Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में भूकंप-आगजनी जैसी आपात स्थिति के लिए मॉकड्रिल

KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 19, 2025 10:04:55
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- भूकंप ओर अग्निकांड जैसी स्तिथि से बचने के संबंध में आज जिला प्रशासन की तरफ से जनपद की तीनो तहसील क्षेत्र में मॉकड्रिल कराई गई है ओर मॉक ड्रिल में सभी विभागों के कर्मचारी ओर अधिकारी शामिल रहे | दरअसल आपको बता दें कि जनपद बागपत की तीनो तहसील खेकड़ा, बड़ौत ओर बागपत क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है जिसके चलते ही बागपत बागपत ओर खेकड़ा तहसील क्षेरो में भूकंप के संबंध में मोकद्रील की गई जिसमे ये दिखाया गया कि अगर भूकंप आता है तो उसके चलते बिगड़े हालातो से किस तरह से बचना है | ओर बड़ौत तहसील क्षेत्र में अग्निकांड जैसे हालातो से बचने के संबंध में मॉकड्रिल की गई ओर हालातों से निबटने के बारे में मॉकड्रिल हुई | वहीं एडीएम ने बताया कि जनपद बागपत अर्थक्यूक जोन में आता है इसके तहत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपद में तीनो तहसीलों में भूकंप एवं ओद्योगिक फायर के संबध में मॉकड्रिल कराई जा रही है | तहसील बागपत में जीजीआइसी, खेकड़ा में आईपी स्कूल में भूकंप का ओर तहसील बड़ौत में प्लास्टिक इंडस्ट्री में फायर की मॉकड्रिल कराई गई है | इसमें सभी डिपार्टमेंट, पुलिस, फायर, होमगार्ड, डीएसओ कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व अन्य द्वारा मॉकड्रिल कराई जा रही है | उद्देश्य इसका ये है कि भूकंप ओर अग्निकांड जैसी स्तिथि उतपन्न होती है तो कैसे हम बचें | बाईट :--- पंकज वर्मा ( एडीएम बागपत )
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPushpender Kumar
Sept 19, 2025 12:00:48
Charkhi Dadri, Haryana:जमीन बेचकर विदेश में कमाने गया, डोंकी के चक्कर में फंसकर कबड्‌डी खिलाड़ी ने गवांये 58 लाख : जबरदस्ती अवैध तरीके से अमेरिका भेजा, पकड़े जाने पर काटनी पड़ी 9 माह की जेल : कई देशों के चक्कर कटवाए, कई दिनों तक भूखा-प्यासा तो मार भी खानी पड़ी चरखी दादरी। घर के हालात अच्छे नहीं थे और जमीन के साथ फसल व भैंस बेचकर विदेश में कमाने के चक्कर में गांव रानीला निवासी कबड्‌डी खिलाडी ने डोंकी के चक्कर में फंसकर 58 लाख रुपए गवां दिए। इतना ही नहीं बल्कि जबरदस्ती अवैध तरीके से अमेरिका भेजा गया और वहा पकड़े जाने पर 9 माह की जेल काटनी पड़ी। डोंकियों ने कई देशों के चक्कर भी कटवाए और कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा वहीं मार भी खानी पड़ी। करीब डेढ साल बाद घर लौटा तो युवक ने अपना दर्द बयां किया। वहीं पीड़ित द्वारा दादरी एसपी से मिलकर विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 58 लाख रुपए की ठगी कर उसे जबरदस्ती अमेरिका भेजने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव रानीला निवासी अंकित ने बताया कि जनवरी 2024 में वह सोनीपत के बहालगढ़ में कबड्‌डी की कोचिंग लेता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात करनाल जिला निवासी एक युवक के साथ हुई और उसे लीगल तरीके से विदेश में पैसा कमाने का झांसा दिया। दोनों के बीच 30 लाख में वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का मामला तय हो गया। अंकित ने बताया कि जुलाई 2024 में वह विदेश के लिए घर से निकला। डोंकी द्वारा उसे कई देशों के चक्कर कटवाए। उसके साथ पंजाब के अन्य युवक भी थे, डोंकियों ने पैसों के लाचल में उनके साथ मारपीट की। बंदूक की नोक पर उनको बंदक बनाकर कमरे में कई दिनों में भूखा-प्यासा रखा। ब्राजिल, बोलविया, बोलविया पेरू, इक्वाडोर, कोलम्बीया, पनामा, मैक्सीको सहित कई देशों में चक्कर कटवाए। रात को घने जंगलों, पहाड़ी व अन्य रास्तों से उनको घुमाया गया। इसी दौरान उसे पुलिस ने पकड़कर 9 महीने तक वहीं जेल में रखा। किसी तरह घर से पैसे लेकर कानूनी तरीके से 31 अगस्त उसे वापिस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया। कबड्‌डी खिलाड़ी की मां मुकेश देवी ने बताया कि पहले जमीन बेची, बाद में पैसों की डिमांड आई तो फसल व भैंस बेचकर भेजे। वहीं लाखों का कर्ज लिया। बेटा मुश्किल से डेढ साल बाद घर पहुंच पाया है। कर्जदार होने के चलते जवान बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं वहीं रो जून की रोटी के भी लाले पड़े हैं। उन्होंने पुलिस व सरकार से पैसे वापिसी के अलावा ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है। बौंद पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसै की ठगी करने, मानव तस्करी, इलीगल इमीग्रेशन, शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना मामले में पुलिस ने करनाल जिले के तीन व पानीपत जिले के दो कुल 5 नामजद लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनपुट : डिपोर्ट होकर घर पहुंचा पीड़ित परिजनों के साथ जानकारी देते, घर में अपनी मां के साथ और पुलिस थाना के शाटस के अलावा डोंकी के साथ विदेश में हालातों की विडियो बाइट : अंकित, पीड़ित मुकेश देवी, मां राजकुमार, एसएचओ बौंद पुलिस थाना
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 19, 2025 12:00:34
Noida, Uttar Pradesh:दामोदर प्रसाद जयपुर वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त, जयपुर के 6 ट्रांसपोर्टर्स के गोदाम किए सील, अवैध माल परिवहनित करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर कार्रवाई, प्रवर्तन शाखा की 9 टीमों को गोपनीय रूप से राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया, जहाँ से टेक्निकल सर्विलांस के द्वारा बिना ई वे बिल और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहनित करने वाले 17 वाहनो को जब्त किया, एक ही बार में इतनी संख्या में जब्त किए गए वाहनो में परचून, मार्बल ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य परिवहन किया जा रहा था माल, पिछले दिनों विभाग द्वारा जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा,
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Sept 19, 2025 12:00:13
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - अपनी मांगों को लेकर खेत मजदूरों का प्रदर्शन, लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा को सही ढंग से लागू करने, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का काम देने, 700 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देने, बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत के लिए सहायता करने, बरसाती पानी की निकासी, गरीबो को डिपुओं पर राशन उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई वॉयस - अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खेत मजदुरों ने आज लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते खेत मजदूर लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रामकुमार ने बताया कि आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वे शासन प्रशासन के दरवाजे पर पहुंचे हैं, इनमें मुख्य रूप से मनरेगा से जुड़े काम हैं। उन्होंने कहा सरकार ने मनरेगा के कामो में कटौती कर मजदूर को बेरोजगार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी मनमर्जी कर मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। उनके काम के पैसे कई कई दिन मजदूरों को नही मिलते। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए मनरेगा के तहत काम मे लगे मजदूरों को कम से कम 200 दिन के काम की गारंटी दे, उनकी दैनिक मज़दूरी 70 रुपए की जाए। जिन गरीबो के मकान बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए उन्हें सहायता राशि दी जाए। सरकार ने जिन गरीबो को बीपील सूची से बाहर कर उनके राशन कार्ड काट दिए हैं। उनके राशन कार्ड दोबारा बनाये जाए, गरीबो को डीपुओ के माधयम से राशन मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबो के व्यापक हितों के ध्यान में रखते हुए मांगे पूरी करनी चाहिए। बाइट - रामकुमार, संयोजक, अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन, फतेहाबाद
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 11:55:47
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस वक्तव्य - 1 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) में ABVP की जीत ABVP की राष्ट्रवादी विचारधारा, सेवा भाव, संगठनात्मक शक्ति और गतिशील नेतृत्व में छात्र समुदाय की अटूट आस्था का प्रमाण है — वीरेन्द्र सचदेवा आज ABVP की पूर्ण बहुमत से जीत और भी महत्वपूर्ण इसलिये है क्योंकि हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता भी ABVP और DUSU की राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं — वीरेन्द्र सचदेवा प्रेस वक्तव्य 19 सितम्बर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। श्री सचदेवा ने ABVP को इस ऐतिहासिक और प्रचंड जीत — DUSU चुनावों में तीन सीटों पर विजय — के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री सचदेवा ने कहा कि यह केवल एक चुनावी जीत नहीं है, बल्कि ABVP की राष्ट्रवादी विचारधारा, सेवा भाव, संगठनात्मक शक्ति और गतिशील नेतृत्व में छात्र समुदाय के अटूट विश्वास का शक्तिशाली प्रमाण है। यह युवा भारत की आवाज़ है — जो ऊर्जा, विश्वास और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता से भरी हुई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के पीछे ABVP के अनगिनत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण है, जिनका योगदान युवाओं को प्रेरित करता है और राष्ट्र को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दिल्ली भाजपा के अधिकांश पदाधिकारियों का ABVP से लंबा जुड़ाव रहा है, जो हमारा राजनीतिक गुरुकुल है। परंतु आज ABVP की यह पूर्ण बहुमत से जीत और भी महत्वपूर्ण इसलिये है क्योंकि हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता भी ABVP और DUSU की ही राजनीतिक उपज हैं।
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 19, 2025 11:55:40
Surat, Gujarat:सूरत ब्रेक सूरत खोडलधाम समिति का बड़ा फैसला - नवरात्रि गरबा में अन्य धर्मों के लोगों के लिए 'नो एंट्री' लव जिहाद को रोकने के लिए, गरबा में प्रवेश से पहले आईडी जांच अनिवार्य "समाज की बेटी, समाज का आंगन" - बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त नियम कोसमदा लाइव खेल मैदान में भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के लिए धन एकत्र किया जाएगा महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश - सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों की बड़ी टीम तैनात पाटीदार नेता नरेश पटेल के मार्गदर्शन में, गुजरात में 28 स्थानों पर परिवार गरबा दान के साथ सुरक्षा - खोडलधाम समिति का अग्रणी प्रयास बैत..धार्मिक मालवीय..पीएएस नेता
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Sept 19, 2025 11:53:36
Latur, Maharashtra:लातूर ब्रेकिंग न्यूज़...‌ स्किप्ट ::- अहमदपुर में शराबी चौक.... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.... एसी ::- अहमदपुर शहर में शराबियों ने उत्पात मचाया है। अहमदपुर के सावरकर चौक पर एक शराबी सड़क के बीचोंबीच लेट गया और इस राजमार्ग पर सारा यातायात ठप कर दिया, जिससे नांदेड़-अंबाजोगाई मार्ग पर भारी वाहनों, ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालकों ने उससे हटने का अनुरोध किया, लेकिन वह सुनने को कतई तैयार नहीं था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सारे हंगामे के दौरान चौक पर एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाकर शराबियों ने काफी देर तक भर चौक पर तमाशा किया। तमाशे का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में क्या वाकई अहमदपुर में कानून-व्यवस्था है? सवाल उठ रहा है। इस तरह का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है....
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 19, 2025 11:53:25
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top