Back
बुजुर्ग महिला ने लड्डू गोपाल की आंखों की जांच करवाई, जानें क्यों!
SDShankar Dan
Aug 22, 2025 05:30:36
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बुजुर्ग महिला मनफुल देवी ने नेत्र कुम्भ स्थल पर आँखों कि जाँच करवाई,
अपने साथ लाई लड्डू गोपाल की भी नेत्र कुम्भ मे आंखों कि जांच करवाई
रामदेवरा, जैसलमेर
बाबा रामदेव भादवा मेले में आने वाले सभी भक्तों के लिए सक्षम संस्था की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच की जा रही है ऐसे में जो भी लोग यहां पहुंच रहे हैं वह अपनी आंखों की जांच शिविर स्थल पर पहुंचकर करवा रहे हैं.....ऐसे में ही एक अनोखा नजारा यहां देखने को मिला जयपुर से बुजुर्ग महिला मनफुल देवी अपने आंखों की जांच करवाने नेत्र कुंभ स्थल पर पहुंची वह इसके पश्चात उसने अपने साथ टोकरी मे लेकर चल रही लड्डू गोपाल का भी नामांकन जांच के लिए करवाया वह चिकित्सकों से मनुहार करने लगी व बोली कि मेरे लड्डू गोपाल के भी आंखों की जांच कर दो... मैं इसे बच्चों की तरह रोज नहलाना धुलाना भोजन कराना सभी तरह की सेवा कार्य करती हूं तो यह मेरे लिए छोटा सा जीवित बच्चे की तरह ही है..... कहीं उनकी आंखों की रोशनी तो कम नहीं हो गई है महिला की मासूमियत देखकर चिकित्सक ने भी लड्डू गोपाल के मशीन के सामने रखकर उनके आंखों की जांच की वह बताया कि लड्डू गोपाल के आंख बिल्कुल सही है....... तब उसे महिला ने चिकित्सक का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया भक्त और भगवान के बीच कितना अटूट रिश्ता होता है इसका अनोखा नजारा आसपास के लोगों ने भी देखा....... वह चिकित्सक व अन्य लोगो ने उसे महिला का आभार व्यक्त किया..... ऐसे अलग-अलग नजारे इन दिनों यहां पर देखने के लिए मिल रहे हैं नेत्र शिविर स्थल पर देश भर से आने वाले बच्चे से लेकर वृद्ध तक अलग-अलग तरह के लोग यहां पर जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.....ऐसे मे सक्षम संस्था के पदाधिकारी का कहना है कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि सभी लोग जो धार्मिक स्थल रामदेवरा आ रहे हैं उनकी आंखों की जांच निशुल्क हो.... वह उन्हें चश्मा प्रदान किया जाए प्रतिदिन ओस्तन तीन से चार हजार लोगों के आंखों की जांच नियमित रूप से की जा रही है वह उन्हें चश्मा प्रदान किया जा रहा हैl
बाइट :-सक्षम संस्थान पदाधिकारी
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने किया स्वामी विवेकानंद माडल विद्यालय का औचक निरीक्षण, कक्षा,कक्ष, एम डी एम कक्ष का किया निरीक्षण, साथ ही कृमि उर्मी दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को एलबेंडाजोल दवाई की वितरित इस दौरान छात्र छात्राओं से विद्यालय के बारे में ओर संस्था प्रधान से जानकारी ली साथ ही स्कूल के भवन ओर शिक्षकों के जो पद रिक्त है उनकी जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को जल्द पद भरने के निर्देश दिए
4
Report

Bellampalle, Telangana:
తాండూర్ మండలం నర్సాపూర్ ఆదివాసీ గూడెంలో శుక్రవారం సీపీఎం నాయకులు పర్యటించారు. లచ్చు పటేల్ గూడెంలో ఇటీవల వర్షాలకు తెగిపోయిన బ్రిడ్జి రోడ్డును వారు పరిశీలించారు. జిల్లా కార్యదర్శి సంకె రవి మాట్లాడుతూ ఆదివాసీలపై కేంద్ర, రాష్ట్ర ప్రభుత్వాలు కక్షపూరితంగా వ్యవహరిస్తున్నాయాన్నారు. తక్షణమే అధికారులు స్పందించి బ్రిడ్జి నిర్మాణ పనులు చేపట్టకపోతే ఎమ్మెల్యే క్యాంపు కార్యాలయం వరకు లచ్చు పటేల్ గూడెం నుంచి పాదయాత్ర చేపడతామని, క్యాంపు కార్యాలయం వద్ద నిరాహార దీక్ష చేపడతామని హెచ్చరించారు
5
Report
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
अवैध मादक पदार्थ मामले में डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गश्त के दौरान डग आगर मार्ग पर तुलजा भवानी मंदिर के पास मोटरसाइकिल से आ रहे व्यक्ति की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ एम डी एम ए 6.98 ग्राम सहित 2 लाख 70 हजार रूपये किए बरामद आरोपी कृष्णा भारतीय निवासी नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जप्त, पुलिस आरोपी से रूपये और मादक पदार्थ मामले में कर रही पूछताछ
8
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली। तहसील आंवला क्षेत्र के ग्राम आजमपुर निवासी राकेश अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। राकेश का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग ने उसकी एक भैंस और चार बकरियां चोरी कर लीं।पीड़ित ने बताया कि उसने पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय थाने में की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। राकेश ने आरोप लगाया कि दबंगई के दम पर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं।
4
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश देवरिया जिला जहां- स्वर्गीय विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी की पांचवीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक गांव पर आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते के लिए हजारों लोग पहुंचे थे।उनके सुपुत्र श्री अजय प्रताप सिंह पिंटू (पूर्व विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशी, देवरिया) ने कहा-
“मेरे पिता श्री जन्मेजय सिंह जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित, पिछड़े, दलित और उपेक्षित वर्गों की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने सदैव उन वर्गों के अधिकारों की बात की, ।
12
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 22, 2025 07:18:58Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर लगातार हो रही बारिश की वजह घर के छत पर पानी जम जा रहा है. वंही बारिश के कारण गमला में पानी जमा होने की वजह से डेंगू होने की ज्यादा संभावना होती है। छोटा गोबिंदपुर में बढ़ते डेंगू के मामले डेंगू एवं भोला बगान में डेंगू संभावित की मौत के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा भोला बगान में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।इस क्रम में जिस घर में निधन की बात कही जा रही है। उनके घर के ऊपर बहुत ज़्यादा जल जमाव देखा गया ।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा कि डेंगू स्वच्छ जल में मच्छर के होने से होता है ।इसी लिए लोगों को ख़ुद जागरूक होना होगा ताकि इससे भी सतर्कता बरती जा सके,एवम् इस बीमारी को दूर भगाया जा सके ।जिला परिषद् कार्यालय में निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर भी वितरण किया जा रहा है ।
बाईट : डॉ परितोष सिंह (जिला परिषद)
11
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 22, 2025 07:18:45Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- परसरा चौराहे पर मजदूरों से मारपीट का वीडियो वायरल
ANCHOR-- कौशांबी जिले में अराजक तत्वों ने मजदूरों को बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी परसरा चौराहे का है।
VO- कोखराज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों का आतंक देखने को मिला। भरवारी परसरा चौराहे पर गुरुवार रात 8 बजे मजदूरी कर लौट रहे तीन मजदूरों पर आधा दर्जन दबंगों ने लाठियों, डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल मजदूर ज्ञान बाबू और गन्ना मोहल्ले के नाते दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने पहुंचे थे। तभी दबंगों ने उन्हें और उनके साथियों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात पीड़ितों ने कोखराज थाने में लिखित शिकायत दी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
12
Report
APAmbarish Pandey
FollowAug 22, 2025 07:18:36Delhi, Delhi:
Centre significantly increases in fees for the renewal of vehicle registration, particularly for older vehicles.
The move aims to discourage 15 years and older vehicles in the country
Govt has increased the fees for renewing vehicle registration.
- Invalid carriage: ₹100
- Motorcycle: ₹2,000
- Three-wheeler/Quadricycle: ₹5,000
- Light motor vehicle: ₹10,000
- Imported motor vehicle (2 or 3 wheels): ₹20,000
- Imported motor vehicle (4 or more wheels): ₹80,000
- Other vehicles: ₹12,000
- These fees don't include Goods and Services Tax (GST)
- Vehicles older than 15 years can be registered for up to 20 years from the date of first registration.
Hike in re-registration of vehicles will be applicable in the country except Delhi -NCR
Ministry of Road Transport and Highways has issued these new rules related to the Central Motor Vehicles Rules, 1989.
12
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 22, 2025 07:18:30Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया थाना गोपीगंज, थाना भदोही, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान ग्राम बैंदाखास बहद में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर तीन अपराधियों से मुठभेड़ हुई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रतापगढ़ के सुनील कुमार सरोज और रमेश कुमार सरोज तथा प्रयागराज निवासी मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन शामिल हैं। इनके कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ हुई पुलिस फायरिंग में सुनील और रमेश के पैरों में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है।
वीओ 1—पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों अपराधी शातिर गिरोह का हिस्सा हैं, जिनके विरुद्ध भदोही, प्रयागराज, कौशांबी और रायबरेली जिलों में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। भदोही जनपद के विभिन्न थानों में भी इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं यह गिरोह बैंकों से पैसा निकालने वाले अनपढ़ और बुजुर्ग लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करता था। ये अधिक पैसा देने का लालच देकर नकली नोट थमा देते और असली नोट लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े अपराधी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। उच्चाधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट—अभिमन्यु मांगलिक,एसपी भदोही
12
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 22, 2025 07:18:20Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --ट्रेन हादसे मे 2 की मौत
रिपोर्ट--राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --धामपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है… जहां दो किशोर ट्रेन की चपेट में आकर हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए। दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते वारिस थे। अब मां-बाप का सहारा छिन गया है… और गांव की गलियों में सिर्फ मातम और सन्नाटा पसरा है। देखिए ये रिपोर्ट।”
वीओ --गुरुवार देर शाम धामपुर कस्बे के पास गांव मोहड़ा में एक चीख ने पूरे गांव को दहला दिया। रेलवे लाइन पार कर रहे 18 वर्षीय प्रिंस और 17 वर्षीय शिवम अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों लहूलुहान हालत में गिर पड़े। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।जैसे ही ये खबर गांव पहुँची… हर घर से चीख-पुकार की आवाज़ें आने लगीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों ही परिवारों की आंखों का तारा… अब हमेशा के लिए चला गया।
प्रिंस जम्मू में नौकरी करता था। इस बार रक्षाबंधन पर घर आया हुआ था और वापसी की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन जाने से पहले ही मौत उसे अपने साथ ले गई।वहीं शिवम अपने घर का इकलौता बेटा था। तीन साल पहले उसकी एक बहन का भी देहांत हो गया था। अब घर में सिर्फ दो बहनें और मां रह गई हैं… मां खुद विकलांग हैं। बेटे की लाश को देखकर वह बार-बार बेसुध हो जाती हैं।
गांव वाले बताते हैं कि रेलवे ट्रैक बीचोंबीच आबादी से गुजरता है। रोज़ बच्चे और ग्रामीण इस ट्रैक को पार करते हैं। लेकिन कोई फाटक, कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं। आए दिन जानवर और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
शुक्रवार को गमगीन माहौल में दोनों किशोरों की शव यात्रा निकली। पूरा गांव इस अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा। गलियों से गुजरते हुए हर कोई आंसू पोंछता नजर आया। शेरकोट बैराज पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। चिताओं की लपटें उठीं तो गांव के आंसू और भी गहरे हो गए।
बाइट -होरी सिंह पूर्व प्रधान
बाइट --उमेश चौहान स्थानीय निवासी
13
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 22, 2025 07:18:14Delhi, Delhi:
जो शख्स संसद की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था उसका नाम राम कुमार बिंद है
उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला है
सूरत की फैक्ट्री में काम करता है
3 दिन पहले सूरत से निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा
रास्ते में इसका समान भी किसी ने छीन लिया था
संसद के पास जामुन के पेड़ पर चढ़ा हुआ था, दीवार फांदने की कोशिश किया उसी दौरान CISF के जवानों ने पकड़ लिया
राम कुमार बिंद बार बार यही बोल रहा है " भटक गया, भटक गया"
किसी तरह के नशे में लग रहा है, बहुत मुमकिन है कि ट्रेन में जहर खुरानी गैंग ने निशाना बनाया हो
इसके भाई से एजेंसी के लोगों ने बातचीत कर ली है
12
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 22, 2025 07:18:09Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले के ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी ऊफान पर, उत्तर प्रदेश के माताटीला डैम से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी दोनों नदियां उफान पर हैं, जिला प्रशासन ने नदी के किनारों पर अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही लाउडस्पीकर से लगातार एनाउसेंट भी किया जा रहा है।
12
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 22, 2025 07:18:02Ramban, :
Spl Story;LMD Ramban Intensifies Market Inspections to Ensure Fair Trade Practices
Slug-2208ZS_RBN_LMD_TRADE_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Ramban
Anchor:Continuing its drive against unfair trade practices, the Legal Metrology Department (LMD) Ramban, under the supervision of the Controller Legal Metrology, has stepped up market inspections across the district to enforce fair pricing, quality standards, and compliance with the Legal Metrology Act.
The team verified weights and measures, check accurate volume in packaged goods, and preventing unfair practices like short-weighment or overcharging.
In Banihal, the enforcement team conducted intensive inspections at various locations including the main town and adjoining markets.
A joint inspection led by Kuldeep Raj, Assistant Controller LMD Ramban, along with Uttam Sharma, Inspector Legal Metrology Batote, and other officials, covered nearly 50 traders. President Beopar Mandal Banihal, Shahdaab Wani, also accompanied the team during the inspection.
During the drive, LMD officials along with the Police and other departments collected on-the-spot penalties worth ₹10,000 from violators for various offences including lack of rate lists, expired goods, and improper labeling.
Speaking on the occasion, Controller Kuldeep Raj reaffirmed the department’s dedication to protecting consumer rights and ensuring strict adherence to trade laws.
“Traders must follow the Legal Metrology Act and maintain quality standards while selling essential commodities,” he stated.
He added that market inspections will continue in the coming days with special emphasis on frozen food storage, meat quality, and expiry dates of perishable items, to safeguard public health.
Shopkeepers were strictly instructed to display valid rate lists, avoid overcharging, and maintain clean and hygienic conditions in their establishments.
Feed.
Shots
Bytes
1. Kuldeep Raj, Assistant Controller LMD Ramban.
2. Shahdaab, President Beopar Mandal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
11
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 22, 2025 07:17:43Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबार मोड़ के पास एनएच 39 पर एक यात्री बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई । इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई । हालांकि, मृतकों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है लेकिन मृतकों में से एक के पास ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो अब्दुल हसीम सरवर के नाम पर है । ड्राइविंग लाइसेंस धारक उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं । बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग कहीं जा रहे थे । इसी दौरान देवबार मोड़ के पास मोटरसाइकिल की सामने से आ रही एक यात्री बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बस के साथ कई फीट तक घसीटती चली गई इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची । हालांकि, मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज रही है मृतकों की पहचान की पुष्टि के भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
12
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 22, 2025 07:17:14Madhepura, Bihar:
मधेपुरा में ग्रामीण कार्य विभागीय सड़क निर्माण एजेंसी के मुंशी की पिट पीटकर हत्या, रंगदारी नहीं देने पर गाँव के हीं दबंग मुखिया सह राजद नेता सुशील यादव व उनके गुर्गो ने दिया घटना को अंजाम, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र का है। जहाँ मधेपुरा में अपराधियों ने ग्रामीण कार्य विभाग के सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के मुंशी की अपराधियों ने पिट पीटकर हत्या कर दी। बता दें कि सांसनीखेज़ घटना मधेपुरा और भागलपुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र से सटे गरैया टोला से ढोलबज्जा जाने वाली सड़क की है। वहीं मृतक की पहचान राजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 12 भटगामा गोठ बस्ती निवासी जयकिशोर यादव के 24 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वैभव कुमार बीते गुरुवार की देर शाम ढोलबज्जा जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण का काम करवा रहे थे। तभी हथियारों और लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दस्तक दी और पहले लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। जब वैभव ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उनके शरीर में आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगीं है। वहीं घटना के ततपश्चात् तत्काल गंभीर रूप से घायल वैभव को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। मायागंज अस्पताल में मरने से पहले पुलिस को दिए गए बयान में घायल वैभव ने वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सुशील यादव,उनके पुत्र भाई और 4–5 अज्ञात लोगों का नाम लिया है। वैभव ने बताया था कि सुशील यादव उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी 30 जुलाई को सुशील यादव के बेटे आकाश यादव एवं सहयोगियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उन्होंने चौसा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।
मृतक की भावी ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान पहले भी उनके देवर के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि समय पर कार्रवाई होती तो आज मेरे देवर की जान नहीं जाती। इतना हीं नहीं गाँव के ग्रामीण अनिल यादव ने बताया कि पूर्व मे भी वार्ड संख्या 12 स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जहाँ सड़क निर्माण कार्य मे लगे मुंशी से रंगदरी की मांग की जा रही थी रंगदरी नहीं देने पर दबंग मुखिया प्रतिनिधि सुशील यादव व उनके पुत्र तथा भाइयो के अलावे अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। साथ उन्होंने बताया कि घटना के बाद खुद सुशील यादव और चार लोगों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है। हालांकि इस मामले को लेकर
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बाइट : रिमझिम कुमारी, मृतक के भाभी.
बाइट : अनिल यादव, ग्रामीण।
बाइट : अविनाश कुमार, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज/ मधेपुरा।
13
Report