैनात वाचर मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं जिससे जलौनी लकड़ी की निकासी में वन विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
एक तरफ दियोरिया रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी एल एस दीक्षित जलौनी लकड़ी पर पूरी तरह अंकुश लगाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दियोरिया बैरियर पर तैनात वाचर की मौजूदगी में खुलेआम जलौनी लकड़ी लादकर साइकिल सवार जा रहे हैं।
सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर टाइगर रिजर्व जंगल में पूरी तरह आम आदमी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
1
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 27, 2025 14:03:49Ambala, Haryana:
एंकर- अम्बाला पुलिस चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को हर दिन काबू कर रही है। इसी अभियाान को सफल बनाने में सीआईए-2 के पुलिस दल ने मुख्य भूमिका निभाते हुए एक कडी और जोड दी है। थाना अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में दर्ज एक्टिवा चोरी के मामले में 26 अगस्त 2025 को सीआईए-2 के दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्विनी उर्फ गोल्डी, जोनी निवासी गाँव गरौली थाना शहजादपुर, गुरविन्द्र उर्फ निवासी गाँव नगला नानकू व आशीष कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों से 04 एक्टिवा, 03 मोटरसाईकिल व 03 मोटरसाईकिलों के ईंजन, चैसिज व पार्टस बरामद किए है। आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी जोनी के खिलाफ पहले भी चोरी व फिरौती से सम्बन्धित मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपी जोनी ने थाना साहा क्षेत्र मे जेवरात चोरी करना भी कबूल किया है।
जानकारी देते हुए सीआईए-2 निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि थाना अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी से एक्टिवा चोरी के मामले में पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही थी। इन मामलों में सीआईए-2 ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को काबू किया। मुख्य आरोपी जोनी ने 09 मोटरसाईकिल चोरी की हुई थी। आरोपी अश्विनी व गुरविन्द्र इनके पार्टस बेचने का कार्य करते थे। इस सम्बन्ध में थाना अम्बाला शहर में एक्टिवा चोरी का मामला दर्ज था।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज एक्टिवा चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस दल ने आरोपी आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर एक्टिवा बरामद कर ली है। आरोपियों से 04 एक्टिवा, 03 मोटरसाईकिल व 03 मोटरसाईकिलों के ईंजन, चैसिज व पार्टस बरामद किए गए है।
बाईट- सीआईए 2 इंचार्ज
2
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 27, 2025 14:03:44Delhi, Delhi:
स्टोरी
दिल्ली में बाढ़ की आशंका बढ़ रही है। केंद्रीय जल आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीती 26 अगस्त की रात 8 बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पुराना रेलवे ब्रिज यानी ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 204.56 मीटर दर्ज किया गया है। आज रात 8 बजे तक जलस्तर 205.36 मीटर तक पहुँच जाने का अनुमान। यह खतरे के निशान से भी ऊपर होगा। दिल्ली की यमुना नदी का चेतावनी स्तर : 204.50 मीटर है और ख़तरे का स्तर : 205.33 मीटर आपको बता दे फिलहाल आपको बता दे 7:00 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.30 पर पहुँच गया। इसके बाद एक बात से नीचे बढ़ रही है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वाकथरु :- नसीम अहमद
रिपोर्ट - नसीम अहमद
zee मीडिया
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 27, 2025 14:03:38Jammu, :
Breaking
राजौरी कालाकोट सड़क पर शिव गुफा धरमसाल के पास हुआ लैंड स्लाइड,
राजौरी सयोट सड़क मार्ग हुआ बंद,
मलबे को हटाने का काम जारी ,
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 27, 2025 14:03:34Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौमूं पुलिस की कार्रवाई
अवैध रूप से स्मैक बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सोनू जाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक की बरामद
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
चौमूं पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध स्मैक बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी सोनू जाट को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 7 ग्राम स्मैक बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से स्मैक बेचने के अवैध धंधे में लिप्त था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 27, 2025 14:03:26Karauli, Rajasthan:
कारवाड़ स्कूल भवन की खराब हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन उपखण्ड की बझेड़ा पंचायत के कारवाड़ गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। भवन की छत से पटोरपोश की पट्टियां गिरने की संभावना है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। हालात से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एक ही कमरा उपयोग में लिया जा रहा है, जिसमें बच्चों को बिठाकर पढ़ाई और कार्यालय का संचालन किया जाता है। इस कमरे की छत से भी पानी टपकता रहता है। वही दूसरी ओर करीब 35 साल पुरानी पटोरपोश पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। टूटी पट्टियों के बीच से जहरीले कीड़े, सांप और गोहरा निकलने लगे हैं। विद्यालय में इस समय लगभग 50 बच्चों का नामांकन है और पांच शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन भवन की दुर्दशा के चलते बच्चों की पढ़ाई का स्तर लगातार प्रभावित हो रहा है।
प्रदर्शन के दौरान बझेड़ा पंचायत की सरपंच केशर देवी, सोरभ, रवि, रीनू, रेखराम, रामोतार वीपी, मुकेश, रवि भागीरथ, वीरेंद्र, बत्तीलाल, नीरज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 27, 2025 14:03:11Karauli, Rajasthan:
जंगल से निकल सडक पर आए 12 फीट के अजगर से फैली दहशत
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिण्डौन- गंगापुर मार्ग पर कटकड़ नदी की पुलिया के पास एक 12 फिट लम्बे अजगर को देख दहशत फैल गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए और रस्सी से बांध कर अजगर को गंभीर नदी की कटकड़ पुलिया पर ले आए। बताया जा रहा है कि अजगर जंगल में चरने आई एक बकरी और सियार के बच्चे को निगल लिया। ग्रामीणों ने जब अजगर को पकड़ा तो अजगर ने सियार के बच्चे को तो उगल दिया, लेकिन बकरी के बच्चे को पूरी तरह निगल कर शिकार बना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू किया। बकरी का शिकार करने के बाद अजगर का वजन बढ़ गया। उसको उठाने के लिए रेस्कयू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowAug 27, 2025 14:02:25Yavatmal, Maharashtra:
यवतमाळ मध्ये नवयुवक गणेशोत्सव मंडळाने 'यवतमाल का राजा' ची भव्य मिरवणुक काढून स्थापना केली, शिवकालीन मर्दानी खेळ, त्रिशूल नृत्य, नवदुर्गा यासह लहान मुलांना आकर्षित करणाऱ्या अनेक चित्रमय झाक्या या शोभायात्रेत सहभागी होत्या. मंडळाचे यंदाचे हे ६३ वे वर्ष आहे. चांदीच्या सिंहासनावर विराजमान राजा ला सुवर्ण मुकुट असून, चरण देखील सोन्याचे आहे, तर रत्नजडित तिलक आहे. शिवाय शस्त्र आणि आभूषण तसेच मूषकराज देखील सोन्याचांदीचे आहे. गणेशोत्सव काळात येथे आरोग्य शिबिर, रक्तदान शिबिर, गरजूंना सायकल व शिलाई मशीन वितरण, वस्त्रदान, आत्महत्याग्रस्त शेतकरी परिवाराला उद्योग, व्यवसायासाठी मदत, अखंड अन्नदान तसेच धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले असून यवतमाल का राजा सेवा परिवार वर्षभर विविध सामाजिक उपक्रमात अग्रणी असतो.
0
Report