Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016
जम्मू कश्मीर में बारिश से चौथा पुल ढहा, भारतीय सेना ने तुरंत किया निर्माण!
RSRavi sharma
Aug 29, 2025 11:03:41
Jammu,
बारिश ने जम्मू कश्मीर में भारी तबाही मचाई जिसके बाद जम्मू तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया जिसके बाद इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और अब भारतीय सेना ने इस पुल का निर्माण किया,
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Aug 29, 2025 13:47:38
Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की खेप रवाना.. एंकर/ भारी बारिश के बीच दमोह जिले के तेंदूखेड़ा इलाके के 18 बाढ़ पीड़ित गाँव मे अब हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं तो इन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये सरकार के साथ आम नागरिको के हाँथ भी आगे बढे है। जिला मुख्यालय पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार लोग आगे आये और बड़ी तादात में उन्होंने इन प्रभावित लोगो की रोजमर्रा की चीजें दान की। कलेक्ट्रेट में जमा की गई इस सामग्री को व्यवस्थित रूप से तैयार कर बाढ़ पीड़ितों को भेजा गया। ये सामग्री तेंदूखेड़ा के एसडीएम के पास भेजी गई है ओर उनके माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगों तक ये समान पहुंचाया जाएगा। बाईट- संदीप श्रीवास्तव (नाजिर जिला कलेक्टर कार्यालय दमोह)
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 29, 2025 13:47:29
Ratlam, Madhya Pradesh:
chndrshekhar solanki/रतलाम रतलाम के प्राचीन गुलाब चक्कर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 29 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ विभिन्न हस्तकलाओं के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। आकर्षक दुकानों और स्टॉल्स से सजे इस हाट बाजार का उद्घाटन प्रदेश के केबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य है—महिलाओं और कारीगरों को मंच प्रदान करना, ताकि उनके उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँच सकें और स्थानीय हुनर को पहचान मिले। इस दौरान बाजना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। हालाँकि, आयोजन के बीच अचानक तेज बारिश ने कार्यक्रम की व्यवस्था बिगाड़ दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हाल ही में करीब 70 लाख की लागत से गुलाब चक्कर का जीर्णोद्धार किया गया था, लेकिन आकांक्षा हाट के दौरान छत से पानी टपकने लगा और लोगों को बैठने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। मंत्री चेतन कश्यप ने कहा—आज़ादी के बाद पहली बार इस तरह की दिशा बनी है और इस स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बाइट = चेतन काश्यप ( केबिनेट मंत्री व सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 29, 2025 13:47:06
Munger, Bihar:
मुंगेर: दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी के मां के ऊपर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी. मुंगेर : बिहार के दरभंगा जिले में राहुल तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है। अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मुंगेर की ओर से खिलाफ परिसर स्थित शहीद स्मारक चौक के पास कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका और जमकर नाराजगी व्यक्त की। सही जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के  जिला मंत्री मधुरेश कुमार के द्वारा बताया गया कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां के ऊपर अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है। बाइट :  मधुरेश कुमार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के  जिला मंत्री बाइट रौनक यादव कार्यकर्ता
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 29, 2025 13:46:53
Purnia, Bihar:
बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने आज पूर्णिया में विधानसभा सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए आज कैबिनेट में न सिर्फ बड़ी घोषणा की है । बल्कि उसे अमलीजामा भी पहना दिया है । उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार की बेटी साइकिल पर चढ़ा करती थी उस समय लोग टीका टिप्पणी करते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान देकर ₹10000 देने का कार्य किया है और रोजगार करने के लिए 2 लाख की राशि आगे भी देने का वादा किया है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की योजना कैबिनेट से पास हो गई है और आज खाते में राशि भी चली गई है। उन्होंने कहा कि आज 12 हजार करोड़ रूपया महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो गई है । इतनी बड़ी राशि बिहार में एक साथ पहले कभी नहीं दी गई थी । यह महिलाओं के लिए न सिर्फ सम्मान है बल्कि आत्म निर्भर बनाने का एक माध्यम भी है । वही मंत्री महेश्वर हजारी ने चुनाव आयोग द्वारा लाख मतदाताओं को नोटिस दिए जाने पर कहा कि सभी के सभी फर्जी वोटर हैं । जिन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है । अब हुए चुनाव आयोग को जवाब देंगे और सही वोटर का नाम नहीं छटेगा । वहीं प्रधानमंत्री की मां के बारे में कांग्रेस नेता द्वारा की गई अपशब्द टिप्पणी पर भी उन्होंने कहा कि राजद दौर कांग्रेस के युवराज वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि गली सुनवाने का यात्रा निकाले हैं । लेकिन जनता इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी । बाइट - महेश्वर हजारी, सूचना जनसंपर्क मंत्री, बिहार सरकार
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 29, 2025 13:46:42
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली जिले के गोरौल से है जहां गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने के बाद लोगो में खुशी की लहर है.कटरमाला गाँव से पांच किलोमीटर दूर गोरौल हॉस्पिटल होने के कारण लोगो की परेशानी होती थी. कटरमाला पंचायत में उप स्वस्थ केंद्र खुलने से 20 हजार लोगो को फायदा होगा. कई सालो से लोगो की मांग थी की यहाँ उपस्वस्थ केंद्र खुले कई सालो से लोगो की मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है जिसके बाद गाँव में खुशी की लहर है.इस उपस्वस्थ केंद्र एक डॉक्टर दो नर्स की तैनाती की गईं है तो उपस्वस्थ केंद्र में 17प्रकार की जांच हो गी.वही 24 घंटे लोगो को सुविधा उपलब्ध करया जाएगा. उद्घाटन किया। इस मौके पर वैशाली सिविल सर्जन ने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में 14 प्रकार की जांच एवं 147 प्रकार का दवाई उपलब्ध रहेगी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से अब लोगों को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पड़ेगा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच कर इलाज किया जाएगा। इस केंद्र पर नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श डॉ. के द्वारा दिया जायेगा। वही 147 प्रकार की दवा भी उपलब्ध रहेगा. बाईट- श्यामनंदन प्रसाद सिविल सर्जन वैशाली
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 29, 2025 13:46:30
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है,और बारिश के चलते एक तरफ जहाँ आमजन को गर्मी से राहत और धान,मूंग आदि फसलों को संजीवनी मिली,तो दूसरी तरफ बारिश कि संभावना के साथ ही विधुत आपूर्ति बंद करने का सिस्टम और सड़कों गलियों मे जल भराव आमजन के लिए परेशानी भी लें आता है।और अक्सर यहाँ के लोगों को यहीं कहते सुना जाता है कि बारिश से डर नही लगता,डर लगता है तो कमजोर और बिगड़े सिस्टम से
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 29, 2025 13:46:21
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ बाली क्षेत्र के रघुनाथपुरा बांध की रपट में फसे दो लोग, फसे लोगों महिला और पुरुष दिखाई दे रहे, अचानक पानी के तेज बहाव की वजह बनी मुसीबत, रघुनाथपुरा रपट पार करने के दौरान की है घटना, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन एवं आपदा प्रबंधक टीम को दी सूचना, हालांकि बचाव कार्य के लिए निजी स्तर पर भी हो रहे है प्रयास, तहसीलदार जितेन्द्रसिंह एवं प्रशासक प्रतिनिधि करन देवासी मौजूद,
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 13:46:12
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 ईद मिलादुन्नबी के दिन को सुखा दिवस घोषित करने की मांग, आम मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में मुस्लिम समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025- 26 के लिये आबकारी नीति जारी कर दी है जिसमे प्रदेश में निम्न दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया है जो क्रमशः गणतंत्र दिवस, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि दिनांक 30 जनवरी, महावीर जयन्तीं, स्वाधीनता दिवस एवं गांधी जयन्तीं को प्रदेश भर में शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न तरीकों से संवैधानिक रूप से मांग करी उस पर समय समय पर तात्कालिक मुख्यमंत्री से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भी शराब की दुकानों को बंद रखे जाने हेतु पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज के द्वारा मांग उठती रही है। जिसके पश्चात् शांतिपूर्ण मांगों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश क्रमांक प4 (17) वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया और सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया। जो कि सरासर गलत भी है और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।बीते सालों में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदेश भर से सरकार को ज्ञापन भेज कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस के मांग पुरजोर तरीके से की गई और हर वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर लोकतांत्रिक तरीकों को अपनाते हुए प्रदर्शन, धरना, ज्ञापन करके भी मांग आप मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई और अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन भी दिये कि वह मुस्लिम समाज की मांगों को सरकार तक पहुंचा देंगे। लेकिन आश्वासनों के बावजूद सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश किया। ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के रूप में, मनाया जाता है। जिन्होने अमन-भाईचारे का पैगाम दिया और समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने की सीख दी। आपने हमेशा शराबखोरी और नशा को हराम करार दिया। शराब समाज में व्याप्त समस्त बुराइयों की जड़ है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में मुस्लिम समाज के द्वारा धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाता है और राजस्थान में भी सभी जिलों व शहरों में जलसे एवं जुलूस का निकाले जाते है। मुस्लिम समाज ने यह मांग की है की जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री से गुजारिश करते है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जावे ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न हो पायें। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पार्षद उस्मान पठान, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज, एडवोकेट शाहिद देशवाली, ताहिर पठान, अकरम रंगरेज आदि मौजूद थे। बाइट - निसार सिलावट, मुस्लिम समाज
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 29, 2025 13:46:02
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला था। इसी दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और फिर लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। बीजेपी की ओर से कांग्रेस के लगभग 150 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया गया है, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी के करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 29, 2025 13:45:48
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 विद्युत कनेक्शन करने गए बिजली विभाग के कर्मचारीयो और पुलिस कर्मियों पर मधुमक्खियां ने किया हमला। आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों हुए मधुमक्खियां के हमले से घायल।कर्मचारी जान बचाकर भागे। सभी कर्मचारियों को कराया अस्पताल में भर्ती। भगेगा गांव की है घटना। एंकर नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भगेगा में विद्युत कनेक्शन करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया हमले में आधा दर्जन से अधिक विद्युत विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मी घायल हो गए सभी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई बाद में सभी कर्मचारियों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना के बाद मौके पर अपना अफरा तफरी का माहौल हो गया।चला विद्युत विभाग के JEN प्रदीप कुमार ने बताया कि भगेगा गांव में विवादित विद्युत कनेक्शन करने गए थे तभी अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसमें विद्युत विभाग के चार कर्मचारियों और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मधुमक्खियां के हमले से सदर थाने एएसआई राजूराम, नरेंद्र सिंह कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल मुखराम, महिला कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल विकास इसके साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी JEN प्रदीप कुमार, कर्मचारी योगेश, श्योराम,राजू पप्पू,मेहर सिंह कर्मचारी घायल हो गए।जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। बाइट विद्युत विभाग के JEN प्रदीप कुमार घायल
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Aug 29, 2025 13:45:39
Rewari, Haryana:
बी.एस.सी.का छात्र आखिर क्यों बन गया सायबर ठग ? रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सायबर ठग छात्र...... कोसली के एक व्यक्ति से पांच लाख की सायबर ठगी में थे तीनो शामिल..... पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक ऒर 48 हज़ार रुपये बरामद किए ...... एंकर - कहते हैं जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए शिक्षित होना भी जरूरी है क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। लेकिन विडम्बना देखिए कि आज की युवा पीढ़ी शिक्षित होने का किस प्रकार दुरुपयोग करने लगी है।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति से पांच लाख की सायबर ठगी के आरोप में राजस्थान के नागौर से तीन ऐसे सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक बी.एस.सी.ऒर दो दसवीं ऒर बारहवीं के छात्र हैं। जिन्हें अब कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। विओ - इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक डॉ.रविंदर कुमार ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को कोसली के रहने वाले सुधीर नाम के व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनके खाते में कृष्णा नाम के खाते से 68 लाख 50 हजार की मनीलांड्रिंग हुई है। जब उनका खाता चैक किया गया तो उसी दिन उसके खाते से 4लाख 18 हजार 999 रुपये निकाल लिये गए हैं। इस संदर्भ में एफ आइ आर दर्ज करने के बाद 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया। इसमें मुख्यतः हंसराज नाम के आरोपी के खाते में 99999 रुपये ट्रांसफर हुए थे ऒर इसी आधार पर अब राजस्थान के नागौर निवासी विकास सूरज ऒर कमल नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। विकास बी.एस.सी.ऒर सूरज बारहवीं व कमल दसवीं का छात्र है जिनके खिलाफ पहले भी राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक ऒर 48 हज़ार रुपये बरामद किए गए हैं। यह सभी छात्र हैं ऒर अबतक की पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने जूए, शराब और ऐशोआराम के लिए इस रास्ते को इख्तियार किया। अब इन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बाइट - डॉ.रविंदर कुमार पुलिस उपाधीक्षक रेवाड़ी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 29, 2025 13:45:27
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को जचने के लिए आज शाहदरा जिला के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक कॉल की जाती है कॉल होती है कि यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चार आतंकवादी दाखिल हो गए हैं जिसके बाद आनंद-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस शाहदरा जिला के पुलिस अधिकारी दिल्ली फायर ब्रिगेड दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आदि को भी मौके पर बुलाया जाता है इसके बाद पुलिस तक पता से पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल करती है और पाती है कि यह सुरक्षा को जचने के लिए मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 13:45:11
Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news Name - Suresh Sharma Mobile No- 98299 48498 District - Bhilwara Local Location -Gangapur 21 प्रतिमाओं का गणपती बाप मोरीया के साथ किया विशर्जन बैड़ बाजों व पुलिस जाप्ते के साथ निकली सवारी गंगापुर - दो दिन के मैले के बाद आज गणपती बाप मोरीया की गुंज के साथ कस्बे में बैड़-बाजों के साथ कड़े पुलिस बदोबस्त में गणपति की 21 प्रतिमाओं का जुलुस निकाला गया। तथा गणपती की 21 प्रतिमाओं का विर्शजन किया गया। दो दिन तक चले गणेश महोत्सव के बाद शुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्गो से गणपती की प्रतिमाओं का जुलुस बैड़-बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ निकाला गया। समुचे कस्बे में गणपती बाप्पा मोरीया की गुंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं सड़क मार्ग गुलाल के रंग में लाल हो गया। भक्त नाचते गाते गणपति के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गणपति विसर्जन कार्यक्रम में महिलाओं की खासी भीड़ दिखाई दी। कस्बे में अलग-अलग जगह पर स्थापना की गई गणपति की 21 प्रतिमाओं का आज विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों द्वारा सहाड़ा चराहा तालाब में विसर्जन किया गया। जुलुस के दौरान कस्बे की मुख्य चौपाटीयों पर अखाड़े का प्रर्दशन किया गया। जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 29, 2025 13:37:27
Jalore, Rajasthan:
भीनमाल स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल,एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने तेज गति से बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, मौके पर मौजूद लोगों ने 108 को दी सूचना, एंबुलेंस की सहायता से घायल को पहुंचाया अस्पताल, सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर, फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार जारी, शहर के यस बैंक के पास की घटना।
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 29, 2025 13:37:17
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 29 08JALG_DPDC_MEETING_NO_ENTRY Assigned by - Date- 29 -08-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगावात जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारला शिवसेनेचे पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या उपस्थितीत होत आहे जळगाव जिल्हा नियोजन समितीची बैठक.. प्रशासकीय कार्यकाळाच्या इतिहासात आज पहिल्यांदाच जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारल्याची माहिती समोर आली आहे.. पत्रकारांना प्रवेश नाही मात्र आमदारांच्या सोबत असलेल्या छायाचित्रकारांना बैठकीला देण्यात आला प्रवेश... यासंदर्भात एका पत्रकाराने मंत्री गुलाबराव पाटील यांना विनंती केली असता उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकार नको असे सांगितल्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नसल्याचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी सांगितलं. जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीनंतर पत्रकार परिषद घेऊन बैठकीत झालेल्या कामकाजाची माहिती दिली जाणार असल्याचे यावेळी अधिकाऱ्यांकडून सांगण्यात आलं.. दरम्यान सात महिन्यानंतर होत असलेल्या जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला जिल्हाधिकारी तसेच महापालिकेच्या आयुक्त हजर नसल्याची माहिती समोर आली आहे. आजपर्यंत पत्रकारांना प्रवेश देण्यात आला मात्र आज जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीत असं काय घडणार होतं ? की त्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नाकारला असा सवाल उपस्थित होत आहे..
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top