Back
स्वामी नरसिम्हानंद ने कहा: सनातन धर्म का अस्तित्व खतरे में!
AMAnkit Mittal
FollowJul 08, 2025 12:41:16
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
स्वामी नरसिम्हानंद सरस्वती ने कहा सनातन धर्म का अस्तित्व खतरे में
DATE=08-07-2025
ANCHOR =उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में गांधी कॉलोनी स्थित बारात घर में पहुंचे डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम लोग सनातन धर्म के मानने वाले हैं हम किसी जाति के मानने वाले हो चाहे किसी संप्रदाय के हम सभी का अस्तित्व संकट में है और सबसे दुख की बात यह है कि आज हमारे लिए लड़ने वाला ना कोई धर्मगुरु है ना हमारे लिए कोई नेता है और ना हमारे लिए कोई संगठन है और जो लोग हमें मिटाना चाहते हैं उनकी बहुत सारी पॉलिटिकल पार्टियों हैं भारत की सभी पॉलिटिकल पार्टियों आजकल उन्हें सपोर्ट कर रही है और यहां पर किसान यूनियन जैसे संगठन एक तरह से उन्हीं के हो गए हैं अब केवल भगवान हमें बचा सकते हैं तो इसलिए हम यहां 9 दिन का महायज्ञ मां भगवती बगलामुखी जो सनातन धर्म में शत्रु विनाश की देवी मानी जाती है हमारी मां से प्रार्थना रहेगी कि यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा करें सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा करें हमारे बच्चों की रक्षा करें और जो सनातन धर्म के दुश्मन है उनका विनाश करें।
कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ पर थूकने जैसी घटनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इस्लाम है मुसलमान का वास्तव में धर्म यही है वह हर तरह से हिंदुओं धर्म को भ्रष्ट करते हैं। हमें बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि एक भी ढाबा ऐसा नहीं होना चाहिए जहां नाम छुपा कर कुछ चीज बेची जा रही हो वह नाम छुपा कर क्या बेच रहे हैं। अपना खुद का नाम बताएं और जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं सब लोग देशद्रोही हैं और सनातन धर्म के दुश्मन है वह उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी जी से अनुरोध करता हूं कि इस पर एक्शन ले और ऐसे सभी ढाबों को बंद करवाये जहां गलत नाम से और गलत सूचनाओं के आधार पर लोगों का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। उन्होंने स्वामी यशवीर महाराज का समर्थन करते हुए कहा कि मैं स्वामी यशवीर महाराज से सहमत हूं और मैं स्वामी यशवीर महाराज का समर्थन करता हूं। जो हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं जो लोग जानबूझकर दूसरों का धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं उन्हें तो कुचल देना चाहिए और मैं उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी जी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग जानबूझकर दूसरे लोगों का धर्म भ्रष्ट करते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध और ऐसी मानसिकता के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
BYTE - स्वामी नरसिंह आनंद सरस्वती (महंत डासना मंदिर)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement