Back
जम्मू कश्मीर में बारिश से चौथा पुल ढहा, सेना ने एक दिन में बनाया नया पुल!
RSRavi sharma
Aug 29, 2025 11:03:46
Jammu,
बारिश ने जम्मू कश्मीर में भारी तबाही मचाई जिसके बाद जम्मू तवी नदी पर बना चौथा पुल ढह गया जिसके बाद इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और अब भारतीय सेना ने इस पुल का निर्माण किया,
जिससे लोगों की दिक्कत खत्म हुई अब लोग इस पुल का इस्तेमाल कर के अपने घरों को जा सकेगें !
जममू के लोगों ने भारतीय सेनाषका धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय सेना हमेशा से ही आम लोगों की मदद के लिए आगे आती है और हमें भी पुल बनाकर सेना ने राहत दी दी !
उन्होनें बताया कि कई किलोमीटर सफर कर के उनको घर पहुचना पडता था मगर अब पुल बन जाने से यह रास्ता चंद मिनट में तह होगा,
लोगो ने कहा कि अगर कोई दूसरी एजेंसी या सरकार इस पुल को बनाती तो सालों लग जाते मगर सेना ने यह एक दिन में कर दिखाया!!
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 13:46:12Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
ईद मिलादुन्नबी के दिन को सुखा दिवस घोषित करने की मांग, आम मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में मुस्लिम समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025- 26 के लिये आबकारी नीति जारी कर दी है जिसमे प्रदेश में निम्न दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया है जो क्रमशः गणतंत्र दिवस, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि दिनांक 30 जनवरी, महावीर जयन्तीं, स्वाधीनता दिवस एवं गांधी जयन्तीं को प्रदेश भर में शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न तरीकों से संवैधानिक रूप से मांग करी उस पर समय समय पर तात्कालिक मुख्यमंत्री से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भी शराब की दुकानों को बंद रखे जाने हेतु पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज के द्वारा मांग उठती रही है। जिसके पश्चात् शांतिपूर्ण मांगों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश क्रमांक प4 (17) वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया और सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया। जो कि सरासर गलत भी है और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।बीते सालों में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदेश भर से सरकार को ज्ञापन भेज कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस के मांग पुरजोर तरीके से की गई और हर वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर लोकतांत्रिक तरीकों को अपनाते हुए प्रदर्शन, धरना, ज्ञापन करके भी मांग आप मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई और अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन भी दिये कि वह मुस्लिम समाज की मांगों को सरकार तक पहुंचा देंगे। लेकिन आश्वासनों के बावजूद सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश किया। ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के रूप में, मनाया जाता है। जिन्होने अमन-भाईचारे का पैगाम दिया और समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने की सीख दी। आपने हमेशा शराबखोरी और नशा को हराम करार दिया। शराब समाज में व्याप्त समस्त बुराइयों की जड़ है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में मुस्लिम समाज के द्वारा धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाता है और राजस्थान में भी सभी जिलों व शहरों में जलसे एवं जुलूस का निकाले जाते है। मुस्लिम समाज ने यह मांग की है की जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री से गुजारिश करते है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जावे ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न हो पायें। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पार्षद उस्मान पठान, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज, एडवोकेट शाहिद देशवाली, ताहिर पठान, अकरम रंगरेज आदि मौजूद थे।
बाइट - निसार सिलावट, मुस्लिम समाज
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 29, 2025 13:46:02Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला था। इसी दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और फिर लाठी-डंडे चलने लगे।
सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। बीजेपी की ओर से कांग्रेस के लगभग 150 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया गया है, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी के करीब 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 29, 2025 13:45:48Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
विद्युत कनेक्शन करने गए बिजली विभाग के कर्मचारीयो और पुलिस कर्मियों पर मधुमक्खियां ने किया हमला। आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों हुए मधुमक्खियां के हमले से घायल।कर्मचारी जान बचाकर भागे। सभी कर्मचारियों को कराया अस्पताल में भर्ती। भगेगा गांव की है घटना।
एंकर
नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भगेगा में विद्युत कनेक्शन करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया हमले में आधा दर्जन से अधिक विद्युत विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मी घायल हो गए सभी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई बाद में सभी कर्मचारियों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं घटना के बाद मौके पर अपना अफरा तफरी का माहौल हो गया।चला विद्युत विभाग के JEN प्रदीप कुमार ने बताया कि भगेगा गांव में विवादित विद्युत कनेक्शन करने गए थे तभी अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसमें विद्युत विभाग के चार कर्मचारियों और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मधुमक्खियां के हमले से सदर थाने एएसआई राजूराम, नरेंद्र सिंह कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल मुखराम, महिला कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल विकास इसके साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी JEN प्रदीप कुमार, कर्मचारी योगेश, श्योराम,राजू पप्पू,मेहर सिंह कर्मचारी घायल हो गए।जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
बाइट
विद्युत विभाग के JEN प्रदीप कुमार घायल
0
Report
NZNaveen Zee
FollowAug 29, 2025 13:45:39Rewari, Haryana:
बी.एस.सी.का छात्र आखिर क्यों बन गया सायबर ठग ?
रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सायबर ठग छात्र......
कोसली के एक व्यक्ति से पांच लाख की सायबर ठगी में थे तीनो शामिल.....
पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक ऒर 48 हज़ार रुपये बरामद किए ......
एंकर - कहते हैं जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए शिक्षित होना भी जरूरी है क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। लेकिन विडम्बना देखिए कि आज की युवा पीढ़ी शिक्षित होने का किस प्रकार दुरुपयोग करने लगी है।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति से पांच लाख की सायबर ठगी के आरोप में राजस्थान के नागौर से तीन ऐसे सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक बी.एस.सी.ऒर दो दसवीं ऒर बारहवीं के छात्र हैं। जिन्हें अब कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
विओ - इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक डॉ.रविंदर कुमार ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को कोसली के रहने वाले सुधीर नाम के व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनके खाते में कृष्णा नाम के खाते से 68 लाख 50 हजार की मनीलांड्रिंग हुई है। जब उनका खाता चैक किया गया तो उसी दिन उसके खाते से 4लाख 18 हजार 999 रुपये निकाल लिये गए हैं। इस संदर्भ में एफ आइ आर दर्ज करने के बाद 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया। इसमें मुख्यतः हंसराज नाम के आरोपी के खाते में 99999 रुपये ट्रांसफर हुए थे ऒर इसी आधार पर अब राजस्थान के नागौर निवासी विकास सूरज ऒर कमल नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। विकास बी.एस.सी.ऒर सूरज बारहवीं व कमल दसवीं का छात्र है जिनके खिलाफ पहले भी राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं
आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक ऒर 48 हज़ार रुपये बरामद किए गए हैं। यह सभी छात्र हैं ऒर अबतक की पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने जूए, शराब और ऐशोआराम के लिए इस रास्ते को इख्तियार किया। अब इन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बाइट - डॉ.रविंदर कुमार पुलिस उपाधीक्षक रेवाड़ी।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 29, 2025 13:45:27Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को जचने के लिए आज शाहदरा जिला के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक कॉल की जाती है कॉल होती है कि यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चार आतंकवादी दाखिल हो गए हैं जिसके बाद आनंद-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस शाहदरा जिला के पुलिस अधिकारी दिल्ली फायर ब्रिगेड दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आदि को भी मौके पर बुलाया जाता है इसके बाद पुलिस तक पता से पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल करती है और पाती है कि यह सुरक्षा को जचने के लिए मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 13:45:11Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news
Name - Suresh Sharma
Mobile No- 98299 48498
District - Bhilwara
Local Location -Gangapur
21 प्रतिमाओं का गणपती बाप मोरीया के साथ किया विशर्जन
बैड़ बाजों व पुलिस जाप्ते के साथ निकली सवारी
गंगापुर - दो दिन के मैले के बाद आज गणपती बाप मोरीया की गुंज के साथ कस्बे में बैड़-बाजों के साथ कड़े पुलिस बदोबस्त में गणपति की 21 प्रतिमाओं का जुलुस निकाला गया। तथा गणपती की 21 प्रतिमाओं का विर्शजन किया गया। दो दिन तक चले गणेश महोत्सव के बाद शुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्गो से गणपती की प्रतिमाओं का जुलुस बैड़-बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ निकाला गया। समुचे कस्बे में गणपती बाप्पा मोरीया की गुंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं सड़क मार्ग गुलाल के रंग में लाल हो गया। भक्त नाचते गाते गणपति के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गणपति विसर्जन कार्यक्रम में महिलाओं की खासी भीड़ दिखाई दी। कस्बे में अलग-अलग जगह पर स्थापना की गई गणपति की 21 प्रतिमाओं का आज विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों द्वारा सहाड़ा चराहा तालाब में विसर्जन किया गया। जुलुस के दौरान कस्बे की मुख्य चौपाटीयों पर अखाड़े का प्रर्दशन किया गया। जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 29, 2025 13:37:27Jalore, Rajasthan:
भीनमाल स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल,एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने तेज गति से बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, मौके पर मौजूद लोगों ने 108 को दी सूचना, एंबुलेंस की सहायता से घायल को पहुंचाया अस्पताल, सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर, फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार जारी, शहर के यस बैंक के पास की घटना।
1
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 13:37:17Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 29 08JALG_DPDC_MEETING_NO_ENTRY
Assigned by -
Date- 29 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव ब्रेक
जळगावात जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारला
शिवसेनेचे पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या उपस्थितीत होत आहे जळगाव जिल्हा नियोजन समितीची बैठक..
प्रशासकीय कार्यकाळाच्या इतिहासात आज पहिल्यांदाच जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारल्याची माहिती समोर आली आहे..
पत्रकारांना प्रवेश नाही मात्र आमदारांच्या सोबत असलेल्या छायाचित्रकारांना बैठकीला देण्यात आला प्रवेश...
यासंदर्भात एका पत्रकाराने मंत्री गुलाबराव पाटील यांना विनंती केली असता उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकार नको असे सांगितल्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नसल्याचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी सांगितलं.
जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीनंतर पत्रकार परिषद घेऊन बैठकीत झालेल्या कामकाजाची माहिती दिली जाणार असल्याचे यावेळी अधिकाऱ्यांकडून सांगण्यात आलं..
दरम्यान सात महिन्यानंतर होत असलेल्या जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला जिल्हाधिकारी तसेच महापालिकेच्या आयुक्त हजर नसल्याची माहिती समोर आली आहे.
आजपर्यंत पत्रकारांना प्रवेश देण्यात आला मात्र आज जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीत असं काय घडणार होतं ? की त्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नाकारला असा सवाल उपस्थित होत आहे..
3
Report
ADArjun Devda
FollowAug 29, 2025 13:37:04Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - सकल हिन्दू समाज ने रैली निकालकर ज्ञापन सौपा
एंकर - वैदिक विद्यपीठम के संचालक निरंजन शर्मा के पक्ष में ओर आनंद जाट ओर RTI एक्टिविस्ट पर लोभ लालच के चलते ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और विद्यपीठम को बदनाम करने वालो पर कार्यवाही की मांग की
वीओ - हरदा के स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर सकल हिन्दू समाज के संगठन प्रमुखों ओर सदस्यों ने एक कार्यक्रम अयोजित कर गंगेश्वरी मठ,वैदिक विद्यापीठम,एव गौशाला एव निरंजन शर्मा के पक्ष में खड़े होकर विद्यापीठम ओर निरंजन शर्मा का विरोध करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ओर विद्यापीठम तथा निरंजन शर्मा को सोसल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने एवं उनकी छवि को धूमिल करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की
वीओ 2 एक RTI कार्यकर्ता आनंद जाट ने वैदिक विद्यापीठम के संचालक निरंजन शर्मा के खिलाफ सोसल मीडिया पर पोस्ट की थी ओर निरंजन शर्मा पर मठ की जमीन के मामलों अनियमितता,विद्यापीठम तथा गौशाला में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे तथा सोसल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग किया था जिसकी शिकायत करने पर आनंद जाट को गिरफ्तार किया था और बाद में उसे 2 दिन पूर्व जमानत पर रिहा क्या गया था जिसके बाद आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि में न तो मठ या विद्यापीठम के खिलाफ हु में तो सिर्फ जो गलत करेगा उसके खिलाफ हूँ मेने जो पोस्ट की है उसमें मेरी भाष कड़बी है लेकिन आपत्ति जनक नही है जिसके बाद आज सकल हिन्दू समाज विरोध दर्ज कराया सभी समाज ने आरोप लगाया कि आनंद हर किसी पर अनर्गल आरोप लगाता है चाहे वह व्यापारी हो शिक्षक हो या सामाजिक कार्यकर्ता हो किसी को भी नहीं छोड़ता है ऐसे ब्लेकमेलर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए
बाइट1 - सुजीत शर्मा RSS
बाइट2भारती राजू कमेडिया न पा अध्यक्ष हरदा
1
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 29, 2025 13:36:43Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
UDGHATAN
ANCHOR:अररिया में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने समाहरणालय में जिले में 52 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मंत्री ने जिले के विभिन्न नगर निकायों में लगभग 13 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसके बाद परमान सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में डीएम समेत कई अलाधिकारी उपस्थित थे. मंत्री जीवेश कुमार ने इस बावत अधिकारियो को कई दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि लगातार नगर निकाय के विकास को लेकर काम किया जा रहा है.
बाइट.
जीवेश कुमार,मंत्री,नगर विकास एवं आवास विभाग
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 29, 2025 13:36:25Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
सांसद खेल महोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का राजसमंद में हुआ भव्य शुभारंभ,,,,
29 से 31 अगस्त तक खेल दिवस प्रतियोगिताएं और 1 नवंबर से 6 दिसंबर तक होंगी सांसद खेल प्रतियोगिताएं,
राजसमंद।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भाणा स्थित स्टेडियम (हॉकी एस्ट्रोटर्फ) पहुंचकर सांसद खेल महोत्सव तथा राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं। खेलों से युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता आती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सद्भावना का वातावरण बनता है। खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं जिनमें हॉकी, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, रस्सीकूद, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो और कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं। वहीं सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंचायत स्तर पर 1 से 3 नवम्बर, ब्लॉक स्तर पर 23 से 25 नवम्बर तथा जिला स्तर पर 3 से 6 दिसम्बर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों के अंतर्गत रस्साकशी, खो-खो एवं रूमाल झपट्टा तथा अन्य खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और यह आयोजन उभरते खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ाने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 29, 2025 13:35:33Khandwa, Madhya Pradesh:
*खंडवा में पीने के लिए गंदे की सप्लाई पर कांग्रेस ने जमकर किया हंगामा...
एंकर...
खण्डवा शहर में नगर निगम द्वारा पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई करने पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नेतृत्व में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी और पार्षद मटके में गंदा पानी भरकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पुंगी बजाकर अधिकारियों को जगाया और उन्हें गंदा पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया। जब अधिकारियों ने पानी नहीं पिया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने स्वयं पानी पीकर नगर निगम के अधिकारियों से सवाल किया कि आम जनता को यही पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है। इससे शहर में हर घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
वी ओ, खंडवा शहर में नर्मदा जल योजना है लेकिन इसके बावजूद पाइपलाइन के जरिए गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। गंदे पानी सप्लाई करने के विरोध में आज कांग्रेस ने नगर निगम में जमकर हंगामा किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने मटके में गंदा पानी लेकर आई ओर निगम उपायुक्त को वही गंदा पानी पीने के लिए कहा , जब उन्होंने पानी पीने से मनाया किया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद वह गंदा मटमेला पानी पीकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि त्योहारो के मौसम में लोगों की सेहत से नगर निगम खिलवाड़ कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है ऊपर से गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था को जल्दी नहीं ठीक है किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
BYTE _ प्रतिभा रघुवंशी_ शहर कांग्रेस अध्यक्ष खंडवा
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि, अमृत दो योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई की नई पाइप लाइन डाली गई है । जिसकी सफाई की गई है। इसी दौरान गंदा पानी सप्लाई हो गया है। शहर में अब अच्छा ओर साफ पीने का पानी मिलेगा। अधिकारी यह नहीं बता पाए कि पाइपलाइन की टेस्टिंग की जाना थी तो उसे लोगों के पीने के लिए सप्लाई क्यों किया गया।
BYTE _ सचिन सीटोले _ उपायुक्त नगर निगम
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 29, 2025 13:35:23Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश
गिरोह के मुख्य सरगना पंकज मंडा व गिरधारी कड़वासरा सहित 6 सदस्य गिरफ्तार
आरोपितों के खिलाफ 36 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर शिकायतें दर्ज
आरोपितों से 2 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन व 7 बैंक पासबुक बरामद
आमजन को झांसा व प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों के माध्यम से करते थे ठगी की रकम का ट्रांजैक्शन
गिरफ्तार आरोपी कमीशन के बदले मुख्य सरगना के लिये करते थे काम
एंकर - डीडवाना पुलिस की ओर से साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम 25 अगस्त को मौलासर पुलिस ने सिंडिकेट साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया था, वहीं अब डीडवाना थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित साइबर गिरोह के मुख्य सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के खिलाफ पुलिस को 36 करोड रुपए की साइबर शिकायतें मिली है। साथ ही 7 बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपी कमीशन के बदले अपने मुख्य सरगना के लिए साइबर फ्रॉड का काम करते थे। यह आरोपित आम लोगों को लालच और झांसा देकर उनके बैंक खाते व एटीएम कार्ड अपने कब्जे में लेकर ठगी की रकम उनके खातों में मंगवाते थे। फिर उनके खातों से यह रकम निकालकर अपने सरगना को देते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों साइबर सेल को संदिग्ध बैंक खातों की साइबर शिकायतें मिली थी, जिस पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस व टेक्निकल तकनीक के आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस साइबर फ्रोड गैंग का सरगना पंकज मंडा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खातों के माध्यम से ठगी की रकम का लेनदेन कर करता है। इस पर पुलिस ने तुरंत पंकज मंडा के ठिकाने पर दबिश दी, जहां पंकज मंडा व उसके साथी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी की गतिविधियों को अंजाम देते मिले। इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपियों में भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी छह आरोपितों पंकज मंडा, समीर शेख, गिरधारी कड़वासरा, मोहम्मद शरीफ, शोहफ़ खान और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 29, 2025 13:35:13Sikar, Rajasthan:
सीकर
दुषकर्म मामले में सुनाई सजा
सीकर के पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी की है कि ऐसी बालिकाएं जो खुद का भला बुरा सोचने में असमर्थ है। उनके साथ अपराध करने वाले आरोपियों को दंडित करना जरूरी है। अन्यथा बालिकाएं जो समाज की धरोहर है, सुरक्षित नहीं रह पाएंगी। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में रतनगढ़ के रहने वाले शाहरुख खान को नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। आरोपी के खिलाफ 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 29, 2025 13:35:07Sikar, Rajasthan:
सीकर
छह आरोपियों को सजा
सीकर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या एक ने पुलिस जाब्ता को बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने के मामले में छह आरोपियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में करीब तीन दर्जन आरोपियों को उसे वक्त गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार 2016 में सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव में मुलजिम को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था। उस दौरान तत्कालीन सदर थाना अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था। इस मामले में आज कोर्ट में अपना फैसला सुनाया है।
बाइट रामावतार शर्मा लोक अभियोजक sikar
0
Report