Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति से भरे कार्यक्रम के बीच मना
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 26, 2026 11:03:02
Bhat Shahzad Bandipora 77th Republic Day Celebrated with Patriotic Fervour in Bandipora The 77th Republic Day was celebrated with great enthusiasm and patriotic spirit across Bandipora district of north Kashmir on Monday, with the main function held at S.K Stadium, Bandipora. District Development Council (DDC) Chairman Abdul Gani unfurled the national flag and took the salute at the ceremonial parade in the presence of Deputy Commissioner Bandipora, Indu Kanwal Chib, and Senior Superintendent of Police (SSP) Bandipora, along with other civil and police. A contingent of Jammu and Kashmir Police, CRPF, Home Guards and NCC cadets participated in the parade, displaying discipline and national pride. Several school students from across the district also took part in colourful cultural programmes, presenting patriotic songs, dances and skits that highlighted the spirit of unity and freedom. Addressing the gathering, DDC Chairman Abdul Gani paid tribute to the freedom fighters and reiterated the administration’s commitment towards development, peace and public welfare in the district. He said Republic Day reminds citizens of their constitutional duties and the values of democracy, equality and justice. Deputy Commissioner Indu Kanwal Chib also congratulated the people on the occasion and appreciated the efforts of students and security forces in making the celebrations successful. The event concluded with prize distribution among participants and a renewed pledge to uphold the ideals of the Constitution. Byte 1:- Yasmeen JKP Lady constable Byte 2:- Danish Constable CRPF 3rd Battalion Byte 3:- Ab.Manan NCC Cadets
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Jan 26, 2026 12:32:43
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित एक आर्म्स दुकान में विस्फोट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के मद्देनज़र घेराबंदी की गई है। प्रारंभिक जानकारी में वेल्डिंग के दौरान बारूद में विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, वहीं अन्य विस्फोट की संभावना को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। दुकान युसूफ भाई बन्दुक वाला की बताई जा रही हैं
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Jan 26, 2026 12:32:25
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर फॉर्मेट - स्पेशल स्टोरी स्लग - जानलेवा है देशभक्ति रिपोर्टर- कमल जायसवाल एंकर, आज गणतंत्र दिवस है…पूरा देश जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था, राजधानी से लेकर गांवों की गलियों तक राष्ट्रगान गूंज रहा था, उसी वक्त देश के नक्शे पर मौजूद एक इलाका ऐसा भी था जहाँ आज़ादी का जश्न आज भी नहीं मनाया जा सका।क्योंकि वहां देशभक्ति…आज भी डर के दायरे में है।हम आपको लेकर चलेंगे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़…जहां आज़ादी के सात दशक बाद भी ध्वजारोहण जानलेवा साबित हो सकता है। वीओ 01...यह है बिनागुंडा गांव।जो कांकेर और नारायणपुर के सिमवर्ती क्षेत्र मे बसा हुआ है।देश आज संविधान दिवस मना रहा है…लेकिन यहां ना मंच लगा…ना राष्ट्रगान हुआ…ना तिरंगा फहराया गया।अबूझमाड़ का यह इलाका वर्षों से नक्सल हिंसा की चपेट में रहा है।यहां लंबे समय तक सरकार नहीं,बल्कि नक्सलीयों की समानांतर सरकार चलती रही।जनअदालतें लगीं,फैसले सुनाए गए और सजा मौत तक दी गई।हालांकि बीते एक साल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।कई हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं,कई ने आत्मसमर्पण भी किया है।इसके बावजूद डर का माहौल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। जब मीडिया की टीम गणतंत्र दिवस के दिन अबूझमाड़ की गोद में बसे बिनागुंडा गांव पहुंची, तो गांव में नन्हे-मुन्ने बच्चे खेलते हुए जरूर नजर आए।लेकिन स्कूल परिसर में तिरंगा नहीं था।गांव में बच्चे खेल रहे हैं…लेकिन शायद इन्हें नहीं पता कि आज देश के लिए इतिहास का दिन है।इनके लिए आज भी डर रोज़मर्रा की सच्चाई है।स्कूल के आसपास जमीन पर कागजों और मिठाइयों के अवशेष मिले।ग्रामीणों से पूछने पर सामने आया कि इस बार भी ध्वजारोहण नहीं हुआ,हाँ……मिठाइयाँ जरूर बाँट दी गईं।यह दृश्य इस बात की गवाही देता है कि आज भी इस इलाके में नक्सलियों का खौफ किस हद तक कायम है। वीओ 02......पिछले साल 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी।बिनागुंडा गांव के स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षादूत मनेश नुरुटी ने राष्ट्रप्रेम की भावना से आजादी के सात दशक बाद पहली बार तिरंगा फहराया।लेकिन उनकी यह देशभक्ति जानलेवा साबित हुई।अगले ही दिन नक्सली गांव में दाखिल हुए।जनअदालत लगाई गई।और मनेश नुरुटी की निर्मम हत्या कर दी गई। उनका अपराध सिर्फ इतना था... उन्होंने स्कूल में तिरंगा फहराया था।इस घटना के बाद से गांव में राष्ट्रध्वज फहराने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। गांव में मिले बच्चे खेलते हुए जरूर नजर आते हैं,लेकिन उनकी हालत कई सवाल खड़े करती है।कई बच्चों के पेट फूले हुए थे,जो पहली नजर में ही कुपोषण की ओर इशारा करते हैं।यह इलाका आज भी सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, नियमित शिक्षा और पोषण जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।ग्रामीणों का कहना है कि अब सुरक्षाबल दिखाई देने लगे हैं,लेकिन विकास अब भी दूर की कौड़ी है। वीओ 03.....गौरतलब है कि यही वह इलाका है जहाँ वर्ष अप्रेल 2024 में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया था।इसे देश का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर माना गया है।इस मुठभेड़ में DVCM रैंक के कई हार्डकोर नक्सली मारे गए थे।इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों की कमर जरूर टूटी है,लेकिन गांवों में उनके खौफ की छाया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।अबूझमाड़ में हालात धीरे-धीरे बदल रहे हैं।सुरक्षाबलों की लगातार तैनाती और ऑपरेशनों से नक्सल गतिविधियां सीमित हुई हैं।सरकार की मौजूदगी पहले से ज्यादा महसूस होने लगी है।लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ बंदूक से डर खत्म होगा?या फिर सड़क, स्कूल, अस्पताल और भरोसे से?बिनागुंडा के ग्रामीण चाहते है.....पक्की सड़क,नियमित स्कूल,स्वास्थ्य सुविधाएं बच्चों के लिए पोषणऔर सबसे अहम...सुरक्षा का भरोसा ताकि आने वाली पीढ़ी डर में नहीं,बल्कि तिरंगे की छांव में बड़ी हो। एंकर कलोजिंग........जब देश संविधान और लोकतंत्र की बात करता है,तब अबूझमाड़ का बिनागुंडा आज भी उस दिन का इंतजार कर रहा है…जब यहां तिरंगा बिना डर के फहराया जा सकेगा।क्यूंकि इस इलाके में आज भी राष्ट्रप्रेम एक साहसिक कदम है और कभी-कभी जानलेवा भी।अबूझमाड़ का बिनागुंडा अब भी इंतज़ार में है।उस दिन का जब तिरंगा यहां डर के बिना लहराएगा। कमल जायसवाल,पखांजूर
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jan 26, 2026 12:32:05
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और झंडारोहण किया. उन्होंने लोगों को एकता के साथ देश के विकास और तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही. मीडिया से यूजीसी कानून के सवाल पर चुप रहे. यूपी की तरक्की और जनसहभागिता के काम के प्रति प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई. बाइट - दानिश अंसारी, राज्यमंत्री, यूपी सरकार. हज यात्रा के बारे में कहा गया कि यात्रा शुरू होने वाली है और उसे भारत सरकार ने ग्राउंड लेवल पर मदद दी है; यूजीसी के सवाल पर चुप रहे. ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्नाव पहुंचे और परेड का हिस्सा बने, देश की गाथाओं को गा रहे बच्चे-बच्चे.
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Jan 26, 2026 12:31:50
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 26, 2026 12:31:39
Madhubani, Bihar:सीएम की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण 27 जनवरी से प्रारंभ होगा। सीएम दूसरे चरण के पहले दिन मधुबनी से यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल अररिया संग्राम पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है। कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड का निर्माण किया गया है। सीएम के आगमन को लेकर जिलाप्रशासन लगातार मोनिटरिंग कर रही है। डीएम एसपी स्वयं कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे है और अधीकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। सीएम अररिया संग्राम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिले में करीब चार सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है ,जगह जगह बैरिकेटिंग लगाया गया है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Jan 26, 2026 12:31:20
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह जिले के पिनगवां थाना अंतर्गत भाट कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में वहीदन नाम की महिला के पैर काटने का मामला सामने आया है。 जैसे ही इस मामले की सुचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा व पिनगांवा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे。 इस दौरान पुलिस ने बताया कि पिनगवां में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके पैर काटने की जानकारी पुलिस को मिली。 पुलिस ने बताया कि पिनगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल महिला को मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है。 पुलिस का कहना है कि महिला का नाम वहीदन है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। जो पलवल जिला के छायसा गांव की रहने वाली थी। वहीदन के पांच बच्चे हैं। लेकिन वहीदन ने पिछले दो सप्ताह पहले एक पिनगवा निवासी व्यक्ति से अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर शादी कर ली और पिनगवा में रहने लगीं。 पुलिस ने बताया कि जब उसके लड़के रहीस को इस बारे में पता चला तो महिला के बेटे ने पिनगवा आकर अपनी मां पर हमला करते हुए उसके पैर काट दिए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला का उपचार करा रही है。
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:31:07
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 26, 2026 12:30:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर स्थित गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक एजुकेशन इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में पढने वाले BAMS प्रथम वर्ष के छात्र विशाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर सड़क पर विशाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, वहीं परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए रैगिंग और साजिश का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार देर रात विशाल अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कॉलेज से बाहर गया था। एक ही बाइक पर 2 छात्र सवार थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र करीब पांच फीट तक उछल गए। हादसे में विशाल सीधे वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों ने मोबाइल फोन से कॉलेज में सूचना दी, जिसके बाद स्टाफ और छात्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन सहारनपुर पहुंचे और कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया। मृतक के भाई अरुण ने आरोप लगाया कि विशाल को कॉलेज में रैगिंग के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कॉलेज का जिम्मेदार स्टाफ मौके से गायब रहा। गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में धरना दिया, नारेबाजी की और मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीओ बेहट एसएन वैभव पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो टीमों का गठन किया गया है। हादसे में शामिल अंज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, जबकि परिजन निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:26:14
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जनपद में शिकोहाबाद सिरसागंज जसराना फिरोजाबाद सभी तहसीलों के विद्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय पर्व को लेकर विशेष हलचल दिखाई दी। तिरंगे से सजा वातावरण और विद्यार्थियों की उत्सुकता ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। निर्धारित समय पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया‌ ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान की गूंज ने उपस्थित सभी लोगों को गर्व की अनुभूति कराई। बच्चों ने संस्कृत प्रस्तुतियां दी वही बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए पूरे विद्यालय में भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे डिवाइन वर्ड विजन पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल एसएसपी एजुकेशन एकेडमी सिरसागंज प्रवीण विद्यापीठ स्कूल स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व भी समझाया
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:24:57
Dudu, Rajasthan:रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी को छाता तहसील में तिरंगा झंडा फहराया गया। तहसील छाता में उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता व सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई। जिसके साथ-साथ छाता क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय बीआरसी ऑफिस, खंड विकास अधिकारी कार्यालय कोतवाली छाता व अन्य कार्यालय में बड़े हर्षोलास धूमधाम तरीके से 77 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया ,इस दौरान सभी को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोतवाली छाता पर थाना अध्यक्ष कमलेश सिंह ने सभी कर्मचारियों के साथ तिरंगा झंडा फहराया, इस दौरान सुंदर वेशभूषा में सभी पुलिसकर्मी नजर आए और देशभक्ति का जुनून जज्बा देखने को मिला,थाने पर भी मिठाई खिलाकर एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामना दी, उन्होंने कहा आज उन सभी वीर जवानों की शहादत को सलाम करने का दिन है,मैं यही कहूंगा जो भी दायित्व कार्य आपको दिए गए हैं , आप सब उनका अच्छी तरह ईमानदारी से पालन करें, सभी लोग साथ मिलकर सभी के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। तभी भारत देश महान व विकसित राष्ट्र बनेगा। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा संविधान ही भारत की आत्मा है, प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है। उन्होंने सभी से अपील की सभी अच्छे काम कर देश की उन्नति में सहयोग करें।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:24:11
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस सदर क्षेत्र के मोहल्ला लाल का नगला में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव हो गया। यह घटना आज सोमवार को हुई, जिसमें दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए। दोनों पक्षों ने अपने घरों की छतों से एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ घरों को भी इस पथराव में निशाना बनाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही पथराव करने वाले लोग वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इस पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस अब पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top