Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
APSCC ने सिक्खों के लिए आरक्षण एक बार में दें, मेरिट पर जोर
SBShowket Beigh
Dec 03, 2025 12:01:29
Badgam,
The All Parties Sikh Coordination Committee (APSCC) held a important press conference at his office iqbal park Srinagar jagmohan singh rsina while demanding reservation for Sikhs in education and government jobs has said that reservation benefits should be given to the people who really deserve it and that too should be one time and not a continuous process. Facts and provisions should be sorted out meticulously so that merit holders do not suffer and maximum share should be for majority community. In a statement APSCC Chairman Jagmohan Singh Raina said that it has been observed that a person gets benefits of reservation at multiple fronts. He said that the process needs to be changed and it should be the prerogative of the candidate to avail the reservation benefits at the education level or at the job level. "Once a youth avails the benefits of reservation the process should be stopped forthwith. It is not just to extend the benefits of the reservation to the same youth time and again," said the APSCC Chairman. Raina said that under the National Minority Act Sikh community is a minority but still then the benefits of reservation have not been extended to the youth of the community. He said that this is injustice with the community and to that the Sikh youth have been pushed to the wall. "It is quite astonishing and surprising that the ruling National Conference despite claiming being a secular party does not want reservation quota to be extended to the Sikh community in Jammu & Kashmir. This speaks of a double policy and the party leaders are answerable about the same," said the APSCC Chairman. Raina said that while no reservation benefits have been given to the people who came to country from Pakistan in 1947, 1965 and 1971, a community that got displaced within the country continues to get reservation benefits and other privileges from the successive governments whether at the central level or the union territory level. The APSCC Chairman said that a committee of experts should be formed so as to find out the people who should be given the reservation benefits. He said that there are many areas in the union territory that continue to be deprived of basic amenities like water, electricity and roads.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Dec 03, 2025 12:24:15
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 03, 2025 12:23:59
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के जनपद मानपुर के ग्राम चितराँव में रामखेलावन केवट की पट्टे की जमीन पर गांव के ही दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा कई बार राजस्व अधिकारियों जिला प्रशासन से किए जाने के भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो पीड़ित रामखेलावन केवट एक दिसम्बर से आमरण अनशन पर बैठ गया था Two days बाद बुधवार को जिले के अपर कलेक्टर पीड़ित रामखेलावन से मिलने पहुंचे और मौके पर ही उसकी जमीन का सीमांकन कराया तथा तारबंदी कर जमीन पीड़ित को दिलाई गई साथ ही दोबारा जमीन पर कोई दबंग कब्जा या अतिक्रमण न करे इसके हेतु लिखित आश्वासन दिया गया हालांकि इस दौरान एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 03, 2025 12:23:42
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा के पेठिया गांव पास के तेंदुआ दिखाई दिया। खेत में काम करने वाले व्यक्ति ने देखा तेंदुआ, और उसका वीडियो भी बनाया। तेंदुए के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से तेंदुए की लोकेशन देख रही है। गांव में तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया और मंगलवार रात में ही फारेस्ट टीम पेठिया गांव भेजी गई। वन विभाग ने सतर्क रहने को लेकर गांव में मुनादी कराई है। वन विभाग की टीम तेंदुए की सर्चिंग कर रही है साथ ही ड्रोन से भी देखा जा रहा है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले महीने से सिंगाजी रेंज में घूम रहा है। इस तरह के ज्यादातर जानवर रात में मूवमेंट करते हैं। इसलिए ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात के समय ज्यादा सतर्क रहे। दिन के समय समूह बनाकर खेती-बाड़ी के कम करें।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 03, 2025 12:23:08
Tonk, Rajasthan:टोंक दिव्यांगों का प्रदर्शन: 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन एंकर..टोंक दिव्यांग जनों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुँचकर अपने अधिकारों एवं सुविधाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विशेष बात यह रही कि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल स्वयं अपने कार्यालय से बाहर आकर दिव्यांग जनों की बात सुनी और उनका ज्ञापन ग्रहण किया। दिव्यांगों ने बताया कि उनकी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित चल रही हैं, जिनके समाधान के लिए सरकार को कदम उठाने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए ज्ञापन उच्च स्तर पर भिजवाने का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:22:55
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 03, 2025 12:22:52
Dungarpur, Rajasthan:जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी घटना के बाद विभागीय अधिकारियों के रिस्पॉन्स टाइम को देखने के लिए आज बुधवार शाम को मॉक ड्रिल की गई है। इसके तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट की मॉक ड्रिल की गई। ब्लास्ट की खबर कई विभागों में अधिकारियों तक पहुंची। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार पहले से मौजूद रहे। इसके बाद खबर मिलते ही विभाग के अधिकारी पहुंचते रहे और उनके रिस्पॉन्स टाइम को नोट किया गया। मौके आर पहुंचने के बाद मॉक ड्रिल का पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन देरी से पहुंचने वाले अधिकारियों ओर कार्मिकों को कलेक्टर ने समय पर पहुंचकर लोगो को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान रिस्पॉन्स टीम के कर्मचारियों से आने के बाद उनके कामकाज के बारे में भी पूछताछ की गई। वही मौके पर घटना के बाद रेस्क्यू व सुरक्षा को लेकर भी डेमो किये गए |
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 03, 2025 12:22:25
Churu, Rajasthan:चूरू नगरपरिषद के सार्वजनिक शौचालय का किया लोकार्पण, घर—घर कचरा संग्रहण हेतु 35 ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा रहे मौजूद, चूरू नगरपरिषद मुख्यालय स्थित पंखा सर्किल पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी चन्दनमल बहड़ सर्किल के पास चूरू नगरपरिषद द्वारा 34 लाख की लागत से नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने घर—घर कचरा संग्रहण हेतु 35 नए ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर संबोधित करते हए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहरवासियों की सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। नए ऑटो टिपर और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा से स्वच्छता अभियान को नई गति मिलेगी तथा शहर का पर्यावरण और भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करते हुए हम स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर चूरू बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और इन दो वर्षो में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला एक महत्त्वपूर्ण आंदोलन है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की इस पहल से चूरू शहर स्वच्छता की दिशा में नई मिसाल कायम करेगा। चूरूवासी शहर को स्वच्छ रखने में प्रत्येक नागरिक आगे आए और शहर में कचरा पृथकीकरण और स्वच्छता बनाए रखने में पूरा सहयोग दें। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि शहर के विकास के लिए स्वच्छता सबसे पहला कदम है। नए ऑटो टिपरों के आने से घर–घर कचरा संग्रहण व्यवस्था और सुदृढ़ होगी, जिससे शहर का वातावरण स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्रशासन शहरों की सभी आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सार्वजनिक शौचालय और कचरा संग्रहण व्यवस्था के लिए नए आॅटो टिपरों से जनसुविधाएं और बेहतर होंगी। नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि चूरू नगरपरिषद शहर में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को नई तकनीक और बेहतर प्रबंधन के साथ आगे बढ़ा रही है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 03, 2025 12:21:51
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ अब युवा पीढ़ी खुलकर सामने आ रही है और यही वजह है कि लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जहाँ युवाओं द्वारा विवाह के समय मिलने वाले लाखों रुपये के दहेज की रकम को ठुकरा दिया गया है. बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की कि दहेज के विरोध में अग्रणी युवाओं को पंचायत में सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है. कुछ युवाओं ने विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख तक लेने से इनकार किया. कई ने 1 रुपये में विवाह कर मिसाल कायम की. यह पहल सामाजिक जागरूकता को प्रेरित करेगी और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाएगी. पंचायत ने सभी युवाओं की सूची बना रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार किया और समाज में आदर्श प्रस्तुत किया। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें. मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में जागरूकता अभियान से उम्मीद है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होगा और स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा. युवाओं की यह पहल एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 03, 2025 12:21:20
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में 4 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच काशी तमिल समागम का आयोजन होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर तमिलनाडु से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के स्वागत और भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियाँ तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने श्रीराम ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को हर हाल में सुचारु और भव्य तरीके से सम्पन्न कराया जाए। अतिथियों के आगमन की तिथियाँ 4, 6, 8, 10, 12, 14 और 16 दिसंबर निर्धारित की गई हैं। हर दिन अलग-अलग समूहों का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है, जिनके स्वागत के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि अतिथियों को सुरक्षित, सुविधापूर्ण और सांस्कृतिक अनुभव से परिपूर्ण यात्रा प्रदान की जाए। मेहमानों को अयोध्या के प्रमुख मंदिरों—श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों—पर दर्शन-पूजन कराया जाएगा। इसके साथ ही श्रीराम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें अयोध्या की परंपरा, संगीत और आध्यात्मिकता का प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि अतिथियों का स्वागत इस तरह किया जाएगा कि वे अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता और आतिथ्य को जीवनभर याद रखें। यह आयोजन काशी तमिल संगमम की एक ऐतिहासिक कड़ी साबित होगा, इसकी शुरूआत सीएम योगी वाराणसी से कर चुके है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 03, 2025 12:20:54
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 12:20:40
Noida, Uttar Pradesh:सिरसा: सबसे पहले, मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमें इतना बड़ा जनादेश दिया है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक जीत है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और हमारे संयुक्त प्रयासों से यह जीत संभव हुई है। दिल्ली की जनता सिर्फ विकास में विश्वास करती है—और यह बात आज फिर सिद्ध हो गई है। On pollution आज सुबह हमारी बैठक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ हुई। उन्होंने कई बड़े निर्णय लिए हैं— फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद में वॉटर स्प्रिंकलर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एनसीआर में अगले 72 घंटों के भीतर सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्थानीय निकायों को हरित पौधारोपण पर जोर देने और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। ऐसे सभी पार्क और सड़क किनारे की जगहों को चिह्नित कर वहाँ पूर्ण हरित आवरण (green cover) विकसित किया जाएगा। लास्ट-माइल मेट्रो कनेक्टिविटी पर हम तेजी से काम कर रहे हैं। Pollution action plan mreting- दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए— DPCC को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। PWD को सभी गड्ढों की पहचान कर तत्काल मरम्मत करने के लिए कहा गया है। MCD को C&D साइटों के पास नियमित वॉटर स्प्रिंकलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। MCD को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी सड़कें धूल-मुक्त रखी जाएँ। रोड कटिंग से जुड़े टेंडर्स तुरंत जारी किए जाएँ और धूल नियंत्रण (dust mitigation) के सभी प्रावधान लागू किए जाएँ। C&D वेस्ट का कोई भी अवशेष (end product) खुले में नहीं छोड़ा जाएगा। तय समयसीमा में काम पूरा न करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। आगे से किसी भी रोड कटिंग का कार्य केवल सरकारी अनुमति से ही होगा, जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। बिना अनुमति कार्य करने पर कार्रवाई तय है। हम फास्ट-ट्रैक मोड पर मिस्ट स्प्रे भी तैनात कर रहे हैं। MCD 1000 वैक्यूम-आधारित लिटर पिकर्स की नियुक्ति करेगी। CM ने इन्हें 45 दिनों के भीतर खरीदने के निर्देश दिए हैं। 100 MRS (Mechanical Road Sweepers) भी खरीदे जाएंगे। सभी सरकारी निर्माणाधीन भवनों पर फेंसिंग अनिवार्य की गई है। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। सभी प्रदूषणकारी उद्योगों को 20 दिन का समय दिया गया है। यदि वे अनुपालन नहीं करते हैं, तो वे दिल्ली में कार्य नहीं कर पाएंगे। Constitution of committee- प्रदूषण नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक समिति बनाई जा रही है। इसमें विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकी सलाहकार शामिल होंगे। यह समिति समय-समय पर अपनी रिपोर्ट व सुझाव देगी। मुख्यमंत्री स्वयं इस समिति की बैठकें अध्यक्षता करेंगी।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 03, 2025 12:20:22
:मुठभेड़ जिला बीजापुर बस्तर रेंज दिनांक : 03/12/2025 1700 Hrs बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में निर्णायक नक्सल विरोधी अभियान जारी l अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद l मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें एवं अन्य हथियार-गोलाबारूद बरामद l मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक जवान घायल l --.- पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज सुबह 9 बजे से DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF एवं CoBRA, CRPF की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। ■ अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच आज 0900 से लेकर लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की स्थिति बनी रही। क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक एवं आक्रामक कार्रवाई जारी है। ■ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। माओवादियों के मृत शरीरों की पहचान अभी स्थापित की जानी शेष है। ■ नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में DRG बीजापुर के दो जवान शहीद हुए: 1.शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर 2.शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर ■ मुठभेड़ में DRG बीजापुर के एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार प्रदान कर दिया गया है तथा वे खतरे से बाहर हैं। आवश्यक उपचार हेतु उपयुक्त व्यवस्था की गई है। ■ पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है तथा क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है। ■ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि चूंकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top