Back
जशपुर में मितानिन का अद्भुत साहस: नवप्रसूता को पीठ पर लादकर अस्पताल ले गई!
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 03, 2025 09:01:52
Kere, Chhattisgarh
बिग ब्रेकिंग जशपुर -
जशपुर में सामने आया मितानिन की कर्तव्यपरायणता का वीडियो,
नवप्रसूता को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने,
नवप्रसूता को पीठ पर लादकर नदी पार करा रही है मितानिन,
नदी का पुल टूट जाने से नवप्रसुता के घर तक नहीं पहुंच पाया एम्बुलेंस,
घर से अस्पताल तक डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर तय कर नवप्रसूता पहुंची अस्पताल,
घर पर प्रसव होने के बाद जच्चा बच्चा को ले जाया जा रहा था अस्पताल,
जच्चा बच्चा दोनों हैं स्वस्थ,
ग्रामीणों ने टूटे पुल को जल्दी बनाने की मांग,
मनोरा विकासखण्ड के सोनक्यारी (सतालूटोली) का मामला।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 18, 2025 06:36:41Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1807ZUP_AMR_ACCIDENT_R1
एंकर अमरोहा जनपद में हुए स्कूली वैन और पिकअप के टक्कर में ताजा अपडेट सामने आया है इस हादसे में स्कूल वैन में सवार एक छात्र और एक स्कूल टीचर की मौत हो गई है जिसकी पुष्टि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने की है उनके मुताबिक हादसे में 9 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहसौली की स्कूल वैन और सामने से आ रही पिकअप की जोरदार टक्कर में 5 वर्षीय छात्रा अनन्या और 23 वर्षीय शिक्षिका निशा की मौत हो गई, जबकि चालक समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे और एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख-पुकार से इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया,
हादसे में घायल सभी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, यह हादसा स्कूली वाहनों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक और भयावह उदाहरण बनकर सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
बाइट निधि गुप्ता वत्स डीएम अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 18, 2025 06:36:26Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में फिर से होने लगी वृद्धि,
जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा के चलते नदियों में लहरें भी उठ रहीं,
लहरों के चलते गंगा और यमुना के किनारे खड़ी दो सौ नावें डूबी।
एंकर --
संगम नगरी में गंगा और यमुना के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है। दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ तूफान से उठ रहीं लहरें संगम क्षेत्र में रहने वालों के लिए मुसीबत लेकर आई हैं। गंगा और यमुना में तेज लहर होने के चलते करीब 200 से अधिक नावें डूब गई हैं, 50 से अधिक नावें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गंगा और यमुना में उठ रहे तूफान से नाविक भी परेशान हैं। नाविकों का कहना है कि उनकी रोजी रोटी का यही नावें सहारा हैं। कई दिनों से बाढ़ तो उन्हें परेशान कर ही रही है, अब बाढ़ में लहरें होने से गंगा और यमुना के तट पर खड़ी नावें डूब रहीं हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो रही हैं। दो दिनों से गंगा और यमुना के जलस्तर में गिरावट आई थी, लेकिन एक बार फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा के चलते उठ रहीं लहरें डरा रहीं हैं। नाविक खौफजदा हैं।
बाइट -- कुलदीप, नाविक
बाइट -- सोनू निषाद, नाविक
4
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 18, 2025 06:36:11Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
बीस घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश मे हालत हुये बेकाबू ,गांवो का संपर्क मुख्यालय से टूटा ,नदी -नालो का पानी गांवो मे घुसा ,प्रशासन की टीम नदी नालो के उफान वाले गांवो मे लगातार कर रही संपर्क ,नदी नाले उफान के बाद भी जान जोखिम लेकर पार कर रहे है ग्रामीण , ,लगातार बारिश से किसानो के खेत तालाब बने ,किसानो को भारी नुकसान ,तालाब खेत बनने पर किसान अभी तक नही कर पाये है खेतो मे बुबाई ,शहर के हालत भी बिगडे ,प्रशासन लगातार बारिश के पानी से परेशान लोगो का कर रहा है रेश्क्यू ।
बाईट-आखिल राठौर -एसडीएम
बाईट-तुलसी दास विश्वकर्मा -ग्रामीण
4
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 18, 2025 06:36:04Gaya, Bihar:
गयाजी में दी खौफनाक मौत: गांव के दबंगों ने किसान को घर से खींचकर पीट- पीटकर किया अधमरा, बिजली का तार बांध कर लगाया करंट, मौत
