Back
आगरा में तंत्र क्रिया के नाम पर 15 साल की किशोरी की मौत!
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 12:41:24
Agra, Uttar Pradesh
08 जुलाई आगरा
स्लग
तंत्र क्रिया में गई जान
बीमारी में इलाज के नाम पर तंत्र क्रिया ने एक और जान लेली,इस बार हिंदू बन मुस्लिम तांत्रिकों के गिरोह ने 15 साल की किशोरी तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी
दरअसल ये मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है जहां रहने वाले उदयभान की 15 साल की बेटी ऋतु को गले से संबंधित बीमारी था जिसका इलाज परिजन कई सालों से दिल्ली के नामी अस्पताल में करा रहे थे लेकिन आराम नहीं मिला,इसी दौरान दिल्ली से लौट रहे परिवार को ट्रेन में गौरव नाम का शख्स मिला जिसने बच्ची की बीमारी के बारे में परिजनों से जानकारी ली और हरिद्वार में एक तांत्रिक बाबा का पता बताते हुए इलाज होने का दावा किया,परिवार 2021 से हरिद्वार में रहने वाले विजय मौला नाम के तांत्रिक और उसके चेले के झांसे में आ गए और इलाज के नाम पर अब तक 13 लाख से ज्यादा खर्च भी कर दिए,इस दौरान पिता उदयभान का व्यापार तक बर्बाद हो गया तो मां के जेवर भी बिक गए,लेकिन इसी साल किशोरी को मौत हो गई,बाबा इलाज के नाम पर परिवार को कभी हरिद्वार तो कभी बिजनौर तो कभी कहीं अन्य स्थान पर बुलाता था
पीड़ित परिवार ने बताया कि बाबा ने अलग अलग तरीके से पैसे लिए,हमारी बच्ची जब मर गई उसके बाद भी बाबा का एक चेला अर्जुन उनसे पैसे की डिमांड करता रहा और पैसे न मिलने पर पिता और बेटे की मौत होने की धमकी देते रहे,परिवार ने ये भी बताया कि ये सभी तथाकथित बाबा मुस्लिम थे और माता की पूजा करते थे,एक बार आगरा में भी उन्हें के घर के सामने बने शमशान में भी क्रिया कराई गई
पैसे की मांग और धमकी की परिवार ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने जाल बिछाकर अर्जुन नाम के व्यक्ति कोलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया साथ ही परिवार ने इन सभी के मुस्लिम होने की जानकारी भी दी
इस मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना था कि परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन है उसे भी गिरफ्तार किया गया है,जल्द ही अन्य 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बाइट उदयभान सिंह/पिता.....
बाइट मंजू देवी/मां....
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा......
पीटीसी कपिल अग्रवाल...
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 08, 2025 17:00:40Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला विशेष टीम व कारोई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत स्कॉर्पियो से तस्करी कर ले जाया जा रहा 465 किलो 120 ग्राम डोडा-चूरा के साथ ही 70 हजार रुपये की नकदी जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की कीमत 69 लाख 76 हजार 800 रुपये बताई है।
कारोई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 8 जुलाई को कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सोनियाणा गांव के ग्राम पंचायत भवन के पास तिराहे पर नाकाबंदी की। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे सोनियाणा की ओर से आई एक काले रंग की स्कॉर्पियो पुलिस द्वारा रोड़ पर लगाई स्टॉप स्टीक पर चढ़ी और उसके दो टायर ब्रस्ट हो गये, जिसके बावजूद चालक ने स्कॉर्पियो को भागकर पंचायत भवन के सामने रोक दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे। इसी दौरान पीछे से डीएसटी टीम के कांस्टेबल गोपाल व घीसूलाल मौके पर आ गये। स्कॉर्पियो से उतरा एक व्यक्ति खेतों की तरफ भाग गया, जबकि एक को थाना अधिकारी व जाब्ते ने पकड़ लिया। भागे व्यक्ति की पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 27 कट्टों में 465 किलो 120 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित डोडा-चूरा जब्त कर लिया। इसके अलावा स्कॉर्पियो में 70 हजार रुपये की नकदी भी मिली, जिसे भी पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पकड़े गये आरोपित भोमियों का बाडिय़ा, करेड़ा निवासी 29 वर्षीय घनश्याम सिंह पिता हिम्मत सिंह चुण्डावत को गिरफ्तार कर लिया।
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 08, 2025 17:00:10Korba, Chhattisgarh:
एंकर - आज मंगलवार की दोपहर बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवारी बाजार के पास स्थित शिवमन्दिर के पीछे कॉलोनी में मिली अधजली शव की पहचान 65 वर्षीय गीता विश्वास के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मृतिका का एक बेटा है जिसे पिता की मृत्यु बाद अनुकम्पा के तहत नौकरी मिली है जो अपने बीबी बच्चों के साथ बिलासपुर में रहता है। मृतिका यहां अकेले रह रही थी।
आज दोपहर जब एक बच्चा आम बिनने के लिए घर के पीछे गया हुआ था तब उसने महिला की अधजली लाश को देखा। तब उसने भागकर कॉलोनी में अन्य लोगो को इसकी जानकारी दी। सूचना पर बांकी मोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची। संदिग्ध मौत की वजह से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे। पुलिए ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वैसे हालात और मृतिका की लाश को प्रथम दृष्टिया देखने पर मामला हत्या प्रतीत हो रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। इसलिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है.
बाइट - स्थानीय नागरिक
बाइट -पुलिसकर्मी
0
Share
Report
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ थाना क्षेत्र के हीचर गांव में सोमवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 33 वर्षीय घनश्याम भील पुत्र चतर भील कालीसिंध नदी के झरने को पार करते समय फिसलकर गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर परिजन तत्काल नदी के किनारे पहुंचे, लेकिन घनश्याम का कोई सुराग नहीं मिला। रात 9 बजे पनवाड़ थानाधिकारी रमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रातभर बैटरियों की रोशनी में खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
0
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:57:44Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की बगवाड़ा और टर्रा माफी के बीच चंबल नहर टूटी, बगवाड़ा में जल भराव की आशंका, ग्रामीणों ने मंगलबार की रात को घटना का वीडियो सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने एक वीडियो वायरल किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है
3
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सरकार की विद्यालय मर्जर नीति का विरोध किया। शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मर्जर नीति को वापस लेने की मांग की।
जिला अध्यक्ष कृष्णा नंद राय ने कहा कि सरकार की यह नीति सरकारी विद्यालयों को बंद करने का षड्यंत्र है। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 1 से 3 किलोमीटर दूर के स्कूलों में मर्ज किया जा रहा है, जिनमें कई नेशनल हाईवे के आर-पार हैं। इससे बच्चे प्राइवेट स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं जैसे प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि बेहतर शिक्षण माहौल बन सके।
12
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 08, 2025 16:33:00Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
अपराधियों के विरुद्ध SSP राजकरन नय्यर का सख्त अभियान जारी।
CO गोरखनाथ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।
SHO शाहपुर नीरज राय ने एक महिला सहित 3 अपराधियो के खिलाफ की गैंगेस्टर की कार्रवाई।
गैंग लीडर रविन्द्र और सहयोगी दिव्या और गौरव पर हुई गैंगेस्टर की कार्यवाई।
ये गैंग आर्थिक लाभ के लिए धोखाधड़ी का अपराध करते थे।
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये गबन करते थे।
अभियुक्तो पर लगभग आधा दर्जन केस हैं दर्ज।
बाईट- रवि कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ, गोरखपुर
14
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 08, 2025 16:32:53Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बहराइच रोड पर स्थित गल्ला मंडी के पास दोपहर 2 बजे के करीब प्रदर्शनी मैदान के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बैट्री ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को विद्यालय से घर ले जा रहा था तभी सामने से आ रही एक डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले पांच बच्चे और ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घायल बच्चों में नगर कोतवाली के मिश्ररौलिया चौकी क्षेत्र के जानकीनगर के चमन पुरवा निवासी 7 वर्षीय वैष्णवी,7 वर्षीय शिवा, 7 वर्षीय आराध्या, 5 वर्षीय शौर्य पांडेय और 11 वर्षीय सरस पांडेय शामिल हैं। ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय राजकुमार साहू भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद, सभी घायलों को तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। यह राहत की बात है कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले में गहन जांच शुरू कर दी है।
14
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 08, 2025 16:32:47Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदी बाइक, दो की मौत, एक गंभीर
बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सूरतगंज-सुढ़ियामऊ रोड पर टेढ़ी पुलिया के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के रुहेरा निवासी सहजराम उर्फ ननकऊ, गेंदलाल और बनमऊ निवासी अनिल यादव मजदूरी करके लौट रहे थे। तीनों पहले सूरतगंज चौराहे पर पहुंचे और फिर एक ही बाइक पर सवार होकर टेढ़ी पुलिया चौराहे की ओर बढ़े। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ननकऊ और अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में डॉक्टर शेख रिजवान ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गेंदलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
12
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 08, 2025 16:31:55Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में थाने से महज कुछ हीं दूरी पर दो आभूषण दुकानों को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण किया चोरी,पुलिस घटना की जांच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बरुराज चौक पर अज्ञात चोरों ने दो आभूषण की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोरों ने दोनो दुकान में 9 लाख की आभूषण की चोरी की बात बताई जा रही है.थाने से महज़ कुछ हीं दूरी पर जगदंबा ज्वेलर्स में शटर को तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के आभूषण रखें तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया,लेकिन तिजोरी बंद होने की वजह से पता नहीं लग सका है की तिजोरी के अंदर का आभूषण चोरी हुई है या नहीं.वहीँ बाहर में रखें छोटे-मोटे आभूषण तकरीबन ₹50,000 और ₹10,000 कैश को चोरों ने चुरा लिया.वही इसी दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित आकाश ज्वेलर्स में चोरों ने अल्बेस्टर नुमा छत को तोड़कर दुकान में घुसे और तिजोरी का ताला तोड़कर सोने और चांदी के तकरीबन सात से आठ लाख रुपए के जेवर आभूषण चुराकर फरार हो गया.जिसकी सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दिया और सूचना के बाद मौके पर बरुराज थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा पहुंचकर चोरी की घटना का जांच किया और कहा कि चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोरों की बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बाइट- अभिषेक मिश्रा,SHO बरुराज,(लाल टी शर्ट में)
बाइट-गया लाल साह,पीड़ित दुकानदार(गंजी पहने हुए)
बाइट-संतोष साह,पीड़ित दुकानदार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 08, 2025 16:31:33Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर - कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरेया के विवादित बोल,
- फूल सिंह बरेया
- बोले यदि कांग्रेस की सरकार आई तो जीतू पटवारी को छोड़ो में ही कलेक्टर sp की खाल निकालकर उसमें भूसा भर दूंगा,
- कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह यात्रा में शामिल होने आए थे अशोक नगर,
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर f.i.r के विरोध में बोल रहे थे बरेया,
मंच से बोलते हुए कांग्रेसी विधायक,,
बाइट - फूल सिंह बरेया विधायक कांग्रेस
14
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 16:30:52Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नदी मे फंसे चार ग्रामीणों का रेश्क्यू चलाकर 10 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया ,भारी बारिश की वजह से जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है जिसके चलते खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दो नदियों के बीच बन गये टापू में फंसकर रह गये जिसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी चारों ग्रामीणों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है। बराज गांव के नजदीक से निकली काठन और श्यामजी नदी के संगम के बीच टापू बन गया जहां अपने खेतों में काम कर रहे सभी ग्रामीण किसान बराज टापू में फंसकर रह गये खबर मिलते ही तहसीलदार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक वोट के जरिए सभी चारों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बाईट- आलोक जैन,-तहसीलदार
14
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 08, 2025 16:30:44Panna, Madhya Pradesh:
1-- यात्री बस की स्टेरिंग हुई फेल , जंगल में घुसी यात्री बस , ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला कुछ यात्रियों को आई सामान्य चोटें
2-- पन्न-कटनी स्टेट हाईवे में अमझिरिया टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
एंकर -- पन्ना से हटा की ओर जा रही हजारी बस सर्विस की यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस जंगल में घुस गई । ड्राइवर ने सूझ बूझ से बड़े हादसे को टाल दिया । किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है । सभी यात्री सुरक्षित है । कुछ को मामूली चोट आई है। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझिरिया टोल प्लाजा के पास दुर्घटना हुई है ।
13
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 08, 2025 16:30:35Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने चुनावी रंजिश और पुराने विवाद के चलते दिया था घटना को अंजाम, आरोपी संतोष अहिरवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने मृतक अखिलेश कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बड़े ही बेरहमी से गर्दन काटकर की थी हत्या, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और आरोपी के खून से सने कपड़ो को पुलिस ने किया बरामद।
बी.ओ.-1- घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की 5 जुलाई 2025 टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में देव स्थान गोंड बब्बा की पठुलिया के पास गांव के लोगों ने एक धड़ कटी लाश को देखा, जिसका सिर धड़ से कुछ ही दूरी पर रेतकर सीधा रखा गया था, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, पुलिस जांच में खुलासा हुआ की मृतक और आरोपी के बीच चुनावी रंजिश और पुराना विवाद था, उसी को लेकर आरोपी ने गुस्से में आकर अखिलेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े ही बेरहमी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी थी, पुलिस ने आरोपी को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट से गिरफ्तार किया है।
वाईट-1- मनोहर सिंह मंडलोई (एसपी टीकमगढ़)
14
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 16:30:27Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नदी मे फंसे चार ग्रामीणों का रेश्क्यू चलाकर 10 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया ,भारी बारिश की वजह से जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है जिसके चलते खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दो नदियों के बीच बन गये टापू में फंसकर रह गये जिसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी चारों ग्रामीणों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है। बराज गांव के नजदीक से निकली काठन और श्यामजी नदी के संगम के बीच टापू बन गया जहां अपने खेतों में काम कर रहे सभी ग्रामीण किसान बराज टापू में फंसकर रह गये खबर मिलते ही तहसीलदार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक वोट के जरिए सभी चारों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
14
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 08, 2025 16:30:19Panna, Madhya Pradesh:
1.पन्ना की तमन्ना हुई पूरी , पन्ना की रत्नगर्भा भूमि ने फिर दिखाया चमत्कार।
2.आदिवासी मजदूर बना लखपति,खदान से मिला 11 कैरेट 95 सेंट का हीरा। कीमत 40 लाख के पार
3. आश्चर्य ...!!!!! आज ही पट्टा बना , आज ही नदी किनारे खोजा और हीरा मिल गया l
एंकर :- धार्मिक नगरी पन्ना की भूमि कब रंक से राजा बनादे और कब एक दिन में मजदूर को लखपति बना दे ....कुछ कहा नहीं जा सकता ।
बीओ :- देश के एकमात्र हीरा कार्यालय के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह हीरा इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है। मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी।
बाईट :-रवि पटेल (खनिज अधिकारी पन्ना)
14
Share
Report