Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

भक्तों की अनोखी भक्ति: आंखों में पट्टी बांधकर चल पड़े बाबा बैधनाथ नगरी!

PKPrashant Kumar
Jul 13, 2025 13:35:48
Munger, Bihar
अनोखी भक्ति : भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होके आंखों में पट्टी लगा के डाक बम चल पड़ा बाबा बैधनाथ नगरी। मुंगेर : सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा के भक्तों के अलग अलग  मनोकामनाएं लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार जा रहे हैं ।कोई भक्त अपने परिवार की सुख -समृद्धि की कामना को लेकर जा रहे है  तो किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर दो  ऐसे भोले बाबा का भक्त रविवार को दिखे , जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। झारखंड के डाल्टनगंज , पलामू के  रहने वाले विनोद अग्रवाल और बिहार के खगड़िया जिला के सुधांशु बम सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी  गंगा से जल भरकर डाक बम के रुप में अपने आंखों में पट्टी बांध और बिना देखे नयन बंद कर  सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर देवघर की ओर पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ बाबा नगरी जा रहे हैं। उनके दृढ़ विश्वास और अटूट श्रद्धा को देख कर लोग बस यही कह रहे है कि उनकी मनोकामना बाबा भोले नाथ  पूर्ण कर दे, जो उन्हें इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी आगे बढ़ने का साहस साथी बम हाथ पकड़ कर साथ दे रहे हैं। वही विनोद अग्रवाल बम ने बताया कि हमारे भारत में बहुत बुरा न्यूज़ आ रहा था। बहुत मन घबरा रहा था कि भारत में ऐसा क्यों हो रहा है। बलटाल  में हादसा हुआ कितने यात्री की मौत एवं जख्मी हुए। प्लेन क्रैश अहमदाबाद में हुआ। केदारनाथ में भी हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। तो मन बहुत आहत हो चुका था। हमारा परिवार हमारा समाज और हमारा भारत सुरक्षित रहे इस मन्नत को पूरा करने के लिए आंखों में पट्टी लगाकर नयन बंद यात्रा कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि नयन बंद यात्रा क्रम में बाबा को मैं हमेशा  अंदर देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं।  यह पट्टी मैं बाबा के दरबार में खोलूंगा और साक्षात दर्शन करूंगा। वहीं खगड़िया के सुधांशु बम से पूछे जाने पर कहा कि सबकी अपनी-अपनी भक्ति है और बाबा बैद्यनाथ के प्रति आस्था है। बाइट : विनोद अग्रवाल बम  बाइट : सुधांशु बम 
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top