Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

चतरा में जनसंख्या स्थिरता पर जागरूकता कार्यक्रम, जानें क्यों है यह जरूरी!

DPDharmendra Pathak
Jul 11, 2025 11:39:38
Chatra, Jharkhand
चतरा में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, जनसंख्या स्थिरता पर दिया गया बल चतरा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल चतरा के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी (उप विकास आयुक्त) अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी, चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “जनसंख्या नियंत्रण से कहीं अधिक जरूरी है जनसंख्या की स्थिरता। भारत वर्तमान में जनसंख्या के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।” उन्होंने विशेष तौर पर बाल विवाह पर रोक लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया, क्योंकि यह जनसंख्या वृद्धि का एक प्रमुख कारण बनता है। कार्यक्रम में नवविवाहित दंपतियों को यह सुझाव दिया गया कि वे शादी के कम से कम दो वर्षों तक संतान की योजना न बनाएं। यह न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगा, बल्कि स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता के दृष्टिकोण से भी लाभकारी है। इसके अलावा परिवार नियोजन साधनों जैसे एनएसबी (पुरुष नसबंदी), बंध्याकरण (महिला नसबंदी), माला-डी (ओरल पिल्स), और कंडोम के प्रयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि ये उपाय सुरक्षित, सरल और प्रभावी हैं, जिनके माध्यम से परिवारों को छोटी और सुखद जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जा सकता है। इस मौके पर 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले जागरूकता रथ को उपस्थित अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइट :अमरेंद्र कुमार डीडीसी चतरा।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top