Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर RTO की खराब परफॉर्मेंस: क्या है असली वजह?

KCKashiram Choudhary
Sept 06, 2025 11:47:10
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - जयपुर RTO प्रथम पीछे, द्वितीय अव्वल! - परिवहन विभाग की राजस्व लक्ष्य में रैंकिंग - विभाग का राजस्व अर्जन 84.27 प्रतिशत - जयपुर RTO प्रथम की परफॉर्मेंस खराब - अजमेर RTO चल रहा दूसरे नंबर पर - भरतपुर RTO की परफॉर्मेंस सबसे कमजोर एंकर परिवहन विभाग इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार के राजस्व लक्ष्य की उम्मीदों पर पीछे चल रहा है। लेकिन पूरे विभाग में सबसे चिंताजनक परफॉर्मेंस जयपुर आरटीओ प्रथम की चल रही है। वहीं जयपुर आरटीओ द्वितीय राजस्व लक्ष्य अर्जित करने के मामले में सबसे आगे है। जी मीडिया की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए, कौनसे आरटीओ हैं आगे और कौन हैं पीछे ? वीओ- 1 राज्य सरकार के लिए राजस्व अर्जित करने वाले टॉप 5 विभागों में शामिल परिवहन विभाग की इस वित्त वर्ष में अब तक की परफॉर्मेंस बहुत बेहतर नहीं है। राज्य सरकार ने परिवहन विभाग को वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 9860 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया हुआ है। वहीं अगस्त तक के टारगेट की बात करें तो परिवहन विभाग को 3260.68 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करना था। लेकिन अब तक के आंकड़ों को देखें तो परिवहन विभाग की अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति 2747.68 करोड़ रुपए रही है। यानी परिवहन विभाग अगस्त माह तक अपने लक्ष्य से 513 करोड़ रुपए पीछे चल रहा है। विभाग ने लक्ष्य का 84.27 प्रतिशत राजस्व अर्जित कर लिया है। वहीं कुल वार्षिक लक्ष्य की बात करें तो परिवहन विभाग ने 5 माह में अपने लक्ष्य का महज 27.87 प्रतिशत राजस्व ही प्राप्त किया है। कम राजस्व प्राप्ति के पीछे नए वाहनों की खरीद से मिलने वाले वन टाइम टैक्स में कमी को भी कारण माना जा रहा है। Gfx In अगस्त तक टारगेट, किसने किया अचीव ? जयपुर RTO द्वितीय- टारगेट 203.71 करोड़, प्राप्ति 194.98 करोड़ अजमेर RTO- टारगेट 285.37 करोड़, प्राप्ति 254.63 करोड़ सीकर RTO- टारगेट 257.95 करोड़, प्राप्ति 223.56 करोड़ जोधपुर RTO- टारगेट 315.86 करोड़, प्राप्ति 272.15 करोड़ पाली RTO- टारगेट 145.86 करोड़, प्राप्ति 123.98 करोड़ कोटा RTO- टारगेट 190.02 करोड़, प्राप्ति 160.42 करोड़ बीकानेर RTO- टारगेट 240.61 करोड़, प्राप्ति 200.67 करोड़ दौसा RTO- टारगेट 97.46 करोड़, प्राप्ति 81.22 करोड़ चित्तौड़गढ़ RTO- टारगेट 200.90 करोड़, प्राप्ति 164.49 करोड़ जयपुर RTO प्रथम- टारगेट 576.27 करोड़, प्राप्ति 467.04 करोड़ उदयपुर RTO- टारगेट 278.86 करोड़, प्राप्ति 224.53 करोड़ अलवर RTO- टारगेट 143.97 करोड़, प्राप्ति 115.29 करोड़ भरतपुर RTO- टारगेट 109.24 करोड़, प्राप्ति 85.97 करोड़ Gfx Out वीओ- 2 परिवहन विभाग ने अगस्त माह तक के राजस्व लक्ष्य को लेकर आरटीओज की जो रैंक जारी की है, उसमें जयपुर आरटीओ द्वितीय यानी विद्याधर नगर कार्यालय के आरटीओ धर्मेन्द्र चौधरी सबसे आगे रहे हैं। जबकि पिछले साल तक दूसरे स्थान पर रहने वाले जयपुर आरटीओ प्रथम यानी झालाना आरटीओ की परफॉर्मेंस काफी खराब रही है। प्रदेशभर में पिछले साल तक दूसरे स्थान पर रहे जयपुर आरटीओ प्रथम की रैंक इस बार 10वें स्थान पर गिर गई है। आरटीओ प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत विभाग के लिए राजस्व लाने में पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। अगस्त तक जयपुर आरटीओ प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत लक्ष्य से 109 करोड़ रुपए पीछे चल रहे हैं। लक्ष्य हासिल करने में अजमेर आरटीओ सुमन भाटी दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर सीकर आरटीओ मथुराप्रसाद मीना चल रहे हैं। जबकि भरतपुर आरटीओ पीएल बामनिया 13वें नंबर पर रहते हुए सबसे फिसड्डी साबित हो रहे हैं। क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 06, 2025 15:07:06
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में अनंत चतुर्दशी के दिन किये जा रहे गणेश विसर्जन के दौरान समाजसेवियों द्वारा गौरा देवी इलाके में विसर्जन में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को शर्बत और पानी वितरित किया गया दरअसल विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शीतल शर्बत का इंतजाम किया गया था जिससे कि विसर्जन में शामिल लोंगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस दौरान मुहल्ले के दर्जनों युवा इस सेवा भाव के काम में सच्चे मन से जुटे हुए दिखाई दिये।
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 15:04:09
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई जनपद के भरखनी ब्लॉक में जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान में गति पकड़ ली है सभी ग्राम पंचायत में तेज गति से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शनिवार को सवायजपुर में 45 वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सचिव सोमेंद्र सिंह ने बताया अभियान में कुल 298 अंतोदय कार्ड धारकों के सापेक्ष 266 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शिविर में सी एच ओ अर्चना राजपूत भी मौजूद रहीं ।खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे ने अभियान को और गति देने के निर्देश सभी पंचायत सचिवों और जिम्मेदारों को दिए हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 06, 2025 15:01:17
Noida, Uttar Pradesh:
लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56 725 @ramphool_mehra नमाना कस्बे में किया गणपति बप्पा का विसर्जन, पांच अलग-अलग टोलीयां के द्वारा कस्बे में गणपति बप्पा की मूर्तियों का स्थापना की गई थी जिसका आज विधिवत रूप से कस्बे के हेली घाट पर महा आरती के साथ विसर्जन किया, पुलिस प्रशासन भी रहा चौकस।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 06, 2025 15:01:07
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली समारोह में मैदान से आई है एक ऐसी तस्वीर, जिसने हर किसी को चौंका दिया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सिर्फ अदालत में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी अपने जौहर दिखा दिए। वकीलों के सामने गेंदबाजी की ऐसी गुगली फेंकीं कि 6 बल्लेबाज लौटे पैवेलियन।बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में हाईकोर्ट और बार एसोसिएशन के बीच खेला गया ये सद्भावना मैच बना रोमांच का केंद्र।टॉस जीतकर जजों की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने शानदार 50 रनों की पारी खेली।12 ओवर में जजों की टीम ने ठोक दिए 216 रन।वकीलों की टीम मैदान में उतरी, लेकिन चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली।एक-एक कर 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटे और पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई।मैदान में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब।तो अदालत में फैसलों के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर भी जस्टिस सिन्हा ने सुना दिया अपना "जजमेंट।और सिल्वर जुबली का ये मैच बन गया दोस्ती, खेलभावना और अनोखे जश्न की मिसाल।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 06, 2025 15:00:59
Morena, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग ग्वालियर अम्बेडकर मूर्ति विवाद में नया मोड़, अब रक्षक मोर्चा बीएन राव की मूर्ति लगाने के लिए किया भूमिपूजन, नेहरू पार्क में किया पूजन, विधि विधान से पंडित ने कराया पूजन, रक्षक मोर्चा अम्बेडकर की हाईकोर्ट में मूर्ति लगाने का कर रहा विरोध, बीएन राव को मानता है संविधान निर्माता, भूमिपूजन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा भी मौजूद।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 06, 2025 15:00:49
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग दबंग / 6 9 25 एंकर -पुराना गौरेला में दबंगों का आतंक – घर में घुसकर महिलाओं व बुजुर्ग पर हमला, दुकानों पर कब्जा पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, मीडिया की दख़लदाजी के बाद FIR दर्ज, घटना के दो दिन बाद वायरल हुआ दबंगों की पिटाई के बर्बरता का वीडियो जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही एंकर - पुराना गौरेला अमरकंटक रोड पर जमीन विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। आरोप है कि साजन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पियूष अग्रवाल समेत करीब दर्जन भर दबंगों ने दुबे परिवार के घर में घुसकर दो महिलाओं, कैंसर पीड़ित बुजुर्ग और बेटे विराट शर्मा को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। पीड़ितों का आरोप है कि हमले की आशंका पहले ही थी इसलिए पुलिस को शिकायत की गई थी,, लेकिन गौरेला पुलिस मूकदर्शक बनी रही। नतीजा – दबंगों ने न केवल घर में घुसकर परिवार को दिन दहाड़े पीटा बल्कि दुकानों का ताला तोड़कर कब्जा भी जमा लिया। घटना 4 सितंबर की हैं, घटना के दो दिन बाद सामने आया मारपीट का वीडियो … जिसने साफ कर दिया कि आरोपियों को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का, वीडियो में परिवार की महिलाओं की चीखें और लाठी-डंडों से पीटते लोग साफ देखे जा सकते हैं, मोटे मोटे डंडों से लैस दबंग एक पूरे परिवार की पिटाई कर रहे हैं, पीड़ित परिवार ने पूरी घटना की सूचना एवं शिकायत गौरेला थाने में की थी परंतु मामले पर पुलिस निष्क्रीय बनी रही, नतीजा दबंगों ने पीड़ित परिवार वालों को घर में न सिर्फ घुसकर पीटा बल्की दहशतगर्दी का तांडव भी किया, किसी ने इसका पूरा वीडियो बना लिया बाद में मीडिया की सक्रियता के बाद पुलिस हरकत में आई। FIR दर्ज कर ली गई है। जिस पर गौरेला पुलिस ने अपराध क्रमांक – 0246/2025 04/09/2025, रा धाराएं – BNS 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333 मामला दर्ज तो कर लिया परंतु जो वीडियो पिटाई का सामने आया है वह निश्चित ही भयभीत करने वाला है लेकिन सवाल यही है कि अगर पहले कार्रवाई होती, तो क्या यह हमला टल नहीं सकता था? मामले में विराट शर्मा (घायल) – "11 लोग थे, लाठी-डंडों से मुझे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।" जया शर्मा (पीड़िता) – "महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, दबंगों को किसी का डर नहीं।" क्लियम शर्मा – "हमने पुलिस को पहले ही बताया था, लेकिन सब नजरअंदाज किया गया।" अब SDOP श्याम सिदार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन वीडियो ने गौरेला पुलिस की लापरवाही और दबंगों की दबंगई का पूरा सच उजागर कर दिया है। निश्चय ही वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सरेआम नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े दबंग एक परिवार को लाठियां से पीटते हैं और दबंगई का माहौल बनाते हैं... बाइट क्लियम शर्मा पीड़ित बाइट विराट शर्मा पीड़ित बाइट श्याम सिदार sdop
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 06, 2025 15:00:38
Ayodhya, Uttar Pradesh:
0609ZUP_AYD_BAG_R OPEN PTC- अयोध्या की फैजाबाद कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से चार जिंदा कारतूस और 2 अवैध असलहे बरामद हुए CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है...ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 06, 2025 15:00:18
Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन मैं कोतवाली थाना पुलिस को मिली सफलता एंकर।बून्दी बूंदी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरज्ञान (46) को टोंक जिले के निवाई से पकड़ा गया है। एचपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला मार्च 2019 का है। पीड़ित श्योजीलाल धाकड़ ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि छीतर उर्फ प्रेमचंद, सुरज्ञान, चिरंजी वर्मा, सीता और सीमा ने सैकड़ों बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे। कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी छीतर उर्फ प्रेमचंद समेत कुछ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया था। सुरज्ञान और चिरंजी फरार हो गए थे। थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुरज्ञान को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 06, 2025 15:00:09
Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा। गणेशोत्सव में भक्ति, संस्कृति और संदेशों का संगम। एंकर - विदिशा में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह आकर्षक झांकियाँ सजाई गईं जिनमें भक्ति, कला और सामाजिक संदेश झलकते रहे। जानकीनगर की रिद्धि संग गणेश की अद्भुत झांकी आकर्षण बनी, वहीं सोनकर भवन में 10 साल से छोटे बच्चों ने जिम्मेदारी निभाकर सबको चौंका दिया। रायसेन दरवाजा, नंदवाना और तोपपुरा की झांकियों ने भक्ति और शिक्षा का संदेश दिया। खाई रोड पर विष्णु के दस अवतारों में गणेश का रूप दिखा तो चोपड़ा की झांकी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अंत में आरती और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भावुक होकर बप्पा को विदाई दी।
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 14:56:42
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-महराजगंज रोड पर शनिवार शाम करीब चार बजे बड़ा हादसा टल गया। इटहिया मंदिर से लौट रहे परतावल निवासी पवन शर्मा की बलेनो कार केजीयन इलेक्ट्रॉनिक के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य कार में मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने कार को बाहर निकाला।सूचना पाकर कर मौके पर पहुंची परतावल चौकी के पुलिस
1
comment0
Report
Sept 06, 2025 14:53:32
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में आज अनंत चतुर्दशी के दिन विभिन्न स्थानों पर विराजमान गणेश प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन किया गया इस दौरान गणपति बप्पा की भक्ति में तंल्लीन भक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 06, 2025 14:50:10
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস এক স্কুল শিক্ষক ছাত্রীদের উত্যক্ত করার প্রতিবাদে গ্রামবাসী স্কুলে বিক্ষোভ ঘেরাও, ফেলে দেওয়া হয় মিডডেমিল এর বাসনপত্র,এই মুহূর্তে আলোচনা চলছে গ্রামবাসী আর শিক্ষক দের সাথে। নদিয়ার তেহট্টর বেতাই প্রাথমিক বিদ্যালয় বেতাই পোষ্ট অফিস পাড়া নদিয়া, ইন্দ্রজিৎ দে নামে এক শিক্ষক ছাত্রীদের উত্যক্ত করতেন,আর বলেন কাওকে বলবে না বললে ফেল করিয়ে দেব,নম্বর দেব না, এই ভাবেই চলছিল হঠাৎ এক ছাত্রী বাড়িতে বলে দেয় তারপর জানাজানি হলে তখন অন্যরা মুখ খলে তারপরেই অভিভাকিরা স্কলে এসে ঘেরোয়া করে ,বাইরে ফেলে দেওয়া হয় মিড ডে মিলের বাসন পত্র,আলু সবকিছু,পুলিশ আসে,২ টো প্রধান শিক্ষকের সঙ্গে আলচনায় বসেন,খবর পাঠানোর সময় আলোচনা চলছে বাইট স্কুলের অভিভাবক এবং প্রধান শিক্ষক ছবি বাইট 2সি তে 060925ZG_NAD_SCHOOL নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 14:48:32
Jaipur, Rajasthan:
  दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— देश के पंजाब नैशनल बैंक(पीएनबी) ने राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए,,,,,,इस एमओयू का उ‌द्देश्य है की राज्य के 'राइजिंग राजस्थान' पहल के तहत ₹21,000 करोड़ का वित्तीय सहयोग देना है,,,, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने जयपुर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की "पीएनबी राजस्थान की महत्वाकांक्षी विकास यात्रा में सहभागी बनने की खुशी जताई,,,,,  व्यापक उत्पाद श्रृंखला और डिजिटल क्षमताओं के साथ, राज्य और उसके बाहर सामाजिक-आर्थिक प्रगति को सक्षम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं,,,,,, जयपुर दौरे के दौरान कामकाज की समीक्षा— जयपुर के अपने एकदिवसीय के दौरे के दौरान अशाक चंद्र ने पीएनबी की कुछ शाखाओं और एटीएम के कामकाज की भी समीक्षा की,,,,, उन्होंने 'ग्राहक संपर्क कार्यक्रम' के माध्यम से ग्राहकों से बातचीत की और डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सशक्तिकरण को मजबूत करने पर पीएनबी के फोकस की बात कही और इस बात पर बल दिया कि सेवा में उत्कृष्टता और ग्राहकों की संतुष्टि उसके संचालन के केंद्र में बनी हुई है,,,,, एमएसएमई क्षेत्र को संबोधित करते हुए, अशोक चंद्र ने उद्यमियों को सरकारी योजनाओं तक पहुंचने के लिए पीएनबी के डिजिटल प्लेटफार्मों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया,,,,,, उन्होंने बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बालेखान में आयोजित 'मेगा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह' में भी भाग लिया,,,,,, उन्होंने लगभग 3,000 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की मौजूदगी में 2,000 महिला उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे,,,,,, अशोक चंद्र द्वारा व्यवसाय प्रदर्शन में आगे रहने के लिए पीएनबी जयपुर जोन की उपलब्धियों की भी सराहना की,,,,, पीएनबी जयपुर जोन के कार्य पर प्रकाश डालते हुए, जोनल हेड राजेश भौमिक ने बताया कि यह जोन 10 सर्किल कार्यालयों, 738 शाखाओं, 755 एटीएम और 2,300 बीसी लोकेशन्स के जरिए पूरे राजस्थान में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुँच होती है,,,,, उन्होंने आगे कहा कि पीएनबी के नए युग के डिजिटल उत्पाद, जिनमें त्वरित ऋण, जमा और खाता खोलना शामिल हैं, ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं,,,,,, बाइट— अशोक चंद्र, एमडी एवं सीईओ पीएनबी 
4
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 06, 2025 14:47:44
Noida, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी के सचिव का रुपयों की गड्डी लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है CLOSE PTC- जी मीडिया ने मंडी सचिव सुनील शर्मा का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल और मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 06, 2025 14:47:37
Neemuch, Madhya Pradesh:
UPDATE : बालक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने पानी से बाहर निकाल लिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top