Back
चतरा में जनसंख्या स्थिरता पर जागरूकता कार्यक्रम, जानें क्यों है यह जरूरी!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 11, 2025 11:39:38
Chatra, Jharkhand
चतरा में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, जनसंख्या स्थिरता पर दिया गया बल
चतरा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल चतरा के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी (उप विकास आयुक्त) अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी, चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “जनसंख्या नियंत्रण से कहीं अधिक जरूरी है जनसंख्या की स्थिरता। भारत वर्तमान में जनसंख्या के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।” उन्होंने विशेष तौर पर बाल विवाह पर रोक लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया, क्योंकि यह जनसंख्या वृद्धि का एक प्रमुख कारण बनता है। कार्यक्रम में नवविवाहित दंपतियों को यह सुझाव दिया गया कि वे शादी के कम से कम दो वर्षों तक संतान की योजना न बनाएं। यह न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगा, बल्कि स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता के दृष्टिकोण से भी लाभकारी है। इसके अलावा परिवार नियोजन साधनों जैसे एनएसबी (पुरुष नसबंदी), बंध्याकरण (महिला नसबंदी), माला-डी (ओरल पिल्स), और कंडोम के प्रयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि ये उपाय सुरक्षित, सरल और प्रभावी हैं, जिनके माध्यम से परिवारों को छोटी और सुखद जीवनशैली की ओर प्रेरित किया जा सकता है। इस मौके पर 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले जागरूकता रथ को उपस्थित अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइट :अमरेंद्र कुमार डीडीसी चतरा।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrashant Kumar
FollowJul 11, 2025 15:35:21Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
भोले के भक्त भी हैं बड़े निराले मन्नत पूरा होने के बाद दो साला की बच्ची को बहंगी में बैठकर बाबा बैधनाथ ने जा रहे कोलकाता के कांवरिया।
मुंगेर : सावन का पावन महीना शुरू आज से शुरू हो गया है और पूरा कांवरिया पथ भगवा मय हो गया कच्ची कांवरिया पथ पर शिव भक्तों का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. बाबा भोले के भक्त अलग-अलग अंदाज में कांवड़ लेकर चल रहे हैं. कोई मन्नत पूरी होने के बाद तो कोई मन्नत मांगने के लिए पैदल, दंडवत और कई कठिन तरीका अपना कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंच रहे हैं. इसी दौरान कांवरिया पथ पर एक अनोखी भक्ति देखने को मिली. चाचा अपनी भाई की बेटी को कांवड़ में बहंगी बनाकर एक तरफ गंगाजल और दूसरी तरफ अपने भाई की बेटी को बिठाकर कंधे पर कांवड़ लेकर सुल्तानगंज से देवघर 110 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचकर जल चढ़ाएंगे। वही कोलकाता के रोसड़ा के रहने वाले बच्ची के चाचा बम बाबू राऊ ने बताया कि हमारे भाई आकाश राऊ की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। शादी के बाद भाई ने बाबा बैधनाथ से मन्नत मांगे थे कि पहला बेटा या बेटी होगी उसे बहंगी से सुल्तानगंज अजगैबी गंगा घाट से बाबा बैधनाथ धाम जाएंगे। बाबा ने मन्नत पूरा किया कि मेरी घर में लक्ष्मी ने जन्म लिया। उसी मन्नत पूरा करने के लिए पूरा परिवार सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ जा रहे है। वही बच्ची की मां ज्योति राऊ कहा कि मेरी बेटी की उम्र 2 साल है और उनका नाम अनुष्का राऊ है। और हम पहली बार बाबा बैधनाथ धाम मन्नत पूरा करने जा रहे है।
बाइट : बाबू राउ बम
बाइट : अनुष्का राऊ बम बच्ची की माँ
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 15:35:15Kanpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है
कानपुर
SLUG-पति की मौत से परेशान होकर महिला ने टंकी से लगाई छलांग
-15 मिनट तक टंकी पर लटकी रही महिला
-हाथ छूटते ही 70 फीट नीचे गिरी
-दो माह पहले पति की हुई थी मौत
एंकर-कानपुर में शुक्रवार को एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह चिल्लाने लगी, मैं मर जाऊंगी। इसके बाद वहां मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मी महिला को बचाने के बजाय खुद वीडियो बनाने में जुट गए।
महिला करीब 15 मिनट तक पानी टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी रही। इसके बाद उसका हाथ छूट गया। महिला 70 फीट ऊंची टंकी से नीचे आ गिरी। पुलिस कर्मी उसे लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना शास्त्री नगर इलाके के ऊंचा पार्क की है।
V/O- काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की रहने वाली 35 साल की नैना देवी के पति शुभम की 2 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से नैना तनाव में रहती थी।
पति की मौत के बाद से नैना अक्सर जान देने की बात कहती थी। वह शुक्रवार सुबह शास्त्री नगर के ऊंचा पार्क पहुंची। वहां बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला को ऊपर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सभी लोग महिला को रोकते रहे। लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
जानकारी मिलते काकादेव थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। महिला को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी बुलाई गई।
महिला का थोड़ी देर बाद टंकी की रेलिंग से हाथ छूट गया। वो चीखते हुए तेजी से 70 फीट नीचे आ गिरी। पुलिस अफसरों ने महिला को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से हैलट में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने नब्ज देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइट-आई पी सिंह -ACP
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 15:35:06Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज फर्जी टैक्स रिफंड के मामले में नौतनवा और सोनौली कस्बे में जीएसटी विभाग का छापेमारी,बॉर्डर से सटे इलाके के व्यापारियों में मचा हड़कंप
लोकेशन-1107ZUP_MGHJ_RAID_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा और सोनौली कस्बे में लखनऊ और वाराणसी जीएसटी विभाग की दो टीमो ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है । जीएसटी विभाग के इस छापेमारी से व्यपारियो में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पर एक ऐसा रैकेट काम कर रहा है जो नेपाल बिना माल भेजे फर्जी कागजात लगा कर जीएसटी रिटर्न ले रहे है । जीएसटी विभाग इस मामले में जांच कर कार्रवाई में जुटा हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक सुपरिटेंडेंट आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा टीम के सदस्य नौतनवा कस्बे के गांधीनगर वार्ड निवासी राजकुमार जायसवाल के घर लगभग 4 बजे शाम को पहुंची। इसके बाद टीम के सदस्यों ने घर में घुसकर सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक नेपाल भेजे जाने वाले भारतीय माल में फर्जी तरीके से लगभग 25 लाख रुपए का टैक्स रिफंड लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक फर्जी तरीके से नेपाल भेजे जाने वाले मॉल में ट्रैक्स रिफंड का एक बड़ा रैकेट शामिल है जिसमें विदेश में बिना माल भेजे फर्जी बिल वाउचर और कागजातों के बल पर सरकार से टैक्स रिफंड लिया जाता है। इस रैकेट के द्वारा कुछ व्यक्तियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड इस्तेमाल कर उन्हें कुछ पैसे दिए जाते हैं या गलत तरीके से दूसरे का आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बल पर पूरा गोरख धंधा चल रहा हैं । वही जीएसटी विभाग की एक टीम सोनौली कस्बे में भी एक कस्टम एजेंट के ऑफिस में छापेमारी कर रही है ।
इस घटना के बाद से बॉर्डर इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एक अधिकारी ने दबी जमाने में बताया कि बॉर्डर इलाके के सैकड़ो लोग इस काम में लिप्त हैं। जल्द ही इस मामले में जाँच कार्रवाई कर खुलासा किया जाएगा।
वॉक थ्रू ऑन जीएसटी छापेमारी
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 11, 2025 15:34:56Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो फोटो अटैच है
महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अपनी दादी की नवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव मनोहरपुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा के दर्शन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया वही विधायक राजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 11, 2025 15:34:13Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर। डिंडोरी में शहपुरा से दिल दहलाने बाली तस्वीर सामने आई है यहां रैपुरा गांव में एक युवक बाढ़ से उफनती साकुल नदी को पार करने की कोशिश कर रहा है वहीं उफनती नदी को कुछ मवेशी भी पार करने की कोशिश में बह गए इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा हालाकि पुलिस कर्मियों ने युवक मना भी किया लेकिन यह युवक जान की परवाह करते उफनती नदी को पार करने लगा। हालाकि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ।।यहां बहुत से स्कूली बच्चे भी हैं जिन्हें अपने घर जाना है लेकिन पुल पर पानी होने की वजह से उन्हें कबतक इंतजार करना होगा कुछ कहा नही जा सकता।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 15:34:02Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली कस्बे में बंदरों का भारी आतंक है घरों पर. सरकारी कार्यालयों हर जगह बंदरों का झूंड रहता है .जिससे लोगों में भारी भय बना रहता है. आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं .
बंदरों के आतंक से खेड़ली पुलिस थाने के पुलिसकर्मी भी अच्छे खासे परेशान हैं.
वहीं आज गांव भनोखर निवासी हीरालाल पारीक अपने टूटे हुए हाथ का इलाज कराने उपजिला अस्पताल में आया था. वह अस्पताल में एक पेड़ के नीचे छाया में बैठा था. कि अचानक बंदरों ने हमला कर दिया. और हाथ में जगह-जगह काट लिया.
वाइट__ हीरालाल पारीक ,पीड़ित बुर्जुग
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 15:33:44Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन -फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
इनफॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-6378382637
मौसम ने ली करवट सावन की पहली बारिश
फलसूण्ड,जैसलमेर
जैसलमेर के फलसूण्ड मे सावन के आगमन के साथ ही फलसूण्ड में मौसम ने करवट ली।दिनभर की भीषण गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली।
तेज गर्मी से परेशान लोगों ने ठंडी हवाओं और रिमझिम बारिश का आनंद लिया। कस्बेवासियों ने बारिश में भीगते हुए मौसम का स्वागत किया। सावन की पहली बारिश ने न केवल गर्मी से राहत दी, बल्कि वातावरण को भी सुहावना बना दिया।
किसानों में भी बारिश को लेकर उत्साह देखने को मिला, क्योंकि यह वर्षा खरीफ की फसलों के लिए संजीवनी मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में और बारिश की संभावना बनी हुई है।
2
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 11, 2025 15:33:14Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। नरेश मीणा की जमानत अर्जी स्वीकार होने पर उनके समर्थकों ने शुक्रवार को जिले भर में आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। मीणा समर्थकों ने छबड़ा, अटरू व बारां आतिशबाजी का नरेश मीणा के समर्थन में नारेबाजी की।
आदिवासी मीणा समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा व हरीश मीणा ने बताया कि नरेश मीणा की जमानत होने की खुशी में आज हमने प्रताप चौक पर आतिशबाजी की है, और हम सब 14 तारीख को समरावता जायेंगे और नरेश मीणा का जोरदार स्वागत करेंगे आज यह कार्यक्रम उसकी तैयारी के निमित है।
बाइट _1 कन्हैयालाल मीणा अध्यक्ष आदिवासी मीणा समाज।
बाइट _2 हरीश मीणा समर्थक नरेश मीणा।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 15:32:55Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
आदिवासी अंचल कोटड़ा में कलेक्टर नमित मेहता की रात्रि चौपाल,
गोगरुद ग्राम पंचायत में जमी कलेक्टर की रात्रि चौपाल,
रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे अपनी परिवेदनाएं लेकर,
कलेक्टर एक-एक परिवादी की सुन रहे परिवेदनाएं,
शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दे रहे अधिकारियों को निर्देश,
कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत राजीव गाँधी सेवा केंद्र परिसर में किया पौधरोपण,
प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास,कोटड़ा एसडीएम हँसमुख कुमार,तहसीलदार लालाराम,बीडीओ शिबुराम समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि है मौजूद,
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 11, 2025 15:32:47Jalore, Rajasthan:
जालोर :सायला पुलिस की ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत किशोर को लिया पुलिस संरक्षण में,पुलिस ने सरहद चौराऊ व चौराऊ क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई कर जब्त की बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां,कार्रवाई के दौरान एक चालक मौके से फरार,बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर एमएमडीआर एक्ट अन्य धाराओं के तहत दो प्रकरण दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 11, 2025 15:32:40Jhajjar, Haryana:
झज्जर में दूसरी बार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
झज्जर, हरियाणा:
झज्जर में आज फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया। यह इस सप्ताह में दूसरी बार है जब इलाके में कंपन महसूस की गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग खुले मैदानों और सड़कों पर जमा हो गए।
हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन भी भूकंप का केंद्र झज्जर ही रहा है
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Sonauli, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा और सोनौली कस्बे में लखनऊ और वाराणसी जीएसटी विभाग की दो टीमो ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है । जीएसटी विभाग के इस छापेमारी से व्यपारियो में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पर एक ऐसा रैकेट काम कर रहा है जो नेपाल बिना माल भेजे फर्जी कागजात लगा कर जीएसटी रिटर्न ले रहे है । जीएसटी विभाग इस मामले में जांच कर कार्रवाई में जुटा हुआ है और खबर लिखे जाने तक जीएसटी की छापेमारी जारी है ।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 15:31:58Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर।
सावन के पहले दिन
जटाशंकर धाम में हुई जोरदार बारिश मंदिर परिसर हुआ जलमग्न श्रद्धालुओं ने उठाया लुत्फ,
बुंदेलखंड के "केदारनाथ" कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में दोपहर में हुई जोरदार बारिश,
मूसलाधार बारिश के कारण मंदिर परिसर हुआ जलमग्न सीढ़ियों से बाह रहा पानी,
बारिश का पानी सीधे मंदिर के अंदर भगवान भोलेनाथ के ऊपर गिरा,
जिससे उनका प्राकृतिक रूप से जलाभिषेक हुआ,
अद्भुत दृश्य को देखकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बारिश के पानी का खूब लुत्फ उठाया,
पहाड़ियों के बीच स्थित जटाशंकर धाम अपने प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है।
बारिश के इस मौसम में यहां का नजारा और भी मनमोहक हो गया
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 11, 2025 15:31:45Jhajjar, Haryana:
झज्जर में दूसरी बार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
झज्जर, हरियाणा:
झज्जर में आज फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया। यह इस सप्ताह में दूसरी बार है जब इलाके में कंपन महसूस की गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग खुले मैदानों और सड़कों पर जमा हो गए।
हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 11, 2025 15:31:30Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- एक नाबालिग समेत आधा दर्जन शातिर चोर चढ़े भेलूपुर पुलिस के हत्थे
- बीते 4, 5 जुलाई को दुर्गाकुंड स्थित बंद मकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
- आरोपी के पास से 6 लाख 50 हजार कैश और 7 लाख के ज्वेलरी बरामद की गई
- पकड़े गए 6 आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है
- आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है
बाइट - सरवणन टी, डीसीपी क्राइम, वाराणसी
2
Share
Report