Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

गुर्जर समाज में आक्रोश: सरकार का समय खत्म, महापंचायत की तैयारी!

LSLaxmi Sharma
Aug 02, 2025 15:00:25
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है । एमबीसी आरक्षण से जुड़ा प्रकरण एक बार फिर दिख रहा गुर्जर समाज में उबाल कहा पीलूकापुरा में आठ जून को हुआ था सरकार से समझौता लेकिन 52 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुआ कोई सकारात्मक काम सरकार ने साठ दिन में समझौते पर काम का दिया था भरोसा लेकिन सरकार के ढुलमुल रवैए से समाज में हो रहा आक्रोश व्याप्त ऐसे में सरकार ने के पास है सात दिन का समय उसके बाद गुर्जर समाज आहूत करेगा महापंचायत उसमें समाज जो भी निर्णय लेगा उसके साथ रहेगा राजस्थान का गुर्जर राज्य सरकार द्वारा गुर्जर समाज के लंबित मुद्दों का समाधान नहीं करने से एक बार फिर नाराजगी बढ़ती जा रही है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक सप्ताह में मुद्दों का समाधान नहीं होने पर राज्य सरकार को चेतावनी दी है, साथ ही मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए समझौते की जल्द पालना करवाने की मांग की है। दौसा में मीडिया से मुखातिब होते गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष भूपेश पांचोली ने कहा- आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच 8 जून को हुए समझोतै को 52 दिन बीत गए हैं- निर्धारित 60 दिनों के तय वक्त में सिर्फ एक सप्ताह ही शेष है, लेकिन अभी तक एमबीसी समाज के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में समझौते की पालना नहीं होने से समाज में असंतोष बढ़ रहा है। देवनारायण मंदिर समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल छावड़ी ने कहा कि पीलूपुरा महापंचायत के दौरान राज्य सरकार द्वारा करौली कलेक्टर के माध्यम से ​भेजे गए पत्र में कई वादे करते हुए लंबित मुद्दों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया था। उस समझौते की अवधि पूरा होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक एक्शन नहीं लिया। ऐसे में अब समाज द्वारा आगामी रणनीति तय की जाएगी। सरकार से इन मांगों पर हुआ था समझौता गुर्जर आरक्षण आंदोलन से संबंधित मुकदमों का निस्तारण 2023 में तय की गई प्रक्रिया के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक जिले में नोडल ऑफीसर नियुक्त किया जाएगा। जिससे केसों का निस्तारण जल्दी हो सके। रोस्टर प्रणाली और लंबित भर्ती आदि से संबंधित विभागों से सूचना प्राप्त कर मंत्रीमंडल कमेटी बनाकर 7 दिन में गंभीरता पूर्व विचार किया जाएगा। एमबीसी आरक्षण संचालन की विधि के संदर्भ में मंत्रियों की कमेटी द्वारा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ 7 दिन में बैठक करके विचार किया जाएगा तथा आवश्यक होने पर विधिक राय लेकर निर्णय लिया जाएगा। स्वर्गीय रूपनारायण गुर्जर निवासी झींझन सिकंदरा के एक परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए मंत्रीमंडल समिति द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए पुन समीक्षा कर शीघ्र उचित अभिषंशा की जाएगी। मंत्रीमंडल समिति की बैठक हर 3 माह के अंतराल पर की जाएगी, जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाएंगे तथा इसकी प्रथम बैठक जून माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। देवनारायण योजना व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा प्रतिमाह की जाएगी तथा इसकी बैठक में आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा नामित प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा 5% गुर्जर आरक्षण को नवी अनुसूची में शामिल करने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव अनुमोदित करके केंद्र सरकार को अनुरोध किया जाएगा। बाइट भूपेश पांचोली जिलाध्यक्ष गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति दौसा बाइट कन्हैयालाल छावड़ी अध्यक्ष देवनारायण मंदिर समिति (पगड़ी) में LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Aug 03, 2025 04:18:18
Ratlam, Madhya Pradesh:
/रतलाम रतलाम में विश्व हिन्दू परिषद की मालवा प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में संगठन के विभिन्न स्तरों से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रांत मंत्री विनोद शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि देशभर में लव जिहाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और अब यह प्रतिकार की स्थिति में पहुंच चुका है। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति जैसे संगठन इसके विरोध में सक्रिय हैं और समाज की बहनों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं ताकि वे शिकार न बनें। इसके साथ ही विनोद शर्मा ने भील प्रदेश की उठती मांग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों से आने वाली फंडिंग का इस्तेमाल नक्सली सोच और हिंदू समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज भगवान् राम के साथ रहा है और देवी-देवताओं की पूजा करता है, वह हमसे अलग नहीं है। भील प्रदेश की मांग एक गहरा षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़ना है। बाइट - विनोद शर्मा (प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद रतलाम
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 03, 2025 04:18:05
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, खरसिया रायगढ़ रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने तीन गायों को कुचला। दो गायों की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल। घटना देर रात 12 बजे की, वाहन चालक अज्ञात। आक्रोशित गौसेवा संगठन ने देर रात से किया है चक्काजाम । आवागमन पूरी तरह बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार। संगठन ने दोषियों पर कार्रवाई और वाहनों की रफ्तार कम करने की मांग व समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। खरसिया थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद, प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिला
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 03, 2025 04:17:39
Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर - शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताज़ा मामला शहर के गंज इलाके का है, जहां एक ज्वेलरी शॉप से तीन अज्ञात आरोपी—दो महिलाएं और एक पुरुष—30 नग सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वीओ01 -ये तस्वीरें शहडोल के गंज इलाके की हैं, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका देखकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। वीओ02-घटना के समय दुकान के मालिक शिवांश सोनी किसी जरूरी बैंक कार्य से बाहर थे और दुकान पर उनका छोटा भाई शरद सोनी बैठा था। जब एक ग्राहक को लॉकेट दिखाने की बात आई, तब पता चला कि बैग गायब है। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पूरा मामला साफ हो गया। बाइट01- शरद सोनी (पीड़ित के परिवार से) जब एक ग्राहक को लॉकेट का डिब्बा दिखाने के लिए खोजा गया, तब पता चला वो गायब है। फिर जब सीसीटीवी देखा गया, तो दो महिलाएं और एक पुरुष दिखे जो चोरी करके चले गए थे।" बाइट02- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल) घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 03, 2025 04:17:25
Ratlam, Madhya Pradesh:
सावन का अंतिम दौर... और शिवभक्तों का उत्साह अब दुगुना हो चला है। हर शिवालय में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं। शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारें, श्रद्धा से भरे चेहरे और इंतज़ार कि कब उनका नम्बर आए... और वो भी भोलेनाथ का अभिषेक कर सकें। लेकिन रतलाम शहर के मध्य में एक ऐसा अनोखा शिवधाम है... जहां ना तो आपको लम्बी लाइन में लगना पड़ता है, ना ही इंतजार करना पड़ता है। यहाँ आप जब चाहे, आकर इत्मीनान से शिव पूजन कर सकते हैं। यह स्थान अब महादेव लोक के नाम से चर्चित भी होने लगा है हम बात कर रहे हैं शहर के मध्य स्थित ''''महादेव लोक'''' की... जो दरअसल शंकराचार्य दण्डिस्वामी मठ है। इस स्थान की सबसे बड़ी खासियत है – यहाँ एक नहीं, दो नहीं, बल्कि लगभग 64 शिवलिंग एक ही परिसर में विद्यमान हैं। इनमें से अधिकतर प्राचीन शिवलिंग हैं जो रतलाम के अलग-अलग क्षेत्रों में खुदाई के दौरान मिले और यहां स्थापित किए गए। मुख्य मंदिर के अलावा परिसर में छोटे-छोटे कई मंदिर हैं, और हर कोने में शिव की उपस्थिति है। ऐसे में सावन सोमवार, महाशिवरात्रि या चौरासी पूजा जैसे विशेष पर्वों पर भी यहाँ श्रद्धालु बिना भीड़-भाड़ के, शांति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं। ‘महादेव लोक’ नाम से प्रसिध्द यह स्थान अब रतलाम के शिवभक्तों की पहली पसंद बन चुका है... जहां एक साथ इतने शिवलिंगों की पूजा कर, भक्त अपनी श्रद्धा और साधना को पूर्णता देते हैं... और नजदीक से अनुभव करते हैं भगवान शिव की उपस्थिति। WT_MAHADEW _LOK_64SHIVLING_R. MP4
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 03, 2025 04:16:19
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का लगाया आरोप आरोप है कि झगड़े के दौरान लाठी-डंडों और हथियारों का हुआ इस्तेमाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में एंकर- रावतपुर के गुप्ता कालोनी में शनिवार रात नशेबाजी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में चाकू भी चले। दो लोग घायल हुए है। दरसल रावतपुर के गुप्ता कालोनी निवासी 50 साल प्रभुनाथ ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी सुमित और उसका भाई कौशल शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर कौशल घर से चाकू उठा लाया और हमला कर दिया। उनके पेट और पैर में चोट आई है। आरोप है कि पत्नी को भी आरोपियों ने बेल्ट से पीटा है। वहीं, दूसरे पक्ष के अनुसार मारपीट की शुरुआत प्रभुनाथ ने की थी और उसने ही चाकू मार कर उसके हाथ को जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया
0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 03, 2025 04:16:13
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई ) स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि के लपेटे में फिर आया...फर्जी बाबा। एंकर :--- ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्यवाही करते हुए देहरादून के सेलाकुई थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है। दरअसल सेलाकुई के राजा रोड पर भगवा वस्त्र पहनकर घूम रहे इस संदिग्ध बाबा से जब पुलिस ने पूछताछ की... तो बाबा ने खुद को चमत्कारी बाबा बताते हुए कहा कि वो तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की समस्याओं को ठीक कर देता है। सकती से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अभिषेक नाम का ये फर्जी बाबा हरियाणा के यमुनानगर सदर थाना क्षेत्र के दड़वा गांव का रहने वाला है। जो लोगों को उनके कष्ट दूर करने का झांसा देकर तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों से पैसे ऐंठ लिया करता था । पुलिस ने फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Aug 03, 2025 04:16:06
Lucknow, Uttar Pradesh:
राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण उफनाए नालों ने एक और जिंदगी निगल ली 13 साल के मासूम रिजु की कुकरेल नाले में खेलते वक्त डूब कर मौत हो गई। शनिवार शाम लखनऊ में तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी कुकरेल नाले के पास रहीम नगर इलाके का 13 वर्षीय रिजु अपने दोस्त के साथ बारिश में नहाने और नाले के किनारे खेलने के लिए निकलता है लेकिन देखते ही देखते रिजु नाले के पानी में समा जाता है और साहिल मदद के लिए चिल्लाता रह जाता है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रिजु के परिवार वाले घर में सो रहे थे और वह चुपचाप घर से निकल आया। खबर फैलने के बाद शासन प्रशासन के अधिकारी और जिम्मेदार विभाग के लोग हरकत में आए मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल भी पहुंची एसडीआरएफ की टीम को बच्चे को ढूंढने के लिए लगाया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को ढूंढा गया। बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है लेकिन इसके पीछे जिम्मेदार संबंधित अधिकारी हैं जिनकी लापरवाही से शहर के नाले खुले पड़े हैं कुछ दिन पहले ही ठाकुरगंज इलाके में भी खुले नाले की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। Wt - लोकेशन से
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 03, 2025 04:15:48
Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर-शहडोल से एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है… एक ऐसा मामला, जो साल 2018 से दबा हुआ था, अब फिर से जांच के घेरे में है। दरअसल, एक मामूली वेगनआर कार को झारखंड से बस बताकर NOC ली गई, और इसी के आधार पर पूरे टैक्स घोटाले को अंजाम दिया गया। मामला शहडोल आरटीओ और दीपक बस सर्विस से जुड़ा है, जिसमें आरटीओ के अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। वीओ01-साल 2018… वाहन क्रमांक JH01P4872… दर्ज थी एक बस के नाम से, लेकिन हकीकत में यह गाड़ी थी मारुति की वेगनआर। झारखंड से बस का NOC लाया गया, लेकिन जब जांच हुई तो सच्चाई ने सबको चौंका दिया। यह तो एक छोटी कार थी, जिसे बस दिखाकर टैक्स की चोरी की गई। इस मामले में सबसे बड़ा नाम सामने आया — दीपक बस सर्विस के संचालक विष्णु कांत मिश्रा का। इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाबू अनिल खरे उर्फ अनु, सहायक ग्रेड-2 एमपी सिंह, और अन्य कई लोग जांच के घेरे में आए। शिकायत की शुरुआत वीरेंद्र सिंह की ओर से हुई थी, और तभी से पुलिस की जांच ने रफ्तार पकड़ी। कई सालों तक यह मामला दबा रहा, लेकिन अब फिर खुल गया है। वीओ02-इस पूरे मामले की दोबारा जांच की जिम्मेदारी शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने ली। उन्होंने निर्देश दिया कि इतने वर्षों से लंबित यह केस क्यों अटका रहा — इसकी तह में जाकर पूरा सच सामने लाया जाए। पुलिस की मेहनत और निष्पक्षता का ही नतीजा है कि आज यह घोटाला एक बार फिर उजागर हुआ है और आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। शहडोल में टैक्स चोरी के इस पूरे खेल ने यह साबित कर दिया है कि यदि समय पर सख्त जांच हो और कार्रवाई निष्पक्ष हो तो कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न हो, सच को दबाया नहीं जा सकता। बाइट01- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल) “यह प्रकरण वर्ष 2018 से संबंधित है, जिसमें झारखंड से बस का एनओसी लेकर टैक्स की चोरी की कोशिश की गई थी। जांच में सामने आया कि वह वाहन एक कार थी। मुख्य आरोपी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जांच अब भी जारी है।”
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 03, 2025 04:15:23
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर फ्लाई ओवर एक महीने के लिए होगा बंद पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा फ्लाई ओवर का काम जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस रहेगी मौजूद राजेश शर्मा वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी डिस्टिक सेंटर के फ्लाईओवर को मरम्मत के काम के लिए अगले हफ्ते से बंद कर दिया जाएगा इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस फ्लाईओवर के मरम्मत के काम में लगभग 1 महीने का वक्त लगेगा इसके लिए इस फ्लाईओवर पर इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी ऐसे में वेस्ट दिल्ली खासतौर पर उत्तम नगर जनकपुरी तिलकनगर विकासपुरी सुभाष नगर टैगोर गार्डन राजौरी गार्डन सहित कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को यह जानकारी दी गई है कि अगले हफ्ते से इस फ्लाईओवर से आवाजही बंद होने के कारण या तो इस रुट को अवॉइड करें या फिर समय से पहले निकाल कर अपने गंतव्य तक पहुंचे निश्चित तौर पर मुख्य नजफगढ़ रोड जिसे शिवाजी मार्ग भी कहा जाता है यहां ट्रैफिक की आवाजही 24 घंटे बहुत अधिक रहती है ऐसे में जितने दिन मरम्मत का काम चलेगा उस दौरान लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ेगा।जैसे ही मरम्मत का काम शुरू होगा।ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी ताकि लोग जाम से बच सके। पीडब्ल्यूडी के द्वारा इस कार्य को पूरा किया जाएगा। वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 03, 2025 04:15:08
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--गोवर्धन पुलिस कर रही भक्तों की जान से खिलवाड़ प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित वाहनों की हो रही एंट्री स्थानीय पुलिस को नहीं है परिक्रमार्थीयों की जान की चिंता गोवर्धन में यातायात व्यवस्था राम भरोसे सावन में लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं गिर्राज जी की परिक्रमा एसडीएम,सीओ, थाना प्रभारी के कार्यालय होने के बाद हर रोज बिगड़ रही यातायात व्यवस्था परिक्रमा मार्ग में बाहरी वाहनों की एंट्री करा रही गोवर्धन पुलिस सीएम के आदेश के बाद,एडीएम ,सीओ नहीं करते गोवर्धन स्टे अधिकारी मस्त ,जनता त्रस्त स्थानीय लोगों के साथ एम्बुलेंस तक नहीं मिला रास्ता
0
Report
Aug 03, 2025 04:15:02
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अनुसूची 1 के संरक्षित वन्यजीव अजगर को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा। यह क्रूरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, वन विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना पशु क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठाती है।
15
Report
Aug 03, 2025 04:14:42
Shimla, Himachal Pradesh:

शिमला: 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा सड़क से मलबा हटा रहा बुलडोजर, वीडियो में देखिए खौफनाक मंजर! हादसे में चालक की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब एक बुलडोजर पहाड़ दरकने से सड़क पर आ गए मलवे को हटा रहा था, तभी ऊपर से एक बड़ा चट्टान सीधे बुलडोजर आ गिरा…पर्यटकों ने इस घटना की विडियो अपने मोबइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है
 

0
Report
Aug 03, 2025 04:06:55
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल हिंसा के मामले में नामजद आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क समेत 4 आरोपियों के विरुद्ध जिला न्यायालय की MP/ MLA कोर्ट ने ( BW )वारंट जारी किए है , MP/MLA कोर्ट ने 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती (NBW ) वारंट जारी किए है , संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ,सपा विधायक के बेटे सुहेल इकवाल के खिलाफ नामजद और 2750 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया था , मामले की जांच के बाद 18 जून को SIT ने सपा सांसद वर्क समेत 23 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी । संभल जिला न्यायालय (चंदौसी) की MP/MLA कोर्ट का मामला ।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 03, 2025 04:02:48
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - 10 दिवसीय दशा माता का व्रत का समापन, दशा माता की मूर्तियों के साथ शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 2 नदी समेत जलाशयों में विसर्जन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में दशा माता के 10 दिवसीय व्रत का आज रविवार को समापन हो गया। आधी रात से ही गाजे बाजे के साथ दशा माता की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे, नाचते गाते ओर जयकारों के साथ शोभायात्राएं जलाशयों पर पहुंची।।जहा श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर मूर्तियों का जलाशयों में विसर्जन कर किया और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। बॉडी - दशा माता के दस दिवसीय व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। घरों में स्थापित मूर्तियों का दस दिनों तक पूजा अर्चना ओर भजन कीर्तन के बाद आज आधी रात से ही मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। वृत्तार्थी महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं ने दशा माता की मूर्तियों की आकर्षक झांकियां सजाई। इसके बाद रात से हो गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा का दौर शुरू हो गए। नाचते गाते ओर माताजी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु जलाशयों के किनारे पहुंचे। शहर में भी अलग अलग कालोनियों से शोभायात्रा निकाली गई ।जो शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो नदी पहुंची। जलाशयों के किनारे माताजी की पूजा अर्चना ओर आरती उतारी। इसके बाद विधि विधान के साथ जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान दशा माता के जयकारे गूंज उठे। वही श्रद्धालुओं ने घर परिवार में सुख समृद्धि, खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई। बाइट - व्रतार्थी महिला अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
BSBhanu Sharma
Aug 03, 2025 04:02:34
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा कस्बे में गंदगी से हाल बेहाल, जगह-जगह लगा कचरे का ढेर , ठेकेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर उठा रहा लाखों रुपए प्रतिमाह , जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई ध्यान सरमथुरा , धौलपुर न्यूज सरमथुरा कस्बे में इन दिनों जगह-जगह गंदगी का आलम बना हुआ है। गंदगी की वजह से मच्छर जनित बीमारियों में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद नगर पालिका ठेकेदार सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। निजी फ़र्म द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था के नाम पर करीब 8 लाख रुपए प्रति माह का बिल उठाया जा रहा है। कस्बे वासियों का इन दिनों बाद सवाल बना हुआ है कि आखिर लाखों रुपए के खर्च के बावजूद भी सफाई व्यवस्था क्यों नहीं हो रही। इस संबंध में पालिका के जिम्मेदारों से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन साफ-सफाई को लेकर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। घरों से कूड़ा नहीं उठाने से वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लग जाते हैं। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है,जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढ़ेर आम देखे जा सकते हैं। लेकिन नगर के प्रमुख मार्ग मंदिर रोड के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।यहां से गुजरने वाले लोग भी इस कूड़े से उठने वाली बदबू से परेशान रहते हैं। जबकि कई बार नगर पालिका को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
3
Report
Advertisement
Back to top