Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123
ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ ਵਿੱਚ ਹੜ: ਐਨਡੀਆਰਐਫ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਰੈਸਕਿਊ 'ਚ ਲੱਗੀਆਂ!
SNSUNIL NAGPAL
Aug 31, 2025 05:30:25
Fazilka, Punjab
ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ ਦੇ ਸਰਹੱਦੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਹੜ ਆਇਆ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਲਗਾਤਾਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਰੈਸਕਿਊ ਕਰਨ ਦਾ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਐਨਡੀਆਰਐਫ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਤੈਨਾਤ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਨੇ । ਜਦੋਂ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ ਅਮਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਸੰਧੂ ਕਿਸ਼ਤੀ ਤੇ ਹਾਲਾਤਾਂ ਦੇ ਜਾਇਜਾ ਲੈਣ ਲਈ ਜਾਣ ਲੱਗੇ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਨਾਲ ਆਉਣ ਲਈ ਕਿਹਾ । ਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਅਧਿਕਾਰੀ ਵੀ ਨਾ ਆਉਣ ਜਿਸ ਨੂੰ ਇਲਾਕੇ ਦਾ ਪਤਾ ਹੈ ਕਿ ਸੜਕਾਂ ਕਿੱਥੇ ਨੇ । ਜਿਸ ਤੇ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਹੁੰਦੀ ਵੇਖ ਡੀਸੀ ਨੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੀ ਕਲਾਸ ਲਾ ਦਿੱਤੀ । ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਬੋਟ ਫਟ ਜਾਣੀ ਹੈ । ਐਨਡੀਆਰਐਫ ਨੂੰ ਦੱਸਣਾ ਪੈਣਾ ਹੈ । ਕਿਉਂਕਿ ਬੋਟ ਅਗਰ ਸੜਕ ਤੇ ਚੜ ਗਈ ਤਾਂ ਫਟ ਜਾਣੀ ਹੈ । ਮੈਂ ਤੁਹਾਨੂੰ 50 ਵਾਰ ਕਹਿ ਚੁੱਕੀ ਹਾਂ ।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 01, 2025 07:23:36
New Delhi, Delhi:

SCO शिखर सम्मेलन की सबसे चर्चा में रही तस्वीर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सामने बातचीत करते देखा गया। तस्वीर में शहबाज़ शरीफ की निगाहें मोदी-पुतिन पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लोग शहबाज़ शरीफ को लेकर मज़ेदार कमेंट्स और ट्रोल कर रहे हैं। यह तस्वीर सम्मेलन के दौरान हुई बातचीत और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की गर्मजोशी को दर्शाती है। यूज़र इसे खूब शेयर कर रहे हैं और मीम्स और टिप्पणियों के जरिए इसे और वायरल बना रहे हैं।

0
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:17:44
New Delhi, Delhi:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के साथ गहरे और भरोसेमंद संबंधों को साझा करते हुए कहा कि भारत और रूस भविष्य में भी साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने का आश्वासन दिया। पुतिन ने यह भी कहा कि भारत और रूस की दोस्ती पर भरोसा अटूट है और यह वैश्विक स्तर पर स्थिरता और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए दोनों पक्ष प्रतिबद्ध हैं और साझेदारी को और व्यापक बनाने की योजना बना रहे हैं।

2
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 01, 2025 07:09:10
Ayodhya, Uttar Pradesh:
INPUT - रूसी तेल से ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी... ट्रंप के सलाहकार नवारो का जातिगत हमला को लेकर अयोध्या से सन्त की बाइट। Byte - सीताराम दास महंत साकेत भवन मन्दिर अयोध्या Byte - इंद्रेश कौशिक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक।
3
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 01, 2025 07:08:54
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद हरिद्वार में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, इसके बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, आपदा विभाग के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, आज स्कूल की छुट्टी भी घोषित कर दी गई थी। लगातार हो रही बारिश के बाद जो गंगा का जलस्तर है वह चेतावनी के निशान के आसपास मंडरा रहा है इसके साथ ही गंग नहर में पानी का जलस्तर न्यूनतम कर दिया गया है, क्योंकि बढ़ते हुए जलस्तर में भारी सिल्ट आने के कारण खादर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बन जाता है, इसलिए सिल्ट के कारण और आने वाले दिनों में घोषित रेड अलर्ट होने के कारण फिलहाल गंगा का जलस्तर न्यूनतम कर दिया गया है, हालांकि जो हर की पैड़ी के क्षेत्र और आसपास के घाट है वहां पर गंगा में जल पूर्णता है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की कोई जल की कमी नहीं है। Wkt, visual
4
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 01, 2025 07:08:39
Patna, Bihar:
Patna राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन है एक दिलचस्प बात देखने को मिली कांग्रेस हावी है... सीधी और खुली चुनौती राष्ट्रीय जनता दल के लिए है हमारा भी आधार बिहार में हो चुका है... हमें भी अधिक सीटें चाहिए है... तभी तेजस्वी यादव के चेहरे की बात नहीं हो रही...लालू राबड़ी जी की पोस्टर से फ़ोटो ग़ायब है मतलब जंगलराज वाले शासनकाल को कही भी कांग्रेस पार्टी अपने साथ नहीं दिखाना चाहती... तेजस्वी यादव भी खुले मंच से माफ़ी माँग चुके है...जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव है उनको ही ग़ायब कर दिया गया... दर्शाने के लिए काफ़ी है ये लोग अंदर कॉन्फिडेंस है... बाइट: अभिषेक झा JDU प्रवक्ता...
5
comment0
Report
MTManish Thakur
Sept 01, 2025 07:08:31
Kullu, Himachal Pradesh:
मनाली से नगवाई तक व्यास नदी के किनारे दर्जनों जगह भूस्खलन सैकड़ो रिहायशी मकानों पर मंडरा रहा नुक्सान का खतरा भुंतर एयरपोर्ट के समीप गांव में दर्जनों मकान लोगों ने किए खाली सड़कों में पानी की निकासी न होने से गांव के रिहायशी मकानों में जा रहा बारिश का पानी कुल्लू जिला में 26 अगस्त को ब्यास नदी में बाढ़ आने से पलचान से लेकर नगवाई औट तक जगह-जगह पर तबाही हुई है जिसके चलते अब मनाली पलचान से लेकर नागबाई मंडी तक व्यास नदी के दोनों किनारों पर दर्जनों जगह भूस्खलन के कारण सैकड़ों रिहायशी मकानो को नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में जगह-जगह पर व्यास नदी की बाढ़ ने लोगों की कई बीघा भूमि और सरकारी संपत्ति को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है वही कुल्लू जिला के भुंतर तहसील के अंतर्गत भुंतर एयरपोर्ट के सामने व्यास नदी के किनारे कुटी आगे और सुई भरा गांव में गांव में दर्जनों मकानों गिरने से खतरा मंडरा रहा है पारला भुंतर में लोक निर्माण विभाग की सड़क में बारिश के पानी के लिए निकास नालियां ना होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों जमीनों में जा रहा है जिसके चलते जगह-जगह पर व्यास नदी के किनारे लैंडस्लाइड हो रहा है और जिस रिहायशी मकानों को नुकसान हो रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समय रहते सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह किया है ताकि लोगों के रिहायशी मकानों को नुकसान होने से बचाया जा सके। वही लगघाटी के शिला नाला पंचायत के लगधारी में 26 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद सड़क बढ़ाई से पीज सड़क जगह-जगह टूट गई है और जिस पेज पंचायत के दर्जनों गांव का संपर्क पूरी तरह से जिला मुख्यालय से कट गया है लगधारी के स्थानीय निवासी विष्णु राम ने बताया कि 26 तारीख को बादल फटने की घटना के बाद उनके मकान को नुकसान हुआ है और खेत खलियान और जमीन भी बढ़ के मलबे में बह गई है उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासनी की तरफ से कोई भी फौरी राहत नहीं मिली है और उनका ऑपरेशन होने से वह पैदल चलने में भी असमर्थ है और राशन की किल्लत होने से भारी समस्या हो रही है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द राहत सामग्री पहुंचाई जाए ताकि उनके परिवार को खाने पीने के लिए सुविधा मिल सके बाईट-सोबु राम,स्थानीय निवासी सुई भरा भुंतर बाईट-इशरू राम, स्थानीय निवासी लगधारी गांव लगघाटी कुल्लू
2
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:07:25
Datelikalan, Uttar Pradesh:
जनपद लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाते रहे हैं जनपद में कई सामाजिक संगठनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने को लेकर के मोर्चा खोल दिया है उनका कहना है भ्रष्टाचार में युक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यहां से तत्काल प्रभाव से सरकार को हटाना चाहिए। सामाजिक संगठनों ने यह भी बताया है वहां पदयात्रा करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सभी गतिविधियों को बात करके उनको यहां से हटाने की वार्ता करेंगे, सीएमओ स्तर से स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार।
2
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 01, 2025 07:06:17
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के एजेनी गांव में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत महिला की पहचान एजेनी पंचायत वार्ड-8 निवासी कारी पंडित की 20 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पूजा समस्तीपुर जिले के बडगांव निवासी बॉऊये लाल पंडित की पुत्री थी।ग्रामीणों के अनुसार सुबह सूचना मिली कि पूजा कुमारी ने साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी है। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छौराही थाने की पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।मृतका के ससुर रामचंद्र पंडित ने बताया कि पूजा पांच दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी। “रात में सबकुछ सामान्य था। उसने सबको खाना खिलाया और सोने चली गई। सुबह करीब तीन बजे मैंने उसे उठते हुए देखा। हम लोग घर के बाहर सो रहे थे। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो मैंने पोते को देखने के लिए भेजा। खिड़की से झांककर उसने देखा कि पूजा साड़ी के फंदे से लटकी हुई है, मृतका के ससुर के मुताबिक उनका बेटा पंजाब में मजदूरी करता है और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर में किसी तरह का विवाद नहीं था। “समझ में नहीं आता कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बाइट परिजन
1
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 01, 2025 07:06:08
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले में स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया था। जहा फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में हॉस्पिटल का चपरासी मरीजो को दवाइयां बाटने का काम रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फार्मासिस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दअरसल मैनपाट के कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्यून के द्वारा दवाइयों का वितरण किया जा रहा था और फार्मासिस्ट अपना निजी मेडिकल स्टोर चलाने में व्यस्त रहता है। और अधिकतर समय ड्यूटी से नदारद रहता है। नतीजन एक अनुभवहीन प्यून कर्मचारी द्वारा मरीजों को दवाइयाँ दी जा रही थी, जो कभी भी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता हैं। वही इस मामले में सीएमएचओ डॉ पी एस मार्को ने बताया कि मामले की शिकायत उनके पास पहुंच चुकी है। फार्मासिस्ट को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है। शो काज नोटिस जारी कर दिया गया है। लापरवाही साबित हुई तो सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि इस लापरवाह फार्मासिस्ट पर विभाग कार्यवाही करता है या खानापूर्तिकर कर लीपा पोती कर दिया जाएगा।   बाईट_01 _डॉ पीएस मार्को_मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी_सरगुजा
2
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Sept 01, 2025 07:05:52
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को खरगोन की पर्यटन नगरी महेश्वर में हैंडलूम से बनाई जाने वाली प्रसिद्ध महेश्वरी साड़ी कैसे बनाई जाती है देखा । बुनकरों द्वारा हथकरघे से महेश्वरी साड़ी बनाने देख की सराहना की । सचिन फिरोजी कलर का शर्ट पहने हुए बहुत ही साधारण अंदाज में दिखाई दिए। उन्हें देखने लोगों की भीड़ लग रही थी । इससे पहले रविवार को सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ महेश्वर में मां अहिल्या का राजबाड़ा परिसर देखा था। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का इतिहास जाना और नौका विहार किया था। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर सहित दोस्तो के साथ दो दिनी निजी प्रवास पर महेश्वर पहुंचे है । मीडिया से चर्चा नहीं करते हुए उन्होंने निजी प्रवास पर होने का मैसेज दिया था। सचिन महेश्वर किला परिसर स्थित होटल में रूके है। वे आज सोमवार को दिनभर यही रहेंगे। सचिन ने परिवार सहित अहिलेश्वर मंदिर परिसर , अहिल्या घाट परिसर देखा नर्मदा नदी में नौका विहार कर नर्मदा नदी के बीच स्थित बाणेश्वर मंदिर को भी देखा । मीडिया की छोटी सी मुलाकात में सचिन तेंदुलकर ने कहा महेश्वर बहुत ही सुंदर शहर है। VISUAL -1&2- महेश्वरी साड़ी कैसे बनती चरखा चलाते देखा VISUSL - नौका विहार एवं अन्य शॉट्स rakesh Jaiswal khargone mp
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 01, 2025 07:04:52
Jammu, :
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जम्मू तवी नदी, बाढ़ के के कारण हुए नुकसान का लिया जायजा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर कल जम्मू पहुंचे थे और आज अचानक गृहमंत्री अमित शाह जम्मू तवी नदी विक्रम चौक पुल पर पहुंचे और वहां पर बाढ़ और बारिश के कारण हुए नुकसान का उन्होंने नुकसान का जायजा लिया ! इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे! इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि यहां पर कितना नुकसान हुआ है! कई मिनट तक गृहमंत्री अमित शाह जम्मू तवी नदी विक्रम चौक के पास बने पुल पर नुकसान का जायजा लेते रहे और उसके बाद वह एयरपोर्ट की तरफ निकल गए, जहां से उन्होंने कहीं और जगह पर बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया, Attached Walk through and Visuals
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 01, 2025 07:04:47
Noida, Uttar Pradesh:
Shimla (Himachal Pradesh) [India], September 1 (ANI): Since the onset of monsoon on June 20, the death toll has climbed to 320, 166 caused by rain-related incidents such as landslides, flash floods, cloudbursts, drowning, and electrocution, and 154 in road accidents, according to the State Disaster Management Authority (SDMA). Continuous heavy rainfall has left Himachal Pradesh reeling, with 788 roads, 2,174 distribution transformers (DTRs), and 365 water supply schemes disrupted across the state, SDMA informed. The disruption is widespread, with five national highways -- NH-03, NH-05, NH-707, NH-907, and NH-305 -- blocked at multiple locations. Districts like Kullu (175 roads blocked), Mandi (265), and Sirmaur (136) are among the worst affected in terms of road closures. Kullu also reported the highest transformer disruptions (457), followed by Solan (899) and Mandi (352). Water supply schemes have suffered severe disruptions in Mandi (53), Kullu (39), and Kinnaur (no impact), with damage primarily attributed to heavy rains and related slope failures. The SDMA warned that continued rainfall in the coming days could further worsen the situation, particularly in vulnerable hill districts, and urged the public to avoid unnecessary travel on hilly stretches. Restoration work is underway, but authorities cited ongoing weather challenges and landslide threats as major hurdles. The monsoon has repeatedly triggered heavy landslides, road cave-ins, and flash floods, cutting off access to remote areas and severely impacting essential services. Authorities said restoration work is ongoing, but unstable slopes and frequent rainfall are hampering progress. (ANI) TAKE
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 01, 2025 07:04:43
Greater Noida, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में आज से नो हेलमेट नो फ्यूल के अभियान की शुरुआत हुई है। दरसअल यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा, इसका उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान के शुरुआत को लेकर कहा था कि इसका उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं है बल्कि लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ,गौतम बुद्ध नगर में इस अभियान की हकीकत क्या है ,उसके लिए हमने एक पेट्रोल पंप पर जाकर देखा तो वहां पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा था और एक दो वाहन चालकों को नही बाकायदा वह बिना हेलमेट वालो की पूरी कतार लगी हुई थीज़ जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहने हुए थे उन्हें पेट्रोल मिल रहा था। इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कहा कि उनसे गलती हो गई जो उन्होंने बिना हेलमेट के पेट्रोल दे दिया, वहीं लोगों ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि हम बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएंगे और पेट्रोल डलवाने हेलमेट डालकर ही आएंगे। पेट्रोल पंप से वॉक थ्रू
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:04:39
Kanpur, Uttar Pradesh:
एनक्लेव प्रोडक्शन की ओर से शहर स्थित एक होटल में कानपुर व अन्य अपने शहरों को गौरवान्वित करने वाले सभी खास शख्सियत के लिए अवार्ड्स नाईट का आयोजन किया गया। जिसमें मेकअप प्रतियोगिता में साथ- साथ मॉडलिंग में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बिग-बॉस फेम चाहत पांडेय आकर्षण रही। वही सभी मेकअप- आर्टिस्ट ने अपनी-अपनी मॉडल के साथ बातचीत में लोगो को मेकअप से जुड़े टिप्स दिए। जिसमे कि मेकअप आर्टिस्ट प्रिया पोरवाल, मधु शर्मा, खुशबू, ज्योति शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहीं। मेकअप आर्टिस्ट मधु शर्मा की मॉडल फरीन रिज़वी को ज्यूरी ने विनर घोषित किया । आयोजक अर्पित ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 01, 2025 07:04:34
Noida, Uttar Pradesh:
संजय निषाद कैबिनेट मंत्री टिकटैक बलरामपुर में डेमोग्राफिक बदलाव पर बोले मैं इस इलाके को भली भांति जानता हूँ।न जाने कितने रिजवान इन इलाकों में निकलेंगे।एक स्पेशल टास्क फोर्स बना कर उन लोगो को चिन्हित करना चाहिए जो अवैध रूप से बसाए गए।वहां पर बॉर्डर इलाका होने की वजह से ये बहुत होता है। कैबिनेट की बैठक में कल मैं लोगो को फिर से बसाने की मांग उठायउँगा सीएम से मुलाकात की थी कोई नाराज़गी नही
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top