Back
पीएनबी ने राजस्थान में ₹21,000 करोड़ का वित्तीय सहयोग देने का किया ऐलान!
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 14:48:32
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— देश के पंजाब नैशनल बैंक(पीएनबी) ने राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए,,,,,,इस एमओयू का उद्देश्य है की राज्य के 'राइजिंग राजस्थान' पहल के तहत ₹21,000 करोड़ का वित्तीय सहयोग देना है,,,, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने जयपुर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की "पीएनबी राजस्थान की महत्वाकांक्षी विकास यात्रा में सहभागी बनने की खुशी जताई,,,,, व्यापक उत्पाद श्रृंखला और डिजिटल क्षमताओं के साथ, राज्य और उसके बाहर सामाजिक-आर्थिक प्रगति को सक्षम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं,,,,,,
जयपुर दौरे के दौरान कामकाज की समीक्षा—
जयपुर के अपने एकदिवसीय के दौरे के दौरान अशाक चंद्र ने पीएनबी की कुछ शाखाओं और एटीएम के कामकाज की भी समीक्षा की,,,,, उन्होंने 'ग्राहक संपर्क कार्यक्रम' के माध्यम से ग्राहकों से बातचीत की और डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सशक्तिकरण को मजबूत करने पर पीएनबी के फोकस की बात कही और इस बात पर बल दिया कि सेवा में उत्कृष्टता और ग्राहकों की संतुष्टि उसके संचालन के केंद्र में बनी हुई है,,,,,
एमएसएमई क्षेत्र को संबोधित करते हुए, अशोक चंद्र ने उद्यमियों को सरकारी योजनाओं तक पहुंचने के लिए पीएनबी के डिजिटल प्लेटफार्मों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया,,,,,, उन्होंने बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बालेखान में आयोजित 'मेगा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह' में भी भाग लिया,,,,,, उन्होंने लगभग 3,000 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों की मौजूदगी में 2,000 महिला उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे,,,,,, अशोक चंद्र द्वारा व्यवसाय प्रदर्शन में आगे रहने के लिए पीएनबी जयपुर जोन की उपलब्धियों की भी सराहना की,,,,, पीएनबी जयपुर जोन के कार्य पर प्रकाश डालते हुए, जोनल हेड राजेश भौमिक ने बताया कि यह जोन 10 सर्किल कार्यालयों, 738 शाखाओं, 755 एटीएम और 2,300 बीसी लोकेशन्स के जरिए पूरे राजस्थान में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुँच होती है,,,,, उन्होंने आगे कहा कि पीएनबी के नए युग के डिजिटल उत्पाद, जिनमें त्वरित ऋण, जमा और खाता खोलना शामिल हैं, ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं,,,,,,
बाइट— अशोक चंद्र, एमडी एवं सीईओ पीएनबी
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowSept 06, 2025 18:15:45Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले में पिछले तीन-चार दिनों से मानसून सक्रिय है और जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है तेज बारिश ने शनिवार को हालात बिगाड़ दिए। शाम तक करीब तीन से चार घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गईं और निचले इलाकों में पानी भर गया। कलेक्टरेट रोड, बागोड़ा रोड, बस स्टैंड, शिवाजी नगर और राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने रविवार को भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन के निर्देश दिए और आमजन से अपील की कि वे बहाव क्षेत्र व जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 18:15:29Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के विनय खंड में दबंग सोमेंद्र यादव ने अपने गुर्गों के साथ युवक को जमकर पीटा युवक की हालत गंभीर
सोमेंद्र यादव और उसके गुर्गे विनय खंड में रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने के बाद पैसा न देने को लेकर दुकानदार से विवाद कर रहे थे
जिस पर संदीप भदौरिया ने बीच बचाव किए जिसके बाद दबंगों ने संदीप भदौरिया को पीटकर लहूलुहान कर दिया
पूरा मामला CCTV में कैद
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 06, 2025 18:15:06Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
बुजुर्ग की अवैध हिरासत के आरोप में एसएसपी बरेली तलब,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी बरेली को किया तलब,
8 सितंबर को हाईकोर्ट ने बुजुर्ग के साथ एसएसपी को तलब किया है,
65 वर्षीय महमूद बेग को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप,
बुजुर्ग की पत्नी ने हाईकोर्ट में दाखिल की है बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका,
जस्टिस सलिल कुमार राय और जस्टिस सफीर अहमद की डिविजन बेंच ने दिया आदेश,
याचिका में एसओजी टीम पर बुजुर्ग को घर से ले जाने का आरोप,
20 अगस्त को तीन गाड़ियों से घर पहुंचकर बुजुर्ग को ले जाया गया,
याचिका में बुजुर्ग को घर से ले जाने का सीसीटीवी फुटेज का भी जिक्र है,
आरोप है कि अवैध हिरासत पति की रिहाई के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहें हैं।
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 06, 2025 18:00:37Delhi, Delhi:
*संजय मयूख ने हजरतबल में अशोक चिह्न पर उठे विवाद को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सनातन धर्म के समर्थन का दिया संदेश*
दिल्ली के प्यारेलाल भवन, गांधी मेमोरियल हॉल में आयोजित दयाधर्म और शांति समागम के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने हजरतबल में अशोक चिह्न पर उठी आपत्तियों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, “आज तो हजरत बल में अशोक चिह्न पर आपत्ति कर दिया गया है कि अशोक चिह्न नहीं रहना चाहिए था। हम सब सनातन के समर्थन में हमेशा खड़े हैं, विरोध करने वाले करते रहें।”
वही इस दौरान भरे मंच पर उन्हें तलवार भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया.
बाईट : Sanjay Mayukh
*BJP National Media Co-head & Member Bihar Vidhan Sabha*
2
Report
AMAjay Mishra
FollowSept 06, 2025 18:00:20Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। शहर में शुक्रवार रात ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। मिलाद-उन-नबी का जुलूस जब अमहिया के राजा गणपति के भव्य पंडाल के सामने पहुंचा तो वहां डीजे पर गणपति भजन बज उठा। भजन की धुन सुनकर मुस्लिम समाज के लोग भी ठुमके लगाने लगे।
हाथों में हरे इस्लामिक झंडे लिए मुस्लिम युवक गणेश भजन की ताल पर झूमते दिखाई दिए। यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भी भावुक हो उठे।
अमहिया के गणपति राजा हर साल की तरह इस बार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विशाल पंडाल और चारों ओर सजी लाइटिंग ने वातावरण को रोशन कर दिया था। भजन–
“जलवा दिखाना ही होगा, बप्पा अगले बरस जल्दी आना ही होगा”
पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर डांस किया।
इस दौरान दोनों समुदायों के लोग भाईचारे और सद्भाव के माहौल में डूबे रहे। मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात था। लेकिन इस अनोखे नज़ारे को देखकर पुलिस कर्मी भी मुस्कुराए
जुलूस कुछ देर तक गणपति पंडाल के सामने ठहरने के बाद आगे बढ़ गया। रीवा में अक्सर दोनों समुदाय मिलजुल कर त्योहार मनाते आए हैं और यह दृश्य एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देकर गया। आप भी देखिए यह वीडियो।
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 06, 2025 18:00:09Ujjain, Madhya Pradesh:
Ujjain
रामघाट और श्मशान घाट के बीच बने बड़े पुल से एक सफेद क्रेटा कार नदी में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को नदी में गिरते हुए देखा, लेकिन फिलहाल कार पानी में दिखाई नहीं दे रही है। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है।
सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
SHOTS
बाइट - प्रत्यक्षदर्शी
बाइट- प्रदीप शर्मा sp
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 06, 2025 17:47:18Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
50 लाख की मांगी रंगदारी,
व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा मांगी फिरौती,
खुद को बताया वीरेंद्र चारण
गोदारा गैंग का बताया सदस्य
चूरू। शेखावाटी में गैंगस्टर के नाम से रंगदारी मांगने के मामले थमने का नाम नही ले रहे जहां आए दिन प्रॉपर्टी व्यवसायी और व्यापारी वर्ग से रंगदारी मांगने की वारदातें सामने आ रही है ताजा मामला चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील का है जहां रतनगढ़ के एक ज्वेलरी व्यवसायी से व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा खुद को वीरेंद्र चारण, रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बता 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जहां पीड़ित की रिपोर्ट पर रतनगढ़ थाना पुलिस नें मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया. रतनगढ़ थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया रतनगढ़ निवासी हरिराम के पास विदेशी नंबर से एक वॉइस मैसेज आया, जिसमे वॉइस मैसेज भेजनें वाले नें खुद क़ो वीरेंद्र चारण बता रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया। थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट की मदद से नंबरों को ट्रेस कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या हकीकत में चूरू पुलिस का फरार इनामी आरोपी वीरेंद्र चारण ने ज्वेलरी व्यवसायी से रंगदारी की मांग की है या फिर गैंगस्टर के नाम का लाभ उठा किसी और नें ये धमकी दी है।
: AGTF सक्रिय
प्रदेश मे ज़ब से एजीटीएफ सक्रिय हुई है तब से गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईया की जा रही है और उसी कड़ी मे AGTF ने चूरू के जोड़ी गांव निवासी गैंगस्टर जीतू जोड़ी और प्रवीण जोड़ी क़ो गिरफ्तार कर चुकी है एजीटीएफ आरोपी जीतू की निशानदेही पर जोड़ी गांव के उसी के खेत से AK-47 बरामद कर उसे गिरफ्तार कर चुकी है गिरफ्तार आरोपी जीतू जोड़ी से कोतवाली थाना पुलिस की पूछताछ में भी कई अहम खुलासे हुए है
: गुर्गे रडार पर
गैंगस्टरों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी की भूमिका निभाने वाले 200 से अधिक लोगों की चूरू पुलिस ने जंभो सूची तैयार कर रखी है. बदमाशों और उनके सहयोगियों की तैयार क्राइम कुंडली में कई चौकाने वाले महिलाओं और युवतियों के भी नाम है पुलिस कप्तान जय यादव ने बताया चूरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आदित्य जैन और प्रवीण जोड़ी से की गई पूछताछ में चूरू जिले से सक्रिय बदमाश व संपर्क में आने वालों नामों को सूची में जोड़ा गया है आदित्य जैन से हुई पूछताछ में जीतू जोड़ी, प्रवीण जोड़ी द्वारा जिले के व्यापारियों की रेकी कर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण से फिरौती की धमकी दिलवाने का खुलासा हो चूका है.
बाइट _दिलीप सिंह, सीआई पुलिस थाना रतनगढ़।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
1
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 06, 2025 17:47:10Udaipur, Rajasthan:
एंकर— उदयपुर में शनिवार सुबह से चले झमाझम बारिश के दौर से शहर के बीचों बीच निकली रही आयड नदी अपने पुरे उफान पर रही। नदी के तेज बहाव में एक युवक फंस गया। जिसे करीब 8 घंटे बाद रेक्स्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस रेक्स्यू आॅपरेशन में आर्मी के जवानों को उतरना पडा।
ग्राफिक्स इन
उदयपुर में चला झमाझम बारिश को दौरान
बारिश के दौर से नदी नाले रहे उफान पर
आयड नदी में मछली पकडे उतरा युवक फंसा तेज बहाव में
8 घंट तक युवक की सांस अटकी रही
बाहर निकला तो ली राहत की सांस
वीओ 1 ये तस्वीर है उदयपुर के शहर के बीच से निकल रही आयड नदी की। जहा चट्टान पडक कर एक युवक अपनी जिंदगी को बचाने की जद्दो जहद कर रहा है। नदी के दोनों छोर पर बडी संख्या में लोग बेबस खडे उसे देख रहे है। बचने के लिए यह युवक कभी चट्टान पर लेट रहा था तो कभी बैठ रहा। बताया जा रहा है कि हिरणमगरी सेक्टर तीन की ओर से सुबह करीब 11 बजे कुछ युवक नदी में मछली पकडने के लिए उतरे थे। उस समय पानी का बहाव कम था। बारिश के दौर के बाद जब पानी का बहाव तेज होने लगा तो इसके साथ बाहर आ गए, लेकिन लोगों लाख समजाने के बाद भी यह युवक बाहर नहीं आया और जब बाहर निकलने का प्रयास किया तो पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान बडी संख्या में लोग जमा हो गए। सुचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहूंची। टीम के जवानों ने रेक्स्यू आॅपरेशन शुरू किया लेनिक पानी के तेज बाहर में उनको सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहूंची। दानों टीमों ने मिल कर कई प्रयास किए लेकिन युवक तक रस्सी पहूंचाने में वे सफल नहीं हो पाए। करीब 4 बजे युवक तक रस्सी पहूंचाने के लिए पुलिस लाइन से ड्रोन मंगवाया गया। लेकिन तेज हवा और दबाव के कारण इसमें भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई। इस दौरान नदी में पानी बढने लगा। मामल की गंभीरता को देखते हुए सेना के जवानों को बुलाया गया। सेना के जवानों ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। पहले ड्रोन की मदद से युवक तक रस्सी पहूेंचाई गई। फिर लाइफ जैकेट। इसके बाद आखिर युवक का नदी से बाहर रेस्क्यू करने में सफलता मिल गई।
बाइट— नमित मेहता, कलक्टर, उदयपुर
वीओ 2— करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, गजपाल सिंह सहीत कई अधिकारी मौके पर मौजुद रहे। रेक्स्यू के दौरान कई परेशानिया भी सामने आई। लेकिन सेना के जवानों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए युवक को बचाने में सफलता हासिल कर ही। नदी से बाहर निकलने के बाद पहले सेना के जवानों ने युवक से बात कर उसे ढांढस बंधाई और इसके बाद उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहूंचाया गया। जहा चिकित्सकों की टीमों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की। युवकी पुरी तहर से स्वस्थ्य बताया जा रहा है। वही रेस्क्यू की सफलता के बाद आयड नदी का किसानों सेना के जवानों और भारत माता की जय घोष से गुंजाय मान हो गया।
बाइट— फूलसिंह मीना, विधायक, उदयपुर ग्रामीण
बाईट- गजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा
वीओ 3— बहरआल बारिश के अर्लट के बाद जिले भर में लोगों को जलाशयों और नदी नालों से दूर रहने की अपली जारी की गई है। कई बार लोगों की लारवाही ही उनकी जांन को खतरे में डाल देती है। कुछ ऐसा ही इस युवक के सा भी हुआ। हालाकि इसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया। वरना इस लारवाही की किमत उसे अपनी जान दे कर चूकानी पडती।
अविनाश जगनावत जी मीडिया उदयपुर
5
Report
DBDURGESH BISEN
FollowSept 06, 2025 17:46:473
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 06, 2025 17:46:39Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राणा गांव का तालाब एकाएक फूट गया, जिससे गांव में चारों ओर पानी ही पानी हो गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तालाब फूटने की सूचना पर सरपंच अणछी बाई, ग्राम विकास अधिकारी शंकर स्वामी सहित कई जनप्रतिनिधि और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तालाब का पानी बहकर मोखी के समीप मुख्य सड़क पर आ गया और तेज बहाव में सड़क पूरी तरह बह गई। इससे गोगुंदा-ओगणा मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। पानी के दबाव से सड़क किनारे लगे बिजली के कई पोल भी धराशाई हो गए। समाज सेवी अंबालाल गमेती की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव के चारों ओर तेज बह रहे पानी से ग्रामीण दहशत में हैं। खेतों में खड़ी किसानों की फसलें पूरी तरह जल मग्न होकर नष्ट हो गईं हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरपंच अणछी बाई ने सरकार से प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है।
1
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 06, 2025 17:46:29Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
कच्चे घर में फंसा परिवार,
घर के चारों ओर भरा पानी,
चंदवास की महिला सरपंच गीता देवी ने चलाया रेस्क्यू,
परिवार को घर से सुरक्षित निकाला बाहर,
घर में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस,
मानसी वॉकल बांध के कैचमेंट में है मकान,
झाडोल के तलाई गांव का मामला
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 06, 2025 17:46:19Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर-
नाम-दीपक अग्रवाल
मोबाइल नम्बर-9928092000
जिला-श्रीगंगानगर
लोकेशन-अनूपगढ़
*बिग अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़*
अनूपगढ़ के गाँव 91GB में घग्घर नदी के बांध में आया कटाव,
बांध में करीब 15 फ़ीट चौड़ा आया कटाव,
घग्घर नदी का पानी खेतों में फैलना हुआ शुरू,
घग्घर नदी में करीब 4 फ़ीट तक है पानी का लेवल,
ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना,
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कटाव को सही करने का कार्य किया शुरू,
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चन्दी ने दी जानकारी,
Twitter ID
@ deepak_92000
@ sriganganagardm
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 17:46:05Delhi, Delhi:
दिल्ली JNU मे बीती रात को व्यक्ति ने तेंदुआ देखा छात्रों मे बडी तेजी चर्चा बनी. वन विभाग की टीम को बुलाया गया
दिल्ली JNU यूनिवर्सिटी में तेंदुए का नाम सुनकर छात्रों में डर का माहौल
डर के साए में छात्र पढ़ाई करने के लिए मजबूर काफ़ी खोज के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला
तेंदुए को देखने वाला व्यक्ति जो कावेरी के इलाके रहता है
लोकेशन.... JNU
एंकर.... तेंदुए का नाम सुनकर हर व्यक्ति का शरीर कापने लगता है डर हो क्यों ना आखिर यह जानवर देखते ही आदमी को अपना निवाला जो बना लेता है. दिल्ली के जैन यूनिवर्सिटी में ऐसा एक मामला सामने आया है जहां तेंदुए को एक व्यक्ति ने देखा तेंदुए की चर्चा पूरी यूनिवर्सिटी में फैल गई और छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है यूनिवर्सिटी की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कोई भी छात्र अकेले ना घूमें समूह में जाए और रात को अपने कमरे का लॉक लगा कर रखें दिल्ली JNU यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वन विभाग की टीम को बुलाया सर्च किया गया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला में जेएनयू में पढ़ने वाले छात्रों का क्या कहना है आप भी सुनिए कितने डर के माहौल मे छात्र पढ़ाई कर रहे साथ ही कहा सबसे ज्यादा डर उन छात्रों के लिऐ जो नेत्र हीन दिव्यांग है ओर रात मे पढ़ने वाले छात्रों बहुत दिक्क़त आयेगी. जेएनवी प्रशासन को पूरे इलाके को सर्च करना चाहिए साथ ही सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए जहाँ पर लाइट नहीं जल्द लाइट लगाई जाये सुरक्षा के लिए, विश्वविद्यालय के सभी निवासियों के लिए एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया
1. दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद रखें (ऊँची मंजिलों पर भी)
2. समूहों में घूमें
3. सार्वजनिक क्षेत्रों की लाइटें जलाए रखें
4. बाथरूम आदि के दरवाज़े बंद रखें
5. कावेरी, पेरियार और गोदावरी छात्रावासों में गश्त करें जहाँ दिव्यांग छात्र रहते हैं.
बाइट.... छात्र JNU
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 06, 2025 17:45:36Ujjain, Madhya Pradesh:
Ujjain breaking
प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को नदी में गिरते हुए देखा, लेकिन फिलहाल कार पानी में दिखाई नहीं दे रही है। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है।
सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 06, 2025 17:45:29Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- मुस्लिम युवती से छेड़खानी करने वाला अफरोज अंसारी गिरफ्तार
- पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- दुपट्टा खींचने और अश्लील हरकत का आरोप
- कप्तानगंज पुलिस ने 6 घंटे में दबोचा आरोपी
- ऑपरेशन मजनू में कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता
- कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला।
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug: 6 घंटे में मनचले की उड़ गई अकड़
एंकर:- कुशीनगर पुलिस के ऑपरेशन मजनू की एक और बड़ी सफलता… जहाँ महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने महज़ 6 घंटे में सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। मामला कप्तानगंज का है…जहाँ एक मुस्लिम युवती से छेड़खानी की वारदात सामने आई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फुर्ती दिखाई और आरोपी अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।
विओ:- तस्वीरों में दिख रहा ये वही मनचला है…जिसका नाम है अफरोज अंसारी। आरोपी ने कप्तानगंज की एक मुस्लिम युवती के साथ छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींचने का प्रयास किया… जिससे युवती सहम गई। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पिता को पूरी बात बताई… और पिता ने तुरंत थाना कप्तानगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया...मुकदमा दर्ज होते ही कप्तानगंज पुलिस हरकत में आई… और महज़ 6 घंटे के भीतर ही अफरोज अंसारी को दबोच लिया। आरोपी की करतूतें यहीं तक नहीं थीं… वह पहले भी युवतियों के साथ छेड़खानी करता था… लेकिन पुलिस के ऑपरेशन मजनू अभियान ने अब बेटियों को हिम्मत दी है कि वे शिकायत दर्ज कर सकें...कुशीनगर पुलिस की यह तेज कार्रवाई एक मजबूत संदेश है… कि बेटी चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम… उनकी सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
विओ:- पहले अपने पैरों पर अकड़ कर चलने वाला अफरोज अब पुलिसिया कार्रवाई के बाद सिर झुकाकर चल रहा है… और युवतियों से माफी मांगने पर मजबूर है। यही है ऑपरेशन मजनू का असर… जिसने कुशीनगर में मनचलों की नींद हराम कर दी है..कुशीनगर पुलिस की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई ने बेटियों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया है… कि योगी सरकार और पुलिस प्रशासन बेटियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है...कप्तानगंज पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा चुकी है… बल्कि समाज को यह स्पष्ट संदेश भी दे दिया है कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
विओ:- ऐसी ही कार्यवाही पड़रौना कोतवाली में भी देखने को मिली थी जब एक रोशन आलम नाम के मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती के साथ सरे राह उसके भाई के सामने छेड़खानी की थी..जिसका वीडियो वायरल होने के महज 4 घण्टों में पड़रौना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया..कुशीनगर पुलिस ने बेटियों की सुरक्षा में अब तक जितने मनचलों से सेंधमारी की या तो वह मुठभेड़ में घायल हुए या फिर गिरफ्तार हुआ..तभी तो कुशीनगर पुलिस ने अब तक 300 से अधिक युवको को सबक सिखाते हुए उन्हें यह बता दिया कि बेटियों की सुरक्षा अब योगी फोर्स की हैं,इसी किये तो कुशीनगर में योगी फोर्स ऑपरेशन मिशन के साथ ऑपरेशन मजनू को जोड़कर मनचलों को अच्छा सबक सिखा रही हैं।
0
Report