Back
बांसवाड़ा में चाकू से हमला: राजू की हालत गंभीर!
AOAjay Ojha
Jul 14, 2025 08:37:17
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के राजतालाब थाना क्षेत्र के भापोर पंचायत के वडलीपाड़ा गांव में समूह लोन की किस्त लेने आए व्यक्ति ने राजू नाम के युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया, हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घायल राजू को परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय लाइ, जहां पर उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कराया गया। पीड़ित राजू ने थाने में रिपोर्ट दि जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ - घायल का इलाज
बाइट - राजू
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 13:00:57Dausa, Rajasthan:
विनीत शर्मा
मो. 9001316030
बांदीकुई (दौसा)
शोक संतप्त परिजनों पर दोहरी मार... घंटों करना पड़ा इंतजार
जल भराव के कारण अंतिम संस्कार के लिए 2 घंटे तक करना पड़ा इंतजार
श्मशान घाट परिसर में करीब दो फीट तक पानी भरने से आई दिक्कतें
दाह संस्कार के लिए बनाए गए प्लेटफार्म भी तेज बारिश के चलते डूबे
नाला चौक होने, सफाई नहीं होने और निकासी नहीं होने से बढ़ी मुसीबतें,
नगर पालिका और प्रशासन के दावों की खुल गई पोल,
तेज और भारी बारिश से हरिपुरा रोड स्थित मोक्ष धाम में नजर आया वाकया
बारिश रुकने पर बड़ी मुश्किल महिला का किया जा सका अंतिम संस्कार
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 31, 2025 13:00:48Delhi, Delhi:
तुगलकाबाद में STF ने मुठभेड़ में ATM लुटेरे को दबोचा
तुगलकाबाद इलाके में गोली लगने से बदमाश घायल
सरिता विहार
साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद गाँव के पास दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मेवात गैंग के एक एटीएम लुटेरे और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के STF की टीम और मेवाती बदमाश के बीच में हुई इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चली है। पता चला कि लुटेरे पप्पी उर्फ पप्पू के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल होने के बाद उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बाइट : हेमंत तिवारी, डीसीपी साउथ ईस्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पप्पी उर्फ पप्पू को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल स्टेट की पुलिस तलाश कर रही थी। कई मामलों में यह वांटेड था।
साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली के इलाकों में पिछले कुछ अरसे से हो रही ताबड़तोड़ वारदात में पुलिस छानबीन कर रही थी। जो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार हुआ है, वह बाइक चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल था।
आरोपी के पास से पिस्टल, चार ज़िंदा कारतूस और एक चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। आगे की जांच अभी की जा रही है।
बाइट : हेमंत तिवारी, डीसीपी साउथ ईस्ट
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 31, 2025 13:00:36Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- झारखंड बंगाल से तस्करी कर अवैध भारी मात्रा में लेजाने के सूचना पर गोबिंदपुर थाना के प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 6000 बोतल विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसनसोल की ओर से एक पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 पर बड़ी मात्रा में शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी और मोहन पेट्रोल पंप के समीप जीटी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान जब संदिग्ध पिकअप वाहन सामने आया तो पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया। इस बीच चालक गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा,लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए चालक की पहचान प्रदुमन कुमार, जिला नालंदा (बिहार) निवासी के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 125 कार्टून रॉयल चैलेंज विदेशी शराब मिली। प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल (180 एमएल) पैक की हुई थी। इस तरह कुल 6000 बोतल शराब बरामद हुई। इसके अलावा वाहन से एक मोबाइल फोन और करीब 50 किलो आलू से भरे 10 बोरे भी बरामद किए गए। वाहन और शराब को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना में 30 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इलाके में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट --- विष्णु प्रसाद राउत,थाना प्रभारी गोबिंदपुर
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 31, 2025 13:00:21Danti, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
मीरजापुर से सामने आई ये तस्वीरें कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं.. जहां एक नशेड़ी चोर ने सड़क किनारे लगे पेड़ का ट्री गार्ड तक नहीं छोड़ा.. चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
CLOSENG PTC
वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस की गश्त व्यवस्था इतनी लापरवाह क्यों है.. वहीं स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि इस नशेड़ी चोर पर सख्त कार्रवाई हो
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 31, 2025 13:00:13Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
गणपति बप्पा के आयोजन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई… जब अचानक एक सांड पंडाल में घुस आया.. ये घटना फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र की है…
CLOSENG PTC
गणपति आयोजन के बीच घुसे सांड ने जहां लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं, वहीं इस घटना ने सुरक्षा इंतज़ामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं..हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई..
0
Report
Sariya, Uttar Pradesh:
सीतापुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में यह सफलता मिली।
नैमिषारण्य थाना पुलिस टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मिश्रित आलोक प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में सुग्रीवटीला निवासी आशाराम पुत्र जगदेव प्रसाद और रामपुर कलां थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा निवासी मथुरा यादव पुत्र बनवारी लाल शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें एक स्प्लेंडर (UP15DV9702) और एक एचएफ डीलक्स (UP41AJ2556) है। इसके अलावा एक नंबर प्लेट, एक परमानेंट मार्कर और चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया गया है।
2
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 31, 2025 12:50:26Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले में बदहाल सड़कों की पोल खुल गई है… मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गई और ग्रामीणों को उसे धक्का लगाना पड़ा…
Closing PTC
ललितपुर में बदहाल सड़कों की वजह से मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी अगर कीचड़ में फंस जाए… तो ये तस्वीर जिम्मेदारों की लापरवाही की सबसे बड़ी गवाही है। सवाल यही है कि कब सुधरेंगी ये सड़कें और कब मिलेगी लोगों को राहत?
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 31, 2025 12:50:20Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
लगातार सुर्खियों में अमेठी का जामो थाना , पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
अमेठी में दबंग दरोगा का चेकिंग के दौरान गालीबाज और जूताबाज अंदाज़ में वीडियो आया सामने।
पूछताछ करते समय दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल।
जामो थाना क्षेत्र गोरियाबाद पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
लोगों में दरोगा की दबंगई और भाषा को लेकर आक्रोश।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
बताया जा रहा चेकिंग के दौरान पूछताक्ष और जूते से मारने वाले दरोगा का नाम गोपाल मणि मिश्रा है
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का पूरा मामला
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowAug 31, 2025 12:50:14Noida, Uttar Pradesh:
From Tainjin, China
Sending stand up for Zee in HD format
55 मिनट की मुलाकात में क्या बात हुई.. किन किन मुद्दों पर बात हुई.. क्या अहम बातें उठीं.. क्या क्या हल निकला
इस मुलाकात में ऐसे कौन से मुद्दे थे जो छूट गए.. किन मुद्दों पर बात नहीं हुई.. SCO
Sending Stand up for WION in HD Format
-Modi Xi meet
-SCO summit
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 31, 2025 12:49:24Delhi, Delhi:
विसुअल -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, ई रिक्शा के साथ, थाना शॉट्स, डीजीपी ऑफिस शॉट्स
पहले की हुई खबर म्रतक की फाइल फोटो, सीसीटीवी, मोके के शॉट्स परिवार के शॉट,
सडक़ हादसे के बाद फरार हुए ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
8 वर्षीय एक स्कूली की छात्रा की सडक़ हादसे में हुई थी मौत
यमुनापार उत्तर पूर्वी जिला जाफराबाद पुलिस थाने की टीम ने फरार ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी शाहनवाज है।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी और थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच और विश्लेषण किया और अन्य स्रोतों से खुफिया जानकारी एकत्र करके महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने फरार चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटना में कथित रूप से शामिल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान शाहनवाज़ के रूप में हुई।
8 वर्षीय एक स्कूली की छात्रा की सडक़ हादसे में हुई थी मौत...
जाफराबाद पुलिस थाने को लगभग 8 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के बारे में सूचना मिली, जिसे इलाज के लिए लाया गया जहां उसे घोषित कर दिया गया था। अस्पताल पहुंचने पर, मौजपुर क्षेत्र निवासी लडक़ी के पिता ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी बेटी को शाहदरा स्थित स्कूल ले जा रही थी। रास्ते में उन्होंने एक ई-रिक्शा किराए पर लिया। मौजपुर चौक पहुंचने से पहले, ई-रिक्शा पलट गया, जिससे लडक़ी घायल हो गई। उसकी मां उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, मौके का फायदा उठाकर ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*ABSCONDING E-RICKSHAW DRIVER ARRESTED BY TEAM OF PS JAFRABAD. E-RICKSHAW INVOLVED IN ACCIDENT RECOVERED.*
During the investigation of a case registered under Sections 281/106(1) BNS at PS Jafrabad, in which a minor schoolgirl sustained injuries and was declared brought dead at GTB Hospital by the attending doctors, a dedicated team led by Inspr. Surender Kumar, SHO/PS Jafrabad, under the supervision of Shri Vivek Tyagi, ACP/Bhajanpura, put in concerted efforts and collected crucial evidence by scanning and analyzing various CCTV footages and gathering intelligence from other sources.
The team successfully traced and arrested the absconding driver and also recovered the e-rickshaw allegedly involved in the accident.
The accused has been identified as Shahnwaz, S/o Mohd. Yaseen, R/o Masjid Wali Gali, Chajju Gate, Babarpur, Delhi, age 34 years.
Further investigation is underway.
2
Report
SDShankar Dan
FollowAug 31, 2025 12:49:14Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वी राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई मोहनगढ़ पहुंचकर बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर शोक सभा पहुंच कर दी श्रद्धांजलि,
मोहनगढ़ जैसलमेर
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का गत दिनों दिल्ली मे निधन हो गया वही उनके कैथल गांव मोहनगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया, वही स्व कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का आने दौर लगातार जारी है इसी को लेकर आज रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई सड़क मार्ग से मोहनगढ़ पहुंचे। जहाँ पर दोनों ही नेताओं ने बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान शेखावत व विश्नोई ने कर्नल चौधरी के पुत्र डॉ. रमन चौधरी तथा उनके बड़े भाई चेतन राम चौधरी से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इसी दौरान प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी, तरेंद्र सिंह भाटी सहित भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
शेखावत ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी व मेने पांच साल साथ मे काम नहीं किया मेरे पिताजी व कर्नल सोनाराम ने साथ ने एक साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की थी और उनका निवास जोधपुर था तो कर्नल का हमारे साथ पारिवारिक संबंध था,ज़ब मे कॉलेज मे छात्र संघ का अध्यक्ष था तब से मेरा कर्नल सोना राम से सम्पर्क रहा था। कर्नल अद्भुत साहसी व्यक्ति थे उनके निधन से प्रदेश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है।
बाईट-गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 31, 2025 12:49:08Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर update script
*इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सीहोर में भोपाल इंदौर हाईवे के पास तालाब में डूबने से मौत,*
लाला जमानत पर बाहर आए सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने गया था सागर जेल,
सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से हुआ सामना,
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की,
इंदौर क्राइम ब्रांच सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार किया,
क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भागने निकला,
इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, भागने के दौरान ही वह एक तालाब में कूद गया था,
संभवत लाल को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब है यहां छुप सकता हूं,
लेकिन तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई,
3
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 31, 2025 12:48:57Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା ପୁସୁଗୁଡ଼ା ନିକଟରେ ୩୨୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ଅବରୋଧ କଲେ ଉତ୍ୟକ୍ତ ଲୋକ। ଚଢ଼ା ଦରରେ ସାର ବିକ୍ରୀ ଅଭିଯୋଗ ପ୍ରତିବାଦ ରେ କଲେ ରାସ୍ତା ରୋକ।
2
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 31, 2025 12:48:48Noida, Uttar Pradesh:
स्यानाचट्टी में यमुना नदी में बनी अस्थायी झील के मुहाने का चौड़ीकरण का कार्य जारी है।
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 31, 2025 12:48:41Noida, Uttar Pradesh:
FOR 8 PM: सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती और बहराइच के कुछ क्षेत्रों में बीते दस वर्षों में एक समुदाय की आबादी दोगुनी हो गई है । दोनों जिलों में सीमा से 30 किलोमीटर की परिधि में बड़े पैमाने पर धार्मिक अतिक्रमण भी हुए थे जिनपर बुलडोजर कार्यवाही हुई है ।
Input- मुस्लिम धर्मगुरुओं की बाइट करवा दे
बाइट... मौलाना चांद मियां
0
Report