Back
डूंगरपुर कलेक्टर ने अधिकारियों से की साप्ताहिक बैठक, हरियालो राजस्थान पर चर्चा!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 14, 2025 08:37:29
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ली अधिकारियों की साप्तहिक बैठक
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आज जिला परिषद की ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की जानकारी लेते हुए तय लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए |
बॉडी- ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, डीएफओ रंगास्वामी, एडीएम दिनेश चन्द्र धाखड, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठोड सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पेयजल की व्यवस्था, टंकियां की साफ सफाई, हरियालो राजस्थान के तहत लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करने , जिले में टीबी मरीजों के सैंपल लेने, ई फाइलिंग की प्रगति , संपर्क पोर्टल पर शेष प्रकरण का निस्तारण करने की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 14, 2025 13:09:11Jhunjhunu, Rajasthan:
खेतड़ी (झुंझुनूं)
एंकर
खेतड़ी उपखंड मुख्यालय के बस डिपो परिसर में एक युवती बेसुध हालत में मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डिपो परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने युवती को देख तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवती को अजीत अस्पताल खेतड़ी लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, युवती के पास से चार पैकेट विषाक्त पदार्थ के मिले हैं, जिससे उसके विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक युवती की स्थिति को देखते हुए उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जानकारी में युवती की पहचान खेतड़ी क्षेत्र के खरखड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
5
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 13:09:03Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के थाना बम्होरी के ग्राम समनापुर में खेत में धान की फ़सल लगाते समय करंट लगने से 20 वर्षीय युवक शंकर कुशवाहा की मौत हो गई। नीरज अपने खेत में धान की गढ़ा मचा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने तत्काल उसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सिलवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 14, 2025 13:08:56Surajpur, Chhattisgarh:
सूरजपुर ब्रेकिंग --
सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ की बेरहमी से पिटाई,,,
दसवीं कक्षा के आठ बच्चों को आई चोटें तीन का इलाज़ अस्पताल में ज़ारी,,
बारहवीं कक्षा के छात्रों ने गैंग बनाकर स्कूल में दिया घटना को अंजाम,,
कलेक्टर के निर्देश पर SDM सूरजपुर की अध्यक्षता में जांच टिम गठित,,
जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई का मामला,, परिजनों में आक्रोश,,
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 14, 2025 13:08:45Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य की सख्ती के बड़ा असर
काँवर रूट पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकवाया
एसएसपी का सख्त निर्देश सावन में कावरियों की आस्था का रखे ख्याल
सावन में लाखों कांवरिये जल लेकर आते है बरेली
कावरियों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम पुलिस फोर्स तैनात ।
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 14, 2025 13:08:38Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के विदेश मंत्रालय के जरिए मिले बांग्लादेशी नागरिक होने के पुख्ता दस्तावेज।
एंकर :--- ऑपरेशन कालनेमि के तहत बीती 11 जुलाई को सहसपुर कोतवाली क्षेत्र से बाबा के वेश में जिस बांग्लादेशी शक्श को पुलिस ने गिरफ्तार किया था... उसके बांग्लादेशी नागरिक होने के पुख्ता दस्तावेज पुलिस को मिल चुके हैं।
बाबा के भेष में पकड़े गए इस 26 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रुकन रकम उर्फ शाह आलम पुत्र आबूर के तौर पर हुई है... जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तंगेल जिले का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ था...
सहसपुर LIU की सतर्कता और तत्परता के बाद हुई इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अभियुक्त के पास उसके बांग्लादेशी नागरिक होने से संबंधित कोई दस्तावेज हासिल नहीं हुए थे।
गिरफ्तारी के बाद हुई छानबीन में विदेश मंत्रालय के जरिए पुलिस ने इस शख्स के बांग्लादेशी नागरिक होने के पुख्ता दस्तावेज हासिल कर लिए हैं।
दस्तावेजों के मुताबिक अभियुक्त जिला तंगेल का रहने वाला है जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 13:08:17Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
कावड़ यात्रा को लेकर डीएम व एसएसपी का निरीक्षण,
कावड़ मार्ग पर गंगनहर घाट व गंगनहर का किया निरक्षण,
NDRF की टीम के साथ लिया गंग नहर का जायजा,
मोटर बोट पर सवार हो गंग नहर में घूम लिया जायजा,
गोताखोरों को गंगनहर घाट पर अलर्ट रहने के दिये निर्देश,
SDM सहित कोतवाली SHO भी निरीक्षण मे रहे मौजूद,
मुज़फ्फरनगर की खतौली गंग नहर पटरी का मामला।।
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 14, 2025 13:08:06Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की दो टूक, महिला उत्पीड़न पर हो त्वरित कार्रवाई, अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
-महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति सोमवार को बाराबंकी पहुंचीं। उन्होंने डीआरडीए सभागार में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
-जनसुनवाई के दौरान उन्हें कुल 25 शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और सामाजिक समस्याओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। अंजू प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़िता को न्याय के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई होनी चाहिए।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090 और 181 का अधिकतम प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।
-जनसुनवाई से पहले उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया और नवजात कन्याओं व माताओं को स्वास्थ्य किट वितरित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी और विकासखंड हरख के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ-सफाई एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। इसके अलावा वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने पर बल दिया। इसके बाद ग्राम नानमऊ में आयोजित चौपाल में उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनीं। वहां लगभग 20 महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं साझा कीं, जिनपर मा. सदस्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी, बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पांडेय, महिला थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइट- अंजू प्रजापति, राज्य महिला आयोग की सदस्य।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 14, 2025 13:07:19Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के पदों पर ली गई भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल का मामला सामने आने पर बिलासपुर से लेकर रायपुर और प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा सरकंडा थाने के बाहर बैठकर फिर नहीं लिखे जाने पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से जांच करने कहा है। और इसमें किसी गिरोह के होने की संभावनाओं को भी लेकर सभी तथ्यों के साथ पुलिस जांच कर रही है। दोनों युवतियां जशपुर से परीक्षा देने आई थीं। परीक्षा देने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका पर लाल निशान लगाकर उसे अलग रख लिया गया है। इस पूरे मामले में बिलासपुर के आटो चालक और ट्रैवल एजेंसी के कार चालक की सतर्कता सबसे अधिक काम आई दरअसल मामले का खुलासा ऐसे हुआ कि सुबह 10:00 बजे जैसे ही परीक्षा शुरू हुई नकल करने का सिलसिला शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र में बैठी हुई थी प्रश्न पत्र की फोटो कैमरे के सहारे बाहर भेज रही थी और बाहर बैठी युवती आईपैड और गूगल के माध्यम से उसका उत्तर बता रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी कार चालक को मिली उसने आपत्ति की और कार से उतार दिया। कार में बैठी युवती अनुराधा बाई ने इसके बाद ऑटो चालक को रुकवाया और परीक्षा के बाद अपनी सहेली के साथ स्टेशन जाने की बात कही। आटो चालक ने ग्रामीण परिवेश की युवती को वॉकी-टॉकी से बात करते हुए देखा तो संदेह हुआ। उसने इसकी जानकारी एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास ठाकूर और मयंक गौतम को दी।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर जशपुर की इन युवतियों के पास इतने महंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे और कहां से आए।बता दें कि लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक थी। इस दौरान बिलासपुर शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा मुक्तिधाम में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक छात्रा परीक्षा देने आई थी और बाहर उसकी दोस्त एक आटो में बैठकर उसे वॉकी-टॉकी के जरिए सवालों के जवाब बता रही थी। परीक्षा दे रही छात्रा ने अपने ऊपरी कपड़ों में कैमरा छिपा रखा था।कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी दोस्त के मोबाइल पर आ रहा था। बाहर बैठी दोस्त अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखे मोबाइल पर सवाल देखकर गूगल पर जवाब सर्च कर रही थी और वॉकी-टॉकी के जरिए अंदर छात्रा को बता रही थी। इसी दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवकों विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा के दोस्त को नकल करवाते हुए पकड़ लिया।नकल प्रकरण का यह मामला व्यापम की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है।लिहाजा एनएसयूआई ने परीक्षा प्रभारी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एनएसयूआई के छात्रों ने कहां की परीक्षा में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बेहद खतरनाक संकेत है। इस दौरान छात्र नेताओं ने परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। लिहाजा, व्यापम को इस परीक्षा को रद्द करनी होगी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या परीक्षा केंद्र की सुरक्षा इतनी कमजोर थी कि हाईटेक नकल आसानी से हो गई।हाईटेक तरीके से नकल करना सिर्फ दो युवतियों की बस की बात नहीं है। उनको सगी बहन बताया जा रहा है। उसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जो युवतियों से पुछताछ के बाद ही सामने आएगा। इस तरह के हाईटेक नकल सब इंजीनियर भर्ती के अलावा अन्य कई भर्ती परीक्षा में कराने की बात सामने आ रही है। यही सही तरीके से जांच हुई तो यह बड़ा मामला बनेगा।
बाइट– रजनेश सिंह (एस एस पी बिलासपुर)
बाइट– पी मंडल (प्रभारिक प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल सरकंडा)
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू विथ विकास सिंह चीटिंग मामले में खुलासा करने वाले युवक
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 14, 2025 13:07:11Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र CIA2 ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार,दोनों आरोपियों पर पहले भी है कई मामले दर्ज
कुरुक्षेत्र:- CIA-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस दी अपनी शिकायत करता ने बताया कि उसकी मोहननगर कुरुक्षेत्र में दुकान है। उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उसको बताया कि वह विक्की सोढ़ी बोल रहा है और उससे 3 लाख रुपये मांगे और 2/3 दिन का समय दिया। कुछ दिन बाद उसके पास जब दुबारा कॉल आई तो और उससे 10 लाख की मांग की। मना करने पर उसे मजा चखाने की धमकी दी। दिनांक 7 जुलाई को शाम के समय उसके घर के पास 2/3 कारों में सवार लडकों ने उसके घर व दुकान की रैकी की और चले गये। उसके बाद उसके पास फिर से काल आई और उससे पैसो की मांग की और पैसे ना देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच बाद में कुरुक्षेत्र CIA2 को सौंप दी गई। टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की से मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की को कारागार भेज दिया व आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी के खिलाफ करीब 26 मामले दर्ज है । उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा के जिला कैथल, करनाल व कुरुक्षेत्र में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्ज एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के करीब 26 मामले दर्ज है। आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थानों में 3/4 मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।
बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 13:06:31Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - झाडोल के बाघपुरा थाने के बेडनपाड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ।मौत के बाद में विवाहिता के पीहर पक्ष के सैकड़ो लोग निजी जीपों में सवार होकर विवाहिता के ससुराल पक्ष से मौत के बाद मोताणे की मांग करने लगे । पीहर पक्ष ने 5 लाख रुपए मोताणे की मांग करी,करीब 5 घंटे तक दोनों पक्षों में शव के साथ मोतारणा वार्ता चली। मामला उलझता देख बाघपुरा थाने के एएसआई राजेश मेहता ने दोनों पक्षों से समझाइश कर बिना मोताणे के मामला निपटवाया । उसके बाद पुलिस ने शव को झाडोल उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया।
बाइट - राजेश मेहता, ASI, बाघपुरा थाना
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 13:05:56Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर
विधानसभा- मसूदा , ब्यावर
जिला संवाददाता :- अभिजीत दवे
मोबाइल नंबर - 9829102621
स्थानीय संवाददाता- अशोक बाबेल
मोबाइल नंबर- 9214008160
#Ajmer #बिजयनगर :
रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़े का मामला ,आपसी झगड़े में चान्दमल माली की मौत हुई,माली समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बाड़ी ग्राम में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया
झगड़े के दौरान बाड़ी निवासी चान्दमल माली गंभीर घायल हो गया बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चान्दमल को अजमेर रेफर किया
जहां पर उसकी मौत हो गई
चान्दमल माली की मौत के बाद बाड़ी व आसपास के माली समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला
माली समाज के अनेक लोग बिजयनगर थाने में एकत्रित्र हो गए ओर पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाने लगे
माली समाज की मांग की आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार किया जाए
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजयनगर थाने में तीन चार थाने की पुलिस मौजूद है
बाड़ी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर माली ने
बताया की जब तक मामले मे लिप्त आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नही किया जायेगा तब तक मृतक के शव को नही लेंगे
मृतक की बहिन शांतीदेवी ने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस प्रशासन को 24 घन्टे हो गए अब तक आरोपियों को क्यो नही पकड़ा परिवार में मेरे भाई अकेला कमाने वाला था उसको हाथ पैर तोड़कर मार दिया
पुलिस डिप्टी मसूदा सज्जनसिंह ने बताया
जमीनी विवाद के मामले में अभी तक दो लोगों को डिटेन किया गया साथ अलग अलग टीमें बनाकर नामजद आरोपियों की तलाश जारी है
बाइट रामेश्वर माली प्रतिनिधि बाड़ी सरपंच
बाइट शांति देवी माली मृतक की बहिन
बाइट सज्जनसिंह डिप्टी मसूदा
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 14, 2025 13:05:29Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे गोलूवाला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने लाखों रूपये की पंजाब निर्मित 432 बोतल अंग्रेजी शराब सहित 2 शराब तस्कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है,पुलिस के अनुसार जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है,एसपी हरी शंकर ने बताया की ये कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गई है,और नशे के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
3
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 14, 2025 13:05:19Tonk, Rajasthan:
टोंक-- समरावता गाँव पहुंचे नरेश
मीणा,
बडी़ संख्या में गरामीणो को किया सबोधित
कहा- इस गाँव ने मुझे पुनर्जन्म दिया है
इस गाँव को मैं कभी नहीं भूलूगा
कुछ दिनों बाद गाँव की हर समस्या को दूर करूँगा,
कोर्ट के आदेश पर माला और साफा नहीं पहन सकता, मुझे दुख है, जल्द आप सब के बीच में रहकर करूंगा सारा काम सभी के दुखों को करूंगा दूर बाबा श्याम ने दिया छप्पर फाड़ कर आशीर्वाद ...मीडिया से बातचीत में बोले नरेश मीणा आगे की कार्य योजना आप को जल्द बताऊंगा अभी हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नहीं कर सकता बात
बाइट 01 नरेश मीणा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 13:05:08Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - मकराना में चिकित्सकीय लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत,
उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सर्व समाज में आक्रोश,
सख्त कार्रवाई की मांग
INTRO - मकराना में उमा हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। मृतका चंदा की असामयिक मृत्यु के बाद सैकड़ों लोग, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
BODY- आपको बता दें कि मृतका के भाई राजेश सैनी ने मकराना पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बहन चंदा, जो गर्भवती थी, को रीति-रिवाज के अनुसार पहली डिलीवरी के लिए मायके मकराना लाया गया था। 7 जुलाई 2025 की रात 12:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर चंदा को उमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल कर्मियों ने सामान्य प्रसव का दावा किया और सुबह 7:44 बजे चंदा ने एक पुत्री को जन्म दिया। परिजनों ने खुशी में अस्पताल कर्मियों को 1000 रुपये इनाम भी दिए। हालांकि, इसके बाद परिजनों को चंदा से मिलने नहीं दिया गया। करीब आधे घंटे बाद परिजनों को सूचित किया गया कि चंदा को अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है, जो नियंत्रित नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने चंदा को अन्यत्र ले जाने की मांग की, लेकिन अस्पताल ने तीन घंटे तक डिस्चार्ज नहीं किया। बाद में चंदा की गंभीर हालत के कारण उसे जयपुर के मणिपाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रसव के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के कारण चंदा की बच्चेदानी और अन्य अंग क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते बच्चेदानी निकालनी पड़ी। इलाज के बावजूद 10 जुलाई 2025 को चंदा की मृत्यु हो गई।
सर्व समाज का आक्रोश और जनसभा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। 14 जुलाई को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा, "मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कई बार चिकित्सक लालच में आकर मरीज की जान से खिलवाड़ करते हैं, ऐसे में उनकी जांच जरूरी है।"
प्रकाश भाकर ने कहा, "मकराना में उपजिला स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन वहां महिला चिकित्सक की कमी है, जिसके कारण लोग निजी अस्पतालों में मजबूरन जाते हैं, जहां लूट-खसोट होती है। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की डिग्री की जांच होनी चाहिए। उमा हॉस्पिटल को सील कर जांच होने तक बंद रखा जाना चाहिए।"
तहसीलदार महेंद्र सिंह मुवाल ने आश्वासन दिया कि सीएमओ को मामले से अवगत कराया गया है और जल्द कार्रवाई होगी। थानाधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासी असलम चौधरी ने मांग की कि सभी चिकित्सकों की डिग्री सार्वजनिक की जाए ताकि मरीजों को उनके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक और बेहतर सुविधाओं की भी मांग की।
उमा हॉस्पिटल का काला इतिहास
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमा हॉस्पिटल में दो दिन पहले भी एक अन्य प्रसूति की मृत्यु हुई थी, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पहले भी इस अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत के मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और चिकित्सकीय लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मांगें और अपील
सर्व समाज ने उमा हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष जांच, और चिकित्सकों की डिग्री की जांच की मांग की है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अपील की गई है।
मकराना की जनता अब इस मामले में न्याय की उम्मीद में एकजुट हो रही है, और यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
BG- इस दौरान छः गांव अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया, अखिल भारतीय माली सैनी संस्थान पुष्कर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, बोरावड़ अध्यक्ष तेजपाल बागड़ी, ऑल इंडिया सैनी समाज अध्यक्ष हनुमान इंदौरा, वीर सिंह सोलंकी, दुलीचंद, मकराना अध्यक्ष श्रवणलाल सोलंकी, जेके इंदौरा, भागचंद बंजारा, ईश्वर बंजारा, गीता सोलंकी, लोकेश मालाकार, बडू अध्यक्ष सत्यनारायण गहलोत, सुरेश पारीक बोरावड़, भाई बाबूलाल भाटी, राजेश भाटी, पिता बंशीलाल भाटी मौजूद रहे।
----------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
0
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 14, 2025 13:04:58Jammu, :
शहीद दिवस को लेकर जम्मू कश्मीर में बवाल। उमर ने फ़ंधी दीवार।
बीजेपी, हिन्दू नेता और कश्मीरी पंडित बोले यह शहीद दिवस नहीं बल्कि काला दिवस है वो शहीद नहीं वे दंगाई थे।
1) राजीव जसरोटिया (भाजपा विधायक)
कठुआ से भाजपा विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि उमर अब्दुल्लाह एक पड़े लिखे मुख्य मंत्री हैं, वो दीवार फांद कर क्या व्यक्त करना चाहते हैं? सब जानते हैं कि 13 जुलाई 1931 को जो हुआ वो सबको पता है, वो शहीद नहीं थे बल्कि गद्दार लोग थे. उमर अब्दुल्लाह और उनकी सरकार हमेशा से इस तरह की छोटी राजनीति करते रही हैं, और आज भी वो वोही कर रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने हमेशा लोगों को region और religion के आधार पर बांटने की कोशिश की है.
2) राजेश गुप्ता (अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद)
विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि अब्दुल कादिर एक ब्रिटिश नौकर था जिसने देश से गद्दारी की थी और जब उसपे कैसे चल रहा था उस समय जिन लोगों ने उसे बचाने के लिए जेल पर हमला किया वो भी देश द्रोही थे. ऐसे में उमर अब्दुल्लाह ने जो किया वो उनकी मानसिकता दिखाता है. जितने भी जेल हिंदुओं और हिंदू धार्मिक स्थलों पर हुए, वो भी आतंकवादियों ने किया और 1931 में जो हुआ वो भी आतंकवादियों ने किया था इसलिए उस दिन जो हुआ उसे जो शहीदी दिवस मानते हैं वो सरासर गलत हैं. देश का समर्थन करने वाले कश्मीर में रह रहे लोगों को बाहर निकलर इसका विरोध करना चाहिए, इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
3) राकेश कौल (कश्मीरी पंडित, एक्टिविस्ट)
राकेश कौल ने कहा कि 13 जुलाई 1931 को जो हुआ उसे हम काला दिन मानते हैं. इस दौरान हिंदू कश्मीरी पंडितों, जम्मू के हिंदुओं, सिखों की हत्या गई. आज भी जो लोग उस दिन को शहीदी दिवस मानते हैं ये उनकी मानसिकता बताता है. उस दिन जिसके खिलाफ केस हुआ था वो आतंकवादी था, देश द्रोही था और जो लोग उस दिन मरे गए वो पुलिस के खिलाफ हुई कारवाही में हुआ.
इस बीच शिव सेना डोगरा फ्रंट ने आज जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया. शिव सेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने 13 जुलाई को गद्दार दिवस कहा. (SHOTS IN 2C)
PTC: 5 August 2019 से पहले जम्मू कश्मीर में 13 जुलाई की सरकारी छुट्टी हुआ करती थी, लेकिन इस छुट्टी के रद्द होने के बाद इसपर हमेशा सियासत होती रही है. कश्मीरी नेता जहां एक तरफ इस छुट्टी को बहाल करने की मांग करते रहे है और कहते रहे हैं कि ये शहीदी दिवस है, वहीं भाजपा और हिन्दू वादी नेता हमेशा कहते रहे हैं कि वो लोग गद्दार थे.
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
0
Share
Report