बिहार के गया जी में थोड़ी सी बात को लेकर गांव के दबंगों ने एक किसान की खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है।गांव के दबंगों ने पहले किसान को घर से खींच कर जमकर पिटाई की फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया। उस तार में करंट प्रवाहित कर किसान की दर्दनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान गया जी जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में पहचान हुई है। फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव में दबंगों ने एक किसान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।बताया कि ननकू यादव का अपने ही जान पहचान के रहे दबंग व्यक्ति से बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हो गया था। ननकू यादव ने दबंग की धमकी का पलटवार जवाब दिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर आने लगे। दबंगों को घर की ओर आता देख ननकू यादव भूसे के घर में जाकर छुप गया। लेकिन दबंग वहां स खींच कर बाहर निकाल लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट कर अधमरा करने के बाद भी दबंग का मन नहीं भरा, तो उन्होंने पास में ही रहे खेत की ओर ले जाकर पहले से रखे बिजली तार उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में बिजली करंट प्रवाहित कर दी। बिजली करंट जैसे ही प्रवाहित हुई, ननकू यादव की तड़प- तड़प कर मौत हो गई। उस दौरान ननकू यादव जान नहीं मारने की गुहार लगाता रहा था। लेकिन, दबंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इस संबंध में मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई ननकू यादव का अपने ही गांव के दबंग प्रवृत्ति के रहे ज्ञानी यादव से विवाद हो गया था। बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हुआ था। इस बात को लेकर जब धमकी दे रहे थे। ननकू यादव ने गलती कर दी कि उसने पलट कर जवाब दे दिया। इसके बाद घर से खींचकर मारपीट की और फिर तार से बांधकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर उसकी सरेआम हत्या कर दिया। वही पीड़ित परिवार के लोगों ने मांग की है कि घटना में ज्ञानी यादव के अलावा अन्य दबंग शामिल है। इन सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि अपराधियों को कङी सजा दी जाए। वहीं मृतक ननकू यादव की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। पत्नी पूरी कहानी बताती है, कि कैसे एक छोटे से भी बात के बाद दबंगों ने हमला किया। पहले मारपीट कर गंभीर किया और फिर बिजली करंट दिया। जिससे उसके पति ननकू यादव की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर धनगाई थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में एसआई रामाशीष कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बाइट- नंदकिशोर प्रसाद, मृतक का साला.
बाइट-रामाशीष, एसआई धनगाई थाना.
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 18, 2025 06:34:37Noida, Uttar Pradesh:
*पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी का नाम नर्मदा बताया तो हुआ बवाल हिंदू संगठन बोला मुर्गी नर्मदा नही हो सकती*
- एमपी की लाइफ लाइन नर्मदा नर्मदा का पोल्ट्री फार्म ने मुर्गी अवतार बताया तो बवाल हुआ...
- हरदा में एक प्राइवेट कॉलेज ने मुर्गी प्रजाति का नाम नर्मदा रख दिया। इस बात पर विवाद खड़ा हो गया है। नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
- समाज के अध्यक्ष अशोक पाराशर के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा।
- हिन्दू संगठन ने कहा किन मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की आराध्य देवी हैं। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के लोग खुद को मां नर्मदा का मानस पुत्र मानते हैं।
- क्या है विज्ञापन में कॉलेज संचालक ने मुर्गा-मुर्गी विक्रय के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें मुर्गी की प्रजाति का नाम कड़कनाथ, नर्मदा और सोनाली रखा गया है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों और नर्मदा भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
- वही कॉलेज संचालक राजू खरे ने मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर कहा हमने नही नामकरण किया बल्कि पशुपालन विभाग के कुक्कुट विकास निगम ने नाम रखा है...
बाइट- राजू खरे कालेज संचालक
बाइट - अशोक पराशर, अध्यक्ष समाज
बाइट - संजीव कुमार नागू,संयुक्त कलेक्टर
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 18, 2025 06:34:07Delhi, Delhi:
दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से मिली बम की धमकी.
पश्चिम बिहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी मिली बम की धमकी.
फिल्हाल पश्चिम बिहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल के हालात सामान्य.
स्कूल के अंदर बॉम्ब स्क्वाड सहित कई जांच एजेंसी मौजूद.
फिल्हाल स्कूल में बच्चों की क्लास पहले की तरह जारी है.
लगातार दिल्ली के स्कूलों को मिल रही है बॉम्ब की धमकी.
इससे पहले भी स्कूलों को मिल चुकी है इस तरह की धमकी.
पहले भी जांच के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
बाइट : प्रधानाचार्य, रिचमंड ग्लोबल स्कूल
wkt
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 18, 2025 06:33:57Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बक्छेरा में सड़क निर्माण न होने के कारण रास्ते में भरे पानी ने आज एक मासूम बच्ची की जान ले ली। 7 वर्षीय बच्ची का दुखद मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए कई बार निवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते आज यह अप्रिय घटना घटित हो गई।
मांग की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अतिशीघ्र पीएम रोड का निर्माण कराया जाए और पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए।
यह घटना प्रशासनिक उपेक्षा और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है, जिसने एक बार फिर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट- पीड़ित परिवार....
0
Share
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 18, 2025 06:33:47Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा,,
शहीद स्मृति सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने पालनार बाज़ार स्थल पर बैनर-पोस्टर फेंके।
28 जुलाई से 3 अगस्त तक इसे मनाने की बात पोस्टर बैनर में लिखी।
बाज़ार स्थल के पास दहशत का माहौल।
महासचिव बसवा राजू, कन्हाई चटर्जी, और चारू मजूमदार की याद मनाने कीबात लिखी है।
लंबे समय के बात दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने सक्रियता दिखाई है।
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 18, 2025 06:33:39Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
ग्वालियर अंचल में मानसून को आज एक माह हुआ पूरा ,
30 दिन में 649.6 मिली मीटर हुई बारिश ,
यह कोटे से 238 प्रतिशत ज्यादा,
ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना , श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश की चेतावनी,
ग्वालियर शहर का कोटा पूरा होने के लिए 57 मिली मीटर बारिश की और दरकार ,
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छी बारिश की जताई है संभावना,
आज ग्वालियर मुरैना शिवपुर और शिवपुरी के लिए जारी किया गया है रेड अलर्ट,
देर रात से जारी है लगातार बारिश,
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 18, 2025 06:33:31Damoh, Madhya Pradesh:
कई जिदंगिया दाव पर लगाने से बाज नही आ रहे लोग..
एंकर/ भारी बारिश ने सूबे के हालात बिगाड़ दिए हैं तो हर तरफ नदी नाले उफान पर हैं। पानी का बहाव जनलेवा भी साबित हो रहा है और सरकार प्रशासन लोगो से अपील कर रहा है कि कोई भी जोखिम न उठाएं लेकिन लोग मान नही रहे हैं। सूबे के दमोह से कुछ ऐसी ही तशवीरें सामने आई है जिसमे एक बस ड्रायवर ने करीब 50 लोगो की जान आफत में डाली गनीमत रही कि सब कुछ ठीक रहा औऱ कोई हादसा नही हो पाया। मामला जिले के मड़ियादो क्षेत्र से सामने आया है जहां नाला उफान पर था, पुल के ऊपर पानी बह रहा था और दोनो तरफ लोग पानी कम होंने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इसी बीच एक यात्री बस के ड्रायवर ने किसी भी अंजाम के बारे में सोचे बिना ही बस को पुल पर डाल दिया, बस में बैठे लोग तो सहमे थे ही पर जो लोग किनारे पर खड़े होकर सब देख रहे थे उनकी धड़कने भी तेज थी और जब बस सुरक्षित दूसरे पार पहुंच गई तब लोगो ने राहत की सांस ली। इस बस का वीडियो देखिए तो बस के पीछे एक बाइक सवार भी दिखाई दे रहा है जो उफनते पुल पर बाइक दौड़ाता नजर आ रहा है। इन दृश्यों ने कहीं न कहीं प्रशासनिक नजरअंदाजी को तो बयान किया ही है साथ ही लोगो को भी कटघरे में खड़ा किया है जिन्हें खुद अपनी और दूसरो की जान कि परवाह नही है।
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 18, 2025 06:33:10Gaya, Bihar:
इमामगंज में ओझा-गुनी के शक में 85 वर्षीय वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव में ओझा-गुनी के संदेह में एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात करीब 3 बजे की है। अज्ञात अपराधियों ने 85 वर्षीय जगदीश साव, पिता स्वर्गीय गुलाबचंद साव की घर में सोते समय कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक जगदीश साव राधा स्वामी सत्संग के अनुयायी थे और नियमित सत्संग में भाग लिया करते थे। घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
सोते समय किया गया हमला, मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, वृद्ध अपने घर की चौकी पर सोए हुए थे। तभी अज्ञात अपराधी घर में घुसे और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर परिजन जागे और दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जमीन विवाद और ओझा-गुनी के शक से जुड़ा मामला
परिजनों का कहना है कि मृतक जगदीश साव का पड़ोसियों से पुराना जमीन विवाद चल रहा था। हाल में गांव में एक व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हुई थी, जिसे लेकर मृतक पर ओझा-गुनी होने का शक जताया जाने लगा था। इस संदेह ने धीरे-धीरे तनाव का रूप ले लिया और अंततः हत्या तक पहुंच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि वृद्ध की हत्या पड़ोसियों द्वारा साजिशन की गई है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, 5 घंटे देरी से पहुंची टीम
परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस करीब 5 घंटे देर से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। कई ग्रामीणों ने इसे पुलिस की नाकामी बताया और प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
एसडीपीओ ने की पुष्टि, जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव में एक 85 वर्षीय वृद्ध की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुसकर कुल्हाड़ी से की गई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
गांव में मातम, परिजन बेसुध
हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं गांव में डर का माहौल बना रही हैं। सभी ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
0
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 18, 2025 06:33:04Narayanpur, Jharkhand:
Anchor - गढ़वा जिले मे पिछले दिनों 36 घंटे की बारिश ने भारी तबाही मचाई है जिले के कई इलाके से नुकसान की खबर आई है। कंही घर मे पानी घुसा तो कंही घर ध्वस्त हुए तो कंही खेत बर्बाद हुए तो कंही मंदिर डूब गया तो कंही रेलवे का ब्रिज ही पानी से लबालब भर गया। एक रिपोर्ट
V /O 1- गढ़वा जिले के नगर उंटारी के सबसे पहले जरा इस रेलवे के अंडरपास को दिखिए। रेलवे ने रुकिए का बोर्ड लगा दिया है क्योंकि बरसात के पानी से इस अंडरपास मे पानी भर गया है जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित है लोग परेशान रहे। स्थानीय नेताओं ने रेलवे को अल्टीमेटम दिया है की जल्द से जल्द इसका उपाए नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन करेंगे।
BYTE -मुकतेश्वर पाण्डेय,स्थानीय
V /O 2- दूसरी तश्वीर रंका अनुमंडल क्षेत्र की है जंहा बरसात की पानी से दो दर्जन घरो मे पानी घुस गया है रात्रि रात जग्गा कर अपनी अपनी जान माल की हिफाजत किए है स्थानीय लोगो ने कहाँ की जिला प्रशासन हर वर्ष बारिश मे आश्वासन देती है लेकिन करती कुछ नहीं है हमलोगो के घर पानी घुस गया लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
BYTE - बबिता देवी /विनोद कुमार,दोनों पीड़ित
V /O 3- तीसरी तश्वीर गढ़वा जिले के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके की है कांडी प्रखंड के सतबहिनी मंदिर की है यंहा की बांकी नदी पूरी उफान पर है। माता की मंदिर को पूरी तरह डुबो दिया है मंदिर के ऊपर से पानी झरना की तरह गीर रहा है।इस इलाके मे दो बड़ी बड़ी नदियाँ है सोन नदी और कनहर नदी जो उफान पर है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 18, 2025 06:32:33Jalore, Rajasthan:
भीनमाल जालोर
भीनमाल शहर सहित क्षेत्र में मानसून हुआ सक्रिय, बारिश का दौर हुआ शुरू,भीनमाल शहर से क्षेत्र में बारिश का दौरा हुआ शुरू, करीब आधे घंटे से हो रही है रिमझिम बारिश,कल रात से ही आसमान में छाए हुए थे बादल,सुबह अचानक मौसम ने बदली करवट बारिश हुई शुरू,बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित,किसानों को लगातार बारिश के चलते फसलों के खराब होने की चिंता
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 18, 2025 06:32:27Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो. न. - 8278662011
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के आंवलहेड़ा गांव से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां राजकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शंभू लाल धाकड़ पर स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है। शुक्रवार को जैसे ही यह खबर ग्रामीणों तक पहुंची, वे भारी आक्रोश के साथ विद्यालय पहुंच गए और स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख बेगूं एसडीएम मनस्वी नरेश, नायब तहसीलदार और थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे और बच्चों से अलग-अलग बयान लेकर प्राथमिक जांच शुरू की। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आरोपी शिक्षक को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी तुरकड़ी गांव का निवासी है। इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 18, 2025 06:32:01Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug -
Place - मीरजापुर
Date - 18.07.25
Report - राजेश मिश्र
Anchor - पर्यटन को नया आयाम देने के लिए विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा सुविधाओं का विकास । विंध्य कॉरिडोर के रखा रखाव और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा । पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना भी परिषद की जिम्मेदारी होगी। एक रिपोर्ट...
Vo - जनपद मीरजापुर में शासन के प्राथमिकताओं के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय अब विंध्य कॉरिडोर के साथ इन सभी परियोजनाओं की निगरानी करेगा । जिलाधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर के रखरखाव का कार्य भी परिषद देखेगा । इसके साथ संपूर्ण जनपद के पर्यटन स्थलों का चिन्हीकरण और उसके विकास के कार्य की जिम्मेदारी परिषद के ऊपर होगी पर्यटकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विंध्य क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को सुविधा ही नहीं मिलेगी बल्कि इससे आजीविका का भी सृजन होगा । प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार का कार्य और विभिन्न धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण के साथ जनपद में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा परिषद द्वारा व्यवस्थित कर दिया जाएगा -
Bite - प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी
0
Share
Report