Back
बिहार की NH 727: क्या गड्ढे बन गए हैं तालाब?
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG
VISUAL BYTE
0407ZBJ_BAGA_POND_NH_R
ANCHOR- मानसून की पहली बरसात में हीं गोरखपुर-बेतिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क NH 727 तालाब में तब्दील हो गईं है। नतीजतन दैनिक यात्रियों समेत इस रूट से पटना औऱ गोरखपुर जाने वाले वाहन सवार चालकों औऱ यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफ़र करने की मजबूरी हैं ।
दरअसल NH 727 पर मदनपुर-पनियहवा के बीच तकरीबन 7 किलोमीटर तक सड़क निर्माण वर्षों से अधूरा है एक तो VTR प्रशासन की अड़ंगा तो वहीं NH की अनदेखी के कारण यह सड़क निर्माण की बाट जोह रहा है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान इसपर वैकल्पिक सड़क बनाने का निर्देश भी दिया है बावजूद इसके प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मदनपुर देवी स्थान में पूजा अर्चना करने औऱ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व भ्रमण करने यूपी औऱ नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों से आने जाने वाले श्रद्धालुओं औऱ सैलानियों को ख़ासा परेशानी होती है। तो वहीं ओवर लोड वाहनों को भी गड्ढे औऱ पानी के बीच फ़स जाने पर ट्रैफ़िक जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
बताया जा रहा है की उतर प्रदेश औऱ नेपाल समेत बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क में गड्ढों का कलंक आपको छह से सात किमी की राह में 60 जगह गड्ढे हैं। जो गिने औऱ नापे हुए हैं। ये गड्ढे छह किमी की राह के काली सड़क के बदले कलंक हैं। यह सड़क उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ साथ वाल्मीकिनगर व नेपाल को जोड़ने के लिए प्रमुख मार्ग है। लेकिन बगहा के मदनपुर-पनियहवा के बीच मुख्य सड़क की बदहाली सिस्टम पर कालिख जैसा है।
दरअसल आज़ादी के बाद बगहा-छितौनी रेललाइन और सड़क निर्माण के समय इसे NH 727 से जोड़ा गया था। उसके बाद से अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
लिहाजा अब तो स्थिति यह हो गई है कि इस सड़क पर लोग पैदल भी चलना नहीं चाहते हैं। इसमें एक-एक मीटर पर तालाब नुमा गड्ढा जो बन गया है ।
बता दें की बरसात में सभी गड्ढों में पानी भर गया है। हालांकि गोरखपुर से बगहा आने व जाने के लिए सबसे नजदीक यही सड़क है, लेकिन एनएच के 104 से लेकर 110 यानी कुल छह किलोमीटर उत्तर प्रदेश की सीमा तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। जो सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है क्योंकि किसी भी बड़े सदन के जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के कायाकल्प को लेकर कोई पहल नहीं किया है हां वादे औऱ भरोसे जरूर दिलाये गए हैं।
ऐसे में कहने में कोई ग़लत नहीं की सड़क पर गड्ढा है या सड़क गड्ढे औऱ तालाब में तब्दील हो गईं है जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
अब सूचना मिलने पर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने पटना जाकर पथ निर्माण मंत्री व सरकार से मिलकर इस सड़क निर्माण समेत चौड़ीकरण का भरोसा दिलाया है।
बाइट - उपेंद्र यादव, BDC, बेलहवा मदनपुर
बाइट - सीताराम प्रसाद, दैनिक यात्री
बाइट - अरविन्द कुमार, मुखिया, बेलहवा मदनपुर पंचायत NH 727 से सटे
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद, 01 वाल्मीकिनगर, नारंगी रंग की कुर्ता पहने
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement