Back
बुटोली गाँव में प्रशासन की टीम का पहुँचना, क्या बदलेगा हालात?
Dehradun, Uttarakhand
Note :--- 2:01 और 42 second वाली 2 विडिओ आज के प्रशासन की टीम के वीडियो है...इसके अलावा सभी वीडियो एक हफ्ता पहले की गई स्टोरी के है....
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :----खबर का हुआ असर... प्रशासन पहुँचा बुटोली गाँव!
एंकर :---- आपदा की मार को झेल रहे बुटोली गाँव में आखिरकार प्रशासनिक अमला पहुंच ही गया।
कुछ दिन पहले ही इस गांव की खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता के साथ दिखाया था।
दरअसल इस गाँव में दाखिल होने वाले एकमात्र रास्ते को पानी के सैलाब ने गहरी खाई में तब्दील कर दिया ।
इस खाई की वजह से गांव के लोग गांव में ही कैद होने को मजबूर हो गए ।
ज़ी मीडिया पर खबर उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन सहित अन्य विभागों की टीम आज कड़ी मशक्कत के बाद गांव तक पहुंच सकी।
तस्वीरों में देखिए गुलाबी कमीज़ पहने उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार साथ में नीली कमीज पहने तहसीलदार विवेक राजौरी और पूरा प्रशासनिक अमला कैसे इस मौत की खाई को पार करके गांव तक पहुंचा है।
कठिन सफर को तय करने के बाद गाँव में पहुँची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के विस्थापन के संबंध में विचार विमर्श किया।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी विकासनगर में लोक निर्माण विभाग की टीम से भी इस कठिन रास्ते को बनाने के संबंध में भी बात की।
ग्रामीणों ने दूसरी जगह विस्थापन को लेकर ग्रामीणों की आम सहमति बनने तक प्रशासन से समय मांगा है।
आम सहमति बनने के बाद ही प्रशासन विस्थापन की कार्यवाही को अमल में लाते हुए इस गांव में रहने वाले लोगों को दूसरी सुरक्षित जगह बसाने के काम को अंजाम दे सकता है ।
फिलहाल बच्चों का स्कूल जाना, रोजगार के लिए ग्रामीणो का बाहर जाना, किसी बीमार का अस्पताल जाना हो या फिर अपनी किसी भी जरूरत के लिए गांव से बाहर जाना इन ग्रामीणों के लिए जानलेवा बना हुआ है ... नतीजेतन पूरे गांव के लोग गांव में ही कैद होकर रह गए।
गांव में दाखिल होने के लिए इस खाई को पार करना मौत की खाई को पार करने जैसा है ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement