Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर में नकली शराब का बड़ा स्कैंडल, असली बोतल में मिली घटिया शराब!

RAJVEER CHAUDHARY
Jun 28, 2025 16:33:02
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग--सावधान असली बोतल मे नकली शराब रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर मे अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी का मामला। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की छापेमारी मे नकली शराब का जखीरा हुआ बरामद। असली बोतल मे नकली शराब भरकर बेच रहे थे सेल्समैन और मालिक। शराब की दुकान से भारी मात्रा मे नकली शराब बरामद और नामी शराब कम्पनियो के रेपर। सरकारी दूकान के मालिक के बेटे सहित 4 सेल्स मैन किये गिरफ्तार। बिजनौर तहसील की झालू मे विक्रेता मूलचंद कंपोजिट शराब दुकान का मामला। वीओ --ये खबर हैँ यूपी के बिजनौर से और खबर हैँ शराब के शौकीनो के लिए। इस खबर को देखकर शराब के शौकीन परेशान जरूर हो जायेंगे। बिजनौर मे सरकारी शराब की असली दूकान पर असली बोतल मे बेचीं जा रही थी नकली और घटिया शराब। अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रान्ड की बोतलों मे नकली शराब भरकर बेचीं जा रही थी वो भी सरकारी दुकान पर। पुलिस और आबकारी विभाग को ज़ब मुखबिर से सूचना मिली तो दोनों टीमों ने संयुक्त छापा मारा और झालू की अंग्रेजी शराब की दूकान मूलचंद के नाम आवन्तिट हैँ। वीओ --2 मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी मूलचंद का बिजनौर-नहटौर रोड पर झालू कस्बे में अंग्रेजी व बीयर का कंपोजिट शराब का ठेका हैं। आबकारी टीम और हल्दौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात ठेके पर छापा मारा। टीम ने शराब की बोतलों और पव्वों को क्यूआर कोड से स्कैन किया तो शराब नकली मिली, जबकि उन पर फोर सेल यूपी लिखा था। इस तरह के ठेके से 25 पव्वे और पांच हाफ मिले। इसके बाद सेल्समैन उपेंद्र और विपिन को हिरासत में ले लिया। जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें नकली शराब बेचने की बात स्वीकार की। पूछताछ में नकली शराब बेचने वाल गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ। टीम को सेल्समैन की निशानदेही पर झालू के मुहल्ला मिर्दगान एक किराए के मकान और गांव शहजादपुर में ठेका अनुज्ञापी के खाली मकान से नकली शराब और बनाने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि ठेका अनुज्ञापी मूलचंद का पुत्र अरविंद, अपने दो दोस्तों अंकित व विनय के साथ मिलकर नकली शराब तैयार करता था। उसके लिए उसने झालू में दलपत का मकान किराए पर ले रखा था। इसके अलावा गांव शहजादपुर में भी एक मकान में अवैध शराब बनाते थे। ज्यादातर रायल स्टैग के पव्वे, हाफ और बोतल तैयार करते थे। टीम ने दोनों जगह से बड़ी संख्या में शराब और सामग्री बरामद की हैं। आबकारी निरीक्षक हरिनारायण यादव की तहरीर पर अनुज्ञापी मूलचंद, उसके पुत्र अरिवंद, विनय कुमार पुत्र पूरनपुर निवासीगण शहजादपुर मंडावर, अंकित पुत्र जय सिंह व सेल्समैन विपिन पुत्र रमेश कुमार निवासीगण गांव खिरनी थाना मंडावर व उमेंद्र पुत्र धीर सिंह निवासी गांव गंगौड़ा थाना हल्दौर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अनुज्ञापी मूलचंद की तलाश की जा रही हैं। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि नकली शराब के प्रकरण में पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक लाख 17 हजार रुपए की नकदी, विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब, एल्कोएल, खाली बोतलें और रेपर, हीट सीलर मशीन, कंप्रेशर मशीन समेत अन्य सामान बराम हुआ है। गंभीरता से जांच की जा रही है। बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement