Back
रायगढ़ पुलिस का शराब विरोधी अभियान, लेकिन पुलिसकर्मी खुद नशे में!
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर:- रायगढ़ पुलिस प्रशासन शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है, गांव गांव जाकर पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है कि शराब समाज के लिए जहर है, इसकी वजह से कई परिवार खत्म हो गए हैं,लेकिन दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ही शराब पीकर बदतमीजी कर रहे हैं। हाल ही में शहर के अलग-अलग हिस्सों से दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें पुलिसकर्मी नशे की हालत में आमजन को परेशान करते दिखाई दे रहे हैं।पहले वीडियो में एक पुलिसकर्मी रामभाटा क्षेत्र में शराब के नशे में वर्दी का धौंस दिखाते हुए लोगों से शराब दिए जाने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक पुलिसकर्मी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर शराब के नशे में चूर होकर राहगीरों को गाली-गलौज कर रहा है।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से लोगों का कानून व्यवस्था पर से भरोसा उठ सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन मामलों में क्या कार्रवाई करता है और क्या इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इन मामलों में संज्ञान लेकर सख्त कदम उठाएगी या फिर यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। रायगढ़ शहर के डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि कल मोहर्रम त्योहार के ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शराब के नशे में दिख रहे हैं इस पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जांच के आदेश दिया है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस के बाद पर करवाई किया जाएगा।
बाइट 01 सुशांतो बनर्जी रायगढ़ डीएसपी.
शॉर्ट्स :- शराब की नशे में पुलिस कर्मियों के वायरल वीडियो,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement