Back
बिहार में उत्पाद विभाग की छापेमारी पर हमला, तस्कर की गोली लगने से मौत!
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 03:33:53
Mumbai, Maharashtra
date/-14.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*आरा में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सैप जवान के गोली से शराब तस्कर की मौत*एक अन्य घायल।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल।
वी/ओ /- इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से आ रही है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 की है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी।उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त घर में शराब रखी गई है।वहीं छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया और मौके पर हंगामा करने लगे। पथराव के बाद उत्पाद विभाग के तरफ से वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई, जहां गोली लगने से की एक शराब तस्कर की मौत हो गई तो वहीं दूसरा जख्मी हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़कर उत्पाद विभाग के सैप जवान अरविंद कुमार को बंधक बना लिया और उसे बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क जामकर उत्पाद विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब छापेमारी की सूचना स्थानीय थाना और चौकीदार को नहीं थी तो उत्पाद विभाग की टीम कैसे छापेमारी करने चली आई। वही ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के निर्देश पर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।सूचना के मिलने के तुरंत बाद जगदीशपुर अनुमंडल एसडीपीओ और जगदीशपुर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई।हालांकि पुलिस की इस करवाई के बाद इलाके में हड़कंप है वही उत्पाद विभाग पर आरोप लगाया जा रहा है कि बिना समझे पुलिस के जवान ने गोली चला दी जिसमें युवक की मौत हो गई है।हालांकि घायल गवान को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में करवाया है।
बाइट)-इस डी पी ओ जगदीशपुर अनुमंडल
बाइट)-एस डी एम जगदीशपुर अनुमंडल
बाइट)अरविंद कुमार(राजद नेता)
बाइट)मनमोहन मिश्रा(ग्रामीण)
बाइट/-मृतक की बेटी
बाइट)-अजय कुमार(उत्पाद अधिकछक)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement