Back
अनियंत्रित ट्रक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को रौंदा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम!
RSRAKESH SINGH
FollowJul 13, 2025 04:34:45
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: एकमा बरौली पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने 60 वर्षीय शख्स को रौंदा, मौके पर हुई मौत, ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर हुआ फरार, नाराज ग्रामीणों ने मांझी-बरौली SH-96 को किया जाम, वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग।
घटना के संबध में बताया जाता है मांझी बरौली पथ पर एकमा गंजपर अलिम मिया नामक 60 वर्षीय बृद्ध अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक में उन्हें रौंदते हुए घर टकरा गया, जसके बाद चालक फरार हो गया औऱ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowJul 13, 2025 13:38:17Lucknow, Uttar Pradesh:
।सोनभद्र में तात्रिंक क्रिया के नाम पर आदिवासी लड़कियों के शोषण का मामला सामने आया है ।
अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि आखिर इस पूरे मामले का मास्टर माइंड कौन है ?
wkt/PTC
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 13, 2025 13:38:04Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
सदर तहसील गौरीगंज में कावड़ियों ने बोल बम के साथ उठाई कावड़
पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व जलाभिषेक के बाद निकलेंगे बिहार के सुल्तानगंज
सुल्तानगंज से जल लेने के बाद सभी कांवरिया निकलेंगे देवघर के लिए
बोल बम के साथ गूंजा पूरा अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज सदर
लोगो ने डीजे के साथ जमकर किया कावड़ियों का स्वागत
अमेठी के गौरीगंज सदर से निकला है पहला जत्था
बाइट प्रिंस साहू कांवड़ भक्त
बाइट हरीश कावड़ भक्त
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEATH,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR. मधुबनी में महिला की संदिग्ध मौत,घर मे फंदे से झूलता शव हुआ बरामद।घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है। मृतिका की पहचान केरवा गांव के नीतीश यादव की पत्नी इंद्र देवी (25) के तौर पर हुई है। मृतका का मायका बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव है। सूचना मिलते ही पहुँचे मृतका के पिता रामचंद्र यादव ने पुत्री की हत्या का आरोप उसके पति और सास पर लगाया और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को लटका देने का आरोप लगाया है। साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजन ने बताया पति दहेज चार लाख रुपये डिमांड कर रहा था और लड़की को हमेशा प्रताड़ित करता था।
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 13:37:47Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....बरेली में हिन्दू महासभा ने कांवरियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया, शिविर रामगंगा के निकट महेशपुरा फाटक पर लगाया गया, शिविर में कांवरियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही थीं, इतना ही नहीं अगर किसी कांवरिये की तबियत बिगड़ जाती है तो उसको एडमिट करने की भी सुविधा शिविर में दी जा रही है, आपको बता दें कि बरेली के हजारों की तादाद में कांवरिये कछला घाट से गंगाजल लेकर आते हैं और बरेली नाथ नगरी में शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं,शिविर के आयोजक पंकज पाठक ने बताया कि शिविर 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा,
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
बाइट गौरव महाजन, क्रिटिकल केयर स्पेसिलिस्ट
3
Share
Report
PPPrakash Pandey
FollowJul 13, 2025 13:37:44Mau, Uttar Pradesh:
भीम आर्मी के आजाद रावण पहुंचे मऊ
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
त्रिस्तरीय चुनाव व आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का लिया जायजा
पुलिस का मामला हो पीआरडी का मामला हो किसानों का मामला हो महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मामला हो सभी के विषयों को विधानसभा में उठाने का काम कर रही आजाद समाज पार्टी
कावड़ यात्रा को लेकर दिया बयान
पूरे 1 महीने कावड़ यात्री रहते हैं सड़कों पर
और 15 मिनट नहीं पढ़ने देते मुसलमान को सड़को पर नमाज
सरकार पर
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 13:37:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
लेटे हनुमान मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक पहुंचा गंगा का जलस्तर,,
दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से संगम क्षेत्र हुआ खाली,
संगम क्षेत्र से तीर्थ पुरोहित, घाटिए और नाविकों ने किया पलायन,
सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हुए पुरोहित और नाविक।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं। दोनों नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। संगम जाने का संपर्क मार्ग भी डूब गया है, गंगा का जलस्तर अब लेटे हनुमान मंदिर परिसर की तरफ बढ़ने लगा है, हनुमान मंदिर की सीढ़ियों तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने संगम क्षेत्र में रहने वाले घाटिए, पुरोहित और नाविकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, संगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने सामान को समेट कर सुरक्षित स्थान की तरफ बढ़ रहे हैं। तमाम स्नानार्थी जो संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं उन्हें भी बाढ़ के चलते दूर से ही संगम निहारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गंगा और यमुना के विकराल रूप धारण करने से कई घाट भी डूब गए हैं। जिस रफ्तार से दोनों नदियां बढ़ रहीं हैं, इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वॉक थ्रू... संगम क्षेत्र से
बाइट -- तीन श्रद्धालुओं की
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 13, 2025 13:37:32Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - तालाब में डूबा युवक
एंकर...... धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटा से एक युवक के तालाब में डूबने की खबर सामने आई है.... जानकारी के अनुसार किशोर देवांगन नामक युवक अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब गया था..... काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों और ग्रामीणों को चिंता हुई.... वही तालाब किनारे युवक के कपड़े रखे मिले, जिससे आशंका और गहराने लगी.... तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.. रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.... घंटों की कोशिशों के बावजूद अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.... पुलिस और गोताखोर टीम लगातार पानी के अंदर सर्च कर रहे हैं.... वहीं, तालाब किनारे परिजन और ग्रामीण बड़ी बेचैनी से खड़े हैं, हर गुजरते लम्हे के साथ उनकी उम्मीदें और बेचैनी बढ़ती जा रही है.... फिलहाल पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाईट - अमित बघेल थाना प्रभारी रुद्री
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 13:37:25Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
लेटे हनुमान मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक पहुंचा गंगा का जलस्तर,,
दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर से संगम क्षेत्र हुआ खाली,
संगम क्षेत्र से तीर्थ पुरोहित, घाटिए और नाविकों ने किया पलायन,
सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हुए पुरोहित और नाविक।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं। दोनों नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। संगम जाने का संपर्क मार्ग भी डूब गया है, गंगा का जलस्तर अब लेटे हनुमान मंदिर परिसर की तरफ बढ़ने लगा है, हनुमान मंदिर की सीढ़ियों तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने संगम क्षेत्र में रहने वाले घाटिए, पुरोहित और नाविकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, संगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने सामान को समेट कर सुरक्षित स्थान की तरफ बढ़ रहे हैं। तमाम स्नानार्थी जो संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं उन्हें भी बाढ़ के चलते दूर से ही संगम निहारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गंगा और यमुना के विकराल रूप धारण करने से कई घाट भी डूब गए हैं। जिस रफ्तार से दोनों नदियां बढ़ रहीं हैं, इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वॉक थ्रू... संगम क्षेत्र से
बाइट -- तीन श्रद्धालुओं की
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 13:36:16Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर जिले में लगातार बारिश होने से सेकड़ो किसानों की फसले तबाह हो गई, बन्ने नदी के आसपास लगे किसानो की फसले पानी के साथ बह गई,
किसानो की फसलों में लगाई गई लागत का नुकसान हुआ है अब किसानों ने सरकार से राहत राशि की मांग की,
ग्राम झमटुली,पूतरयान,हरपुरा,ओटा पुरवा,कटारा, चौका,कोडन, सलैया,रमपुरा कई गांव की किसानों की फसलों में नुकसान हुआ,कई गांव की आस्था का केंद्र धार्मिक स्थान श्री रामघाट धाम मंदिर झमटुली में बन्ने नदी उफान पर आने से तबाह हो गया ,तीनो तरफ से बाउंड्रीवाल बह गई तो अंदर पेङ व मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया,लाखो का नुकसान हो गया।
लगातार बारिश होने से बन्ने नदी का पुल भी दोनो तरफ क्षतिग्रस्त हो गया , देवगांव से देवरा मुख्य मार्ग से आवागमन बंद है ,ग्राम झमटुली सरपंच प्रतिनिधि ने धार्मिक स्थान तबाह होने पर सांसद विधायक से सहायता की मांग की है वही किसानो के लिए भी मदद की गुहार लगाई।
बाइट-राजू पटेल, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम झमटुली
बाइट-गंगा पटेल,किसान
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 13, 2025 13:35:48Munger, Bihar:
अनोखी भक्ति : भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होके आंखों में पट्टी लगा के डाक बम चल पड़ा बाबा बैधनाथ नगरी।
मुंगेर : सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा के भक्तों के अलग अलग मनोकामनाएं लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार जा रहे हैं ।कोई भक्त अपने परिवार की सुख -समृद्धि की कामना को लेकर जा रहे है तो किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर दो ऐसे भोले बाबा का भक्त रविवार को दिखे , जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
झारखंड के डाल्टनगंज , पलामू के रहने वाले विनोद अग्रवाल और बिहार के खगड़िया जिला के सुधांशु बम सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर डाक बम के रुप में अपने आंखों में पट्टी बांध और बिना देखे नयन बंद कर सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर देवघर की ओर पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ बाबा नगरी जा रहे हैं। उनके दृढ़ विश्वास और अटूट श्रद्धा को देख कर लोग बस यही कह रहे है कि उनकी मनोकामना बाबा भोले नाथ पूर्ण कर दे, जो उन्हें इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी आगे बढ़ने का साहस साथी बम हाथ पकड़ कर साथ दे रहे हैं। वही विनोद अग्रवाल बम ने बताया कि हमारे भारत में बहुत बुरा न्यूज़ आ रहा था। बहुत मन घबरा रहा था कि भारत में ऐसा क्यों हो रहा है। बलटाल में हादसा हुआ कितने यात्री की मौत एवं जख्मी हुए। प्लेन क्रैश अहमदाबाद में हुआ। केदारनाथ में भी हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। तो मन बहुत आहत हो चुका था। हमारा परिवार हमारा समाज और हमारा भारत सुरक्षित रहे इस मन्नत को पूरा करने के लिए आंखों में पट्टी लगाकर नयन बंद यात्रा कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि नयन बंद यात्रा क्रम में बाबा को मैं हमेशा अंदर देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं। यह पट्टी मैं बाबा के दरबार में खोलूंगा और साक्षात दर्शन करूंगा। वहीं खगड़िया के सुधांशु बम से पूछे जाने पर कहा कि सबकी अपनी-अपनी भक्ति है और बाबा बैद्यनाथ के प्रति आस्था है।
बाइट : विनोद अग्रवाल बम
बाइट : सुधांशु बम
4
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 13:35:25Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के खेतको में दामोदर नदी पर बना पुल हुआ जर्जर। कभी भी हो सकता था बड़ा हादसा। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुल पर लगाया गया बेरिकेटिंग। पुल पर बड़े वाहनों की आवागमन पर लगी रोक।
बताते चले की बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार व बेरमो प्रखंड को जोड़ने वाली खेतको जारंगडीह दामोदर नदी पर बना पुल छतीग्रस्त हो जाने की वजह से पूल पर दोनो छोर से बेरिकेटिंग कर दिया गया है जिससे बड़े वाहनों का पुल के ऊपर से आवागमन न हो सके।
बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर ये बेरीकेटिंग एवं सुचना बोर्ड लगाकर सुरक्षा को देखते हुए बड़े वाहनों की आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ज्ञात हो कि उक्त पुल 2011-12 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था लेकिन कुछ ही सालों बाद पुल की लगभग 8 पिलर काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण बाद बड़े वाहनों की आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बाइट -- स्थानीय
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 13, 2025 13:35:15Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- हरदा में हुए लाठीचार्ज के विरोध में करणी सेना का आक्रोश आगर मालवा जिले की सड़कों पर भी नजर आया। आक्रोशित करणी सैनिकों ने आज इंदौर-कोटा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
वीओ- ये तस्वीरें हैं आगर मालवा जिले के तनोड़िया और सोयत की… जहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। सोयत में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की, तो वहीं तनोड़िया में कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।
वीओ - हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वीओ- इस बीच तनोड़िया में पुलिस ओर पर्दशन करता के बिच नोक जोख भी हुई ओर करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया, जबकि सोयत में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश करते नजर आए।
बाइट - मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर
बाइट - मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आगर
वीओ- फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 13:35:06Satna, Madhya Pradesh:
एंकर:मध्य प्रदेश के सतना से बेहद हैरान परेशान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल के नाबालिग छात्र ने छात्रावास के अंदर खुद खुशी की नाकाम कोशिश की है,घटना मुख्तियार गंज स्थित अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास की है जहां आठवीं के छात्र जो माझगंवा तहसील के देवरा गांव का रहने वाला है,छात्रावास के वार्डन अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र सेंटर प्वाइंट स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था जिसे दो दिन पहले उसके परिजन छात्रावास में भर्ती करके गए थे बताया रविवार की सुबह वह रो रहा था तो परिजनों से बात भी कराई थी बावजूद छात्र मायूस था और दोपहर लगभग ढाई बजे जब सभी बच्चे हाल में कैरम खेल रहे थे तभी छात्र ने तार से फांसी लगाने की नाकाम कोशिश की जिसे गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां गंभीर छात्र का इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया खुद खुशी की नाकाम कोशिश का कारण अज्ञात है वही इस घटना पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर आवश्यक जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइट:
अतुल सिंह सोलंकी
(छात्रावास वॉर्डन अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास मुख्तियार गंज सतना)
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 13:34:57Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के कुंभलगढ़ से बड़ी खबर,
तालाब में डूबे दो बच्चे,मिल रही मौत की सूचना,
पीपला पंचायत के जड़पा गांव के तालाब की घटना,
घटनास्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा,
सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके के लिए हुई रवाना,
फिलहाल अभी किसी भी अधिकारी ने नहीं की है इन बच्चों के मौत की पुष्टि,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 13:34:43Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : लाखों रुपए की चोरी के प्रकरण में न्यायालय ने दो आरोपियों को किया दोष मुक्त
मौलासर थाना क्षेत्र में 2022 में हुई लाखो रुपये की चोरी के प्रकरण में किया दोष मुक्त
पुलिस द्वारा लाखो रूपए की चोरी के प्रकरण में कुल 6 लोगों को बनाया गया था आरोपी
अन्य 4 आरोपियों को न्यायालय ने किया मफ़रूर घोषित
चार आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं होने पर की उनकी जमानत जब्त
एंकर _डीडवाना उपखंड क्षेत्र के मौलासर थाना में दर्ज लाखों रुपए की चोरी के प्रकरण में न्यायालय का फैसला आया है। जिसमें से छ आरोपियो में से 2 आरोपियों को न्यायालय के द्वारा साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त किया गया है। वही चार आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनकी जमानत जब्त कर उन्हें मफ़रूर घोषित किया है। आपको बता दे की 5 जून 2022 को पीड़ित रहमान ने बताया की उनके घर के स्टोर रूम में रखे बक्से में से 7 लाख 50 हजार नगद रूपये और सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की घटना हुई जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुई जाँच में राकेश, मनीष, कमल, जसवन्त, कैलाश, राजेन्द्र के विरूद्ध 6 जनवरी 2023 को अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर आज न्यायलय द्वारा एक फैसला दिया गया है। जिसमे सबूतों के आभाव में कैलाश व राजेन्द्र दोषमुक्त घोषित कर दिया गया।
0
Share
Report