Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301
बरही: देर रात अपहरण, महज घंटे में पुलिस ने सौरभ कुमार बरामद कर लिया
YMYadvendra Munnu
Sept 11, 2025 12:03:01
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज अपहरणकांड का पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया है। घटना देर रात की है जब करसो गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का अज्ञात अपराधियों ने कार से अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से पाँच लाख रुपये फिरौती की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अजित कुमार बिमल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी शाखा की मदद से छापेमारी करते हुए पुलिस ने गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से रात 1:45 बजे सौरभ कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि फिरौती में 17 हजार रुपये ऑनलाइन भेजे गए थे। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की योजना नाकाम रही। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बाइट - अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ, बरही
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Sept 11, 2025 14:20:15
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA HEADLINE .राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए एंकर। राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी विकास योजनाओं का लाभ हर हकदार तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील रहकर आमजन की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने, योजनाओं का व्यापक प्रचार करने और शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कहा। मंत्री ने उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल, पशु व जन हानि का सर्व करने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। 17 सितंबर से आयोजित होने वाले शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों में हर हकदार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। डॉ. बाघमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानी और बिजली सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 11, 2025 14:19:59
Jaipur, Rajasthan:अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने से जुड़ी ख़बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन भारतीय किसान संघ ने लिया बड़ा फैसला संघ से जुड़े हुए एक करोड़ किसानों से अमेरिकी सामानों के पूर्ण बहिष्कार की अपील की अमेरिकी सामानों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का आवाहन किया नेहा जोशी स्लग जयपुर एंकर -- राजस्थान में अतिवृष्टि के कारण किसानो के हुए नुकासन के मुआवजे के लिए भारतीय किसान संघ एकजुट हो चूका है ,,किसान संघ के राष्टीय अध्यक्ष राजस्थान पहुंचे प्रदेश के किसानो से मिले और किसानो का दुःख सुना ,,झालावाड़ में बारिश से किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचा है किसानो ने एक जुट होकर आंदोलन भी किया,, राष्टीय अध्यक्ष ने कहा की किसानो के साथ न्याय होना चाहिए सरकार किसानो को उचित मुआवजा दे ,, फसल बिमा योजना का लाभ किसानो तक पहुंचे तभी किसानो को न्याय मिल पाएगा ,,,भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साईं रेड्डी ने कहा की इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से भी जल्द ही मुलाकात करेंगे ,,, बाइट -- के। साईं रेड्डी,भारतीय किसान संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 11, 2025 14:18:01
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद बीसीसीएल एरिया 10 के क्षेत्रीय कार्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है।आक्रोशित ग्रामीण कार्यालय के सामने हंगामा कर रहे।सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुँचे हुए है।कार्यालय के अंदर जीएम,ए पीएम अधिकारी समेत दर्जनों बीसीसीएल कर्मचारी को अंदर में कैद कर ग्रामीणों ने बाहर गेट के सामने धरने पर बैठ गया है।वही पांचों ट्रेड यूनियन के नेता पीड़ित लोगो का समर्थन कर रहे। दरहसल बीती रात बुधवार को तेज बारिश से बचने के लिये लोदना 8 नं में बीसीसीएल जर्जर आवास में 6 बच्चे सहित अन्य छिपे थे।इसी दौरान जर्जर आवास का छज्जा गिर गया।मलबे में सभी लोग दब गया।वही दो बच्चे समेत तीन मौत हो गई थी। आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को लेकर परिजन बीसीसीएल एरिया 10 क्षेत्रीय कार्यालय पहुँच गए। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।देखते देखते कार्यालय के बाहर सेकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई।वही विधि व्यवस्था को लेकर सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँची है।परिजन शव को रख कर मुआवजे की माँग कर रहे है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 11, 2025 14:17:38
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर  दुख हुए दूर, नीतीश ने बिहार में लाई समृद्धि, : केंंद्रीय मंत्री  .तारापुर में एनडीए का सम्मेलन संपन्न, एक बार फिर से साथ देने की उठी आवाज  मुंगेर : तारापुर के आरएस कालेज मैदान में एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के दुख को दूर कर राज्य में समृद्धि लाई। जनता के सभी समस्याओं को हल करने का काम किया। अब फिर समय आ गया है कि सभी पूरे मनोयोग से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर फिर से बिहार का बागडोर नीतीश कुमार को सौंपें। राज्य सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में सड़क, पुल,चेकडैम, स्वास्थ्य केंद्र,मेडिकल कालेज सहित बड़े बड़े काम हुए हैं। अमरपुर और तारापुर का विकास एक जैसा हो रहा है। पर्यटन के दृष्टिकोण से तिलड़िहा मंदिर क्षेत्र रणगांव शिवमंदिर और जेठोरनाथ मंदिर का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की  पीएम नरेन्द्र मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार में देश और बिहार के विकास की रोज नई गाथा लिखी जा रही है। तारापुर और इसके आसपास के क्षेत्र भी इससे अछूता नही हैं। यहां के विधायक भाग्यशाली हैं कि उन्हें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का भी सहयोग मिल रहा है और तारापुर में भी बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम हो रहा है।  बाइट : केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बाइट : राज्य सरकार के मंत्री जयंत राज
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 11, 2025 14:17:21
Ranchi, Jharkhand:MARKETING NEWS रांची खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत स्टेडियम में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने नए सत्र की शुरुआत एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ की। सैकड़ों छात्रों और उनके परिजनों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में, यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और क्वालिटी एजुकेशन की झलक पेश की गई। उसके साथ-साथ वहां मौजूद छात्रों और उनके परिजनों को संस्थान के अचीवमेंट के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रोग्राम के दौरान यूनिवर्सिटी से प्लेसड छात्रों, यूनिवर्सिटी के छात्रों और नए छात्रों ने अपने एक्सपीरियंस को भी इस प्रोग्राम में साझा किया। इस दौरान एमिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर अतुल चौहान भी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ते हुए छात्रों को संबोधित किया। एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी की शुरुआत 2016 में हुई थी, उस समय सिर्फ 4 सौ छात्र थे, वर्तमान में 4 हजार से अधिक छात्र हैं… 4 सौ से 4 हजार का जर्नी दिखाता है हमारा आज के समय में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन और प्लेसमेंट…एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का प्लेसमेंट बहुत क्वालिटेटिव प्लेसमेंट है, जिसमे बच्चे सिर्फ जॉब के लिए नहीं जा रहे हैं, वो एंटरप्रेन्योर भी बना रहे हैं, स्टार्टअप भी कर रहे हैं, बिज़नेस भी कर रहे हैं और साथ में हायर स्टडी भी कर रहे हैं। इस लिए हम उसे प्लेसमेंट न बोलकर सेटल बोले क्योंकि हमारे सारे बच्चे सेटल हैं। और अच्छे-अच्छे कंपनी में काम भी कर रहे हैं और जॉब भी दे रहे हैं। हम सिर्फ जॉब सीकर नहीं बनाना चाहते, हम जॉब प्रोवाइडर भी बनाना चाहते हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के पिछले दो साल के अचीवमेंट ने चार चांद लगा दिया है। उन्होंने कहा कि NIRF में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड इंजिनीरिंग में पूरे झारखंड में नंबर वन आया। पूरे भारत में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रैंकिंग में भी स्टेट में हम नंबर वन आएं। ईस्टर रीजन के रैंकिंग में भी हम टॉप 5 में हैं…ये दिखाता है कि एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का स्पॉन्टेनियस और एक्सपोनेंशियल प्रोग्रेस। एमिटी यूनिवर्सिटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यू रामाचंद्रन ने कहा कि शिक्षा में हम झारखंड के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं… हम झारखंड इसलिए आए हैं ताकि झारखंड के बच्चे झारखंड में रहें…बाहर ना जाएं और उनके पैसे अधिक खर्च ना हो। हम सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि उन्हें ऑल राउंडर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अलावा अन्य बहुत सारी चीज सिखाई जाती है फॉरेन लैंग्वेज, कम्युनिकेशन और जब वो यहां से निकलेंगे तो हीरा बनकर निकलेंगे। Byte - यू रामाचंद्रन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एमिटी यूनिवर्सिटी Byte - डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, वाईस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 11, 2025 14:17:15
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत खारी नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी दो को सुरक्षित निकाला बाहर आसींद शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाली खारी नदी में जयसिंहपुरा के पास नहाते समय तीन बच्चों के डूबने का दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक 15 वर्षीय किशोर अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। यह घटना आज शाम तीनों छात्र छुट्टी लगने के बाद ट्यूशन के लिए घर पर का कर निकले इसके बाद नदी में नहाने लगे इसी दौरान यह हादसा हो गया जयसिंहपुरा के तीन छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद खारी नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक वे गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे बारनी गांव के दो युवक, जीवण गुर्जर और राहुल गुर्जर, ने तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और प्रकाश गुजर (उम्र 14) और पारस भील (उम्र 15) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, तीसरा छात्र, सुशील मेघवंशी (उम्र 15), लापता हो गया वही शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची बाइट किसान जीवन गुजर
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 11, 2025 14:16:45
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-पाटी थाना पुलिस ने चोरी की शंका में 4 निर्दोषों को पीटा गम्भीर हालत में चारों अस्पताल में बबर्ती एसपी ने एएसआई, हेडकांस्टेबल सहित एक आरक्षक को किया निलंबित Vo-पाटी पुलिस ने चोरी की शंका में 4 निर्दोष युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिन्हें बाद में अस्पताल में भरी करवा पड़ा युवकों ने आरोप लगाया के उन्हें पुलिस ने लाठी-डंडों से पीटा इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा घायल युवकों की पहचान करण, मनीष, भाईजन और मुकेश के रूप में हुई है। पीड़ित व उनके परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उन्हें चोर समझकर थाने में पीटा बाद में जब पुलिस को पता चला कि वे चोर नहीं हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है वंही इस मामले मे जयस संगठन ने भी सोशल मिडिया मे पोस्ट कर आपत्ति दर्ज की थी साथ ही जयस संघठन के पदाधिकारी देर रात थाना प्रभारी से मौखिक चर्चा करने के लिए भी गए थे वही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी घटना 7-8 सितंबर की रात की है जब थावरिया बारेला के यहां चोरी हुई थी पीड़ित ने इन युवकों पर संदेह जताया था क्योंकि वे गणेश जी का चंदा लेने आये थे मामले में पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है Byte-आईजान-ग्रामीण पीड़ित Byte-सतीश डुडवे-सम्भाग सचिव जयस Byte-जगदीश डावर-एसपी बड़वानी
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:16:33
Ram Nagar, Uttar Pradesh:महराजगंज: नेपाल से भारत लौट रही एक बस पर गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला कर दिया। बस में मौजूद यात्रियों पर पथराव और तोड़फोड़ की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उस समय बस में कुल 46 यात्री सवार थे। हमले में चार यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए फ्लाइट से भारत भेजा गया। अचानक हुए इस हमले से यात्रियों में दहशत का माहौल है। इधर घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी यात्री की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और हालात पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 11, 2025 14:16:32
Obra, Uttar Pradesh:Anchor : सोनभद्र जनपद में करीब पाँच साल पुराने प्रिया सोनी हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अदालत ने साफ कहा है कि अर्थदंड न देने पर दोषियों को अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। VO: यह मामला सितंबर 2020 का है। 21 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में चौकीदार अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि नाले में महिला की सिरकटी लाश पड़ी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव दो दिन पुराना लग रहा था और महिला की पहचान करना मुश्किल था। अगले दिन यानी 22 सितंबर को, महिला के पिता लक्ष्मीनारायण सोनी और बहन शर्मिला ने कपड़ों और शरीर की बनावट से शव की पहचान प्रिया सोनी के रूप में की। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका था। पुलिस जांच में प्रीतनगर के ही एजाज अहमद उर्फ आशिक और शोएब अख्तर के नाम सामने आए। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। करीब पाँच साल तक चली सुनवाई के बाद गुरुवार को अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अदालत ने कहा कि अर्थदंड न देने पर दोषियों को 4-4 महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई गई अवधि सजा में जोड़ी जाएगी। इस पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की। Inset VO: इसी मामले से जुड़े एक अन्य आरोप में अदालत ने दोषी शोएब अख्तर को आर्म्स एक्ट में भी सजा सुनाई है। एडीजे प्रथम कोर्ट ने शोएब अख्तर को 3 साल की कैद और 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी। अर्थदंड न देने पर उसे 2 महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 11, 2025 14:15:33
Puri, Odisha:Sp reaction on Ganja seized,,AVB ()ପୁରୀ ରେ ନିଶା କାରବାର ବଢିଥିବା ବେଳେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ କୁ ଗିରଫ କରିଛି ପୋଲିସ୍ ।ଜବତ କରିଛି 14 କେଜି ଗଞ୍ଜେଇ ।ଅନ୍ୟପଟରେ ଫସାଈ ଦିଆଯାଇଛି କହି ଏସପି ଅଫିସ ଆସି ଫାସାଇ ଦେବାର ଅଡିଓପ୍ରୁଫ ଦେଖାଇଛନ୍ତି ପରିବାର ।ଏପଟେ ଜଣେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀର ପରିବାର ଫସେଇ ଦେଇଥିବା ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି। ପୁରୀ ଏସପି ଅଫିସ ରେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ ଗିରଫକୁ ନେଇ ହାଇଡ୍ରାମା। ଅପରାଧ ମୁକ୍ତ ପୁରୀ ପାଇଁ ପୁରୀ ପୋଲିସ୍ ର ଅପରେସନ ଚକ୍ର ।ଅପରାଧ ମୁକ୍ତ ଡ୍ରାଇଭ୍ ରେ ଯୋଡ଼ି ହେଲା ଆଉ ଦୁଇଟି ସଫଳତା ।ଚନ୍ଦନପୁର ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ଦାଦାବଟି ମାଗୁଥିବା ଗ୍ୟାଙ୍ଗ କୁ ଧରିଛି ପୋଲିସ୍ ।4 ଅଭିଯୁକ୍ତ ଙ୍କୁ ଧରିଛି ପୋଲିସ୍ ।ସ୍ୱାଇଫ୍ଟ,ଆପଲ ଫୋନ୍,ଓପୋ ମୋବାଇଲ, କ୍ୟାସ ।ଅଭିଯୁକ୍ତ ଙ୍କ ନାଁରେ ପୂର୍ବରୁ ଏକାଧିକ ମାମଲା ରହିଛି ବୋଲି କହିଛି ପୋଲିସ୍ ।ସେହିପରି ସଦରଥାନା ପୋଲିସ୍ ଠାବ କରିଛି ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ ଗ୍ୟାଙ୍ଗ ।3 ବେପାରୀଙ୍କ ଠାରୁ 14 କେଜି ଗଞ୍ଜେଇ ଜବତ କରିଛି ପୋଲିସ୍।ସହର ଭିତରେ ଛୋଟ ଛୋଟ ବେପାରୀ ଙ୍କୁ ଗଞ୍ଜେଇ ଯୋଗାଇ ଆସୁଥିଲେ ଏହି 3 ଅଭିଯୁକ୍ତ। ସେହିଭଳି ପାର୍ବଣ ପାଇଁ ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରେ ପୋଲିସ କରିଛି ନାକାବନ୍ଦି ।ଅଟୋ ପାର୍କିଂ ପାଇଁ ହେଉଥିବା ଟ୍ରାଫିକ ଜାମ କୁ ଫୋକସ ରେ ନେଇଛି ପୋଲିସ୍ ।240 ଅଟୋ କୁ ଇଲିଗାଲ ପାର୍କିଂ ପାଇଁ ଫାଇନ୍ ଆଦାୟ କରିଛି ପୋଲିସ୍ । ବାଇଟ - ପ୍ରତୀକ ସିଂ,ପୁରୀ ଏସପି ବାଇଟ୍- ଅପରାଧିଙ୍କ ପରିବାର
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 11, 2025 14:15:23
Lalitpur, Bagmati Province:With official bite REPORTER - अमित सोनी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अवैध शराब की भट्टी के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुँचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुये अवैध शराब बनाने वाले कबूतरा जाती के लोगों पर युवक की हत्त्याकर भट्टी में फेंके जाने का आरोप लगाया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटवार ग्राम की है । बताया जा रहा है सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटवार ग्राम में अवैध शराब की भट्टी लगाकर कबूतरा जाती के लोग कच्ची शराब बनाते हैं , जहां आज दोपहर गांव में ही रहने वाले प्रीतम रजक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला । जिसका एक हाथ जला हुआ था ,जिसको देखकर ग्रामीणों और परिजनों में हड़कम्प मच गया । परिजनों ने अवैध शराब बनाने वाले कबूतरा जाती के लोगों पर युवक की हत्त्या कर शव को भट्टी में फेंके जाने का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया । जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स और ASP ने लोगों को शांत करवाया और मामले में उचित जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । जिस पर परिजन शांत हुये ,वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । Byte - दुर्गाप्रसाद (मृतक का भाई) Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 11, 2025 14:15:13
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित छोटी पहाड़ी शीतला मंदिर रोड पर हाल ही में खुले परफेक्ट ग्रुप कंसल्टेंसी के प्रबंधक विकास कुमार ने पटना पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को उनके कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। उसी दौरान कुछ अन्य कंसल्टेंसी ग्रुप से जुड़े लोग कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। इस घटना की शिकायत उन्होंने अगमकुआं थाने में दर्ज कराई। आरोप है कि मामले की सुनवाई के दौरान थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नीलकमल कुमार ने उनसे एफआईआर दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। विकास कुमार का कहना है कि पूरी राशि देने के बाद भी सब इंस्पेक्टर नीलकमल कार्रवाई में टालमटोल करते रहे। मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस पर अगमकुआं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने कहा कि विकास कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उवहीं सूचना मिली है अगर नीलकमल ने किसी प्रकार का पैसा लिया है तो कार्रवाई की जाएगी। बाइट: नीरज कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष अगमकुआं विकास कुमार, प्रबंधक परफेक्ट ग्रुप कंसल्टेंसी
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:09:49
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top