Back
कोतरारोड़ पुलिस ने 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक किया जब्त!
SYSHRIPAL YADAV
Aug 31, 2025 05:17:53
रायगढ़, छत्तीसगढ़
एंकर:- कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात अवैध कबाड़ परिवहन का बड़ा खुलासा किया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक से 23 टन 120 किलो लोहे का स्क्रैप जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं 10 लाख रुपये कीमती ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में कबाड़ माफिया, जुआ-सट्टा और शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर बाबाधाम चौक के पास ट्रक क्रमांक JH 02 AB 7328 को रोका गया। चालक निरंजन सिंह (60 वर्ष), निवासी बिहार कबाड़ के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।कबाड़ का वजन कराने पर 6,93,600 रुपये मूल्य का स्क्रैप बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक समेत माल को जब्त कर आरोपी चालक पर धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस व 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
शॉर्ट्स:- कोतरा रोड थाना के शॉर्ट्स, जप्त ट्रक के शॉट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavi sharma
FollowSept 01, 2025 07:04:52Jammu, :
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जम्मू तवी नदी, बाढ़ के के कारण हुए नुकसान का लिया जायजा,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर कल जम्मू पहुंचे थे और आज अचानक गृहमंत्री अमित शाह जम्मू तवी नदी विक्रम चौक पुल पर पहुंचे और वहां पर बाढ़ और बारिश के कारण हुए नुकसान का उन्होंने नुकसान का जायजा लिया !
इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे!
इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि यहां पर कितना नुकसान हुआ है! कई मिनट तक गृहमंत्री अमित शाह जम्मू तवी नदी विक्रम चौक के पास बने पुल पर नुकसान का जायजा लेते रहे और उसके बाद वह एयरपोर्ट की तरफ निकल गए,
जहां से उन्होंने कहीं और जगह पर बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया,
Attached Walk through and
Visuals
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 01, 2025 07:04:47Noida, Uttar Pradesh:
Shimla (Himachal Pradesh) [India], September 1 (ANI): Since the onset of monsoon on June 20, the death toll has climbed to 320, 166 caused by rain-related incidents such as landslides, flash floods, cloudbursts, drowning, and electrocution, and 154 in road accidents, according to the State Disaster Management Authority (SDMA).
Continuous heavy rainfall has left Himachal Pradesh reeling, with 788 roads, 2,174 distribution transformers (DTRs), and 365 water supply schemes disrupted across the state, SDMA informed.
The disruption is widespread, with five national highways -- NH-03, NH-05, NH-707, NH-907, and NH-305 -- blocked at multiple locations. Districts like Kullu (175 roads blocked), Mandi (265), and Sirmaur (136) are among the worst affected in terms of road closures. Kullu also reported the highest transformer disruptions (457), followed by Solan (899) and Mandi (352).
Water supply schemes have suffered severe disruptions in Mandi (53), Kullu (39), and Kinnaur (no impact), with damage primarily attributed to heavy rains and related slope failures.
The SDMA warned that continued rainfall in the coming days could further worsen the situation, particularly in vulnerable hill districts, and urged the public to avoid unnecessary travel on hilly stretches.
Restoration work is underway, but authorities cited ongoing weather challenges and landslide threats as major hurdles.
The monsoon has repeatedly triggered heavy landslides, road cave-ins, and flash floods, cutting off access to remote areas and severely impacting essential services. Authorities said restoration work is ongoing, but unstable slopes and frequent rainfall are hampering progress. (ANI)
TAKE
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 01, 2025 07:04:43Greater Noida, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में आज से नो हेलमेट नो फ्यूल के अभियान की शुरुआत हुई है। दरसअल यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा, इसका उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान के शुरुआत को लेकर कहा था कि इसका उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं है बल्कि लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ,गौतम बुद्ध नगर में इस अभियान की हकीकत क्या है ,उसके लिए हमने एक पेट्रोल पंप पर जाकर देखा तो वहां पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा था और एक दो वाहन चालकों को नही बाकायदा वह बिना हेलमेट वालो की पूरी कतार लगी हुई थीज़ जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहने हुए थे उन्हें पेट्रोल मिल रहा था। इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कहा कि उनसे गलती हो गई जो उन्होंने बिना हेलमेट के पेट्रोल दे दिया, वहीं लोगों ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि हम बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएंगे और पेट्रोल डलवाने हेलमेट डालकर ही आएंगे।
पेट्रोल पंप से वॉक थ्रू
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
एनक्लेव प्रोडक्शन की ओर से शहर स्थित एक होटल में कानपुर व अन्य अपने शहरों को गौरवान्वित करने वाले सभी खास शख्सियत के लिए अवार्ड्स नाईट का आयोजन किया गया। जिसमें मेकअप प्रतियोगिता में साथ- साथ मॉडलिंग में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बिग-बॉस फेम चाहत पांडेय आकर्षण रही। वही सभी मेकअप- आर्टिस्ट ने अपनी-अपनी मॉडल के साथ बातचीत में लोगो को मेकअप से जुड़े टिप्स दिए। जिसमे कि मेकअप आर्टिस्ट प्रिया पोरवाल, मधु शर्मा, खुशबू, ज्योति शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहीं। मेकअप आर्टिस्ट मधु शर्मा की मॉडल फरीन रिज़वी को ज्यूरी ने विनर घोषित किया । आयोजक अर्पित ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 01, 2025 07:04:34Noida, Uttar Pradesh:
संजय निषाद कैबिनेट मंत्री टिकटैक
बलरामपुर में डेमोग्राफिक बदलाव पर बोले
मैं इस इलाके को भली भांति जानता हूँ।न जाने कितने रिजवान इन इलाकों में निकलेंगे।एक स्पेशल टास्क फोर्स बना कर उन लोगो को चिन्हित करना चाहिए जो अवैध रूप से बसाए गए।वहां पर बॉर्डर इलाका होने की वजह से ये बहुत होता है।
कैबिनेट की बैठक में कल मैं लोगो को फिर से बसाने की मांग उठायउँगा
सीएम से मुलाकात की थी कोई नाराज़गी नही
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 01, 2025 07:04:23Noida, Uttar Pradesh:
पीटर नेवर ने जो बयान दिया है कि अभिजात वर्ग इसका फायदा उठा रहा है उस के पॉलिसी मेकर्स को यह जरूर जानना चाहिए कि तकरीबन 60000 से ऊपर भारतीय हैं उसमें 15 से 17% से ऊपर ब्राह्मण है और वह ब्राह्मण उनकी सारी अर्थव्यवस्था के टॉप लेवल पर हैं
हम लोग उनके बयान की निंदा करते हैं कि अब आप इस लेवल पर उतर आए हैं
ट्रंप और उनके सहयोगियों की यह समझना चाहिए कि उनके इस तरीके के बयान से हम सभी बाटेंगे नहीं और एक होकर से उनके खिलाफ टक्कर लेंगे
कपिल देव मिश्र
अंतर्राष्ट्रीय संयोजक
अंतर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 01, 2025 07:04:02Dehradun, Uttarakhand:
लोकेशन खटीमा
आज खटीमा गोलीकांड की 31 वीं बरसी है , इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलन कार्यों को श्रद्धांजलि दी। 1 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन की मांग कर रहे सा राज्य आंदोलनकारी खटीमा गोली कांड में हुए थे शहीद । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों एवं आश्रितों को किया सम्मानि
0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowSept 01, 2025 07:03:55Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava
Place Sultanpur
Date 01/09/25
Slug Helmet Fule
Script
ANCHOR-आज से नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान सुल्तानपुर जनपद में फ्लॉप साबित हो रहा है नगर के ही तीन पेट्रोल पंपों के रियलिटी चेक में सभी पेट्रोल पंपों पर लोग बिना हेलमेट के तेल लेते देखे गए जबकि इन सभी पेट्रोल पंपों के सामने से जिलाधिकारी सहित अन्य आलाधिकारियों का काफिला दिन में 3 से 4 बार गुजरा है और इन पेट्रोल पंपों से जिला अधिकारी आवास की दूरी भी 50 मीटर से अधिक नहीं है बावजूद इसके सीएम योगी का आदेश सुल्तानपुर में धरातल पर दिखाई दे रहा है
सुल्तानपुर से आशीष श्रीवास्तव का वॉकथ्रू
0
Report
SSSanjay Sharma
FollowSept 01, 2025 07:03:39Noida, Uttar Pradesh:
बाढ़ और टूटी सड़कों ने तोड़ी कुल्लू -मनाली के बागवानों की कमर
सेब सीज़न पर संकट
लोकल मंडियों में सेब के नही मिल रहे खरीदार
शहरों तक सेब पहुंचना हुआ मुश्किल
कुल्लू-मनाली के बागवान इस बार दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर बाढ़ और भूस्खलन ने सड़कों को तहस-नहस कर दिया, तो दूसरी ओर सेब का सीज़न शुरू होते ही बागवानों की मेहनत पर पानी फिरने लगा। जिन बागों में महीनों की मेहनत के बाद लालिमा लिए सेब तैयार हुए थे, वे अब गोदामों और रास्तों में सड़ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सहारा बागवानी है। सेब की खेती से ही लाखों परिवारों का गुज़ारा चलता है। कुल्लू जिला, राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सेब उत्पादक क्षेत्र है। यहाँ से हर साल लगभग 1.5 लाख पेटियां यानी करीब 1.3 लाख मीट्रिक टन सेब देशभर की मंडियों तक पहुँचता है। लेकिन इस बार हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बागवान अपने बागों से सेब तोड़ने के बावजूद बेच नहीं पा रहे।
बाढ़ और बारिश से 397 सड़कें और 3 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। एनएच-3 समेत कुल्लू ज़िला के कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। जिन रास्तों से ट्रक मंडियों तक जाते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा है। बागवानों ने सेब तोड़कर गोदामों में रखा है, लेकिन मंडी तक पहुँचाने का रास्ता ही बंद है।
पहले सब्जी में किसानों को घाटा उठाना पड़ा था और अब सेब बागवानों की बारी आ गई है। स्थानीय सब्ज़ी मंडीया भी बंद है ।सब जगह सन्नाटा पसरा हुआ है । ट्रक 5 से 7 दिन तक रास्ते में ही फंसे रहते हैं। इस देरी में सेब खराब हो जाता है और लाखों का नुकसान हो रहा है। लोकल मंडियों में खरीदार नहीं हैं और जो हैं भी, वे बेहद कम दाम दे रहे हैं। सेब का भाव सिर्फ 40–45 रुपये किलो तक गिर चुका है—जो कि 10 साल पुराने दामों से भी कम है। व्यापारी और आढ़ती भी कहते हैं कि वे सेब खरीदकर भी ले तो शहरों तक नहीं भेज सकते। साल भर सीज़न का इंतज़ार करने वाले बागवान और व्यापारी इस बार परेशान हो गए है। अब इस बार होने वाले घाटे की चिंता उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है।
बाइट: हरियाणा और चंडीगढ़ से आए व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल तक वे रोजाना 10 से 12 गाड़ियां सेब की कुल्लू से बाहर भेजते थे। लेकिन इस बार मुश्किल से 1–2 गाड़ियों का सेब खरीदने में भी डर लग रहा है। उनकी गाड़ियां 72 घंटे तक रास्तों में फँसी रहीं, जिससे सारा सेब खराब हो गया। आढ़ती, व्यापारी, किसान और हज़ारों की संख्या में मजदूर सभी बेकार बैठे हैं। व्यापारियों ने साफ कह दिया है कि वे किसानों से सेब नहीं खरीद पाएंगे, क्योंकि खरीद भी लें तो बेचेंगे कहाँ? पिछले साल इसी समय सेब का रेट 80–85 रुपये किलो था, लेकिन इस बार भाव घटकर 50–55 रुपये किलो ही रह गया है।
बाइट: संजय ,व्यापारी हरियाणा
बाइट:-बलबंत राय, व्यापारी चंडीगढ़
बाइट:-वहीं बागवानों का कहना है कि हर साल 15 अगस्त से सेब का सीजन शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार मौसम की मार के कारण सीज़न देर से शुरू हुआ और उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। बागवान बताते हैं कि सेब तोड़कर गोदामों में रख दिया है, लेकिन मंडियों तक पहुँचाना संभव नहीं हो पा रहा। बागीचों में सेब की ड्रॉपिंग शुरू हो चुकी है और गोदामों में भी ज्यादा समय तक स्टोर करना मुश्किल है। अब उम्मीद सिर्फ इतनी है कि जैसे-तैसे सड़क मार्ग जल्द बहाल हो जाएं, ताकि पूरे साल भर बागीचों पर किया गया खर्चा तो निकल सके। हालांकि मौजूदा हालात देखकर लगता है कि वह खर्च भी पूरा नहीं होगा।बागवानों का कहना है कि मंडियों में सेब का भाव सिर्फ 40 से 50 रुपये किलो मिल रहा है जो आज से 10 साल पहले हुआ करता था। और अब इस रेट पर भी खरीदार नहीं मिल रहे।
बाइट: राजेश , बागवान
बाइट: प्रवीण , बागवान
कुल्लू-मनाली के पहाड़ों में इस बार सेब सीज़न उम्मीदों की बजाय मायूसी लेकर आया है। सड़कों के टूटने और मंडियों के बंद रहने से बागवानों की सालभर की मेहनत दांव पर लग गई है। खेतों से निकलकर गोदामों में सड़ते सेब बागवानों के सपनों की तरह बिखरते जा रहे हैं। जिन हाथों ने दिन-रात मेहनत कर फलों को सींचा, वही अब बेबस होकर देखते रह गए हैं। अगर हालात जल्द नहीं सुधरे और सरकार व प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह संकट न सिर्फ किसानों-बागवानों की अर्थव्यवस्था बल्कि हिमाचल की पूरी बागवानी परंपरा पर भी भारी पड़ सकता है। अब बागवानों की एक ही आस है सड़कें बहाल हों, मंडियां खुलें और उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके।
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowSept 01, 2025 07:02:43Patna, Bihar:
पटना
Chief Secretary Pratyaya Amrit ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में की मुलाकात....
पद संभालने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री से की है मुलाकात...
बिहार के मुख्य सचिव बने हैं प्रत्यय अमृत....
0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowSept 01, 2025 07:02:39Sukma, Chhattisgarh:
सुकमा ज़िले के कोंटा थाना क्षेत्र के फंदीगुड़ा में ट्रक वाहन और एक चार पहिया वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देखते हुए चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भद्राचलम रेफ़र कर दिया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत पहुंचकर हालात संभाले और दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया। हादसे के कारणों की जांच जारी है, हालांकि शुरुआती अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से यह टक्कर हुई। मृतक की शिनाख्त की जा रही है और परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 07:02:35Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना
जिला सीकरलोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
नीमकाथाना में लगातार बारिश का दौर जारी।
बारिश से जनजीवन प्रभावित। जिले के सबसे बड़े बांध रायपुर बांध में आया 12 फीट पानी। कई एनीकेट हुए पानी से लबालब।नदी नाले उफान पर। काला खेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर पडऩे वाली नदी रही उफान पर।शाम को एक बुजुर्ग अपनी मोपेड लेकर नदी पार करते समय नदी में बहने लगा।लोगों ने बचाया।
0
Report
ARAarti Rai
FollowSept 01, 2025 07:02:29Coimbatore, Tamil Nadu:
In the three-day National Para Throwball Championship held in Coimbatore, the Karnataka team won first place in the women’s category, while the Andhra team clinched first place in the men’s category, securing the championship trophies.
The 4th National Para Throwball Championship, organized by the Rotary Club of Coimbatore Downtown and the Para Throwball Association, took place in Coimbatore, Tamilnadu. Over the three days, more than 20 teams of differently-abled athletes, both men and women, from across the country — including Tamil Nadu, Kerala, Maharashtra, Rajasthan, Delhi, and Haryana — participated in the tournament.
The matches were conducted separately for men and women in exciting league rounds. In the end, the Karnataka women’s team and the Andhra men’s team emerged victorious, bagging the top positions and lifting the trophies.
It is noteworthy that the selected teams from this championship will represent India in the upcoming Asian Para Throwball Tournament to be held in Kuala Lumpur, Malaysia.
R.Amarvannan
Zee News From Chennai
0
Report
MTManish Thakur
FollowSept 01, 2025 07:01:28Kullu, Himachal Pradesh:
मनाली के सोलंग गांव पर मंडरा रहा खतरा
भूस्खलन से उजड़ने की कगार पर गांव
8 से 10 मकान ढहने की कगार पर
लगातार हो रही भारी बारिश से मनाली का सोलंग गांव खतरे के मुहाने पर खड़ा है। गांव के चारों ओर भूस्खलन जारी है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। करीब 8 से 10 मकान ढहने की कगार पर हैं और लोग मजबूरी में अपने घर खाली कर रिश्तेदारों के पास चले गए हैं। गांव की ठीक नीचे बहने वाली ब्यास नदी का रुख सोलंग गांव की पहाड़ी की ओर मुड़ गया है। नदी के तेज बहाव से लगातार खारा लग रहा है, जिसकी वजह से जमीन धंस रही है और मकानों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिंदगी भर की कमाई से बने मकान अब उनकी आंखों के सामने बर्बाद हो रहे हैं। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी हालात का जायजा लेने गांव पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर चिंता जताई और प्रशासन से तत्काल राहत व पुनर्वास कार्य शुरू करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पूरे गांव को उजड़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। ब्यास नदी सीधे हमारी पहाड़ी से टकरा रही है। खारा लगने से जमीन लगातार धंस रही है। हमने घर छोड़ दिए हैं और अब रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं। जिंदगी भर की पूंजी खत्म होती दिख रही है।
बाइट – स्थानीय निवासी
गांव में हालात बेहद खराब हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना चाहिए और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
बाइट – पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowSept 01, 2025 07:00:18:
Stringer...............Bhat Shahzad
Location...............Bandipora
0109ZS_BPR_BILLHIKE_R
Border Villages in Gurez Valley Reel Under Electricity Bill Hike
Bagtore-Kanzalwan residents call the tariff “unjust and unbearable,” urge LG administration to intervene
Anchor:-The residents of Block Bagtore-Kanzalwan area in Gurez Valley of North Kashmir’s Bandipora district, are unhappy with the authorities following a sudden hike in electricity bills, which have reportedly doubled from ₹520 to ₹1,040.
While speaking to the media, local residents said the move has pushed them into further hardship as they already struggle with limited resources in the remote border region. They described the hike as “unjust and unbearable,” pointing out that basic facilities in the area remain scarce.
The residents demanded that the authorities immediately roll back the revised tariff and restore the previous billing amount of ₹520, which they noted was already difficult to afford under the harsh living conditions of the valley.
“We are living in remote border areas, struggling with limited resources and extreme weather. This unjustified hike in electricity bills is beyond our capacity. The government must reconsider and bring the charges back to ₹520,” another local said.
Appealing to the Lieutenant Governor’s administration and the Power Development Department (PDD), the residents urged immediate intervention. They also warned that if their demands were ignored, they would intensify their agitation in the coming days.
Byte 1:-Local Resident Abdul.Gafar
Byte 2:-Local Resident Ishtaq Ahmad
0
Report