Back
सावन मास की शुरुआत: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पवित्रता का संदेश!
ASANIMESH SINGH
FollowJul 08, 2025 08:09:42
Ujjain, Madhya Pradesh
पवित्र सावन मास की शुरुआत 11 तारीख से होने जा रही है ऐसे में उज्जैन शहर में बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं इसी दौरान सावन मास में श्रद्धालु और कांवड़िए भी बड़ी संख्या में आते हैं। इन्हीं लोगों की पवित्र को पवित्रता को बनाने के लिए महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मांस की दुकान लगाने वालों से आग्रह किया है कि वह सावन भादो मास में अपनी दुकानों का संचालन पवित्रता को देखते हुए करें।
विओ देशभर में सावन की शुरुआत 11 तारीख से होने जा रही है इस माह को पवित्र माह के नाम से भी जाना जाता है और इसकी पवित्रता को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश शर्मा ने महाकाल मंदिर मार्ग में आने वाले मास की दुकानों को पवित्रता के साथ संचालित करने का संदेश दिया है उन्होंने दुकान संचालन करने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह अपनी दुकान का संचालन एक माह के लिए ढककर करें। महाकाल मंदिर में सावन माह में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आएंगे और बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए प्रत्येक सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गो से निकलेंगे ऐसे में इन दुकानों के संचालन से धार्मिक भावनाएं आहत होगी महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने अपील की है कि हिंदू मुस्लिम हमेशा भाईचारे से उज्जैन में रहते हैं। मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस का हिंदू भी सम्मान करता है। इसीलिए सावन मास में निकलने वाली सवारी और कांवड़ियों की पवित्रता का ध्यान मुस्लिम को रखना चाहिए। मांस की दुकानों का संचालन बंद ना करें लेकिन वह पवित्रता का ध्यान जरूर रखते हुए दुकान को अंदर कर ले ताकि श्रद्धालुओं को उसकी दुर्गंध ना आए।
बाइट पंडित महेश शर्मा पुजारी, महाकाल मंदिर पुजारी
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowJul 08, 2025 13:02:13Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava
Place Sultanpur
Date 08/07/25
Slug STF
Script
Anchor -प्रतापगढ़ के 50 हजार के इनामिया बदमाश मोहम्मद रुखसार को स्पेशल टॉक्स फोर्स में सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना अंतर्गत सर्विस लेन निदुरा अंडरपास के पास से एक हवाई यात्रा दो आदत जिंदा कारतूस हुआ 800 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली कि मोहम्मद रुखसार सर्विस लेन निदुरा के पास अपने एक साथी से मिलने आने वाला है जो कहीं जाने की फिराक में है एसटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर एस आई अतुल चतुर्वेदी व उनकी टीम ने घटना के पास नाकेबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार बदमाश रुखसार ने प्रतापगढ़ में 17 जून को हुई घटना में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार की है
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 08, 2025 13:02:07New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम और एस एस पी ने किया स्थलीय निरीक्षण,अधिकारियों के साथ की बैठक।
Anchor- टिहरी डीएम नितिका खंडेलवाल और एस एस पी आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को कावंड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मुनिकीरेती क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया,पार्किंग, लाइट्स,होर्डिंग्स,टॉयलेट्स,पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक और खाद्य पदार्थों की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए वही डीएम और एस एस पी ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए वही एस एस पी ने कांवड़ रूट पर ट्रैफिक प्लान और जवानों की तैनाती के साथ ही कंट्रोल रूम से पूरे यात्रा रूट की निगरानी के निर्देश दिए और नदी घाटों पर जल पुलिस की भी तैनाती के निर्देश दिए।
Byte- 1-नितिका खंडेलवाल, डीएम
Byte -2- आयुष अग्रवाल, एसएसपी
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 13:02:00Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में फायरिंग की घटना हुई। नावेद और शाहरुख नाम के दो बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर इंतजार नाम के युवक पर 5 से 7 राउंड फायर किए। इंतजार के पैर में गोली लगी।
घायल इंतजार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है। इंतजार ने बताया कि यह घटना दो-तीन दिन पहले हुई कहासुनी का नतीजा है। उसने आरोपियों को घर के बाहर चक्कर लगाने से मना किया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली थी इसमें पीड़ित ने दो बाइक सवारों के विरुद्ध नाम जज मामला दर्ज करायाहै ऐसे में बाइक सवारों को अपने घर केबाहर बार-बार चक्कर लगाने से मना किया था जिसके बाद उन्होंने रंजिशन इस पर फायर कर दिया
बाइट.... सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 13:01:52Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
ट्रैक्शन वायर टूटने से हरमुजपुर हाल्ट पर 4 घंटे खड़ी रही मेमू पैसेंजर, परेशान यात्रियों को ग्रामीणों ने पिलाया पानी
सुबह 9:10 बजे ट्रैक्शन वायर टूटने से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, मऊ से मंगाया गया डीजल इंजन
तेज धूप में यात्रियों की हालत खराब, ग्रामीणों ने पिलाया पानी
काशी-दादर एक्सप्रेस भी 20 मिनट जखनियां पर रुकी
रेलवे की ओएचई टीम मौके पर, ट्रैक्शन वायर की मरम्मत जारी
घटना से अप व डाउन ट्रेनों की गति प्रभावित, धीरे-धीरे चल रहीं गाड़ियाँ
रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा, सुरक्षा कारणों से रोकी गई बिजली आपूर्ति
शाम 4 बजे ट्रैक्शन वायर के ठीक होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हुआ
गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के हरमुजपुर हाल्ट के पास मंगलवार सुबह वाराणसी जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन उस वक्त अचानक ट्रैक पर ही रुक गई। जब सुबह करीब 9:10 बजे ट्रैक्शन वायर टूट गया। यह वायर लूप लाइन के ट्रैक नंबर दो पर पोल संख्या 103 से 106 के बीच टूटा, जिससे ट्रेन की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेन लगभग चार घंटे तक वहीं खड़ी रही।
इस दौरान तेज धूप और उमस के बीच ट्रेन में बैठे यात्री बेहाल हो गए। कुछ लोग छांव की तलाश में ट्रेन से उतरकर नजदीकी पेड़ों के नीचे जा बैठे, तो वहीं प्यास से परेशान यात्रियों को आसपास के ग्रामीणों ने इंसानियत का परिचय देते हुए पानी पिलाया और राहत दी।
इस तकनीकी गड़बड़ी का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। काशी-दादर एक्सप्रेस को जखनियां रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रोका गया, जबकि अन्य ट्रेनों को डाउन लाइन से धीरे-धीरे निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) की मरम्मत के लिए विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्य में जुट गई। लेकिन शाम तक मरम्मत का काम जारी रहा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ट्रैक्शन वायर टूटने से मेमू ट्रेन खड़ी हो गई थी। लगभग चार घंटे बाद मऊ से डीजल इंजन मंगवाया गया, जिसकी मदद से ट्रेन को वाराणसी की ओर रवाना किया गया। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ट्रैक्शन वायर टूटने की स्थिति में तत्काल विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है, ताकि किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो।
फिलहाल विभागीय अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर मौजूद हैं और मरम्मत का कार्य तेज़ी से जारी है।
Only visula
1
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 08, 2025 13:01:34Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... काम न आई डीएम की दयादिली भी
..... शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में दो हप्ते पहले जिला अधिकारी ने एक बुजुर्ग महिला की जमीन पर बैठकर शिकायत सुनी थी। जिससे जिलाधिकारी की चारों तरफ तारीफ हुई थी और जिलाधिकारी के दरिया दिली को सभी लोगों ने सराया था।लेकिन जिलाधिकारी की दरिया दिली और शिकायत सुनने के बाद भी आज तक उसे बुजुर्ग महिला की समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो पाया।आज वह फिर जिलाधिकारी के ऑफिस के चक्कर लगा रही है।
..... आपको बता दे।कि मामला शामली जनपद की कलेक्ट्रेट का लगभग 18 दिन पुराना है।जहां पर एक बुजुर्ग महिला अपनी जमीनी विवाद की समस्या को लेकर जमीन पर बैठी थी। जिसकी शिकायत शामली जनपद के जिला अधिकारी अरविंद चौहान ने मीटिंग से निकलते हुए जमीन पर बैठकर सुनी। जिला अधिकारी द्वारा जमीन पर बैठकर पीड़ितों की समस्या को सुनते हुए जहा उन्हें जनता ने उनकी दरिया दिली को सरहाया था।और जिला अधिकरी की इस दरियादिली की चारों तरफ तारीफ हुई थी। लेकिन जिलाधिकारी की दरिया दिली के चलते बुजुर्ग महिला की समस्या तो सुनी गई। लेकिन लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद बुजुर्ग महिला की समस्या का कोई खास समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते अब वह फिर अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर है। हालांकि पीड़ित महिला जहां जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर मीडिया कर्मियों को अपनी आप बीती बता रही थी।तो वही जिला अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस में बिजी थे।पीड़ित महिला का कहना है कि उक्त मामले में लेखपाल ने जिला अधिकारी के कहने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। और जिला अधिकारी की दरिया दिली भी पीड़ित महिला की समस्या का निस्तारण नहीं कर पाई। और ना ही उसको इंसाफ दिला पाई।
बाइट ....बुजुर्ग महिला
3
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 08, 2025 13:01:21Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
जल जीवन मिशन की राजसमंद कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक,
बाघेरी,चिकलवास,जाखम,चम्बल सहित सभी परियोजनाओं पर चर्चा,
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में हुई बैठक,
कलेक्टर बोले—जल जीवन मिशन के समस्त लंबित कार्य शीघ्र से शीघ्र करें पूर्ण,
बैठक में समस्त ग्रामीण एवं शहरी जल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति,
हैण्डपम्पों की मरम्मत, एफएचटीसी कनेक्शनों की प्रगति सहित
विभिन्न मुद्दों पर पीएचईडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से की चर्चा,
राजसमन्द।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त ग्रामीण एवं शहरी जल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, हैण्डपम्पों की मरम्मत, एफएचटीसी कनेक्शनों की प्रगति सहित विभिन्न मुद्दों पर पीएचईडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। जब अधिकारियों ने जिले में विभिन्न स्तरों पर जारी कार्यों के बारे में अवगत कराया तो हसीजा ने कहा कि जल के क्षेत्र में राजसमंद का भविष्य उज्ज्वल है, जरूरत है कि सरकार की मंशा अनुसार सभी पेंडिंग कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से ग्राउंड पर मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित करें कि काम क्वालिटी के साथ निश्चित टाइम लाइन में हो। अनावश्यक रूप से एक्सटेंशन नहीं दिया जाए और कॉन्ट्रेक्टर्स को समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु पाबंद किया जाए। आपको बता दें कि बैठक में बाघेरी का नाका बांध आधारित प्रोजेक्ट, भीम-देवगढ़-चम्बल आधारित परियोजना, जाखम बांध आधारित परियोजना, वृहद परियोजनाओं के अलावा अन्य परियोजनाओं, डीएमएफटी के कार्यों सहित प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई।एसई रामावतार सैनी ने बताया कि जिले में 15 अगस्त 2019 को हर घर नल से जल का कवरेज 29.70 प्रतिशत था जो 30 जून 2025 तक बढ़ कर 65.54 प्रतिशत हो गया है। इसमें सर्वाधिक कवरेज देलवाड़ा में 91.91 प्रतिशत है। वहीं जिलेभर में देखें तो 300 गांवों को शत प्रतिशत 'हर घर नल से जल' से जोड़ा जा चुका है। इस पर जिला कलक्टर ने शेष ग्रामीण घरों में भी जल्द से जल्द लंबित कार्य पूर्ण करते हुए नल से जल का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर घरों में नल से जल की प्रगति, वर्क ऑर्डर के बाद हुए कनेक्शनों का विवरण, हर घर जल योजना के तहत जिले के ब्लॉकवार कवरेज, स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन, पीएचसी एवं अन्य संस्थानों में कवरेज की समीक्षा की गई। बाघेरी-चिकलवास परियोजना की समीक्षा के साथ-साथ कलक्टर ने भीम-देवगढ़-चम्बल जलापूर्ति परियोजना की भी गहन समीक्षा की। इस परियोजना पर प्रोजेक्ट डिवीजन माँडलगढ़ के अंतर्गत कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। हैण्डपम्पों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र में कुल 748 हैण्डपम्प स्थापित हैं, जिनमें से 12 नकारा, 23 सूखे, एवं 713 कार्यशील हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 14,326 हैण्डपम्प हैं, जिनमें से 2,377 नकारा/सूखे एवं 11,949 कार्यशील हैं। हैण्डपम्प मरम्मत अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में खराब पाए गए 739 हैण्डपम्पों में से 729 की मरम्मत कर कार्यशील किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में खराब पाए गए 11,351 हैण्डपम्पों में से 11,331 की मरम्मत पूर्ण कर चालू किया जा चुका है। ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्यों की प्रगति को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली। बैठक में ग्रीष्मकालीन जल संकट से निपटने के लिए किए गए आकस्मिक कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी समय रहते सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, एईएन एवं संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने जल परियोजनाओं की त्वरित पूर्णता के लिए समन्वयात्मक कार्य योजना पर बल दिया तथा निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस मिशन के तहत प्रत्येक घर को कार्यशील नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराया जाता है, ताकि ग्रामीण परिवारों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को पानी लाने की कठिनाई से राहत मिल सके। जल जीवन मिशन केवल जल आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण, जल गुणवत्ता की निगरानी और जल के सतत उपयोग को बढ़ावा देना भी है।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
2
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 08, 2025 13:00:30Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले में बारिश के चलते उदयपुरा में मुख्य बाजार की सड़क नदी में तब्दील हो गई है वहीं नदी नाले उफान पर है । रहली पुल पर पानी आ जाने के कारण उदयपुरा का गाडरवाड़ा से संपर्क टूट गया है। उदयपुरा में कबरिस्तान का पुल डूब गया है तो बही लोधीपुरा के पुल पर पानी आने से आधा दर्जन गाँव का संपर्क टूट गया है । पानी के चलते निचली बस्ती में होने के कारण कई दुकानों में भी पानी भर गया
1
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 08, 2025 13:00:23Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग-बांकी मोंगरा में मिली अज्ञात महिला की अर्धनग्न अधजली लाश,
सोमवारी बाज़ार स्थित शिवमंदिर के पीछे कालोनी के पास झाड़ियों के बीच मिली लाश,
लोगों में मचा हड़कंप,
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बांकी मोंगरा पुलिस पहुंची मौके पर,
मौके पर डॉग स्क्वाड एवं फॉरेसिक टीम भी मौजूद,
लोगों से पूछताछ कर लाश की शिनाख्ती करने में जुटी पुलिस,
आसपास लगे CCTV फूटेज भी खंगाल रही पुलिस,
घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़,
बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र की घटना...
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 08, 2025 13:00:15Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - राजस्थान की भजनलाल सरकार एक ओर जहां लाखों पौधे लगाकर राजस्थान को हरा भरा राजस्थान बनाने का प्रयास कर रही है वहीं उदयपुर के झाडोल में कई जगह निजी जमीनों से वर्षों पुराने हरे पेड़ो को दिन दहाड़े काट कर लकड़ी तस्कर इन्हें राजस्थान से परिवहन कर गुजरात सप्लाई कर रहे है। राजस्थान से गुजरात ले जाते समय स्टेट चेकिंग पोस्ट सहित आधा दर्जन वन नाके ओर पुलिस थाना क्षेत्र पड़ते हैं। इसके बावजूद ये बेखौफ होकर सरकार के हरियालो राजस्थान योजना को मिट्टी में मिलाते नजर आ रहे है। झाडोल अरावली पर्वत माला के बीच बसा हुआ है हजारों हेक्टेयर वन भूमी अप्रैल, मई की गर्मी में जंगलों में लगी आग से कई पेड़ पौधे पहले ही नष्ट हो चुके है। ऐसे में अगर इन लकड़ी तस्करों पर लगाम नहीं लगी तो जंगल ओर जमीन से पेड़ खत्म हो जायेगे।
0
Share
Report
Anjad, Madhya Pradesh:
अंजड निवासी युवक सोहेल मंसूरी ने खरगोन जिले के बलखडी निवासी पर चार पहिया वाहन लेकर किश्त ओर वाहन के रूपए नहीं देने की शिकायत लेकर रूपए दिलवाने की मांग कर आज दिनांक 8 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल अंजड निवासी सोहेल मंसूरी ने बलखड निवासी सद्दाम खांन पिता बालू खान को अपनी चार पहिया वाहन आयशर गत महीनों बेचा था जिसकी उनके द्वारा बकायदा स्टांप पर सौदा चिठ्ठी बनाई थी लेकिन दोनों के बिच हुए करार के बावजूद सद्दाम खांन द्वारा फरियादी को नतो किश्त की रकम दी जा रही ओर ना ही गाड़ी लौटाई जा रही है जिसकी शिकायत अंजड थाने पर भी की जा चुकी है युवक ने एसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई हैं।
7
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 12:41:24Agra, Uttar Pradesh:
08 जुलाई आगरा
स्लग
तंत्र क्रिया में गई जान
बीमारी में इलाज के नाम पर तंत्र क्रिया ने एक और जान लेली,इस बार हिंदू बन मुस्लिम तांत्रिकों के गिरोह ने 15 साल की किशोरी तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी
दरअसल ये मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है जहां रहने वाले उदयभान की 15 साल की बेटी ऋतु को गले से संबंधित बीमारी था जिसका इलाज परिजन कई सालों से दिल्ली के नामी अस्पताल में करा रहे थे लेकिन आराम नहीं मिला,इसी दौरान दिल्ली से लौट रहे परिवार को ट्रेन में गौरव नाम का शख्स मिला जिसने बच्ची की बीमारी के बारे में परिजनों से जानकारी ली और हरिद्वार में एक तांत्रिक बाबा का पता बताते हुए इलाज होने का दावा किया,परिवार 2021 से हरिद्वार में रहने वाले विजय मौला नाम के तांत्रिक और उसके चेले के झांसे में आ गए और इलाज के नाम पर अब तक 13 लाख से ज्यादा खर्च भी कर दिए,इस दौरान पिता उदयभान का व्यापार तक बर्बाद हो गया तो मां के जेवर भी बिक गए,लेकिन इसी साल किशोरी को मौत हो गई,बाबा इलाज के नाम पर परिवार को कभी हरिद्वार तो कभी बिजनौर तो कभी कहीं अन्य स्थान पर बुलाता था
पीड़ित परिवार ने बताया कि बाबा ने अलग अलग तरीके से पैसे लिए,हमारी बच्ची जब मर गई उसके बाद भी बाबा का एक चेला अर्जुन उनसे पैसे की डिमांड करता रहा और पैसे न मिलने पर पिता और बेटे की मौत होने की धमकी देते रहे,परिवार ने ये भी बताया कि ये सभी तथाकथित बाबा मुस्लिम थे और माता की पूजा करते थे,एक बार आगरा में भी उन्हें के घर के सामने बने शमशान में भी क्रिया कराई गई
पैसे की मांग और धमकी की परिवार ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने जाल बिछाकर अर्जुन नाम के व्यक्ति कोलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया साथ ही परिवार ने इन सभी के मुस्लिम होने की जानकारी भी दी
इस मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना था कि परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन है उसे भी गिरफ्तार किया गया है,जल्द ही अन्य 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बाइट उदयभान सिंह/पिता.....
बाइट मंजू देवी/मां....
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा......
पीटीसी कपिल अग्रवाल...
13
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 08, 2025 12:41:16Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
स्वामी नरसिम्हानंद सरस्वती ने कहा सनातन धर्म का अस्तित्व खतरे में
DATE=08-07-2025
ANCHOR =उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में गांधी कॉलोनी स्थित बारात घर में पहुंचे डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम लोग सनातन धर्म के मानने वाले हैं हम किसी जाति के मानने वाले हो चाहे किसी संप्रदाय के हम सभी का अस्तित्व संकट में है और सबसे दुख की बात यह है कि आज हमारे लिए लड़ने वाला ना कोई धर्मगुरु है ना हमारे लिए कोई नेता है और ना हमारे लिए कोई संगठन है और जो लोग हमें मिटाना चाहते हैं उनकी बहुत सारी पॉलिटिकल पार्टियों हैं भारत की सभी पॉलिटिकल पार्टियों आजकल उन्हें सपोर्ट कर रही है और यहां पर किसान यूनियन जैसे संगठन एक तरह से उन्हीं के हो गए हैं अब केवल भगवान हमें बचा सकते हैं तो इसलिए हम यहां 9 दिन का महायज्ञ मां भगवती बगलामुखी जो सनातन धर्म में शत्रु विनाश की देवी मानी जाती है हमारी मां से प्रार्थना रहेगी कि यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा करें सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा करें हमारे बच्चों की रक्षा करें और जो सनातन धर्म के दुश्मन है उनका विनाश करें।
कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ पर थूकने जैसी घटनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इस्लाम है मुसलमान का वास्तव में धर्म यही है वह हर तरह से हिंदुओं धर्म को भ्रष्ट करते हैं। हमें बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि एक भी ढाबा ऐसा नहीं होना चाहिए जहां नाम छुपा कर कुछ चीज बेची जा रही हो वह नाम छुपा कर क्या बेच रहे हैं। अपना खुद का नाम बताएं और जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं सब लोग देशद्रोही हैं और सनातन धर्म के दुश्मन है वह उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी जी से अनुरोध करता हूं कि इस पर एक्शन ले और ऐसे सभी ढाबों को बंद करवाये जहां गलत नाम से और गलत सूचनाओं के आधार पर लोगों का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। उन्होंने स्वामी यशवीर महाराज का समर्थन करते हुए कहा कि मैं स्वामी यशवीर महाराज से सहमत हूं और मैं स्वामी यशवीर महाराज का समर्थन करता हूं। जो हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं जो लोग जानबूझकर दूसरों का धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं उन्हें तो कुचल देना चाहिए और मैं उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी जी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग जानबूझकर दूसरे लोगों का धर्म भ्रष्ट करते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध और ऐसी मानसिकता के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
BYTE - स्वामी नरसिंह आनंद सरस्वती (महंत डासना मंदिर)
14
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 08, 2025 12:41:10Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर रहेंगे, वे सुबह 9:30 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे,सबसे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी व राम लला का दर्शन पूजन करेंगे, उसके बाद राम मंदिर से लगभग 7 किमी दूर दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में फॉरेस्ट सिटी योजना के तहत त्रिवेणी वन में एक पेड़ मां के नाम का पौध रोपण करेंगे उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, सीएम योगी अयोध्या में लगभग 2 घंटे रहेंगे,11:35 पर वे अयोध्या से लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता बीजेपी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन का निर्देश है कि ग्रीन जोन ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए, जिस तरह अयोध्या में सोलर सिटी की स्थापना की गई है उसी तरह सिटी फॉरेस्ट योजना के तहत ग्रीन जोन को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है,अयोध्या में सोलर सिटी स्थापित करने के बाद अब फॉरेस्ट सिटी स्थापित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है, पहले चरण में इस फॉरेस्ट सिटी में 14000 पौध रोपित किए जाएंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी क्षेत्र में किष्किंधा वन भी बनाया जा रहा है जिसमें 10000 पौधे रोपित किए जाएंगे, इस किष्किंधा वन का सीएम योगी उद्घाटन भी करेंगे। डीएम ने बताया कि पूरे जनपद में 38 लाख पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
Byte - निखिल टीकाराम फुंडे, डीएम अयोध्या
13
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 08, 2025 12:41:00Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर शहर के चर्चित रामसेतु ब्रिज की एक भुजा की सड़क का हिस्सा हाल ही में धंसने के मामले में कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ एवं अजमेर कलेक्टर की ओर से कोई भी प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ, जिससे अदालत ने नाराजगी जताई। वहीं नगर निगम आयुक्त की ओर से एक हलफनामा पेश किया गया, जिसमें घटना से संबंधित प्रारंभिक जानकारी और प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया गया।
पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने इस मामले में पक्षकार बनने के लिए अर्जी दायर की, जिसे कोर्ट ने रिकॉर्ड में लेते हुए विचाराधीन रखा है। डॉ. जयपाल ने कहा कि यह मामला केवल तकनीकी लापरवाही का नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा से भी जुड़ा है।
कोर्ट ने इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए अगली सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की है। अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी अगली पेशी में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं या नहीं।
बाइट - विवेक पाराशर, याचिका कर्ता वकील
13
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 08, 2025 12:40:51Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
HANGAMA
ANCHOR: अररिया में मुहर्रम जुलुस के दौरान तोड़फोड़ का वीडिओ आया सामने, 12 लोगों पर नामजद जबकि 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, जोकीहाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 की है घटना...
अररिया के जोकीहाट में मुहर्रम जुलुस के दौरान पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी की तस्वीर सामने आयी है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्थरबाजी में घर की खिड़कियां टूट गयी है और बाइक को भी तोड़फोड़ दिया गया है. यह तस्वीर कल देर शाम की है जब जोकीहाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में मुहर्रम जुलुस के दौरान घर और दुकानों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. इस मामले में जोकीहाट थाना इंचार्ज राजीव झा ने फोन पर बताया कि 12 लोगों पर नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जोकीहाट थाना इंचार्ज ने बताया कि घरों में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
13
Share
Report