Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171

बरसीर-बधानीताल मोटर पुल बहा, गांवों का संपर्क कटा!

HARENDRA NEGI
Jul 06, 2025 06:03:14
Rudraprayag, Uttarakhand
गांवों का कटा हुआ है मोटर पुल पैदल मार्ग और पेयजल से संपर्क। बरसीर-बधानीताल मोटर मार्ग पर पौठी-मुन्याघर के बीच मोटर पुल बह गया बरसीर- बधानीताल मोटर का विधायक भरत चौधरी ने किया स्थली निरीक्षण। हरेंद्र नेगी स्लग मोटरमार्ग ध्वस्त एंकर।। जनपद में विगत 29-30 जून क़ो हुई मूसलाधार बारिश से विकासखंड जखोली के अंतर्गत बरसीर-बधानीताल मोटर मार्ग पर पौठी-मुन्याघर के बीच मोटर पुल बह गया था। एवं कही जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिससे बांगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क जखोली विकासखंड मुख्यालय से कट गया। जिसके कारण स्थानीय जनता को कठिनाई हो रही। पंचायत चुनाव के कार्यों के निमित्त चुनाव में प्रतिभाग कर रहे लोगों को विकासखण्ड मुख्यालय पहुचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। आज स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मोटर मार्ग खुलवाने के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द मोटर मार्ग क़ो आवागमन हेतु खुलवाने के लिए विभाग के अधिकारियों क़ो निर्देशित किया। ज़ब तक गधेरे पर पुल निर्माण नहीं होता तब तक अस्थायी व्यवस्था बनाकर वाहनों की आवाजाही हो सके। इस पर जल्द कार्य करने को कहा गया। वही उन्होंने बांगर क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग गोरपा-सिरवाड़ी एवं गैठाना-सिरवाड़ी चालू रखने के निर्देश अधिकारियों क़ो दिए गए हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती उन मोटर मार्गों पर करने को विभाग को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह रावत , श्री भूपेंद्र भंडारी श्री विशाल रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाइट।। भरत सिंह चौधरी विधायक रुद्रप्रयाग।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement