Back

दियोरिया टाइगर रिजर्व बैरियर से निकल रही जलौनी लकड़ी लादकर साइकिलें।
:
टाइगर रिजर्व बैरियर से वाचर की मौजूदगी में निकल रही जलौनी लकड़ी।
दियोरिया कला। दियोरिया पूरनपुर रोड पर स्थित टाइगर रिजर्व रेंज कार्यालय के बैरियर से वाचर की मौजूदगी में साइकिल पर जलौनी लकड़ी निकाली जा रही है और बैरियर पर तैनात वाचर मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं जिससे जलौनी लकड़ी की निकासी में वन विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
एक तरफ दियोरिया रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी एल एस दीक्षित जलौनी लकड़ी पर पूरी तरह अंकुश लगाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दियोरिया बैरियर पर तैनात वाचर की मौजूदगी में खुलेआम जलौनी लकड़ी लादकर साइकिल सवार जा रहे हैं।
सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर टाइगर रिजर्व जंगल में पूरी तरह आम आदमी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
14
Report