Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehabad125050

फतेहाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज: देखें क्या हुआ आज

AMAjay Mehta
Sept 19, 2025 08:18:50
Fatehabad, Haryana
फतेहाबाद। फतेहाबाद में आज फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने हटवाया अतिक्रमण नगर परिषद के इस अभियान से शहर के दुकानदारों में रोष आज सुबह से ही जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान दुकानों के आगे बने रेम्प, शेड्स को जेसीबी मशीनों से किया गया ध्वस्त पिछले 2 दिनों से लगातार चल रहा है यह अभियान
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 19, 2025 10:06:04
New Delhi, Delhi:

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल की। ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष का पद जीतते हुए 28,841 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जोस्लिन को 12,645 वोट ही मिले। उपाध्यक्ष के पद पर NSUI के राहुल यादव झांसला ने बाज़ी मारी, उन्हें 29,339 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोविंद 20,547 वोट ही जुटा पाए। सचिव पद ABVP के कुणाल चौधरी के नाम रहा, जिन्होंने 23,779 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि कबीर को 16,117 वोट मिले। वहीं संयुक्त सचिव का पद भी ABVP की दीपिका झा के खाते में गया, जिन्होंने 21,825 वोट हासिल किए। आर्यन मान ने जीत के बाद कहा, “मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद करता हूँ। इस बार ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है। इस साल की ABVP DUSU टीम पूरी निष्ठा के साथ काम करेगी।” कुणाल चौधरी ने भी छात्रों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि टीम समर्पण और निष्ठा के साथ काम करेगी।

इस परिणाम के साथ ABVP ने DUSU में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और कैंपस में अपनी सक्रियता बनाए रखने का संदेश दिया है।

0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 19, 2025 10:05:20
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल के असंध में कांग्रेस से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के जन्मदिन पर पहुंचे कई कांग्रेसी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह उनके बेटे विजेंद्र कुलदीप शर्मा सहित कई नेता पहुंचे वही चौधरी वीरेंद्र सिंह ने मंच से कई बड़ी बातें कहीं करनाल खुद की दावेदारी छोड़ कुमारी सैलजा को सीएम चेहरे के लिए आगे कर गए चौधरी बीरेंद्र सिंह करनाल के असंध में कार्यक्रम में बोल रहे थे बेबाकी के लिए जाने जाने वाली राजनीति के ट्रेजडी किंग पूर्व केंद्रीय मंत्री और बांगर धरती के बड़े नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पहली बार अपनी उम्र का हवाला देते हुए खुद को सीएम की दौड़ से बाहर करार दिया। इतना नहीं उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का समय चले जाने की बात कही और इशारों ही इशारों में वे सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा का नाम सीएम चेहरे के लिए आगे कर गए। असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का। इस मौके पर चौधरी बीरेंद्र सिंह, उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और हुड्‌डा खेमे के नेता पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत अन्य नेता एक मंच पर नजर आए। संबोधन में चौधरी श्रीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी (खुद) उम्र 79 साल है। वह इलेक्ट्रोल राजनीति से रिटायर हो असंध में पूर्व विधायक शमशेर गोगी के जन्म दिन पर बधाई देने पहुंची कुमारी सैलजा, चौधरी वीरेंद्र सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा व अन्य। कुमारी सैलजा की अगुवाई में 25 प्रतिशत कांग्रेस एकजुट, 75 को भी करेंगे चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों कुमारी सैलजा ने सभी समुदाय के लोगों से मिलने के कार्यक्रम किए हैं गोगी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 69 है, इसलिए उनके पास 15 साल राजनीति के बाकी हैं। उन्होंने मंच पर बैठी सांसद कुमारी शैलजा को लेकर कहा कि सैलजा गोगी से भी 10 साल छोटी है, अभी उनके पास 25 साल चुनावी राजनीति के बाकी हैं।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 19, 2025 10:05:07
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - सड़क पर ढाबा मालिक कि बेहरमी से पिटाई खाने का बिल माँगा तो ढाबा मालिक और बेटे कि कर दी पिटाई लाठी डंडो से कि बेहरमी से पिटाई, पिस्तौल से लैस थे बदमाश उद्योग विहार कि घटना, काली स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार एंकर गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच सड़क पर एक ढाबा मालिक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। ढाबा मालिक ने खाने के पैसे मांगे तो इसी बात को लेकर बदमाश इतने गुस्से में आए कि उन्होंने वहां मारपीट शुरू कर दी और होटल में भी तोड़फोड़ की काफी देर तक ढाबे पर यह सभी बदमाश हंगामा मचाते रहे। मामला उद्योग विहार इलाके का है जहां देर रात कुछ लोग ढाबे पर खाना खाने आए थे।खाने में तोड़ी देरी हुई तो बहस करने लगे ।वही इस दौरान जब ढाबा मालिक ने इन लोगों से बिल मांगा तो गाली गलौज पर उतर आए देखते ही देखते मामला इतना बड़ा की यह बदमाश गुस्सा से आग बबूला हो मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी मौके पर बुलाया और उसके बाद ढाबा संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ढाबा मालिक विनोद और उसका बेटा विवेक की बेहरमी से पिटाई की और मौके से फरार हो गई ।ढाबा कर्मचारियों ने उसके बाद दोनों को घायल अवस्था मे भर्ती कराया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । देर रात इस घटना के बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तीनों आरोपियों की पहचान अनीश मनीष और संदीप के रूप में हुई है वह अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोप ये भी है कि जिस वक्त इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया उस समय आरोपियों के पास पिस्तौल भी थी फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस भी तफ्तीश कर रही है कि उस पिस्तौल का लाइसेंस भी है या अवैध रूप से उसको रखा हुआ था। बाइट, संदीप कुमार, पीआरओ गुरूग्राम पुलिस
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 19, 2025 10:04:55
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- भूकंप ओर अग्निकांड जैसी स्तिथि से बचने के संबंध में आज जिला प्रशासन की तरफ से जनपद की तीनो तहसील क्षेत्र में मॉकड्रिल कराई गई है ओर मॉक ड्रिल में सभी विभागों के कर्मचारी ओर अधिकारी शामिल रहे | दरअसल आपको बता दें कि जनपद बागपत की तीनो तहसील खेकड़ा, बड़ौत ओर बागपत क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है जिसके चलते ही बागपत बागपत ओर खेकड़ा तहसील क्षेरो में भूकंप के संबंध में मोकद्रील की गई जिसमे ये दिखाया गया कि अगर भूकंप आता है तो उसके चलते बिगड़े हालातो से किस तरह से बचना है | ओर बड़ौत तहसील क्षेत्र में अग्निकांड जैसे हालातो से बचने के संबंध में मॉकड्रिल की गई ओर हालातों से निबटने के बारे में मॉकड्रिल हुई | वहीं एडीएम ने बताया कि जनपद बागपत अर्थक्यूक जोन में आता है इसके तहत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपद में तीनो तहसीलों में भूकंप एवं ओद्योगिक फायर के संबध में मॉकड्रिल कराई जा रही है | तहसील बागपत में जीजीआइसी, खेकड़ा में आईपी स्कूल में भूकंप का ओर तहसील बड़ौत में प्लास्टिक इंडस्ट्री में फायर की मॉकड्रिल कराई गई है | इसमें सभी डिपार्टमेंट, पुलिस, फायर, होमगार्ड, डीएसओ कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व अन्य द्वारा मॉकड्रिल कराई जा रही है | उद्देश्य इसका ये है कि भूकंप ओर अग्निकांड जैसी स्तिथि उतपन्न होती है तो कैसे हम बचें | बाईट :--- पंकज वर्मा ( एडीएम बागपत )
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 19, 2025 10:04:24
Obra, Uttar Pradesh:Anchor : सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहाँ स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। यह दर्दनाक हादसा चोपन थाना क्षेत्र के ब्रम्हदेव आईडल पब्लिक स्कूल, कोटा में हुआ। मरने वाले दोनों बच्चे महज़ 13 और 8 साल के बताए जा रहे हैं। VO :सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से दिल तोड़ देने वाली तस्वीर सामने आई है। ब्रम्हदेव आईडल पब्लिक स्कूल, कोटा में अचानक आसमान से गिरी बिजली ने बच्चों की जिंदगी लील ली। 13 वर्षीय दीपक और 8 वर्षीय अरविन्द, दोनों मासूम छात्र खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 साल की रेखा गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के शव कब्ज़े में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आकाशीय बिजली ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रही है। Vo: मनीष मामले को लेकर चोपन सीएचसी में तैनात डॉक्टर अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बच्चों को विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अस्पताल लाया गया। जिसमें दो बच्चे मृत अवस्था में ही लाए गए थे जबकि दो घायल थे। जिसमें एक बच्ची रेखा की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक की स्थिति स्थिर देखते हुए चोपन अस्पताल में उपचार जारी है। Byte: डॉक्टर अर्जुन कुमार byte: विवेक सिंह एडीएम ओबरा byte: मृतक परिजन Wkt: अरविन्द दुबे - सोनभद्र
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 19, 2025 10:04:15
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- चोर समझ कर युवक की जमकर पिटाई - महिला के वेश में घूम रहा था युवक लोगों ने समझा चोर जमकर पीटा Anchor- कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में अजीबोगरीब मामला सामने आया यहां एक युवक महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था उसे देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वह कोई चोर या संदिग्ध व्यक्ति है फिर क्या था लोगों ने अपनी तरफ से इंसाफ शुरू कर दिया। Vo1- कानपुर के रावतपुर में भीड़ का इंसाफ देखने को मिला तस्वीर ऐसी सामने आई जिसमें सबको हैरान कर दिया एक चाचा और भतीजी भेस बदलकर घूम रहे थे और उनको देखते ही देखते भीड़ ने पकड़ लिया पहले पूछताछ की और जब मामला संदिग्ध लग तो मंदिर के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हो गया और लोग युवक पर गालियां बरसाते हुए उसे बुरी तरह मारते रहे भीड़ के बीच शोर सुनकर इलाके की एक युवती भी वहां पहुंची उसने युवक को पहचानते हुए बताया कि वह उसका चाचा है लेकिन तब तक भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पब्लिक ने युवती को भी पीट डाला मामला बिगड़ता देख सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया पुलिस ने घायल युवक और युवती को मेडिकल के लिए भेजा पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान नौबस्ता निवासी रविंद्र मौर्य के रूप में हुई उसने बताया कि मसवानपुर में रहने वाली उसकी भतीजी को कई दिनों से एक लड़का परेशान कर रहा था उसी की गतिविधियों पर नजर रखने और रेकी करने के लिए वह महिला के कपड़े पहनकर आया था ताकि आसानी से पहचान में न आ सके लेकिन स्थानीय लोगों को उसका भेष संदिग्ध लगा और उन्होंने चोर समझकर पकड़ लिया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ युवक को बंधक बनाकर पीटती नजर आ रही है । पुलिस ने पिटाई घायल युवक और युवती का कराया मेडिकल वहीं, एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि घायल युवक और युवती का मेडिकल कराया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- कपिल देव सिंह एडीसीपी कानपुर पश्चिम
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 19, 2025 10:03:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रीति सैनी ''सांस्कृतिक सेवा पखवाड़ा'' के तहत हो रहे कार्यक्रम आज अखिल भारतीय संत सम्मेलन का हुआ आयोजन संस्कृत और संस्कृति संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में पूरे देशभर से आए संत, विद्वान और धर्माचार्य संस्कृत अकादमी और धर्मसेतु के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हमारी संस्कृति के संरक्षण में कार्य करने वाले संतों, महंतों, धर्माचार्यों का सम्मान कला एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक सेवा पखवाडा के तहत आज अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया... पूरे देश भर से आए संत, विद्वान और धर्माचार्य अखिल भारतीय संत सम्मेलन में शामिल हुए .... जो संस्कृत और संस्कृति संरक्षण के लिए संकल्पित है.... राजस्थान संस्कृत अकादमी और धर्मसेतु के संयुक्त तत्वाधान में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ.... जहां पूरे भारत में हमारी संस्कृति के संरक्षण, संस्कृत शिक्षा के उत्थान और युवाओं में संस्कारों के बीजारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संतों, महंतों, धर्माचार्यों का सम्मान हुआ.... बाईट- दीपक वल्लभ गोस्वामी ( सफेद कुर्ता) युवराज सिंह रावेन्द्र आचार्य गलता पीठ (पीला दुपट्टा)
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 19, 2025 10:03:45
Keonjhar, Odisha:ସଂଗ୍ରାମ କେଶରୀ ମିଶ୍ର କେନ୍ଦୁଝର ୧୮.୯.୨୫ ବଡପିଛୁଳାରେ ଦନ୍ତାହାତୀ ଆକ୍ରମଣ ରେ ଯୁବକ ମୃତ ଆଙ୍କର :- ଆଜି ହାତୀ ନେଇଛି ଆଉ ଏକ ଜୀବନ । ବାଦୁଡିଘେରା ର ରାଜେଶ କୁମାର ମହାନ୍ତ ବିଲ କାମ ପାଇଁ ବଡ଼ପିଛୁଳା ଲେବର ଖୋଜିବା ପାଇଁ ଯାଉଥିବା ସମୟରେ ବଡପିଛୁଳା ଆମ୍ବତୋଟାରେ ଏକ ଦନ୍ତା ହାବୁଡରେ ପଡି ଯାଇଥିଲେ। ଦନ୍ତା ତାଙ୍କୁ ଆକ୍ରମଣ କରିବାରୁ ସେ ବାଇକ ରୁ ପଡିଯିବାପରେ ହାତୀ ତାଙ୍କୁ ଟେକି କଗଡି ଦେଇଥିଲା l ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ ପରିବାର ଲୋକ ତାଙ୍କୁ ଧରଣୀଧର ମେଡିକାଲ କଲେଜ ଆଣୁଥିବା ସମୟରେ ରାସ୍ତା ରେ ତାଙ୍କର ମୃତ୍ୟୁ ହୋଇଥିଲା। ତେବେ ପରିବାର ଲୋକ ହାତୀ ଆସିବା ନେଇ ବନ ବିଭାଗ ଦ୍ବାରା ସଚେତନ କରାଯାଇନଥିବା ନେଇ ବନ ବିଭାଗକୁ ଦୋଷ ଦେବା ସହ କ୍ଷତିପୁରଣ ଦାବି କରିଛନ୍ତି। ବାଇଟ (୧)-ଜାଦବ ମହାନ୍ତ (ମୃତ ରାଜେଶ ଙ୍କ ବଡବାପା) ବାଇଟ (୨)- ଅଭିମନ୍ୟୁ ମହାନ୍ତ (ମୃତ ରାଜେଶ ଙ୍କ ମାମୁଁ )
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 19, 2025 10:03:38
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर गोविंदगढ़ SHO विनोद सांखला को मिली सफलता खेजरोली गांव में हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार सोनी निवासी जयसिंहपुरा खोर को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का माल किया बरामद चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार एंकर-जयपुर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस ने खेजरोली गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया हैं। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स पवन कुमार सोनी निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी के माल को कम दामों में खरीदकर अपने पास रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 19, 2025 10:03:27
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। भारतीय जनता पार्टी मां आशापुरा मंडल ब्यावर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को ब्रह्मानंद धाम में विशेष सेवा कार्य किए गए। मंडल महामंत्री कृष्णा भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा मुख्खय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है और भाजपा निरंतर सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य कर रही है। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज में जनसेवा, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने का आव्हान किया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम संयोजक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज वृद्धजनों को भोजन प्रसादी व पोधारोपण का कार्यकम किया गया ताकि समाज के हर वर्ग तक सेवा और सहयोग की भावना पहुंचे। कार्यक्रम के अंतर्गत वाटिका में पौधारोपण भी किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंडल कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और उनकी देखरेख कर पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन जैन, चेतन गोयर, जिला मंत्री शिवप्रकाश सामरिया, बृजकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय दगदी, कार्यक्रम सहसंयोजक किशन जांगीड़, प्रदीप रावत, योगेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजेश जांगिड़, मुकेश घावरी, नवीन मेहता, रूपेश कोठारी, शिवचंद लड्डा, हेमन्त दाधीच, भोजराज कुमावत तथा सुरेश गहलोत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 19, 2025 10:03:09
Noida, Uttar Pradesh:रिपोर्टर: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। लोकेशन: गोरखपुर स्ल: पशु तस्करी पर कड़ा संदेश, दो एसपी हटाए गए - गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या के बाद सरकार का बड़ा एक्शन - कुशीनगर और देवरिया के एसपी हटाए गए - 33 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, तस्करों से सांठगांठ का आरोप - प्रदेश सरकार ने साफ किया— पशु तस्करी पर किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं एंकर : गोरखपुर के पिपराइच में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद सरकार ने पुलिस विभाग पर बड़ी कार्रवाई की है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर कुशीनगर और देवरिया के एसपी को हटा दिया गया है। यही नहीं, कुशीनगर जिले के 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में इन पुलिसकर्मियों की पशु तस्करों से सांठगांठ सामने आई है।” - 15 सितंबर की रात गोरखपुर के पिपराइच में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। आरोप है कि पशु तस्करों ने तस्करी में बाधा बनने पर छात्र को गाड़ी में खींचकर बेरहमी से मार डाला। वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और गोरखपुर–पिपराइच मार्ग पांच घंटे तक जाम रहा। “मामला गंभीर होने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी एसटीएफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और देर रात तक उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। यश ने पुलिस अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि आखिर तस्करों की गाड़ी कहां गायब हुई और क्यों बिहार सीमा पार करने से पहले नहीं पकड़ी गई। अधिकारियों के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं था।” “रिपोर्ट सौंपने के 24 घंटे के भीतर ही शासन ने बड़ा कदम उठाया। कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्र और देवरिया एसपी विक्रांत वीर को हटा दिया गया। दोनों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।” “यहीं नहीं… एडीजी जोन गोरखपुर के निर्देश पर कुशीनगर जिले के 33 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। गोपनीय जांच में इनकी तस्करों से मिलीभगत सामने आई। एडीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि शासन के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है और अभी कुछ और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।” - बाइट: मुथा अशोक जैन, एडीजी जोन गोरखपुर। “शासन के निर्देश पर जो भी पुलिसकर्मी पशु तस्करों के साथ संलिप्त पाए गए हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। आगे भी जांच जारी है और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। “गोरखपुर रेंज में हुई इन कार्रवाइयों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में पशु तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर किसी भी स्तर पर अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 19, 2025 10:02:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 19-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में घायल पशु तस्कर की इलाज के दौरान हुई मौत। एंकर: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में नीट छात्र की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल पशु तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचापी गांव में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर भाग रहे पशु तस्कर को ग्रामीणों ने दबोच लिया था। इस दौरान तस्कर अजब हुसैन, निवासी गोपालपुर (बिहार), भीड़ के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों की पिटाई से उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हालत नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी वारदात में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या हुई थी। छात्र की मौत के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर स्थिति पर नजर रखी हुई है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 10:02:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*एमपी के मुरैना SDM का वीडियो देख भड़के सीएम ने कर दिया सस्पेंड* - SDM का वीडियो देख एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव भड़के और कर दिया SDM को सस्पेंड... - मुरैना में एसडीएम अरविंद माहौर की गुंडई...सबलगढ़ में पदस्थ एसडीएम अरविंद माहौर से एक परिवार बुरी तरह पीड़ित...देर रात में लड़की को करते हैं कॉल तो कभी परिवार के अन्य लोगों को धमकाने का आरोप.. - लड़की और उसकी मां को गाली दे रहे सबलगढ़ में पदस्थ एसडीएम अरविंद माहौर... - एसडीएम की गुंडई से परिवार ने जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन था... - एसडीएम अरविंद माहौर से बचाने के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार... - आत्महत्या करने को मजबूर है पूरा परिवार... ग्वालियर एवं सबलगढ़ में रहता है पीड़ित पक्ष का परिवार...सबलगढ़ में पीड़ित पक्ष की है दुकान , आए दिन दुकान पर जाकर धमका रहे एसडीएम अरविंद माहौर,, - विवादों से पुराना नाता है एसडीएम का... (SDM का अपशब्द बोलते वीडियो) (वीडियो - नारायणी माहौर पीडित) (सीएम X पोस्ट)
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 19, 2025 10:02:12
Ranchi, Jharkhand:आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट असोसिएशन के बेनर तले विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के शिक्षा नीति के खिलाफ नारे लगाए और उन्होंने कहा कि आज सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक, अभिभावक और मजदूर तक सभी को आंदोलन करने की जरूरत है, क्योंकि शिक्षा व्यवस्था हर स्तर पर संकट में है। यही वजह है कि इस धरना स्थल के पास ही इंटरमीडिएट के शिक्षकेतर कर्मचारी महीनों से बैठे हैं, लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार ने बिना नीति और योजना के महाविद्यालयों से प्लस-टू की पढ़ाई बीच सत्र में हटा दी। हजारों विद्यार्थी दर-दर भटके और बड़ी संख्या में नामांकन बंद हो गया। दूसरी ओर, जिन स्कूलों को प्लस-टू का दर्जा दिया गया है, उनमें न इंफ्रास्ट्रक्चर है, न शिक्षक। इससे साफ है कि सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों को शिक्षा से दूर करना चाहती है, जबकि निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे हैं। यही कारण है कि आज हम सब एकजुट होकर मांग कर रहे हैं कि सार्वजनिक शिक्षा को बचाया जाए और सरकार छात्रों, युवाओं और अभिभावकों की आवाज सुने। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर सार्वजनिक शिक्षा पर हमला किया जा रहा है। पिछले 9 सालों से जे-टीईटी परीक्षा नहीं हुई, शिक्षकों की बहाली रुकी हुई है और 2024-25 की छात्रवृत्ति भी छात्रों को नहीं मिली है। कॉलेज परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल हैं। सरकार ने महाविद्यालयों से प्लस-टू की पढ़ाई बंद कर दी है, लेकिन नए शिक्षक बहाल नहीं किए गए। कई स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि किसी भी विषय का शिक्षक नहीं है, फिर भी सैकड़ों छात्र एडमिशन ले रहे हैं। विश्वविद्यालयों की स्थिति भी खराब है, जहां शिक्षक न होने से लाखों छात्र नामांकन से वंचित रह गए। 1)विद्यालयों और महाविद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। 2)झारखंड शिक्षण पात्रता परीक्षा (JTET) का आयोजन शीघ्र किया जाए। 3)सभी स्तर पर नियमित रूप से एवं समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान की जाए। 4)झारखंड में बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को पुनः प्रारंभ किया जाए। 5) शिक्षकों की कमी की देखते हुए सरेंडर किए गए 8900 से अधिक TGT /PGT के पदों को फिर से बहाल करे। 6) जब तक समुचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो,तब तक पूर्व की भांति महाविद्यालयों में इंटर स्तर की पढ़ाई जारी रखी जाए। 7) सभी विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमितता की समस्या का समाधान किया जाए।सही समय से नामांकन परीक्षा और परिणाम जारी हो। 8) सभी स्तर के सरकारी व निजी स्कूल कॉलेज के मनमानी और फीस वृद्धि पर रोक लगाये। 9) छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाए। 10) राज्य बजट का 30% शिक्षा पर खर्च किया जाए। 11)शिक्षा का संकुचित, निजीकरण , व्यापारीकरण तथा साम्प्रदायिकरण करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए । बाइट: शोभन महतो प्रदेश सचिव Aidso रिंकी राज्य उपाध्यक्ष AIDSO
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 19, 2025 10:01:58
Jaipur, Rajasthan:यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने आज पीसी की..... जहां उन्होने फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया... कहा– पूरे देश में वोट चोरी का मुद्दा गहराया हुआ है.... क्योंकि इस बार पीएम मोदी वोट औऱ जनता के सपोर्ट से नहीं जीते है.... बल्कि वोट चोरी कर के जीत हासिल की.... उन्होने कहा- कि बीजेपी ने हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ भी खिलवाड़ किया..... पैनल से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को बीजेपी ने बाहर निकाला.... और उनकी जगह कोई भी बीजेपी का आदमी आएं तो वो क्या नियम बनाएगा.... जिस पर पीएम मोदी क्यों कुछ नहीं बोले..... बेरोजगारी देश में बढ़ती जा रही है..... क्या बेरोजगारों के वोट पीएम को नहीं चाहिए क्योंकि अगर चाहिए होते तो आज वो लोग बेरोजगार नहीं होते.... उन्होने कहा हमारी रिसर्च जारी है और जल्दी इस वोट चोरी का खुलासा करेंगे.... जयपुर ग्रामीण, उदयपुर शहर, दिल्ली, बनारस सहित कई एसी सीटें रही जहां जीत का मार्जिन काफी कम रहा.... वहां वोट चोरी हुए है.... जिस पर हमारा शोध जारी है... औऱ वो बहुत जल्दी आप सब के सामने आएगा.... बाईट- उदयभानु चिब, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top