Back
आशीष मंडल का विवादित बयान: पुलिस को दी चुनौती!
AKAshwani Kumar
Aug 29, 2025 09:02:15
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल अब अपने पिता की राह पर चल रहे हैं। आशीष मंडल ने गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है पुलिस के प्रति ये बयान दिया है। मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो आप कहिए हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आँख उठाकर देख लिया तो हम उसका आँख निकाल लेंगे। यह वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर देवन मंडल टोला का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि zee media नहीं करता है ।
Viral video
byte- आशीष मंडल, विधायक गोपाल मंडल के बेटे
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNiroj Satapathy
FollowAug 29, 2025 11:15:40Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ପଲିଥିନ ମୁକ୍ତ କୋଟପାଡ଼ ପାଇଁ କୋଟପାଡ଼ ଏନଏସି ତରଫରୁ ଗଣଦୌଡ।
ବାଇଟ - ଆୟୋଜକ।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 29, 2025 11:15:33Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। राजनांदगांव जिले के तेडेसरा में कल्याणी स्टील द्वारा प्रस्तावित स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर ग्राम कोपडीह और अंजोरा क्षेत्र में पर्यावरण विभाग की ओर से जनसुनवाई आयोजित की गई। करीब तीन सौ एकड़ जमीन पर बनने वाले इस बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट के लिए आयोजित जनसुनवाई में आसपास के ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली।जनसुनवाई के दौरान पर्यावरण विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। ग्रामीणों ने प्लांट स्थापना का स्वागत करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि उद्योग के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दिया जाए और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएं।
जनसुनवाई की अध्यक्षता कर रहे एडीएम सी. एल. मार्कण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों के सुझावों और मांगों को विधिवत रूप से दर्ज कर पर्यावरण विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी जनसुनवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जो इस परियोजना को लेकर ग्रामीणों की सकारात्मक सोच को दर्शाता है।
कल्याणी स्टील का यह प्लांट क्षेत्र में औद्योगिक विकास की नई संभावनाएं लेकर आएगा, लेकिन ग्रामीणों की उम्मीदें साफ हैं—रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाते हुए प्रगति का रास्ता तय किया जाए।
बाइट। 01 ग्रामीण
बाइट। 02 ग्रामीण
बाइट। 03 अंगेश्वर देशमुख जिला पंचायत सदस्य
बाइट। 04। सी एल मार्कण्डेय ADM
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में गणेश विसर्जन यात्रा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई। गांव के विभिन्न मंदिरों और घरों में स्थापित गणपति बप्पा की मूर्तियों को भक्तों ने गाजे-बाजे और जयकारों के साथ यात्रा में शामिल किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। यात्रा ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए शारदा नदी तट पर पहुंची, जहां गणेश जी का विधिविधान से विसर्जन किया गया।
0
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज भारतीय हॉकी को विश्व में पहचान दिलाने वाले ‘हॉकी के जादूगर’ पद्मभूषित मेजर ध्यानचंद सिंह जी की जन्म जयंती पर आज जिमनास्टिक हॉल, मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम, झाँसी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दद्दा ध्यानचन्द जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके उपरांत हॉकी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान कीं। इस अवसर पर झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, मा0 सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी श्री सुरेश बोनकर, हॉकी खिलाड़ी एवं प्रशासिनक अधिकारी उपस्थित रहे।
3
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 29, 2025 11:04:02Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग: सरदारपुर में किसानों का जल सत्याग्रह
एंकर: धार जिले के सरदारपुर में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान माही नदी के गहरे पानी में उतरकर जल सत्याग्रह कर रहे हैं। खास बात यह रही कि सरदारपुर के कांग्रेसी विधायक प्रताप ग्रेवाल भी किसानों के समर्थन में पानी में उतर गए और नारेबाजी में शामिल हो गए।
वीओ :
सरदारपुर में किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए आज से जल सत्याग्रह शुरू किया गया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी के नेतृत्व में किसान माही नदी में उतरकर अपनी मांगों पर अड़े रहे। किसानों की मुख्य मांगें हैं – उचित फसल बीमा, फसलों के सुनिश्चित दाम, बिजली और खाद की उपलब्धता। सत्याग्रह शुरू होने से पहले नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने किसानों को काफी समझाइश दी, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। इस आंदोलन में कांग्रेसी विधायक प्रताप ग्रेवाल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और किसानों के साथ नदी में उतर गए।विधायक और किसानों ने मिलकर जमकर नारेबाजी की। इधर, लगातार बारिश के चलते प्रशासन सकते में है, क्योंकि अचानक बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका बनी हुई है। सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करते नजर आए। अब देखना होगा कि किसानों के इस जल सत्याग्रह से सरकार कितनी जल्दी उनकी मांगों पर ध्यान देती है।
4
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 29, 2025 11:03:55Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जिले के सुसनेर से कांग्रेस विधायक भेरू सिंह परिहार बापू का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ। विधायक बापू निम्बू रेस में खास मुद्रा ने दौड़ते हुए दिख रहे है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर एक स्कूल में खेल प्रतियोगिता में विधायक बापू ने खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया था। इस खेल गतिविधि में भाजपा के पार्षद और मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि हाल ही में विधायक बापू ने बड़ा दांव खेलते हुए सुसनेर नगर परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया को कांग्रेस में शामिल करवा कर हलचल मचा दी थी। अब खेल दिवस पर भी भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ खेल गतिविधियों का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है।
2
Report
RSRavi sharma
FollowAug 29, 2025 11:03:46Jammu, :
बारिश ने जम्मू कश्मीर में भारी तबाही मचाई जिसके बाद जम्मू तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया जिसके बाद इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और अब भारतीय सेना ने इस पुल का निर्माण किया,
जिससे लोगों की दिक्कत खत्म हुई अब लोग इस पुल का इस्तेमाल कर के अपने घरों को जा सकेगें !
जममू के लोगों ने भारतीय सेनाषका धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय सेना हमेशा से ही आम लोगों की मदद के लिए आगे आती है और हमें भी पुल बनाकर सेना ने राहत दी दी !
उन्होनें बताया कि कई किलोमीटर सफर कर के उनको घर पहुचना पडता था मगर अब पुल बन जाने से यह रास्ता चंद मिनट में तह होगा,
लोगो ने कहा कि अगर कोई दूसरी एजेंसी या सरकार इस पुल को बनाती तो सालों लग जाते मगर सेना ने यह एक दिन में कर दिखाया!!
1
Report
RSRavi sharma
FollowAug 29, 2025 11:03:41Jammu, :
बारिश ने जम्मू कश्मीर में भारी तबाही मचाई जिसके बाद जम्मू तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया जिसके बाद इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और अब भारतीय सेना ने इस पुल का निर्माण किया,
2
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 29, 2025 11:03:09Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय महिला शिखा ठाकुर पति सुरेन्द्र सिंह की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर फांसी पर लटका दिया।मामला तिफरा मन्नाडोल क्षेत्र का है।मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें उनके बेटी के ससुर के द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी शिखा को लंबे समय से उसके पति सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार दामाद के मारपीट करने की बातें सामने आईं, लेकिन जब बेटी से पूछा जाता तो वह कहती थी कि सब ठीक है। वह अपने परिवार को परेशान नहीं करना चाहती थी, इसलिए सच नहीं बताती थी।पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को ससुराल वालों और पति ने मिलकर मारपीट की और फिर फांसी पर लटका दिया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।तिफरा क्षेत्र में हुई यह घटना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती रहेंगी? और कब तक परिवार और समाज ऐसी घटनाओं के सामने चुप रहेंगे फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
बाइट - देवकुमार ठाकुर
(मृतिका के पिता)
1
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 29, 2025 11:03:02Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले के सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके हुए निलंबित
निलंबन के बाद संभावित उपयुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग भोपाल में किया गया अटैक
डिंडोरी जिले में सहायक आयुक्त रहते हुए किए थे घोटाले
सिवनी जिले में भी सामग्री खरीदी के दौरान किए गए हैं घोटाले,भोपाल से कलेक्टर के पास जांच के लिए भेजा गया पत्र
2
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 11:02:54Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
पानी के खड़े में डूबने से छात्र की मौत
कोदिया गांव है मामला
नैतिक सिंह सोलंकी की डूबने से हुई मौत
ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला खड़े से बहार
शव को रखवाया कोटडी अस्पताल कि मोर्चरी में
कोटडी पुलिस पहुंची मौके पर
1
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 29, 2025 11:02:45Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी पार्षद अनवर कादरी ने आज इंदौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया अनवर कादरी के सरेंडर की सूचना मिलते ही पुलिस भी कोर्ट पहुंची कोर्ट ने प्रक्रिया पूरी कर 8 दिन की रिमांड पर पुलिस को सोपा
दरअसल लव जिहाद फंडिंग मामले में बाणगंगा पुलिस ने अनवर कादरी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था और अनवर कादरी लंबे समय से फरार चल रहा था अनवर की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था जो कादरी की तलाश प्रदेश और प्रदेश केबाहर तलाश कर रही थी वही पुलिस ने अनवर कादरी पर 40000 का इनाम भी घोषित किया था कादरी को 8 सितंबर तक कोर्ट के सामने पेश होना था इससे पहले ही कादरी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया बताया जा रहा है अपना हुलिया बदलकर कोर्ट पहुंचा था पुलिस रिमांड के दौरान कादरी से लव जिहाद फंडिंग मामले के साथ-साथ फरारी के दौरान वह कहां था और किसने उसकी मदद की थी इसमें मामले पर भी पूछताछ करेगी साथी पुलिस के अधिकारी अलग-अलग बिंदुओं पर भी अनवर कादरी से पूछताछ करेंगे
Wt तुषार कंछल इंदौर
4
Report
PKPRAMOD Kumar
FollowAug 29, 2025 11:02:39Aligarh, Uttar Pradesh:
2908 ZUP_KSN_RAPE_FIR_R1
आरोपी की पिक ।
ये क्राइम बुलेटिन के लिये इनपुट है।
1
Report
BDBabulal Dhayal
FollowAug 29, 2025 11:01:41Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
भजनलाल कैबिनेट की बैठक 31 अगस्त को
3 बजे होगी बैठक
विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट की होगी ये महत्वपूर्ण बैठक
0
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 29, 2025 11:01:37DMC, Chandigarh:
ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਜ਼ਿਲੇ ਕੇ ਪਿੰਡ ਨਿਹਾਲਾ ਨਵੇਰਾ ਵਿੱਚ ਗਰਭਵਤੀ ਔਰਤ ਨੂੰ ਮੈਡੀਕਲ ਟੀਮ ਨੇ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਬਚਾਇਆ।
फिरोजपुर जिले के गाँव निहाला नवेरा में गर्भवती महिला को मेडिकल टीम ने सुरक्षित बचाया।
0
Report