Back
अदानी पावर प्लांट विवाद: भाजपा में बंटे नेता, क्या है सच?
Baran, Rajasthan
एंकर_इंट्रो। अदानी पावर प्लांट के विस्तार को लेकर भाजपा में विरोधाभास सामने आया है प्लांट के विस्तार को लेकर सोमवार को निमोदा में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार ने प्लांट विस्तार का विरोध जताया है तो वही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के छोटे भाई कृष्ण मुरारी दिलावर ने प्लांट के विस्तार को क्षेत्र के लिए सौगात बताया है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी प्लांट के विस्तार का विरोध जताया वह साथ ही जनसुनवाई में पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने निमोदा में हुई जनसुनवाई को खाना पूर्ति बताते हुए कहा कि हमारी बात सुने बिना ही अधिकारी यहां से चले गए हैं जो की ठीक नहीं है, उन्होंने कहा कि आमजन की राय लिए बिना प्लांट लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लगाए गए प्लांट से लोगों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है। साथ ही 2016 में इनका पानी का एग्रीमेंट खत्म हो गया तो आने वाले समय में मौजूद प्लांट वह आने वाली इकाइयों के लिए पानी कहां से लेंगे। किसानों का पानी यदि प्लांट ले लेगा तो किसान खेती कैसे करेंगे। वहीं दूसरी ओर सरपंच संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी दिलावर ने कहा कि अदानी पावर प्लांट का विस्तार हमारे क्षेत्र के लिए एक सौगात है, प्लांट लगेगा तो क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, स्थानीय लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा साथ ही क्षेत्र का विस्तार होगा ऐसे में प्लांट के विस्तार को लेकर भाजपा के दोनों धड़ों के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आए हैं साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी प्लांट के विस्तार का विरोध जताते हुए प्लांट प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि अटरू उपखण्ड के कवाई पावर प्लांट में चार नई इकाइयों के निर्माण को लेकर सोमवार को निमोदा में जनसुनवाई आयोजित की गई है,जिसमें पर्यावरण अधिकारी अनुराग यादव और अटरू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चन्देरिया समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस जनसुनवाई में आसपास के गांवों के सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया और पावर प्लांट की नई इकाइयों के निर्माण से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
बाइट _1 नरेश सिंह सिकरवार भाजपा जिलाध्यक्ष।
बाइट _2 कृष्ण मुरारी दिलावर।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement