Back
गाजीपुर में ट्रैक्शन वायर टूटने से यात्रियों की हालत खराब, ग्रामीणों ने दी मदद!
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 13:01:52
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
ट्रैक्शन वायर टूटने से हरमुजपुर हाल्ट पर 4 घंटे खड़ी रही मेमू पैसेंजर, परेशान यात्रियों को ग्रामीणों ने पिलाया पानी
सुबह 9:10 बजे ट्रैक्शन वायर टूटने से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, मऊ से मंगाया गया डीजल इंजन
तेज धूप में यात्रियों की हालत खराब, ग्रामीणों ने पिलाया पानी
काशी-दादर एक्सप्रेस भी 20 मिनट जखनियां पर रुकी
रेलवे की ओएचई टीम मौके पर, ट्रैक्शन वायर की मरम्मत जारी
घटना से अप व डाउन ट्रेनों की गति प्रभावित, धीरे-धीरे चल रहीं गाड़ियाँ
रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा, सुरक्षा कारणों से रोकी गई बिजली आपूर्ति
शाम 4 बजे ट्रैक्शन वायर के ठीक होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हुआ
गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के हरमुजपुर हाल्ट के पास मंगलवार सुबह वाराणसी जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन उस वक्त अचानक ट्रैक पर ही रुक गई। जब सुबह करीब 9:10 बजे ट्रैक्शन वायर टूट गया। यह वायर लूप लाइन के ट्रैक नंबर दो पर पोल संख्या 103 से 106 के बीच टूटा, जिससे ट्रेन की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेन लगभग चार घंटे तक वहीं खड़ी रही।
इस दौरान तेज धूप और उमस के बीच ट्रेन में बैठे यात्री बेहाल हो गए। कुछ लोग छांव की तलाश में ट्रेन से उतरकर नजदीकी पेड़ों के नीचे जा बैठे, तो वहीं प्यास से परेशान यात्रियों को आसपास के ग्रामीणों ने इंसानियत का परिचय देते हुए पानी पिलाया और राहत दी।
इस तकनीकी गड़बड़ी का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। काशी-दादर एक्सप्रेस को जखनियां रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रोका गया, जबकि अन्य ट्रेनों को डाउन लाइन से धीरे-धीरे निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) की मरम्मत के लिए विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्य में जुट गई। लेकिन शाम तक मरम्मत का काम जारी रहा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ट्रैक्शन वायर टूटने से मेमू ट्रेन खड़ी हो गई थी। लगभग चार घंटे बाद मऊ से डीजल इंजन मंगवाया गया, जिसकी मदद से ट्रेन को वाराणसी की ओर रवाना किया गया। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ट्रैक्शन वायर टूटने की स्थिति में तत्काल विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है, ताकि किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो।
फिलहाल विभागीय अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर मौजूद हैं और मरम्मत का कार्य तेज़ी से जारी है।
Only visula
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement